यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Monday, March 30, 2009

29 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
बिछियन में खून का बदला... डकैत सुन्दर का फोन पर साक्षात्कार सिर्फ दैनिक भास्कर में है. रिपोर्टर का प्रयास और दुःसाहस अच्छा है. स्टोरी में सब कुछ स्पष्ट रूप से प्रकाशित किया है लेकिन स्टोरी का एंगल रिपोर्टर किसी के प्रभाव में आकर सीमित करके रह गया है. इससे ऐसा भी प्रतीत होता है कि रिपोर्टर अपने ही अखबार में पूर्व में प्रकाशित खबर को बल देना चाहता है तथा पुलिस कप्तान को हल्का साबित करना चाह रहा है. पहले दिन किसी ने नहीं भरा पर्चा... फोटो सहित आकर्षक खबर है. कुत्ता भोखने के विवाद... भोखना शब्द गलत है. भोकना होना चाहिये था. मां की भक्ति में डूबे.... और चलो बुलावा आया है... अच्छी खबरें हैं.

नवभारत
आपरेशन के बाद महिला... फोटो सहित अच्छी खबर है. लेट कर दर्शन करने मैहर गया... फोटो और खबर ठीक है. गंदगी के कारण... राज एक्सप्रेस में इसी तरह पहले छप चुकी है. फोटो उपयुक्त नहीं है. राजेन्द्र शुक्ल ने आचार संहिता... बहुत बड़ा बयान लगाया है. चौबे रिलीव दुबे ने पदभार संभाला... खबर से बड़ी हेडिंग दी गई है. डकैत सुन्दर ने अड्डा बदला... कयास पूर्ण खबर है. दैनिक भास्कर में सुन्दर का इन्टरव्यू है.

राज एक्सप्रेस
कुली बने गैंगमैन बोझा लादे कौन... फोटो सहित अच्छा फीचर है. समर कैम्प के नाम पर मनमानी वसूली... प्राइवेट स्कूलों की अच्छी खबर दी गई है. मामा फैक्टर ने जगाई महिलाओं में मतदान... अच्छा विश्लेषण है. मां शारदामय हुआ मैहर धाम... नवरात्रि पर मैहर की बढ़िया खबर फोटो के साथ प्रकाशित है.

हरिभूमि
डाक्टर ने मरीज के पेट में स्पंज... फोटो सहित खास खबर अच्छी दी गई है. बेरोजगारों को दिया जा रहा है रोजगार... हरिभूमि में एक्सक्लूसिव है. जिपं सदन में कांग्रेस की हालत... प्रायोजित खबर है. सोनिया को आया पसीना... राजनीतिक परिदृश्य की अच्छी खबर है. घर वापसी करने वालों... और मनसुख से खुश नहीं... सुनियोजित खबरें हैं. फोटो गुणवत्ता पूर्ण है.

दैनिक जागरण
बस आटो की सीधी भिड़न्त... मौके की फोटो सहित अच्छी खबर लगी है. सतना सीमेन्ट का सुरक्षा... फिलर की खबरें है. जिला पंचायत में भाजपा का दबदबा... प्रायोजित खबर लगाई है. जागरण सिटी में खबरें ज्यादा हैं. बिना अनुमति कलेक्ट्रेट... ठीक है. सिटी का पेज 4 आकर्षक बना है. फोटो के प्रयोग से मतदाता सूची 55 हजार की... बढ़िया लगी है.

स्वदेश
संस्थान में सेफ्टी विभाग... सेमिनार की खबर फिलर के रूप में है. पेज २ फोटो की कमी से अरुचिकर हुआ है. प्रभारी मंत्री व आयोजक के खिलाफ आचार संहिता... की खबर सभी पक्ष की राय जानकर संतुलित तरीके से दिया गया है. विधानसभा में डाले वोट अब नाम गायब... मतदाता सूची पर बढ़िया और एक्सक्लूसिव खबर है.

विन्ध्य भारत
सतना की खबरें पेज 5 औ 10 पर हैं. ब्लड बैंक बना शराबखोरी का अड्डा... एक दिन बाद लगी है. प्रायोजित खबर जिला पंचायत में भाजपा का दबदबा यहां भी लगी है. मैहर मेला और मां शारदा के चरणों में सवा लाख श्रृद्धालु... फोटो सहित अच्छी खबर है. सुरक्षा अपने व्यवहार में लाएं- मारवाह... बड़ी खबर दी है. भाजपा कांग्रेस के बीच रहा कांटे का मुकाबला... लोकसभा चुनाव के इतिहास पर बढ़िया खबर है.

देशबन्धु
बस-आटो में हुई भिड़न्त... अस्पताल में घायलों की फोटो है. दुर्घटना की नहीं. वन है तो जल है जल है तो कल है... आलेख को खबर के पन्ने में दिया गया है.

28 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
राहत योजना से नहीं राहत... विद्युत विभाग की अच्छी खबर है. ० का ४० न हो जाए ! गलत हेडिंग है. आज से जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र... खबर में चुनाव का लोगो बेहतरीन दिया है. ईव्हीएम की कमिशनिंग... अंग्रेजी शब्द का प्रयोग हुआ है. कमिशनिंग का अर्थ भी खबर से नहीं मिल रहा है. सतना नगर पृष्ठ ५ का ले आउट ठीक नहीं है. छत्तू का फोटो और खबर आंचलिक से आई है. १,००००० लाख श्रद्धालुओं ने किये मां शारदा के दर्शन... शीर्षक में एडजेक्ट फीगर दिया गया है. ना कम ना ज्यादा जैसे गिनती की हो. प्रथम मंगल आरती का सौभाग्य कलेक्टर को मिला... क्या नई बात है इसमें? कलेक्टर के लिये क्या असंभव है.

नवभारत
जिला अस्पताल में चिकित्सक ने... चिकित्सक की पहल ठीक है. लेकिन क्या सभी चिकित्सक इसे अपनाएंगे और क्या समाजसेवी शौचालय की जिम्मेदारी लेंगे. संभव नहीं लगता जिला अस्पताल का कायाकल्प होना. फोटो सहित खबर देकर पहल को प्रोत्साहित किया है. पृष्ठ ३ में बड़ी बड़ी खबरें हैं लेकिन फोटो एक भी नहीं है. प्रबंधक व कैशियर की संविदा नियुक्ति में... मुख्यालय में नहीं रहने पर सीईओ जनपद ने निलंबन की कार्यवाही की. सीईओ जनपद मुख्यालय में कहां रहते हैं. रिपोर्टर ने जानने की कोशिश नहीं की. रोगायो की खबर... पुरानी और बेअसर है. तीन जनपद में मनमानी हुई तो क्या उसका नाम नहीं दिया जाना चाहिये. मैहर की खबर ठीक है.

राज एक्सप्रेस
विन्ध्य में फिर दहाड़ेगा व्हाइट टाइगर... सतना से मुखपृष्ठ पर खबर दी गई है. हाथी पर सवार हुआ अनुभवी महावत... शीर्षक सहित अच्छी राजनीतिक घटनाक्रम की खबर है. आस्था पर भारी महंगाई... और फरमान निकला फर्जी... अच्छी खबरें हैं. मतदान अधिकारियों को दिया गया मशीन सेट करने का प्रशिक्षण... स्पष्ट शीर्षक है. नरसंहार पर सीएम मौन? बढ़िया खबर लिखी है. किसी अखबार ने यह पक्ष नहीं उठाया. जिला अस्पताल में छलकते जाम... अच्छी खबर है फोटो भी लगाना था. फर्जी सूची पर चुनाव मंजूर नहीं... राजनैतिक बयान लेकर मुद्दा जीवित रखने का प्रयास है.

हरिभूमि
मां शारदा के दर्शनों... अच्छी खबर है. ब्लड बैंक में शराबखोरी जीवंत और मौके के फोटो सिर्फ हरिभूमि में हैं. नाम सहित खुलासा कर बेहतरीन रिपोर्ट दी गई है. खाने के डिब्बों की जांच शुरू... हरिभूमि की इम्पैक्ट खबर ठीक है. लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही के बारे में कलेक्टर का बयान जैसा बाक्स लगा दिया है. प्रभारी मंत्री व लक्ष्मी यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप किताब की फोटो सहित सिर्फ हरिभूमि में बढ़िया तरीके से दिया है. पृष्ठ १४ पर भी सतना की खबरें हैं.

दैनिक जागरण
प्रभारी मंत्रई के खिलाफ प्रकरण कायम... और मुख्यमंत्री, सांसद की भी शिकायत... फोटो सहित अच्छी खबरें हैं. घड़ा खरीदती महिला का फोटो ठीक है. नोटिस के बाद नगर निगम देगा एक करोड़ का बिजली बिल... नई खबर है. मां शारदा के जयकारे से गूंजेगा मैहर... और चैटीचण्ड पर सामग्री परिशिष्ट में अंतिम पृष्ठ पर दी गई है. अस्पताल में शराबखोरी की खबर भास्कर की तरह गायब है.

स्वदेश
ममत्व मेला कला पारखियों के मन की... शिल्पकार संतुष्ट हैं स्वदेश में ही ममत्व मेले की पाजीटिव खबरें बराबर आ रही हैं. फोटो नवभारत में पहले यही छप चुकी है. अस्पताल के ब्लड बैंक में होती है दारूखोरी... खबर अच्छी है लेकिन फोटो नहीं लगी है. पौने चार लाख पुस्तकें सतना नहीं आईं... अच्छी खबर है. सतना सिटी पेज ५ झूलेलाल जयंती पर समर्पित है. पृष्ठ २ का लेआउट ठीक नहीं है. पेज अरुचिकर है.

विन्ध्य भारत
सतना की खबरें पेज ९ और पेज १० में दी गई हैं. ढूढ़ना पड़ता है जिनमें नई खबर या रिपोर्टर की कोई खबर नहीं है. प्रेस नोट से भरा गया है. ममत्व मेले में हाथापाई की बहुत छोटी सी खबर दी गई है. पृष्ठ १२ पर बदली बदली सी है चुनावी बयार और आचार संहिता उल्लंघन की ठीक खबरें दी है. खबर में प्रभारी मंत्री को पाक साफ बताने की कोशिश की गई है.

Sunday, March 29, 2009

27 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सरकारी खजाने पर पहला हक... मुख्यमंत्री की सभा का व्यापक कव्हरेज है. झलकियों को बुलेट खबर के रूप में दिया गया है. आठ स्टाम्प वेण्डरों के लाइसेंस निलंबित तथ्यात्मक खबर है. कलेक्ट्रेट में जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र.... फोटो सहित उचित खबर है. नवरात्रि पर नवदेवियों की उपासना... अच्छा स्तंभ दिया गया है.

नवभारत
मैहर मेला आज से सुरक्षा इंतजाम कड़े... 6 कालम में विस्तृत स्वरूप में दी गई है. लगता है पुलिस का प्रेस नोट शब्दशः उतार दिया है. सीएम का स्वागत करने... छत्रपाल क मीडियाप्रियता फोटो सहित खबरों से झलकने लगी है. कोषालय में अटके बिल... में खबर कम कोषालय अधिकारी के सेल से सम्पर्क करने की बात ज्यादा है. 26 मार्च को ही कैसे अटक जाएंगे बिल समझ से परे है. रिपोर्टर जानकारी के आभाव खबर बनाने का कोरम पूरा करते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की फोटो सहित अच्छी खबर प्रकाशित है. झलकियां भी ठीक हैं.

राज एक्सप्रेस
पानी की दरकार, शहर में हाहाकार... शहर की जल समस्या पर बेहतरीन खबर है. बिना कर्जलिये हुए सात सौ पैतालीस विवाह... में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 5 हजार पांच सौ रुपये गलत है. 5 हजार रुपये दिये जाते थे. चुनौती है चुनाव... सीएम की खबर झलकियों सहित ठीक है. संकट में फंस सकता है सतना का चुनाव... कल राज एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर को घुमा फिरा कर रिपीट किया है. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के बयान तक रिपीट हुए हैं. बस स्टैण्ड में ब्लैक आउट... और मुफ्त में होगा एटीएम का इस्तेमाल... नई और बढ़िया खबरें हैं.

हरिभूमि
आदिशक्ति की तपोभूमि मैहर... नवरात्रि पर बढ़िया लेख है. सीएम का स्वागत करने पहुंचे छत्तू... फोटो सहित उपकृत करने के लिहाज से लगाई है. सीएम का स्वागत तो बहुतों ने किया है. मन से विकास की ललक जरूरी... सीएम कार्यक्रम का अच्छा कव्हरेज है.आचार संहिता का उल्लंघन, कार्यकर्ता सम्मेलन में बिजली चोरी और फोटो सहित फेक-फेंक कर बंटा खाना अच्छी उप खबरें लगाई है. रिपोर्टर का हर पहलू और गतिविधि पर निगाह रखना काबिले तारीफ है. सतना भूमि से खबरों की कमी से सीधी की खबरे लगी हैं.

नवस्वदेश
पांच वर्ष में बदल देंगे प्रदेश की तस्वीर... मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की फोटो सहित विस्तृत खबर मुख पृष्ट पर लगी है. पृष्ठ २ में भी विस्तृत है. पृष्ठ ३ में चुनाव की शासकीय खबरे ज्यादा हैं. एसडीएम दलालों के चंगुल में फंसे... स्वदेश में है. ममत्व मेले की पाजीटिव खबर है. सुखलाल कुशवाहा के स्वागत और शारदा धाम मैहर में नवरात्र मेला अच्छा कवरेज है.

दैनिक जागरण
सैकड़ों ने ली भाजपा की सदस्यता... फोटो सहित व्यापक खबर है. छत्रपाल की फोटो सहित अलग से खबर दी गई है. निष्पक्ष करायें चुनाव... फोटो सिर्फ जागरण में है. भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का श्री गणेश... मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का अच्छा कवरेज है. सांसद की सीएम के साथ अच्छी फोटो है. सुखलाल कुशवाहा के स्वागत की खबरें विस्तृत हैं. मैहर में होगी चाक चौबन्द व्यवस्था फोटो सहित अच्छी खबर है.

देशबन्धु
आपस में ही लड़ गए बम-बम महाराज के समर्थक... हेडिंग सिर्फ देशबन्धु में है. सतना नगर के पेज में बस स्टैण्ड की दुर्दशा पर अच्छा वृत्त चित्र बनाया गया है. हमारा सांसद कैसा हो... ठीक चल रहा है. नवभारत में अभी सिर्फ विज्ञापन ही चल रहा है.

26 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
ममत्व मेले से भंग हो रहा ... ममत्व मेले की अव्यवस्थाओं पर कड़ा प्रहार किया है. फोटो सहित अच्छी खबर लगाई है. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर एसडीएम को नोटिस भास्कर में एक्सक्लूसिव है. कोषालय में अटके करोड़ों के बिल... सामयिक है. मृतक के परिजनों ने किया लाश का ... जीवंत फोटो सहित मौके की खबर है. तो बिना पैसा लिया मान्यता... एक पक्षीय हो गई है.

नवभारत
तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी... शीर्षक सहित मौसम पर अच्छी खबर है. तो मान्यता के अभाव में रुक सकता है रिजल्ट अच्छी खबर है. नवजात बालिका को पेड़ के नीचे छोड़ गए... रिपोर्टर ने खबर में यह नहीं बताया कि कैसे पता लगा कि जीप सवार थे. पेज 3 की खबरों में फोटो एक भी नहीं हैं. आजकल सतना सीमेन्ट की फोटो ज्यादा लग रही हैं. अंतिम पृष्ट विज्ञापन और विज्ञापन परिशिष्ट से भरा है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग कराएगा जांच... सतना में 50 हजार फर्जी मतदाता की ... राज की फालोअप बेहतरीन एक्सक्लूसिव खबर बनाई है. जन प्रतिनिधियों की राय और निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन से जानकारी लेकर उनका पक्ष भी जाना है. पूर्ण तथ्यों सहित मतदाता सूची की पोल खोलती बेहतर खबर बनी है. जो अन्य अखबारों में नहीं दिखती. खबर से दिनभर प्रशासन और जिले में सरगर्मी रही. स्वास्थ्य विभाग भूला क्षय दिवस... भी एक्सक्लूसिव है. बदहाल है दलित छात्रावास, अधूरी आईं पुस्तकें..., सेल्समैनों का गोरखधंधा, अपने खर्चे को मोहताज सहकारी बैंक... सिर्फ राज एक्सप्रेस में है और नई खबरें हैं. मेले में मचा बवाल... सभी खबरें रुचिकर शीर्षक के साथ बढ़िया हैं.

देशबन्धु
युवक का पुलिस ने कराया पीएम... और नवजात बच्ची नाले में मिली... फोटो सहित उचित स्वरूप की खबरे हैं. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना बैंकों विभाग में ठनी... नई खबर है.

विन्ध्य भारत
सतना की खबरें सिर्फ दो पृष्ठ 9 एवं 10 पर दी गई हैं. जिनमें प्रेसनोट और आंचलिक खबरों के अलावा कुछ नहीं है. पृष्ठ 10 में मुवावजे को लेकर प्रदर्शन और बिछियन कांड को लेकर प्रदर्शन ... अच्छी खबरे हैं.

स्वदेश
लाश रखने के पहले ही पुलिस ने खदेड़ कर भगाया... तीन फोटो के साथ विस्तृत खबर दी गई है. सुखलाल कुशवाहा बसपा प्रत्याशी घोषित... दो बयानों के साथ बहुत बड़ी खबर लगाई गई है.

जागरण
सतना जागरण विज्ञापनों से भरा है. सतना शहर के पृष्ठ यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लावारिस नवजात बच्ची खेत में मिली... ठीक खबरें लगी हैं. जागरण सिटी में मडराया भयावह जलसंकट... अच्छा फीचर है. एनीकेट और वेलकम टू सज्जनपुर की फोटो जीवंत और मौके की हैं. बिछियन कांड... एक सप्ताह बाद भी नाकामी... पुलिस की निष्क्रियता पर अच्छी खबर है.

हरिभूमि
करेन्ट से एक की मौत... सांसद क पत्रकार वार्ता अच्छी खबर लगाई गई है. नवरात्रि पर... नवदेवियों की उपासना का पर्व नवरात्र... अच्छी सामयिक खबर है लेकिन खबर के नीचे बुलेट हेडिंग जैसा हादसों को रोकने प्रशासन ने उठाया कदम क्यों दिया है. शायद कल की हेडिंग पेज में रिपीट हो गई है. पृष्ठ 14 से सतना की खबरे गायब हैं.

25 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
ममत्व मेले में टूटा ममता का मायाजाल... शीर्षक सहित अच्छी खबर लगाई गई है. आवारा हुई शहर की यातायात व्यवस्था... फोटो सहित अच्छी खबर है. पृष्ठ क्रमांक 5 ज्यादा फोटो लगाने से गेटअप खराब हुआ है. ट्रेक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत शीर्षक के ऊपर इन्ट्रो लगाया गया है. पृष्ठ 16 में चेट्रीचंड पर अच्छे फोटो दिये हैं.

नवभारत
डकैतों के ठिकानों की पुलिस... आईजी की बैठक की खबर अच्छी है. फोटो पुरानी लगाई है. नवीनतम् फोटो लगाना था. डिप्टी कमिश्नर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण प्रापर्टी डीलर ने मौत को गले लगाया ठीक खबर लिखी है. लेकिन पृष्ठ 12 की खबरों में फोटो भी लगाना था.

राज एक्सप्रेस
रोजगार कार्यालय हुआ आनलाइन... नई और अच्छी खबर है. लटक जाएंगे छात्रों के रिजल्ट और फरार व्यापारी को ढूढ़ रहे व्यापारी अच्छी खबरे हैं. सिटी एक्सप्रेस में प्रापर्टी डीलर ने की आत्महत्या... नए तथ्य दिये हैं. एसएफ कर सकती है काम तमाम... मुहिम पर अच्छी खबर है. आखिर विधायक कौन... अवावश्यक रूप से खबर को बढ़ाया गया है. वेवसाइट अपडेट नहीं करने में साजिश क्या हो सकती है? अधिकारी के बयान में सिटी मजिस्ट्रेट से पक्ष जाना है जो इस मामले में कतई सम्बद्ध नहीं है. खबर बिना जानकारी के लिखी गई प्रतीत होती है. लकड़ियां बनी यात्रियों की फजीहत... अच्छी है.

जागरण
कालेज की जमीन से पाइप लाइन... कालेज के पक्ष में लिखी गई खबर लगती है. जहर खाकर प्रापर्टी डीलर... अच्छी खबर लिखी गई है. सुन्दर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार... जिला अस्पताल में अब नहीं होगी बिजली कटौती... अच्छी खबर लिखी गई है. भाजपा से बिछड़े हजारों कार्यकर्ता... भाजपा में शामिल लोगों का यशोगान है. जागरण पृष्ठ 3 और 5 में सतना की खबरे ठीक हैं.

हरिभूमि
प्रापर्टी डीलर ने की खुदकुशी... एक्सीडेन्ट में पिता पुत्री घायल... फोटो सहित अच्छी खबरें हैं. बड़ी देर में जागा प्रशासन... ओव्हर ब्रिज सुधार कार्य की खबर ठीक है. सतना की खबरें पृष्ट 14 पर भी ठीक लगाई हैं.

स्वदेश
मार्च महीने में ही सूख गई नदी... अच्छा फोटो कैप्शन है लेकिन यह फोटो पहले हू-ब-हू अन्य अखबार में प्रकाशित हो चुकी है. पृष्ठ क्रमांक 2 एवं 3 में फोटो की कमी से पेज अरुचिकर हुआ है. सुखलाल आज लेंगे बसपा... खबर ठीक है.

24 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
राइजिंग लाइन का काम रोकने पर विवाद... संक्षिप्त और संतुलित खबर दी गई है. अस्पताल सीएमओ आफिस के दस्तावेज देखें... तीन लाइन की खबर में बहुत बड़ी हेडिंग दी गई है. जिला अस्पताल में प्रजापति समाज के संभागीय अध्यक्ष के साथ झूमाझटकी फोटो... फोटोग्राफर की सक्रियता से लाइव फोटो लगा है. बिछियन कांड के दो प्रमुख... विद्युत चोरी रोकने महिला दस्ता... उपयुक्त खबरें लगी है. रोचक होगा सतना का चुनाव... संभावित अभ्यर्थियों की फोटो सहित अच्छी खबर लगी है.

नवभारत
पाइप लाइन को लेकर ननि कालेज... बहुत बड़ी खबर लिखी गई है. प्रचार के अभाव में नहीं पहुंच रहे लोग... ठीक खबर है. बिछियन नरसंहार ... ठीक है. फालोअप में पुराना फोटो भी लगा सकते थे. नये निरीक्षण सत्र में भी सूने रहेंगे स्कूल... अच्छी खबर है. प्राइवेट स्कूलों को भी शामिल करना था. सतना के लिये फिर नहर में छोड़ा गया वाणसागर ... अच्छी खबर लिखी गई है. बदले मौसम से किसान हो रहे परेशान... उचित शीर्षक है.

राज एक्सप्रेस
बहाली के इंतजार में 71 ननि कर्मी... अच्छी खबर है. सिक्योरिटी गार्ड व आरोपी के बीच मारपीट... छोटी सी खबर को तीन-तीन फोटो लगाकर बहुत बड़ा बनाया गया है. बिछियन नरसंहार पर... खरदूषण ही निकला विभीषण... अच्छी इम्पैक्ट खबर है.

हरिभूमि
डकैत समस्या पर 60 सालों से दहशत में तराई... बेहतरीन खबर लिखी है. दस्यु समस्या पर शुरू से अब तक की इतिहास की जानकारी उम्दा दी है. गणेश को गच्चा देने सुखलाल का दाव... सामयिक और बेहतरीन राजनीतिक स्टोरी बनाई है. लुटेरों ने घेरी बागमती और चित्रकूट एक्सप्रेस... पुरानी खबर जबलपुर से लगी है.

जागरण
सतना सीट की कहानी में ट्विस्ट, सुखलाल बसपा से लड़ेगे अच्छी राजनीतिक खबर है. नवरात्रि मेले पर मैहर की अच्छी खबर है. स्टोन लाइन फोटो बेहतरीन लगा है. चुनावी कार्य ने रुटीन बिगाड़ा... अच्छी खबर लगी है.

देशबन्धु
मारा गया ईनामी डकैत... बिछियन नरसंहार के दो षड़यंत्रकारी गिरफ्तार... शीर्षक से मिलता हुआ फोटो लगाया है. ममत्व मेले पर भी अच्छी खबर लिखी गई है.

स्वदेश
12583 लाख रुपये रोजगार गारंटी में बंटे... रोजगार गारंटी पर बढ़िया खबर तथ्यात्मक खबर है. ममत्व मेले की पाजीटिव खबर है. गार्ड के थप्पड़ मारने से... अवैध संबंधों के कारण... बिछियन घटना की अच्छी खबर है.

Thursday, March 26, 2009

23 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बने हैण्डपम्प... अच्छी खबर है. कुगढ़ी में संतों के साथ मारपीट ६ गिरफ्तार ठी खबर लिखी गई है. क्या जिन्दा है डकैत कल्लू गोड़ दस्यु समस्या पर कयास वाली खबर है. फिर छोड़ा बाणसागर का पानी दो दिन में पहुंचेगा एनीकेट... अच्छी खबर लिखी गई है.

नवभारत
कुलगढ़ी में धर्मरक्षा यात्रा के दौरान मारपीट, बस फूंकी, तनाव... विस्तृत खबर ४ फोटो के साथ दी गई है. जली हुई बस की फोटो नवभारत में एक्सक्लूसिव है. निःसंदेह यह फोटोग्राफर की सक्रियता का परिणाम है. पुलिस अधिकारियों के पदनाम और नाम दो-दो बार रिपीट हुई है. आजाक दफ्तर बंद डाक लौटी... चुनाव आवश्यक के बावजूद विभागों की गंभीरता की पोल खोलती खबर है. प्रशासन से चूक हुई आजाक मंत्री के फोटो सहित अच्छी खबर है. दो सौ वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी भी एक्सक्लूसिव है. पटरी से उटरी स्वास्थ्य... स्वास्थ्य मिशन की विफलता पर अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में बिछियन नरसंहार पर ३६ के डाकू ५६ के थानेदार... बेहतरीन खबर है. फोटो का चयन भी अच्छा है संतों पर हमले के बाद रुक गया धर्मरथ ... ठीक लिखी गई है. लेकिन फोटो सिर्फ अस्पताल का ही लिया गया है. पानी ने छोड़ा मोटरों का साथ... नगर की पेयजल समस्या पर अच्छी खबर बन पड़ी है. जिले के सवा सौ गांवों में बिजली गोल... अच्छी खबर है.

विन्ध्य भारत
ड्राइवर से कहासुनी में बढ़ा विवाद धर्म रक्षा यात्रियों पर हमला... ठीक खबर है. लेकिन फोटो नहीं लगाई है. सतना सीमेंट में दिया गया सुरक्षा का ... फोटो खबर के लिहाज से बड़ी लगाई है. यूपी का आबकारी विभाग चित्रकूट में बिकवाता है अवैध शराब... नई खबर है. चुनाव में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस अच्छी खबर है.

देशबन्धु
धर्मरक्षा करने वालों पर हमला... खबर में अनावश्यक बयान फोटो सहित लगाकर साम्प्रदायिक भावना को तेज किया है. कैसा हो हमारा सांसद... लोगों की राय जानने का अच्छा स्तंभ शुरू किया है. पेज में फोटो की अधिकता से ले आउट खराब हो गया है.

नवस्वदेश
सुखलाल कुशवाहा भी होंगे हाथी पर सवार... अच्छी राजनैतिक कयास की खबर है. लेकिन शीर्षक के आगे प्रश्न चिन्ह लगाना था. हस्त शिल्प मेला का पाजीटिव कवरेज है. फोटो केवल स्थल के हैं. दलित अत्याचार के ११५ प्रकरण दर्ज ... अच्छी खबर है.

दैनिक जागरण
हाथ में गुलेल और दिमाग में चिड़िया... अच्छी स्टोरी है. फोटो का चयन भी अच्छा है

हरिभूमि
मीठे जहर से सावधान... फोटो सहित अच्छी खबर है. अखबार में खबरों की संख्या घट रही है जो रिपोर्टर की सक्रियता कम होना प्रदर्शित कर रही है.

22 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
चीफ इंजीनियर को दिखी निर्माण कार्य में गड़बड़ी... फोटो सहित अस्पताल की खबर प्रकाशित है. पेज 2 और 3 में विज्ञापनों की भरमार है. जब थाने पहुंची वेपरमिट बस... फोटो सहित सनसनीखेज जैसा शीर्षक दिया गया है. मुखबिर बनाकर ग्रामीणों की जान की दुश्मन न बने पुलिस... धर्मेश के बयान को दूसरा शीर्षक देना था. पंचायत कर्मी नियमितीकरण में दोहरे मापदण्ड भास्कर में प्रकाशित अच्छी खबर है.

नवभारत
डकैत सुन्दर गिरोह का सुराग... अच्छी खबर है. कोतमा से भागा प्रेमी युगल... में लड़की की फोटो अस्पष्ट कर दी गई है. पत्रकारिता के मानदण्डों का पालन किया है. आरसीएच के डीपीएम के पास ... बेहतर खबर लिखी गई है. फर्जीवाड़ा छुपाने... असलियत उजागर करती है. होलोग्राम के अभाव में अटके परिचयपत्र सिर्फ नवभारत में हैं और नई खबर है. चितहरा में कचरे... और कहीं प्रभाव जमाने के लिये... डाकू समस्या पर अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
नहीं होगा वेंटीलेटर, बेजोड़ शिल्प कला से सतना... और एनएच में फैला होर्डिंग्स का मकड़जाल... राज एक्सप्रेस में बेहतर खबरे प्रकाशित हैं. मुखबिर बनाकर धर्मेश का बयान... भास्कर जैसा शीर्षक है. सिटी एक्सप्रेस में लाख टके की कार जल्दी होंगे दीदार और बिछियन कांड पर नरसंहारः खाक छान रही पुलिस... अच्छी खबरें दी है.

दैनिक जागरण
मण्डी में गला काटते हैं किसान का ... जागरण आंखों देखी अच्छी रिपोर्ट है. पकड़ा गया नाबालिक युगल... में युगल में लड़की की फोटो स्पष्ट दी है गई है. लड़की की फोटो धुंधला करना था.

देशबन्धु
पेंशनरो के इलाज के लिये 18 पैसा बजट पुरानी खबर है. पति की पिटाई से पत्नी गंभीर दो-दो फोटो लगाकर बडी खबर दी गई है. कोई उजियारे को तरस रहा कोई सूरज ... फोटो सहित ठीक खबर लिखी गई है.

विन्ध्य भारत
नाबालिग प्रेमी युगल पकड़ाया... जागरण की तरह लड़की की स्पष्ट फोटो नहीं लगानी चाहिये थी. ट्रांसफार्मर में भड़की आग और चितहरा में विस्फोट... फोटो सहित लाइव खबरे हैं.

Wednesday, March 25, 2009

21 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
कब पूरे होंगे जिला अस्पताल के कार्य ... और हर तरफ पानी की परेशानी अच्छी खबरें हैं. विधायक ने अपनी सरकार पर दागे सवाल... खबर संक्षिप्त और उचित स्वरूप की है. डीजीपी राउत की प्रेस वार्ता ठीक है. बिछियन घटना की कोई खबर नहीं दी.

नवभारत
पेज 2 की फोटो की कमी किये जाने से थोड़ा अरुचिकर हुआ है. मूलभूत में गड़बड़ी पर बैंक से रिकार्ड तलब... नवभारत की इम्पैक्ट खबर है. बिछियन कांड ने खोली कम्यूनिकेशन प्लान की पोल... बेहतरीन है. विमान से अचानक आए नारायण... केवल नवभारत में है. लेकिन खबर पूर्ण नहीं है. क्यों आए... कहां गए... सस्पेंस बना दिया है. नहीं हुआ आचार संहिता का उल्लंघन... नई खबर है. समन्वय बनाकर करेंगे कार्य ... अच्छी खबर है. अभिकर्ता को पहली बार मिलेगा... नई और जानकारी परक है. निकायों से वापस... ज्यादा बड़ी खबर है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में दहशत में गांव... बिछियन घटना पर अच्छा फालोअप है. जाएंगे नहीं जख्म... मार्मिक फोटो है. बिके करोड़ों के ट्रांसफार्मर... नई खोज परक है. सरकार पर दागे विधायक ने सवाल... विधानसभा के प्रश्नों पर आधारित पुरानी खबर है. पुराने कलेक्ट्रेट में बनेंगे अपार्टमेन्ट... मोतियाबिन्द आपरेशन में नंबर वन सतना... नई खबर है.

हरिभूमि
बिछियन गांव में पसरा मातमी सन्नाटा... घटना के बाद फालोअप का अच्छा शीर्षक लिखा है. ममत्व मेले का शुभारंभ आज... फोटो सहित अच्छी खबर लगी है. खबरें अच्छी दी गई हैं.

देशबन्धु
पटपर नाथ से चोरी गई मूर्तियां बरामद फोटो सहित अच्छी खबर है. नहीं है कोई सहारा हम स्वयं हैं सहारा... अच्छी खबर है.

स्वदेश
खलिहान में आग लगी... स्वदेश में फोटो सहित विस्तृत खबर दी गई है. नगर निगम का ८.५० लाख रुपये हजम... कलेक्ट्रेट में पानी समस्या पर पोल खोलती खबर है. गल्ला मंडी परिसर में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग... पेयजल समस्या पर बेहतरीन खबर है. पेज ५ आकर्षक गेटअप के साथ रुचिकर हुआ है.

विन्ध्यभारत
सूखी नदी में पानी की तलाश में जानवर ... अच्छा फोटो कैप्शन है. पानी के मुद्दे पर विधायक ने सरकार को घेरा... पुरानी खबर को शंकरलाल तिवारी के फोटो के साथ प्रकाशित है. मण्डी एवं अन्य जगहों की पेयजल समस्या को एक जगह स्थान में समेटा गया है. डीजीपी की पत्रकार वार्ता भी ठीक लगी है.

दैनिक जागरण
ट्रक मारुति की भिड़ंत एक मृत... और प्रभारी मंत्री पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप... फोटो सहित अच्छी खबरें प्रकाशित हैं.

Tuesday, March 24, 2009

समसामयिक

बिछियन घटनाः मीडिया के सूचना तंत्र की विफलता
19 मार्च को बिछियन गांव में हृदय विदारक नरसंहार और डकैतों के कोहराम की घटना निश्चय ही अति निंदनीय और मानवता पर कलंक रही है . इस घटना में १२ लोगों को जिंदा जला दिया गया. लेकिन जिले में इतनी बड़ी घटना होने के बाद उसकी खबर मीडिया जगत को दूसरे दिन मिलना निश्चय ही इस बात को प्रमाणित करता है कि तथा कथित पुलिस से आत्मीय संबंध रखने वाले और डकैतों की हर हलचल की खबर तत्काल रखने वाले रिपोर्टरों का दंभ चूर-चूर हुआ है. 19 मार्च की रात्रि 7.30 बजे से चले इस घटनाक्रम की खबर की भनक तक मीडिया जनों को समाचार पत्र प्रकाशन के अंतिम क्षणों तक तो क्या दूसरे दिन 20 मार्च को प्रातः मिली. जबकि अखबारनवीसों ने ही लिखा है कि पुलिस अधीक्षक रात्रि 10 बजे घटना स्थल पहुंच गए थे. फिर भी पुलिस से नजदीकियां रखने वाले अखबार नवीसों को घटना का भान भी नहीं हुआ.
इसे मीडिया के सूचना तंत्र की विफलता कहें या पुलिस प्रशासन की सूचना प्रबंधन की तकनीक, बहरहाल जो भी हो अपने हिसाब से समझ लें. लेकिन इतना तो तय है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी म.प्र. उत्तर प्रदेश या सतना के मीडियाजनों को भनक भी नहीं लगना मीडिया के सूचनातंत्र पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.

20 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
डकैतों ने 12 को जिन्दा जलाया... मुख पृष्ठ पर घटना के हिसाब से व्यापक कव्हरेज फोटो के साथ दिया है. पृष्ठ क्र. 2 में बिछियन में नरसंहार... पूरा पृष्ठ घटनास्थल से जुड़ी फोटो और जानकारी से परिपूर्ण है. अब देश की चिन्ता करे... ब्राह्मण सम्मेलन की खबर में गणेश सिंह प्रभारी मंत्री के बयान ज्यादा लगे हैं.
नवभारत
डकैतों ने 12 को जिन्दा जलाया... मुख पृष्ठ पर अच्छी खबर है. लेकिन शेष पृष्ठ 7 पर देने से खबर का स्वीक्वेंस खतम हुआ है .लाशों का ढेर देख फूट-फूट कर रोए परिजन.. मार्मिक है लेकिन अन्य खबरें घटना के लिहाज से नहीं फोटो भी घटना से संबंधित कम है. घटनास्थल पर कम लिखा गया है.

राज एक्सप्रेस
बिछियन घटना की खबर तीन जगह लगाई है. मुख पृष्ट पर डकैतों ने 12 को जिन्दा जलाया सिटी एक्सप्रेस में मौत का खौफ मातमी सन्नाटा फोटो सहित अच्छी खबरें लगाई हैं. लेकिन इसी खबर को पृष्ठ क्रमांक 5 में बिछियन में सन्नाटा शीर्षक से फिर रिपीट किया गया है. एक ही अखबार में दो जगह एक समान खबरे हैं.

जागरण
बदले की आग में भस्म हो गया परिवार... बिछियन की घटना पर फोटो सहित व्यापक कव्हरेज दिया गया है. इसी तरह ब्राह्मणों की बैठक में हंगामे की कोशिश भी फोटो के साथ अच्छा कव्हरेज दिया है. दिखावा है मेमोरण्डम भी अच्छी खबर है. मेमोरण्डम स्केन कर लगाया है. डकैतों ने 12 को जिन्दा जलाया मुखपृष्ट पर ठीक लिखी है.

विन्ध्य भारत
बिछियन में 12 को जिन्दा जलाया... ठीक खबर है. लेकिन प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला का बयान... सिर्फ विन्ध्य भारत में ही लगा है. जिसमें कहा गया है कि बिछियन गांव से लौटने के बाद... क्या प्रभारी मंत्री के बिछियन जाने की खबर विन्ध्य भारत भर को थी. बिछियन में बिछी लाशें... फोटो सहित ठीक कव्हरेज है.

देशबन्धु
मझगंवा में डकैतों ने मचाया कोहराम... 11 को जिन्दा जलाया... अन्य अखबारों की तुलना में एक व्यक्ति कम कर दिया है. 12वें व्यक्ति को गोली मारी तो उसे भी बाद में जला दिया था डकैतों ने. डकैतों के कहर के बाद बिछियन में फैला सन्नाटा... फोटो सहित काफी खबरें हैं.

नवस्वदेश
मुखपृष्ठ पर बारह लोगो को जिन्दा जलाया... बड़े फोटो के साथ आधे पेज में विस्तृत खबर दी गई है. शेष बिछियन घटना की खबर पृष्ठ 2 पर दी गई है. फोटो घटनास्थल से जुड़े ज्यादा दिये है. ब्राह्मण सम्मेलन में नारेबाजी व हंगामा 5 फोटो सहित विस्तृत खबर दी गई है.

हरिभूमि
बिछियन घटना की खबर संक्षिप्त स्वरूप में अच्छी लिखी गई है. घटना के फोटो का चुनाव भी अच्छा है.

Monday, March 23, 2009

19 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
आठ लाख रुपये की बंदरबांट हर रोज... खबर ठीक लिखी है. लेकिन केवल छात्र संख्या के मान से चावल और राशि का आंकड़ा निकाला गया है. जबकि इन छात्रों में प्राइवेट स्कूलों के छात्र भी शामिल होंगे. इसलिये खाद्यान्न आवंटन और राशि आवंटन की जानकारी जिला पंचायत से लेनी चाहिये थी. डाक कर्मियों पर बचत खातों का बोझ... अच्छी स्टोरी है. भाजपा पर .... संतुलित खबर है. निर्वाचन कार्य में एक निलंबित... सिर्फ भास्कर में हैं.

नवभारत
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन... खबर ठीक है. लेकिन भाजपा से पक्ष जाना था. आयुक्त ने धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी... ठीक कव्हरेज है. प्राध्यापक की पेंशन राशि.. तीन वर्ष बाद भी प्रसूतिका... वसूली तक सिमटकर... अच्छी खबरे हैं. ट्रक की टक्कर से बालिका घायल... इन्ट्रो और सबहेडिंग में कोहनियां लिखा गया है जबकि खबर में रोहनियां गांव सही है. सतना से लाया जा रहा ... रीवा की खबर सतना से छापी गई है.

नवस्वदेश
हाईस्कूल परिणामों का प्रतिशत बढ़ा... ६ वर्षों का तुलनात्मक अध्ययन अच्छा है. भारतीय जीवन बीमा निगम अनोखी पालिसी... विज्ञापन टाइप कालम को खबर की तरह पेज में लगाया है. छेड़छाड़ का विरोध किया तो... बहुत बड़ी हेडिंग है. रसोई गैस की किल्लत... फोटो सहित अच्छी खबर है. राजेन्द्र व राजाराम ने ... फोटो सहित अच्छी खबर है.

दैनिक जागरण
अब एक पाली में लगेंगे सभी विद्यालय... नई और अच्छी खबर है. टारगेट पूरा करने लक्ष्य दे गई अपर आयुक्त... शीर्षक गलत है. टारगेट और लक्ष्य एक ही चीज है.

विन्ध्य भारत
फिर जांच का बहाना अच्छी खबर लिखी है. फोटो जीवंत है. खाली मटकों की फोटो एक बार फिर लगाई गई है.

देशबन्धु
अब लल्लू को कौन पढ़ाएगा... और आरसीसी... में आई दरार .... फोटो सहित अच्छी खबरें हैं.

Friday, March 20, 2009

18 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सरकारी केन्द्रों में अव्यवस्था... गलत शीर्षक है. उपार्जन केन्द्र सहकारी समिति में आते हैं. बस स्टैण्ड के यात्री प्रतीक्षालय में अव्यवस्था... राज एक्सप्रेस में गत दिवस छपी खबर का विलोम है. रेलवे वाटर वर्क्स के पम्प खराब... सामयिक ठीक खबर है. नगर निगम की समितियां अस्तित्व विहीन अच्छी खबर है, लेकिन आचार संहिता के दौरान अनुपयुक्त हो गई है. सतना नगर का पृष्ट ५ क्राइम की खबरों को समर्पित है. बुढ़वा मंगल पर रहा फाग और रंग की बहार... से पेज १६ आकर्षक बन पड़ा है.

नवभारत
बुढ़वा मंगल पर बजी नगरिया.... शीर्षक के अनुसार फाग और नगड़िया के फोटो लगाने से अच्छी खबर बन सकती थी. शारदा मंदिर पहाड़ी... नई खबर है. अन्य में नहीं है. एरोड्रम व टाउनहाल में होगी चुनावी सभा... सिर्फ नवभारत में प्रकाशित है. पुलिस वाहन से ढोई जा रही... फोटो ग्राफर की सक्रियता का परिणाम है. यह खबर फोटो लाइव है. रेल ट्रेक पर किशोर का शव मिलने से सनसनी... उपयुक्त ढंग से नहीं लिखी गई क्योंकि शव संदिग्ध हालत में नहीं मिला. दुर्घटना की जानकारी साथ के लड़को ने दी है तो सनसनी कैसे फैलेगी.

राज एक्सप्रेस
पानी को तरसे मुसाफिर... फोटो सहित अच्छी खबर लिखी है. जनता से छुपाई टच स्क्रीन मशीन... ठीक लिखी है लेकिन अधिकारी के बयान से परिणाम मूलक नहीं साबित हो रही निष्कर्ष गायब है. शाखा प्रवंधक के दोषमुक्त होने की... सिर्फ राज एक्सप्रेस में फालोअप खबर है. कुपोषित बच्चों की हालत में सुधार... केवल पुनर्वास केन्द्र की डाइटीशियन के लिये लिखी गई लगती है. विन्ध्य में तीसरे... राजनीतिक डायरी ठीक है लेकिन क्या काग्रेस से चुनावी किला... कपोल कल्पित है और स्वीकार योग्य नहीं लगती है.

नवस्वदेश
डाक्टरों को गिफ्ट और मरीज से लूट... तथा इन्टरनेट पर पढ़े किताबें... आज देशबन्धु में भी छपा है. भाई हो तो ऐसा... फोटो सहित रोचक खबर है. अन्ततः षड़यंत्रकारियों पर भारी पड़े चन्द्रमणि... रीवा की खबर सतना के पेज में दी गई है. रेलवे परिषर में जलापूर्ति ठप... कल प्रमुख अखबारों में छपी थी. बहुत विस्तारित खबर दी गई है.

जागरण
सब्जी मण्डी में रामराज्य... आन द स्पाट की अच्छी खबर है लेकिन शीर्षक खबर के उलट है. बुढ़वा मंगल की फोटो अच्छी है लेकिन खबर नदारत है. सिटी पेज में खबरें ज्यादा होने से रुचिकर है. ले आउट भी अच्छा दिया गया है.

विन्ध्य भारत
प्रोजेक्ट मुस्कान की रामनगर की खबर बहुत पुरानी दी है. नागौद से प्रकाशित भरोसे की नहीं ईव्हीएम... अच्छी खबर है. विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती खबर की पुष्टि एसडीएम के वक्तव्य से हो रही है. बुढ़वा मंगल की धूम... फोटो अच्छी है. खबर नदारत है. चोरों को पकड़ने वाले ही बिजली चोर... पुलिस पर उंगली उठाती खबर है. रेलवे में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप .... फोटो सहित पुरानी ही सही अच्छी खबर है.

हरिभूमि
बुआ के घर भतीजे की... रुचिकर शीर्षक है. खबर ठीक है. मौत को दावत देती यात्रा अच्छी फोटो कैप्शन है.

देशबन्धु
देशी घी की आड़ में बिक रहा धीमा जहर... इन्टरनेट पर पढ़े किताबें... तीन बटालियन के रहते अस्पताल में मरीज को दी गई... डॉक्टरों को गिफ्ट और मरीजों से लूट... अन्य अखबारों की तुलना में नई खबरें दी है. हालांकि स्वदेश में भी हैं.

17 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
फेल को भी कर रहे पास... फिर रुका बाणसागर का पानी... एटीआर यूनिट नकारा... भास्कर में अच्छी खबरें है जो अन्य समाचार पत्रों में नहीं है. अवैध शराब बेचते महिला के साथ कई बंदी... शीर्षक में महिला सहित होना चाहिये. कुआं धसकने ... और ट्रक ने कार को मारी ठोकर... संक्षिप्त खबर फोटो सहित दी गई है. मजार जहां हिन्दु-मुस्लिम सिर झुकाते हैं अच्छी खबर है.


नवभारत
पांच सौ वर्ष पुराना मटेहना का ... अच्छी खबर है. पुलिस को सौपी गई थी मवेशियों के देखभाल... बढ़िया खबर लिखी गई है लेकिन सब हेडिंग के शब्द एक दूसरे से जुड़ जाने से बेकार हो गई है. दोनों हेडिंग में सिमिट्री नहीं है. आन लाइन होगी जिले की मतदाता सूची... नवभारत की फालोअप ठीक खबर है. धौरहरा में कुआ धंसा... योजना का सही नाम है लेकिन खबर के अन्त में कुंआ के स्थान पर जमीन दरकी भी थी और सरपंच का बयान कोई तकनीकि गलती नहीं थी किसी ने कोई गलती नहीं की काम ठीक चल रहा है था... मेल नहीं खाता. यदि ऐसा था तो घटना कैसे हो गई. मृतका के परिजन को सहायता के बाक्स में सीईओ केके पाण्डेय की तत्परता बताई गई है. वहीं प्रावधाने के तहत कल 22 हजार क्रिया कर्म के लिये दिये जाएंगे गलत जानकारी है. क्रिया कर्म के लिये 2 हजार रुपये दिये जाते हैं.


राज एक्सप्रेस
धसक गई रोजगार गारंटी... अनुपयुक्त शीर्षक है. घटना स्थल सोहावल की बजाय नागौद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बताया गया है. खबर ठीक लिखी गई है. ट्रक की ठोकर से ओव्हर ब्रिज... खबर की शुरुआत मुम्बई हावड़ा रेल सेक्शन के यातायात को सुचारू करने ओव्हर ब्रिज का निर्माण बताया है. ओव्हर ब्रिज के पहले भी रेल यातायात सुगम था. हां एन एच (सड़क मार्ग) का यातायात सुगम जरूर हुआ है. उपकरणों का आभाव... में 18 सौ मीटर लंबी पट्टी खीचनी बताई गई है जबकि खबर पढ़ने के बाद तक आधी ही खिंची थी. ठिठक गए राहगीर.. में कड़ी दोपहर में यातायात पुलिस के हाथ में रस्सी और पेन्ट देख... अतिशंयोक्तिपूर्ण, अतिरंजित और यातायात पुलिस को उपकृत करती खबर है. मजदूर पेन्ट कर
रहे थे मौके पर जिसे शायद रिपोर्टर ने नहीं देखा. मुकुंदपुर में पैदा हुए थे... अच्छी खोज खबर है फोटो अच्छे हैं.


जागरण
ओव्हरब्रिज हो गया बदनाम... बहुत बड़ी स्पेश में फोटो लगाकर दी गई है. धौरहरा में कुआ धसका... ठीक खबर है लेकिन शिकायत दर्ज कराते... अनावश्यक फोटो है. बसपा-सपा को कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार... राजनैतिक डायरी ठीक है. मुफ्त का वेतन उठा रहे... नापतौल विभाग की खबर लेती अच्छी स्टोरी है. शेष पृष्ट २ और तीन फोटो साइज बढ़ाकर बड़ी खबरों से भरा गया है. मैहर पहाड़ी में दिखेगा... और जिपं पदाधिकारियों के कक्षों में.... नई खबरें हैं.


स्वदेश
कुंआ धसकने से... अच्छी खबर है. जब कलेक्टर पहुंचे... एक्सक्लूसिव है. 18 हजार कापियां जांचने को शेष... बढ़िया खबर है. पृष्ट 2 और 3 ले आउट ठीक नहीं होने से अरुचिकर है.


विन्ध्य भारत
ट्रक की ठोकर से... फोटो सहित उचित स्पेस में है. मतदाता को सिर्फ यूनिट का बटन दबाना होगा... जानकारी परक समाचार है. बसपा प्रत्याशियों की सूची... कांग्रेस की सूची का इंतजार कर रही बसपा... एक जैसी ही दो खबरे एक साथ प्रकाशित हैं.


हरिभूमि
कपिलधारा का कुंआ धंसा... शीर्षक गलत है. कुंआ निर्मल नीर योजना का था. कांग्रेसियों को नहीं भा रही वीणा... कांग्रेसियों की मंशा पर ठीक राजनैतिक डायरी है. बड़ा हादसा टला... उचित खबर है.


देशबन्धु
विद्यालयों से नदारद शिक्षक जिला पंचायत में कर रहे सैलानी..., हैण्डपंपों के नाम पर लाखों का घोटाला... अच्छी खबर है. हालांकि शिक्षकों के संलग्नीकरण की खबर नवभारत में पूर्व में प्रकाशित हो चुकी है.

Tuesday, March 17, 2009

16 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
दोबारा कापी जांचने की नौटंकी... अच्छी और एक्सक्लूसिव खबर है. डाक्टरों का मनोरंजन कर रही रंगीन टीवी... नवभारत में इसी आशय की पहले छप चुकी है. भाजपा नेता अरुण द्विवेदी पर प्रकरण दर्ज... नाम और पार्टी सहित है. लेकिन खुद अन्दर हो गए नेताजी में नाम या संकेत भी देने की हिम्मत नहीं जुटाई. चेट्री चंड पर अवकाश की मांग विज्ञप्ति क्यों प्रकाशित है जब आलरेडी अवकाश घोषित है कैलेण्डर देखें. फिर दो बछड़ों ने दम तोड़ा... ठीक खबर है. पूर्व सरपंच की जमानत खारिज और चार सौ बीसी का आरोपी पूर्व सरपंच जेल गया... एक ही खबर अलग-अलग पृष्ठ पर प्रकाशित है. नशे में चूर आरक्षक... फोटो सहित मौके की खबर है.

नवभारत
खेरमाई अखाड़ा की अच्छी खबर है. सूची नहीं लाने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार... नवभारत की फालोअप खबर बनाई गई है. सीएमओ आफिस के कर्मचारी दहशत में... आदेश के बाद भी नहीं हटा संलग्नीकरण और खाद्य निरीक्षण की आड़ में जिले में चल रहा ... अच्छी और एक्सक्लुसिव खबरे हैं. सूची नहीं लाने पर... खबर में जीवनबीमा कुछ बैंक के साथ जनपद नागौद का नाम भी शामिल किया गया है. कांजी हाउस में दो बछड़ों की मौत खबर में अनुदान ले चुकी गौशालाओं की अच्छी खबर ली गई है. ट्रक टैंकर भिड़े... रीवा की न्यूज सतना नगर में दी गई है. कोनिया के पास... फोटो सहित ठीक खबर प्रकाशित है. राजनीतिक समीक्षा प्रत्याशियों को लेकर... बेहतरीन लिखी गई है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में मुखपृष्ठ पर सतना की एक और मैहर की एक क्राइम खबर ही लग सकी है. कैसे जंचेगी कॉपी... में प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्र की बजाय सक्षम वरिष्ठ अधिकारी से स्थिति जानने का प्रयास करना चाहिये था. स्पेशल आदेश पर सतना बुलाये... नई और अच्छी खबर है. कम्पनी बाग में मौजूद है इस्लाम धर्म... और कोढ़र में दिखा चन्देलों का खजाना... अच्छी खोजपरक खबर है. प्रत्याशियों पर करोड़ो का दांव ... खबर में रिपोर्टर हवाई कल्पना में उड़ते हुए सट्टे का आंकड़ा राज्य सरकार के बजट के बराबर तक ले गए हैं.

स्वदेश
कोलगवां टीआई ने महिला को... अन्य अखबारों से हटकर खबर है. बछड़े कब तक खैर मनाएंगे... फालोअप की अच्छी खबर है. मतहा में कृषि वैज्ञानिक हुए सम्मानित... बहुते बड़ा स्थान घेरती विस्तारित खबर कर दी गई है. चुनाव की बैठक का विस्तारित कव्हरेज हुआ है. बसपा की
चुनावी राजनैतिक डायरी अच्छी लिखी गई है.

जागरण
कांशीराम के मिशन को पूरा करने का .... खबर से बड़ी दो-दो फोटो लगी है. कोलगवां थाने में महिला पिटाई स्वदेश से मिलती जुलती खबर है. सिटी जागरण में संत मोतीराम आश्रम का भण्डारा फिर एक बार व्यापक फोटो कव्हरेज दिया गया है. पुस्तक वितरण में रोड़ा बनेगी आचार संहिता... संभावित खबर है. भाजपा मंडल की बैठक में ग्रुप फोटो उपकृत करने के उद्देश्य से लगा है. बचपन प्ले का शुभारंभ... विस्तारित रूप से दिया है. तीन-तीन फोटो लगाकर सभी को उपकृत किया गया है.

विन्ध्य भारत
एक हवलदार के भरोसे... अस्पताल की पुलिस चौकी पर बढ़िया खबर है. रैंगांव मंडल की फोटो गतिशील अवस्था की है. रामाकृष्णा कालेज के स्कूल शुभारंभ का फोटो लगा है. न्यूज नहीं है. होली मिलन की फोटो में सांसद की उपस्थिति कुशवाहा समाजा में बताई है. जबकि फोटो साहू समाज का लगा है.

हरिभूमि
बछड़ों का इलाज शुरू... फालोअप की खबर में मृत बछड़ों का पुराना फोटो लगाया गया है. गुमटी को विधायक का संरक्षण कई अखबारों में पहले प्रकाशित हो चुका है. सतना के पेज में धनपुरी और जयसिंहनगर की खबरे लगाकर पेज भरा गया है.

देशबन्धु
चित्रकूट रावतपुरा आश्रमके फाग उत्सव का फोटो और कैप्शन सही साइज में है. अवैध कब्जे को लेकर नई बस्ती में मचा बवाल ठीक खबर लिखी है. अन्य की तरह अतिरंजित नहीं है. यातायात पुलिस को लेकर सवाल खड़ा करती खबर सड़क हादसों में रोज हो रही मौतें... अच्छी खबर लिखी गई है.

15 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
कांजी हाउस में भूख प्यास से तड़प रहे पशु... अच्छी खबर है लेकिन जिले में गौवंश के रक्षार्थ संगठन इस मामले में क्या जिम्मेदारी निभा रहे हैं जानने की कोशिश नहीं की गई. दो हजार मशीनों से डाटा मेमोरी हटाने का कार्य... नवभारत में कल प्रकाशित विस्तृत खबर से लिया गया लगता है. 5 हजार के खर्च पर 25 हजार का बिल एक्सक्लूसिव है. विवाहिता ने किया खुदकुशी का प्रयास... संतुलित खबर नहीं दी गई. दहेज हत्या से जोड़ने का प्रयास ज्यादा है. बचपन एवं रामाकृष्णा स्कूल का शुभारंभ... संस्था द्वारा दिये गए विज्ञापन के लिहाज से खबर लगाई गई है. मैहर की शारदा के आन लाइन दर्शन... नवभारत में कई दिन पहले छप चुकी है.

नवभारत
बचपन व रामाकृष्णा स्कूल का शुभारंभ विज्ञापन के साथ खबर प्रकाशित हैं. सरपंचों के वित्तीय पावर पर रोक- भ्रामक शीर्षक हो गया है. जबकि तीन सरपंचों पर ही रोक है. शीर्षक से लगता है सभी पर है. जच्चा-बच्चा कार्ड... अच्छी खबर है. नियमविरुद्ध स्थानान्तरण पर डीईओ... खबर अच्छी है लेकिन सीईओ कहां के है रिपोर्टर ने जानबूझ कर छिपाया है. उचेहरा सीईओ लिखने में क्या आपत्ति थी. कैम्प में दिल दहलाने वाला प्रदर्शन... शीर्षक गलत है. दिल दहलाने वाला नहीं रोमांचक या रोमांचकारी हो सकता है. सौ से अधिक महिलाएं... खबर अपूर्ण है. जब एससीएसटी महिलाओं का जिक्र है तो आंकड़े भी देने चाहिये. मानवीयता तार-तार मूक प्राणियों पर अत्याचार... शीर्षक सहित अच्छी खबर लिखी गई है. गौसेवक गौशाला संगठनों की अच्छी खबर ली गई है.

दैनिक जागरण
कम बसूली पर भड़के मुख्य अभियंता... फोटो के साथ अच्छी खबर है. तिल-तिल कर मर रहे भूखे बछड़े... अच्छी खबर लिखी है लेकिन अधिकारियों के बड़े फोटो लगाकर हीरो बनाया गया है. मामले का फोटो बड़ा लगाना चाहिये था. लगातार बढ़ रही महिला हिंसा... अच्छा कव्हरेज है.

राज एक्सप्रेस
50 हजार फर्जी मतदाता... सतना लोकसभा चुनाव मतदाता सूची की असलियत उजागर करती अत्यंत अच्छी खबर है. जो अन्य अखबारों में नहीं दिखती. बाल विवाह में हम भी आगे... मानव अधिकार की कार्यशाला का अच्छा कव्हरेज है. चकाचक हुआ बस स्टैण्ड... मात्र एक पुलिस चौकी खुलने से सारी व्यवस्थाएं कैसे चकाचक हो गई समझ से परे है. वृद्ध नें क्यों लगाई फांसी? में प्रश्नवाचक चिन्ह क्यों है. किले में कैद वालीवुड की धरोहर और महिला को महिला से लड़ाने की योजना अच्छी खबर है. लेकिन योजना का नाम जननी सुरक्षा योजना है न कि प्रसव योजना.

नवस्वदेश
संदिग्ध अवस्था में जहर खाने से ... विस्तृत स्टोरी बनाई है. अधेड़ ने फांसी लगाई दो-दो फोटो अनावश्यक है. कांजी हाउस में भूख से फिर मरे बछड़े... ठीक खबर है. भू अर्जन के लिये मांगा 22 मिले 12 करोड़... एक्सक्लूसिव नई खबर है.

हरिभूमि
जातियों के कंधों पर टिकी राजनीति ... लोकसभा चुनाव की अच्छी खबर और राजनीतिक डायरी लिखी गई है. लोकहित के मुद्दों में ले आयोग की मदद सहित सतना की ठीक खबरें लगी है. स्थान भी बढ़ा है सतना का.

विन्ध्य भारत
सांसद के पीछे पड़ा जातिवाद का जिन्न... सम-सामयिक राजनीतिक डायरी अच्छी है. होली मिलन समारोह की खबर भी ठीक है. कांजी हाउस में मर गई गाएं... केवल फोटो कैप्शन दिया गया है. इतनी बड़ी खबर को मात्र अनशन पर केन्द्रित कर दिया. फोटो के लिहाज से खबर भी तो देनी चाहिये. कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना... नारायण त्रिपाठी की व्यथा पर अच्छी कथा है.

देशबन्धु
सतना सीट पर कांग्रेस खेल रही फ्रेंडली प्रत्याशी में खोज रही होना चाहिये. दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट का फोटो कैप्शन बड़ा होने से इसी हेडिंग में मिल गया है. गुमटी प्रकरण का फोटो सिर्फ देशबन्धु में है.

Monday, March 16, 2009

14 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
होली में बनकर प्यार... रुचिकर शीर्षक के साथ संगठनों की होली मिलन की खबर है. निर्वाचन आयोग के आदेश पर हटे दागी कर्मचारी... गलत शीर्षक है. कर्मचारी दागी नहीं थे विधायक की शिकायत पर हटाया है. आरसीएच कार्यालय में मारपीट... फोटो सहित अच्छी खबर है. स्विफ्ट ने मोटर साइकिल को उड़ाया... खबर के हिसाब से उपयुक्त शीर्षक नहीं है. चुनाव नियंत्रण कक्ष संतुलित है लेकिन राजस्व व पुलिस अधिकारियों की बैठक कल... छोटी सी खबर में हेडिंग और सब हेडिंग सहित दो-दो हेडिंग लगाई है.

नवभारत
होली मिलन समारोह और मानवाधिकार आयोग मित्रों की कार्यशाला का बेहतर कव्हरेज है. सड़क हादसे में ओव्हर ब्रिज से नीचे गिरे... खबर फोटो सहित अच्छी लिखी है. चालक बदलने घंटो चले प्रयास.... में रिपोर्टर ने लिखा है कि जब इस दर्द विदारक हादसे में भी मीडिया को खरीदने की कोशिश की. इससे क्या आशय है? क्या मीडिया दर्द विदारक के अलावा अन्य मामलों में बिकने को हमेशा तैयार रहता है. ईव्हीएम से उड़ाया साढ़े सात लाख वोटो का रिकार्ड... खबर अच्छी है. शीर्षक को रहस्यमय बना दिया है. बिरसिंहपुर के संविदा... अच्छी खबर संकलित की गई है. वाउन्डरीवाल से .... खोज खबर है.

राज एक्सप्रेस
गोलही में चली गोलियां... शीर्षक अच्छा है. लेकिन खबर में बेड़निया समूह गप्पशप्प आदि वाक्यों का प्रयोग शुद्ध रूप से नहीं हुआ है. होली की खबर... हुड़दंग की फोटो ठीक है. उद्योग के प्रति उदासीनता... औद्योगिक विकास की पोल खोलती खबर है. रोगायो में फर्जीवाड़ा... तथ्यात्मक एवं सबूतों के साथ लिखी गई बेहतर खबर है. नशे की भेट चढ़ी मासूम की जिन्दगी ठीक खबर लिखी गई है.

नव स्वदेश
राजस्व पुलिस अधिकारियों की बैठक कल... में फोटो कर्मचारियों की दी गई है. ईव्हीएम का प्रशिक्षण लेते हुए जबकि अभी प्रशिक्षण नहीं हो रहा है. आयोग मित्रों का प्रशिक्षण... व्यापक कव्हरेज है. रासद प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता बहुत बड़ी लगाई है. आटो में तोड़फोड़... संतुलित है. फोटो सहित ठीक है. लाड़ली लक्ष्मी योजना पर डाल रहे डाका अलग खबर दी है. इसी तरह कांजी हाउस में ६८ मवेशी भूख से मरने की कगार पर सिर्फ नव स्वदेश में ही पहले प्रकाशित है.

दैनिक जागरण
ओव्हर ब्रिज से बालक नीचे गिरा... में केवल कातिल कार का फोटो दिया है. संत मोतीराम दरबार की शोभायात्रा का व्यापक कवरेज दिया गया है. जागरण सिटी में. डाक्टर ने की लिपिक से अभद्रता खबर में रिपोर्टर असली कारण नहीं बता पाए. होली का फोटो कव्हरेज अच्छा है. आयोग मित्रो की कार्यशाला विस्तृत प्रकाशित है.

विन्ध्य भारत
सतना सीट पर सिंहों की पारिवारिक उलझन में फंसी कांग्रेस... कांग्रेस की जद्दोजहद को बयां करती ठीक राजनैतिक डायरी है. मगर सतना सीट पर राहुल का नाम नहीं आ रहा है. जम कर बरसे रंग... होली पर सचित्र खबर ठीक है.

हरिभूमि
होरिया में उड़ा रे गुलाल... होली खबर में फोटो उम्दा प्रकाशित है. सतना लोकसभा सीट की स्टोरी बढ़िया लिखी गई है. हादसों को एक स्थान पर समेटने का प्रयास अच्छा है. पैपखरा पंचायत का बैंक खाता सीज, सौदेबाजी शुरू... बढ़िया खबर लिखी गई है.

11 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
शक्कर आई पर बंटेगी नहीं... ठीक खबर है. अमरजीत समिति के पूर्व पदाधिकारियों पर शीर्षक में अमरबीज समिति होना चाहिए. रंगरोगन करते चौपायों ... शीर्षक में चौपाया शब्द उपयुक्त नहीं है. सीढ़ी लिखा जा सकता था. होली और मिलादुन्नवी की खबरें ठीक है.

नवभारत
होली और मिलादुन्नवी पर लिखी गई खबरें ठीक हैं. फिजा की तलाश में गुरुवर.... होली पर रोचक व्यंग्य लिखा गया है. तीन जोन में बंटा शहर दो सौ पुलिस कर्मी तैनात... कल जागरण में छप चुकी है.
जागरण भंग की तरंग में सतना में रीवा संस्करण बांट दिया गया लगता है.

देशबन्धु
सतना कलेक्टर रीवा गये... होली समाचार और होली के मौके पर देशबन्धु परिवार की होली फुहार अच्छा है.

स्वदेश
होली के मौके पर सतना में .... नगर से मोबाइल टावर हटेंगे, कुतुब सा बने गए कुतुब सामीनार... बसपा में जाएंगे राजाराम... होली के फर्जी समाचार अच्छे बने है. बच्चों ने दादी के संग मनाई होली और जन्मने के बाद अभागिन मां ने नवजात को जिन्दा फेंका अच्छी खबर है.

हरिभूमि
होली समाचार वीणा सिंह की टिकट... , भाजपा जिलाध्यक्ष की पुलिस को तलाश, एसपी का सरकारी आवास पर कब्जा, कलेक्टर सुखबीर सिंह का तबादला... अच्छी खबरें है लेकिन होली समाचार नहीं लिखने से भ्रम उत्तपन्न होता है. शायद होसं लिखना भूल गए है. भंग की तरंग में जिला अस्पताल में पानी बहाओ अभियान लापरवाही पर अच्छी खबर बनी है.

विन्ध्य भारत
दादा-दादी के संग बच्चों ने मनाई होली... स्वदेश से मिलती जुलती खबर है. ममता पर फिर लगा दाग... भावनापूर्ण शीर्षक है. रीवा की खबरें ज्यादा है. सतना की कम है.

राज एक्सप्रेस
राजनीतिक डायरी गणेश को सबक सिखाने अर्जुन द्वार पहुंचे सुखलाल... अच्छी खबर लिखी गई है. नयी जानकारियों का समावेश किया गया है. वाहन हुए कबाड़ जिला चिकित्सालय के खराब वाहन और स्वास्थय सुविधाओं पर बढ़िया खबर है. होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं... पुलिस व्यवस्था को लेकर रुचिकर खबर लिखी गई है. ट्रक से मासूम गंभीर गलत शीर्षक है.

Tuesday, March 10, 2009

10 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जल संकट से जूझता जिला अस्पताल... समस्या पर अच्छी खबर है. जब जानकारी जुटाने में परेशान कर्मचारी... विस्तृत खबर नवभारत की तरह नहीं दी है. केवल स्वास्थ्य विभाग को केन्द्रित किया है. 10-12 वीं परीक्षा का मूल्यांकन सामयिक ठीक खबर है. महेशराज का साक्षात्कार अस्पताल के बेड पर ही ले लिया है. अमरबीज सह. समिति का अस्तित्व अच्छी खबर लिखी गई है. आचार संहिता के उल्लंघन पर सरपंच सचिव को नोटिस ... हरिभूमि की खबर का फालोअप है. एक कुर्सी दो प्रभारी फोटो सहित अच्छी खबर है. ट्रेस से कटकर दे दी जान... खबर इन्ट्रो शीर्षक बराबर साइज के हैं. ईद मिलादुन्नबी पर ठीक खबर है.

नवभारत
होलिका दहन व ईद मिलादुन्नबी पर्व की मिली जुली अच्छी खबर लिखी है. बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति... में जबकि अध्यक्षता लालजी अग्रवाल रहे की जगह ने की होना चाहिए था. रुक-रुक कर आ रहा वाणसागर का पानी... बहुत विस्तार किया गया है. असमय हुई बारिश से बढ़ी चिन्ता... ०.7 मिमी से इतनी चिंता नहीं बढ़नी चाहिये. विजयाराजे बीमा योजना का फालोअप इम्पैक्ट अच्छा है. मतदाता सूची का सरल क्रमांक जानने... बेहतरीन खबर है. लेकिन फोटो का चुनाव सही नहीं किया गया. अमरबीज सोसायटी... खबर में रिपोर्टर संलिप्त हो गए लगते हैं. एक पक्षीय खबर है. आंचलिक में उद्घाटन की फोटो रिपीट हुई है. वीरनई सरपंच को धारा 40 का नोटिस... फालोअप इम्पैक्ट की अच्छी खबर है. अभिनेता महेश राज की बीमारी की खबर सही प्रकाशित है.

राज एक्सप्रेस
मतसंग्राम पेज में राजनैतिक समीक्षा में असमंजस तीन बार शीर्षक में प्रयुक्त हुआ है. सतना की राजनैतिक खबर असमंजस में ब्राह्मण मतदाता... में रिपोर्टर पहले लिखते हैं ब्राह्मण प्रत्याशी खड़ा करने पर विजय का परचम लहराया है. फिर रामचन्द्र वाजपेयी और वृजेन्द्रनाथ पाठक की हार का हवाला देते हुए अपनी ही बात को काट रहे हैं. आखिर कहना क्या चाहते हैं समझना मुश्किल है. सिटी एक्सप्रेस में हादसों और क्राइम की खबरें एक जगह दी गई हैं पूरे विन्ध्य क्षेत्र की. भर रहे शिवलिंग के घाव... खबर अच्छी है लेकिन शीर्षक उचित नहीं है. शिवमंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा है. नाले में सूखा रोग मिटता है... भास्कर की कल प्रकाशित खबर से लिया है. चुनाव के सारे प्रेस नोट एक साथ दिये हैं. सरपंच सचिव हुए आचार संहिता के शिकार ... हरिभूमि का फालोअप है.

नव स्वदेश
डीआर जबरन लगवा रहे समिति पर ताला .... संतुलित अच्छी खबर है. ठेके के काम में सरकारी... अच्छी खबर है. भास्कर, नवभारत में नहीं है. होली मिलादुन्नवी पर ठीक खबर है. आस्था कालेज में वार्षकोत्सव हूबहू विज्ञप्ति चला दी गई है. कृपाशंकर त्रिवेदी सम्पन्न हुआ लिखा है. पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज... कितनी वर्षा दर्ज हुई ज्ञात नहीं किया. सतना शहर में पत्रिका विमोचन की बहुत बड़ी खबर चित्रकूट से दी गई है. दिगंबर जैन महिला क्लब... का फोटो कैप्शन फोटो के हिसाब से उचित नहीं है.

जागरण
सतना शहर पेज में बदलते मौसम से किसानों के होश उ़ड़े ... शीर्षक सहित अच्छी खबर है. जागरण सिटी में होली के अवसर पर गजब के होरियारे... अच्छा फीचर है. होली पर्व पर कानून व्यवस्था बनाने पुलिस की ड्यूटी का समाचार एक्सक्लूसिव है.

देशबन्धु
आंचलिक से चित्रकूट की खबर पत्रिका विमोचन फोटो के साथ हूबहू बड़ी बनाई गई है. विज्ञप्तियों के अलावा खबर नहीं है.

हरिभूमि
परिवहन विभाग में मनमानी... फोटो सहित अच्छी खबर है. शेष चुनाव तथा अन्य विज्ञप्तियां प्रकाशित हैं.

9 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
स्वर संगीत नृत्य का बेजोड़ संगम... आधा पेज विज्ञापन होर्डिंग की तरह है. पृष्ठ में नीचे विट्स का आठ कालम का विज्ञापन जो लगा है. खबर की पूरी कीमत वसूल की है. संविधान की सीमा में रहकर करें प्रचार... शीर्षक उचित नहीं है. आचार संहिता के दायरे में होना चाहिए था. गरीबों के लिये पेशन... नहीं हुई 55 पंचायतों की जांच अच्छी खबर है. मां शारदा मंदिर का होगा विस्तार... अधूरी खबर है. महिला दिवस पर औपचारिकता नहीं रहे एक दिन पुरानी खबर हो गई है. ईद मिलादुन्नबी पर सामयिक खबर ठीक है. तिलक होली के भास्कर मिशन की खबर में दो बुलेट हेडिंग बोल्ड नहीं हो पाई हैं.

नवभारत
होली पर दो खबरे अच्छी है. होराइजन 2009 की खबर उचित स्पेस और फोटो के साथ है. डेढ़ लाख मतदाताओं के पास नहीं है परिचय पत्र ... अच्छी खोज खबर है. एक्सक्लूसिव बनी है. ट्रांसफार्मर का आयल चोरी, दो निलंबित एक दिन बाद छपी है. विन्ध्य भारत व जागरण में छपने के बाद भी इसे काफी बड़ा स्थान दिया गया है. विजयाराजे बीमा योजना में लाखों की अनियमितता... अच्छी खबर है. सभी ब्लाकों की स्थिति भी पता करनी थी. श्रमिकों की ट्रेक्टरों से... रिपोर्टर का प्रयास अच्छा है. लेकिन तथ्य कम देकर अधिकारियों से सम्पर्क करने की बात और केवल सीईओ जनपद को दोषी बताकर न्याय नहीं किया है. यहां शायद रोजगार गारंटी सेल को अभयदान दे दिया गया है. बुलेट हेडिंग मौके पर नहीं मिले जाबकार्ड ... अशुद्ध है. मुख्यालय में नहीं रहते ... खबर सिर्फ जनपद सीईओ को टारगेट किया है. नागौद व उचेहरा सीईओ का बचाव किया गया लगता है. मां शारदा के दर्शन और आरती अब आनलाइन .... फोटो सहित ठीक खबर है. लेकिन कलेक्टर के बयान में आरती सहित विध्वंस के दृश्य लिख जाने से अनर्थ हो गया है. शब्दों की शुद्धता और अशुद्धता से क्या असर होता है इससे बेहतर जाना जा सकता है. प्रूफ रीडर को सतर्कता बरतनी चाहिये.

राज एक्सप्रेस
पत्रकार वार्ता उन्नीस अधिकारियों को निलंबन.. शीर्षक पुराना दिया है. यह खबर कल नवभारत में आ चुकी है. 12 लाख के कर अपवंचन का फालोअप रुचिकर नहीं है. मंदिर के सामने खुला मयखाना अच्छी खबर है. अध्यापक कैसे खेलेंगे होली... अतिरंजित और प्रायोजित खबर लगती है. हाथी में हुई हलचल... चुनावी समीक्षा की संक्षिप्त खबर होने से प्रभाव खो चुकी है. सतना पुलिस का विज्ञापन परिशिष्ट सामग्री कम है तीन चार्ट लगाने और नक्शा से पृष्ट ज्यादा रुचिकर नहीं बना है. क्षय अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप... मुख पृष्ट पर लगाया है. गणेश के लिये संघ का श्री गणेश... सांसद के पक्ष की खबर लगी है.

दैनिक जागरण
जब रंग बरसता था बिहारी जू मंदिर में .... होली पर अतीत का कथानक बेहतरीन है. सतना जागरण में विट्स कालेज का नृत्य प्रस्तुति का अच्छा फोटो लगा है. जैन महिला मंडल के कार्यक्रम के फोटो स्थाई रूप प्राप्त कर रहे हैं. जिस हिसाब से फोटो लगाए जा रहे हैं शायद वैसे कार्यक्रम नहीं होते हैं. महिला दिवस पर महिलाएं पाश्चात सभ्यता का विरोध ... आकर्षक एवं रुचिकर नहीं बना है. होटल यूएसए में बसपा की मीटिंग का फोटो समाचार बड़ा है.

विन्ध्य भारत
मिट्टी के मटकों का फोटो फिर रिपीट हुआ है. सतना सिटी में विट्स कालेज की रंगारंग प्रस्तुति में फोटो जानदार है. खबर नहीं है. महिला दिवस पर छपे कई कार्यक्रम अरुचिकर है. जैन महिला क्लब का फोटो है. शिविर का समाचार नहीं है. होली आई रे... फोटो छोड़कर शेष फोटो गुणवत्ता युक्त नहीं है.

देशबन्धु
सतना की खबरों को विज्ञप्तियों से भरा गया है.

नवस्वदेश
बसपा प्रत्याशियों की घोषणा सोलह की... बसपा बैठक की फोटो सहित अच्छी खबर है. शिक्षा मिशन 86 करोड़ रुपये खर्च को मिलेंगे... ठीक खबर है. नागौद शांति समिति की बैठक की खबर उचित स्पेस में है. सतना में घुटने का सफल प्रत्यारोपण शीर्षक में प्रत्यारोपण होना था. चुनाव के समाचारों में सिटी मजिस्ट्रेट को सिजी मजिस्ट्रेट लिखा गया है.

हरिभूमि
जेबर बेच कर पेट पाल रहे दैवेभो... बढ़िया खबर है. क्षय अधिकारी पर अश्लीलता का आरोप... में प्रयुक्त फोटो किसकी है आरोपी की या फरियादी की भ्रम होता है. बजाज एलियांज की प्रेस कान्फ्रेंस ठीक तरीके से दी गई है.

8 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पुलिस के चक्कर में रुकी उत्तर पुस्तिकाएं... ठीक खबर है. लोकसभा चुनाव के लिये बनेंगे ५० अतिरिक्त मतदान केन्द्र गलत जानकारी दी है. 50 नहीं 35 मतदान केन्द्र बनेंगे. स्टैण्डिंग कमेटी की खबर में है. एक बार सपा को मौका दें... शंभू की कलर फोटो सहित विज्ञप्ति फिर स्थाई कालम के रूप में है. महिला दिवस पर सिटी भास्कर में महिलाओं की बजाय महिला संगठनों को महत्व दिया है. व्यक्तिशः महिलाओं को लेना था.

नवभारत
महिला दिवस पर आसमानों में उड़ने की आशा... अच्छा प्रयास बन पड़ा है. तीनों स्टोरियों की शुरुआत अच्छी है. फोटो के साथ बढ़िया सामयिक फीचर है. लेकिन महापौर और जिलापंचायत अध्यक्ष को अधिकार संपन्न बनाने से महिला सशक्तिकरण का क्या ताल्लुक है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. सुरक्षा के आभाव में... बोर्ड परीक्षा की फोटो के साथ ठीक खबर है. थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर मांगी माफी खबर क्यों लिखी गई है समझा जा सकता है. 1857 का पुनरावलोकन खबर में डायस से बड़ी और स्पष्ट फोटो दर्शक दीर्घा की है.

राज एक्सप्रेस
20 लाख आबादी को तलाश नए सांसद की गणेश सिंह के फोटो के साथ जबलपुर डेट लाइन से प्रकाशित की है. मंत्री की कार से उतारी लाल बत्ती... कार का पीछे का फोटो लगाया है जबकि सामने का फोटो लगाना चाहिये था. नेशनल हाइवे पर जीजा साले का खेल... बेहतरीन एक्सक्लूसिव खबर है. उड़न दस्ता असफल या बच्चे सफल... ठीक खबर नहीं है. एक दिन नकल के प्रकरण नहीं होना को इतना बड़ा स्पेस देकर प्रकाशित करना रिपोर्टर की कोई व्यक्तिगत खुन्नस समझ में आ रही है. साथ ही इसमें तथ्य बिना बात की गई है. संस्कृत में नकल नहीं होना कोई बडी समस्या नहीं है. सिकुड़ती सड़के फैलता बाजार ... अच्छी है लेकिन स्थान के हिसाब से सामग्री कम है. दो लाख उत्तर पुस्तिकाएं कम पहुंची... सिर्फ राज में ही है. बाबू के सपाट जवाब पर सीईओ की फटकार ठीक लिखी गई है.

जागरण
सतना जागरण की लीड खबर ठीक है. ट्रांसफार्मर से 225 लीटर .... विन्ध्य भारत और जागरण में ही है. मंत्री के भाई को महंगी पड़ी लाल बत्ती अच्छी खबर लिखी है. लेकिन कार का फोटो पीछे से लगाया है. सामने का लगाना था. नकली खोवे की बहार... कल स्वदेश में छप चुकी है. जागरण डेस्क की खबर रोगायो में फौजी, शिक्षक, नगर सैनिक को बनाया मजदूर... विज्ञप्ति ही सही अच्छी खबर लिखी है. सिटी के पेज 2 एवं 3 में फोटो बड़ी लगाई गई है. महिला दिवस पर विशेष कुछ नहीं है.

नव स्वदेश
महिला दिवस पर पूरे पेज में दी गई सामग्री बढ़िया स्वरूप में है. रामनगर एएसआई ने मचाया उत्पात अतिरंजित एक पक्ष की खबर प्रकाशित है. हाथी को सुयोग्य महावत की तलाश... और वीणा सिंह की संभावित उम्मीदवारी... राजनैतिक क्षेत्र की सामयिक खबरें दी गई है. सम सामयिक मुद्दे पर ठीक खबरें अखबार में लग रही हैं.

देशबन्धु
महिला दिवस पर ठीक खबर लगी है. शेष दो खबरें आंचलिक में है. जिसमें शाम ढलते ही खैराहा दिखता है भयखाना शीर्षक शायद शाम ढलते ही चौराहा दिखता है मयखाना होना चाहिये था. सतना की मात्र 3-4 छोटी -छोटी खबरे ही लगी है विज्ञप्तियों सहित विन्ध्य भारत सतना पृष्ट में राष्ट्रीय संगोष्ठी के दो फोटो ली़ड में लगाए है लेकिन खबर नदारद है. संगीत नगरी की उपेक्षा बरदाश्त नहीं ... अच्छी खबर है.
सतना शहर के पेज में राष्ट्रीय संगोष्टी के समापन की फोटो सहित खबर लगी है. इस तरह फोटो एक ही अंक में रिपीट हुआ है. नब्बे दिनों के काम का जबाब दे भाजपा भास्कर की तरह शंभू जी की विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है.

हरिभूमि
नौकरी पेशा बने मजदूर... मंत्री की उतरी बत्ती ... अच्छी खबर लगाई गई है. 50 रुपये का चालान नहीं हुई 188 की कार्यवाही बेहतर जानकारी खबर में दी है. संदिग्ध मोटर साइकिल जब्त... मौके की उम्दा फोटो प्रकाशित है. फर्जी हस्ताक्षर से निकले रुपये... में अच्छी खबर है.

Monday, March 9, 2009

7 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
तत्काल समाप्त करें संलग्नीकरण... पुराने आदेश के आधार पर संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में संलग्न शिक्षकों पर प्रश्नचिन्ह उठाया है, जबकि अनेक शिक्षक डीईओ, बीईओ कार्यालय में अटैच रहते हैं. उनका नाम गायब है. पूर्ण खबर नहीं है. प्रायोजित लगती है. कलेक्ट्रेट से नहीं हटे विज्ञापन अच्छी खबर है. चुनाव तक नहीं काम करेगा बोर्ड... भास्कर की खबर का इम्पैक्ट फालोअप है. सूखा नाला पार करते ही ठीक होते हैं रोगी... उचेहरा से बढ़िया आंचलिक खबर है.

नवभारत
मंदाकिनी को किया गया प्रदूषण मुक्त सब हेडिंग अतिरंजित है. नोटिस काट रहे बाबू ने कहा... कमिश्नर का निरीक्षण केवल बाबू तक अटक गया है. जिला पंचायत के निरीक्षण को दरकिनार कर दिया गया है. अल्टीमेटम के बाद भी नहीं मिटाई... सामयिक अच्छी खबर है. प्रश्नपत्रों में गंभीर त्रुटियां... परीक्षा की बढ़िया खबर लगाई है. नारायण तालाब में तैरता मिला हिरण... ठीक खबर है. भास्कर में नहीं है.

राज एक्सप्रेस
आरोपों से घिरे ग्रामोदय के कुलपति... फालोअप खबर है. आरोपो को १ से ९ तक बाक्स बनाकर बढ़ाया गया है. शुरुआत त्रुटिपूर्ण है. देश के इकलौते... से शुरुआत किया गया है. इकलौता ग्रामीण विवि हो सकता है. कैसे होगी पढ़ाई... एकदम बकवास खबर है. अप्रैल से शिक्षण सत्र प्रारंभ होने की खबर पुरानी है. चुनाव के नाम से शिक्षण सत्र प्रभावित करना कोरी कल्पना है. खबर प्रायोजित लगती है. कागजों में बीमॉक-सीमॉक सेन्टर नवभारत में पूर्व प्रकाशित खबर को ही डेवलप किया गया है.

दैनिक जागरण
विट्स में पुरस्कार वितरण सतना शहर पेज ३ की लीड के हिसाब से खबर नहीं है. जागरण सिटी में विन्ध्य के क्रांतिकारियों पर ... ठीक खबर लगी है. कमिश्नर ने किया जिला पंचायत का रोस्टर निरीक्षण में फोटो भई लगाना चाहिये था. अभी भी दहकते हैं पलाश के फूल ... होली के अवसर पर बढ़िया खबर लगी है. जागरण सिटी में कलर ठीक नहीं होने से आकर्षक नहीं बन रहा है.

नवस्वदेश
शहर में बिक रहा सिंथेटिक खोवा अच्छी खबर है. प्रियंका को भेजा गया नारीनिकेतन... फोटो के साथ अच्छी खबर लगी है. नवप्रसूता ने उपचार पूर्व अस्पताल के गेट ... बढ़िया खबर लगाई है. वृद्धा आग में जिन्दा जला.... शीर्षक पुलिंग होने से गलत हो गया है. जंगल से भागा हिरण ... अन्य की तुलना में दो फोटो के साथ खबर प्रकाशित है. बी एड २ कालेज की मान्यता बहाल ४ की शेष एक्सक्लूसिव है.

हरिभूमि
आवेदकों में असमंजस की स्थिति .... आचार संहिता के चलते अच्छी खबर है. शेष विज्ञप्तियां प्रकाशित हैं.

देशबन्धु
शासकीय कार्यालयों में सप्ताह भर रहेगा अवकाश... पूर्णतया गलत खबर है. चुनावों के चलते अवकाश लेने पर पूर्व से ही प्रतिबंध लग चुका है. तीसरे दिन हो सका लाश का पोस्टमार्टम एक्सक्लूसिव है. अच्छी खबर लिखी है. मंदाकिनी की जलधारा... फोटो सहित सही उपयुक्त खबर लगाई गई है. एक व्यापक जनान्दोलन भी अच्छी लगी है.

विन्ध्य भारत
लाशों के लिये लड़ते है निजी शव वाहन... अच्छी खबर है. ट्रक की ठोकर से... सहित क्राइम खबरें ज्यादा हैं. सतना शहर के पेज में सात सौ लोगों का १४०० घंटे श्रमदान ज्यादा ही आंकिक शीर्षक हो गया है. ऐसा लगता है कि घड़ी और काउन्ट मशीन से गिनती कर ही शीर्षक लगाया गया है.

Saturday, March 7, 2009

6 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अव्यवस्था के साए में विवि की परीक्षा शुरू .... खबर में मूल बातें तो दी ही नहीं गई, नवभारत में दी है. एआरटीओ कार्यालय में आचार संहिता ... एक्सक्लूसिव और अच्छी खबर है. भाजपा मंडल की बैठक शुरू बाक्स और फोटो लगाने से तीन बाक्स दिख रहे हैं. लोकसभा इतिहास के आइनें में सामयिक अच्छी खबर है. पेज 5 में बड़े और मोटे अक्षरों की इन्ट्रों ठीक नहीं लगती है. शिक्षक की संदिग्ध मौत में तो शीर्षक के उपर इन्ट्रों दिया गया है. इस पेज में व्यापक सुधार की जरूरत है.

नवभारत
गोरसरी नारायण मंदिर पर अच्छी खबर है लेकिन लेखन में काफी कमियां है. रिपोर्टर घूम फिर कर एक ही बात दोहराता है. भजन संध्या में झूमें लोग बाक्स उचित नहीं लगा है. हेडिंग के नीचे करीब उसी आकार में बाक्स हेडिंग भद्दी लग रही है. शिक्षक ने सल्फास खाकर जान दी में दूसरी खबर घटना जोड़ दी है. प्रतीत होता है रिपोर्टर को उस घटना पर कोई खुन्नस है. फोटो भी उचित प्रयुक्त नहीं हुआ है. पीछे से लिय़ा फोटो लगाने का क्या औचित्य है. नामांकन सूची से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी परीक्षा एक्सक्लूसिव व मौके की खबर है. सम्पत्ति विरूपण रोकने नगर निगम ने गठित किये दल... निर्वाचन कार्यालय के आदेश पालन का फालोअप है अतः 4 कालम के विस्तार लायक महत्वपूर्ण नहीं थी. पृष्ठ क्रमांक 12 के सभी फोटो खराब हो गए हैं. कागज इन दिनों बढ़िया प्रयुक्त हो रहा है.

राज एक्सप्रेस
मुसाफिरों पर टूटा वर्दी का कहर ... फोटो फीचर सहित अच्छी खबर है. सड़ने लगा गेहूं... 17 समितियां डिफाल्टर... सहकारिता और नागरिक आपूर्ति निगम की अच्छी खोज खबर है. अन्य अखबारों में नहीं मिलती. मनचले ने पकड़ा शिक्षिका का पल्लू बेहद पुरानी खबर है. डीईओ ने प्राचार्य की ... कल नवभारत में इसी तरह प्रकाशित थी. सरपंच पर कार्यवाही नहीं होने से रोक... प्रायोजित खबर है. जिसमें प्रेसनोट को हूबहू उतारा गया है.


दैनिक जागरण
सतना जागरण पेज 3 में अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करती महिला मंडल का फोटो लीड में दिया है जबकि लीड लायक नहीं था. जागरण सिटी में छह माह बीत गए नहीं मिली पेशन शीर्षक प्रभावी नहीं बना. शासकीय प्रक्रिया में 6-8 साल में भी पेंशन नहीं बन पाती है. पुलिस वालों ने ट्रेन यात्रियों को लूटा बड़ी फोटो खबर कम लगाने से आकर्षक नहीं बना. जागरण सिटी का पूरा पेज कलर खराब होने से अच्छा नहीं बना है.

देशबन्धु
हमें तो लूट लिया पुलिस वालों ने ... रुचिकर शीर्षक है लेकिन समाचार अचानक खत्म किया गया है. वाक्य पूरा नहीं किया गया है. आंचलिक खबरों के अलावा सतना की स्थानीय खबरे बिल्कुल नहीं है.

नवस्वदेश
आडवानी के प्रधानमंत्री... शंकरलाल की विज्ञप्ति का शीर्षक अतिरंजित लगा है. ज्ञानगंगा एक्सप्रेस में उत्पात ... ठीक खबर लगी है. क्वालिस-ट्रक की टक्कर में... फोटो लगाकर स्थान की पूर्ति की गई है. आरपीएफ प्रभारी का कहना है ... अपूर्ण बाक्स हेडिंग है. सर्चिंग के दौरान डाकू गमछा छोड़ भागे... में अन्य खबरें डालने से असर खत्म हुआ है. सतना में कांग्रेस भाजपा ने 4-4 बार फतह... लोक सभा चुनाव के संदर्भ में अच्छी खबर है.

विन्ध्य भारत
किसानों ने सीखे खेती के नायाब तरीके .... फोटो लगाने से खबर रुचिकर हुई है. दरभंगा एक्सप्रेस में लूट... ठीक खबर है. फोटो अच्छा है. शेष मंदाकिनी सफाई की खबर सहित अन्य खबरे प्रेस विज्ञप्तियों पर आधारित हैं.

हरिभूमि
रक्षक ही बन बैठे भक्षक, शिक्षक की संदिग्ध मौत... ठीक खबर लगी है. आचार संहिता उल्लंघन की बढ़िया इम्पैक्ट खबर है.

Friday, March 6, 2009

5 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की शपथ ... खबर जैसा नहीं विज्ञापन परिशिष्ट जैसा लग रहा है. चेन खींचते ही पकड़ा स्नेचर... शीर्षक पूर्ण नहीं है. श्री और श्रीमती गंगेले की फोटो जिस तरह लगाई है आवश्यक नहीं थी. फोटो से खबर का ताल्लुक जम नहीं रहा है. जल संकट से रुके आपरेशन ठीक खबर है लेकिन शीर्षक से अतिशंयोक्ति झलकती है. परिषद के सम्मेलन में टकराव जैसे हालात तो नहीं दिख रहे. बन्दरों ने परीक्षा में मचाया उत्पात खबर ठीक है लेकिन उतनी महत्वपूर्ण नहीं थी जितनी जगह दी गई है. फोटो अच्छे लगाए गये हैं.

नवभारत
मंदाकिनी में नहीं छोड़ा जाए सीवर का पानी.. प्रेस नोट ठीक तरह प्रकाशित है. विकलांग ने दिखाई जीविटता लिखा गया है जबकि जीवटता सही शब्द है. विकलांग छात्र का पूरा नाम नहीं है. श्री सोनी लिखा गया है. तालाब गहरीकरण में लगी जेसीबी... खबर में नगर दण्डाधिकारी को ग्राम पंचायत क्षेत्र में छापा मारने की खबर दी गई है. जबकि नगर दण्डाधिकारी का कार्यक्षेत्र नगर तक सीमित है. रिपोर्टर ने जानने की कोशिश नहीं की. मार्केटिंग के मायाजाल में उलझे शिक्षक... और आजाक में अश्लील वेबसाइट देखते .... अच्छी खोज खबर है. कम्प्यूटर का चित्र मौके पर लिया है. सरल क्रमांक के लिये नहीं भटकेंगे
कर्मचारी.... राज एक्सप्रेस की खबर पर निर्वाचन का बचाव ज्यादा लगता है. भोपाल के निर्देश पर संविदा शाला... में कार्यवाही रोक देने की खबर दी है कि जिला पंचायत द्वारा यथा स्थिति स्थगित कर दिया है. लेकिन आवेदन लेने की कार्यवाही अभी तक जारी है. खदान में कोहराम ... अच्छी खबर लिखी है.
पदोन्नत कर्मचारी में सुरक्षा समिति की फोटो लगाई गई है.

राज एक्सप्रेस
कुंवर-दादा की मित्रता... सियासत की अच्छी खबर है. आस्था का केन्द्र करिश्माई मजार... अच्छी खोज खबर है. छात्राओं पर वानरों का हमला खबर में बन्दरों ने रसोई को नहीं छोड़ा.. फोटो कैप्शन के हिसाब से उपयुक्त फोटो नहीं है जबकि भास्कर में उपयुक्त है. घायल छात्रा का इ नसेट ठीक नहीं है. इन्टरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस पर एक्सक्लूसिव खबर है. जीएस १५० मोटर बाईक लांच... विज्ञापन जैसा है. आईसीयू में स्वास्थ्य विभाग फोटो फीचर युक्त खबर है. खबर में कई कमियां है मसलन गर्मियां आते ही स्वास्थ्य विभाग योजना नहीं बनाता, प्रशिक्षण केन्द्र का उपयोग केवल स्वास्थ्य विभाग ही करता है. खबर में लिखा है कि अन्य विभाग के प्रशिक्षण होते हैं और क्राकरी उपलब्ध नहीं कराई जाती. सीएमओ का वर्सन ठीक नहीं लगा है.

नवस्वदेश
पृष्ठ २ सतना सीमेन्ट, यूसीएल, प्रिज्म सीमेन्ट के सुरक्षा दिवस और सुजुकी जीएस १५० आर की खबरों में आधे से ज्यादा पेज भरा गया है. विज्ञापन परिशिष्ट की तरह दिख रहा है. लोक शिक्षण संचालनालय ने किया आचार संहिता का उल्लंघन .... अच्छी खबर है. वीणा सिंह का नाम आने से कांग्रेसी निराश...
सामयिक है. आग से झुलसे दम्पति में पत्नी की मौत... कालम फैलाए गये है. सेटिंग ठीक नहीं है.

विन्ध्य भारत
भाजपा झुझो प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक झुग्गी झोपड़ी का संक्षिप्त रूप झुझो दिया गया है. आदर्श ग्रामों में पेयजल संकट कलेक्टर का वर्सन कोई ब्लाक हिन्दुस्तान में निर्मल नहीं अच्छी स्वीकारोक्ति है. आचार संहिता को ठेगा दिखा बांटी गई साइकिल... एक्सक्लूसिव है. बदहाली की गिरफ्त में शहर रक्षक...
पुलिस आवास की वस्तु स्थिति बयान करती अच्छी खबर है.

दैनिक जागरण
जागरण सिटी में ये प्रभारी की वो प्रभारी ... प्रभारियों की खींचतान पर ठीक खबर लिखी है. बिना एनओसी के बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ... एक्सक्लूसिव है. फोटो लगाने से रुचिकर हुई है. एमएलबी स्कूल में बन्दरों का धमाल सही स्पेस में दी है.फोटो जरूर अत्यंत बड़ा लगा है. पेज २ में नागौद एसडीएम को ज्ञापन देते रिक्शा चालक ... फोटो कैप्शन गलत है. एसडीएम की फोटो नहीं है. दीवारें रंगना शूरू एक्सक्लूसिव फोटो है. जीएस १५० आर बाइक ... व्यापार पृष्ट की खबर है.

हरिभूमि
आचार संहिता का उल्लंघन फोटो सबूत सहित उम्दा खबर प्रकाशित है. अन्य दूसरे अखबारों में नहीं है. दौरे पर ही मंथन... कलेक्टर का इन्टरव्यू सामयिक नहीं है. पाकिस्तान में क्रिकेट शर्मसार हेडिंग गलत है. क्रिकेट शर्मशार नहीं हुआ है. अन्ततः चल बसा पप्पू... मार्मिक खबर है. फोकस में कटनी नरसिंहपुर की जगह सतना से ही अन्त में प्रकाशित है. सुधार किया है. सतना आस-पास में आंचलिक खबरें भी दी गई

Thursday, March 5, 2009

4 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
प्राचार्य की खता प्रधानाध्यापक को सजा... शीर्षक सहित अच्छी खबर है लिखी है. भास्कर फोटो सही जगह फोटो में ही लगाया गया है. धर्मरक्षा मंच का गठन छोटी हेडिंग को दूर-दूर कर स्पेश भरा गया है. आधी रोटी खाकर जी रहे... बसुहार की व्यथा पर ठीक खबर दी गई है. सुधाकर चतुर्वेदी भाजपा लोक सभा प्रभारी संबंधित से बातचीत कर पुष्टीकारक खबर दी जा सकती थी. लापता युवती के परिजनों ने के बाद कामा जरूरी नहीं था. कहां खड़ा करे वाहन बहुत मोटा शीर्षक दिया है.

नवभारत
उचेहरा जनपद में मैटेरियल भुगतान पर रोक ठीक खबर है. लेकिन शीर्षक में मजदूर परेशान भी दिया है. मैटेरियल भुगतान पर रोक होने से मजदूर क्यों परेशान होंगे. बच्चे दे रहे धूप में परीक्षा प्राचार्य और प्रधानाध्यापक का नाम गायब है. अफसरों ने किया... में फोटो आफिस में बैठे सीएमओ का लगाया गया है. लोस प्रभारी बनाए गये पं. सुधाकर पुष्टि कारक खबर दे दी गई है.

राज एक्सप्रेस
औद्योगिक क्षेत्र की परिकल्पना तार-तार ठीक खबर है. शीर्षक में मटेहना की जगह मटेहरा लिखा गया है. अधिकारियों को लेना पड़ेगा अवकाश ठीक खबर है. लेकिन हेडिंग गलत हो गई है. असमंजस में कर्मचारी है तो अधिकारियों को अवकाश क्यों लेना पड़ेगा? छोटी मैडम नहीं मानती बड़ी मैडम की बात रुचिकर
शीर्षक है. दूसरी बार खबर छपी है. इम्पैक्ट नही आया है? अव्यवस्थाओं के बीच ... बगहा स्कूल की खबर में नाम गायब है नवभारत की तरह. देर रात कटते रहे चेक ठीक खबर है.

नवस्वदेश
नारों को तीव्र गति से मिटाता शासकीय कर्मचारी फोटो कैप्शन में तीव्र गति नहीं दिख रही न ही शासकीय कर्मचारी फोटो में मजदूर लगता है. सेंट माइकल में अभिभावकों ने मचाया हंगामा खबर के लिहाज से उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितना दो फोटो के साथ स्पेस दिया गया है. गंदी बस्तियों के सर्वेक्षण में बैठक को फोटो लगाया है. दिखने लगा मंदाकिनी में विस्तारित खबर दी है. आरक्षक की पदोन्नती में ... पदोन्नति होना चाहिये.

देशबन्धु
आचार संहिता के बावजूद सीईओ उचेहरा एवं ग्राम पंचायतों के विज्ञापन प्रकाशित किये हैं. अव्यवस्था से चलायी जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी ... शीर्षक सहित खबर त्रुटिपूर्ण है. शिकायती आवेदन को बिना वाक्य शब्द बदले मैटर चला दिया गया है. नगर दर्पण में छोटी-छोटी खबरे ठीक स्वरूप में दी गई है.

विन्ध्य भारत
जिला पंचायत की बैठक का फोटो संयोजन ठीक नहीं है. सतना सिटी में छात्राओं के फोटो अच्छे लगे हैं. मेडीकल स्टोर से 20 हजार पार .... आचार संहिता लागू, सखती से होगा पालन सब हेडिंग टुकड़ों में लगाने से ठीक नहीं रही है. खोदा पहाड़... अच्छी खबर दी है. सभी लोगों के फोटो लगाने के चक्कर में फोटो फीचर जैसा बन गया है. संयोजन ठीक नहीं है. परीक्षाफल में हुई देरी को लेकर हंगामा... शीर्षक गलत है.

हरिभूमि
अंकसूची को लेकर हंगामा... खबर को परिचर्चा का रूप दे दिया गया है. इतनी बड़ी खबर या मुद्दा नहीं था. प्रेमी युगल को नहीं पकड़ सकी पुलिस .... ठीक खबर है. कार्य में अवरोध पर होगी कार्यवाही साइड शीर्षक अच्छा नहीं लग रहा. अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम शीर्षक का चयन उचित नहीं है. खबर में व्याकरण की अशुद्धियां हैं.

दैनिक जागरण
विविध पृष्ठ 12 में सतना की खबरें भोपाल लन्दर होशियारपुर की खबरों के साथ लगी है. किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार में घटनाक्रम अन्य से अलग प्रकाशित किया है. निर्वाचन नामावली के अनुसार ही जानकारी भेजने के निर्देश शीर्षक खबर के हिसाब से सही नहीं है.

Tuesday, March 3, 2009

3 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
12वीं की परीक्षा शुरू में प्रयुक्त फोटो अत्यंत बड़ी साइज का है. खबर लीड के हिसाब से नहीं थी. होटल में भरहुत की कार्यशाला गरीब तक पहुंचाएं... आधी अधूरी ही सही खबर तो दी गई है. जनपद कार्यालय में शराबी... केवल भास्कर में अच्छी खबर दी गई है. वाटरशेड की गाइड लाइन... संक्षिप्त ठीक खबर है.
आकार लेने लगा मंदाकिनी का सफाई अभियान बेहतरीन फोटो के साथ दी गई खबर है. इन्ट्रो बोर्ड जैसा दिख रहा है. नेताओं से गाड़ियां वापस ... आचार संहिता से जुड़ी अच्छी खबरें दी गई हैं.

नवभारत
अपना शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक आध्यात्मिक आयोजन के स्थान पर रामपुर बाघेलान की खबर विकास के लिये... लीड दी गई है. डम्ब शिराड में .... क्लिस्ट शब्दों के बजाय प्रचलित शब्द मूक अभिनय का प्रयोग शीर्षक में उपयुक्त रहता. गुजरे जमाने का चलन... पुराने चलन के आभूषणों पर अच्छी खबर है. कार्य संतोषजनक नहीं तो बाहर का .... अच्छी खबर है. गर्माने लगा सेमेस्टर का मुद्दा... बढ़िया खबर है. संचालक उच्च शिक्षा से बात कर पुष्टिकारक खबर दी है. जिप की टक्कर शीर्षक अशुद्ध है. जीप होना चाहिए. एसपी समेत ९३ पुलिसकर्मियों... ठीक खबर है. बड़ी हो गई है. किसी चैनल में भी यह खबर दिखाई गई है.

राज एक्सप्रेस
पुस्तक घोटाला... राज पड़ताल की एक्सक्लूसिव खबर बनी है. कुपोषित पुनर्वास केन्द्र शीर्षक सही नहीं है. कार्यालय का साइन बोर्ड सा लगता है. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से मिलेंगे... दुबारा खबर छपी है. कल भी प्रकाशित थी. मीसा बंदियों मानदेय पर लटकी... अच्छी खबर है. हायर सेकेण्डरी की परीक्षा छोटी खबर दी गई है.

नवस्वदेश
जल संग्रहण रक्षा करने में जुट गई जिला पंचायत... खबर अच्छी लेकिन शीर्षक त्रुटिपूर्ण है. जल संग्रहण किया जाता है इसकी रक्षा नहीं. तेंदूपत्ता साख कर्तन हेतु लक्ष्यवार ... शीर्षक के ठीक नीचे फोटो लगाने से गेटअप नहीं बना है. राजेन्द्र सिंह नहीं तो वीणा सिंह ... राजनैतिक अच्छी खबर है. गांव का विकास तभी होगा... में प्रयुक्त फोटो में सफेद गोले के स्पाट भद्दे लग रहे हैं. शंकरलाल सतना लोकसभा के प्रभारी छोटी खबर को नामों को जोड़कर चार कालम में अनावश्यक फैलाया गया है.

दैनिक जागरण
हादसों का सोमवार ... दुर्घटनाओं की सभी खबर जोड़कर एक स्थान पर ठीक दी गई है. सफाई कर्मी की हुई मौत की जांच शुरू... शीर्षक में सफाई कर्मी की मौत की जांच शुरू भी लिखा जा सकता था. शंकरलाल तिवारी प्रभारी नियुक्त ... छोटे स्वरूप की ठीक खबर है. जागरण सिटी में कुश्ती की तारीख ... रोचक खबर दी है. दो नकलची पकड़े गए बड़ी फोटोग्राफ लगाकर स्पेस भरा गया है. नगर निगम की बैठक में प्रयुक्त फोटो भी खबर के लिहाज से बड़ा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तीन संभागों की बैठक का मात्र फोटो दिया गया है. खबर नदारद है. रिपोर्टर को मेहनत करनी चाहिये थी. जिला पंचायत वाटर शेड की बैठक के तीन-तीन फोटो लगाकर उपकृत किया गया है.

देशबन्धु
सतना नगर कम फोटो के उपयोग से संतुलित है. आधे पेज में सीधी की खबरे दी गई हैं. गलत है. नगर दर्णण में चित्रकूट की खबर लीड दी गई है. मातृभूमि की रक्षा ... दो फोटो सहित ठीक खबर है. सतना की खबरें लीड और ऊपर पृष्ठ पर दी जानी चाहिये थी. आंचलिक में चित्रकूट सहित अन्य क्षेत्रों की खबरें ठीक दी गई है.

हरिभूमि
छात्रावासों से संचालित हो रही राजनीति... लोगों के बयान लेकर अच्छी खबर बनाई है. बज गई रणभेरी ... सामयिक राजनैतिक स्वरूप की अच्छी खबर लिखी है. पकड़े गए नकलची खबर से बड़ा शीर्षक लगाया गया है. मातृभूमि की रक्षा और आतंकवाद... दो फोटो सहित ठीक विज्ञप्ति लगी है. फोकस में सतना की खबरों के साथ कटनी की खबर भी कालम भरने लगाई गई है.

2 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
स्वास्थ्य अधिकारियों के निरीक्षण की खबर का शीर्षक... अच्छा संतोषजनक गड़बड़ी पर नाराजगी उचित शीर्षक नहीं है. कोई सन्देश नहीं दे रहा है. खबर अन्य अखबारों जैसे ही है. कुपोषित बच्चों का बुरा हाल... ठीक खबर है. उद्योगों की कार्यशाला... आयोजन के हिसाब से संक्षिप्त खबर लगी है. राम के चरणचिन्ह खोजने... शीर्षक के उपर मोटी लाइनों में इन्ट्रो समझ से परे है. तहसील में जमा होगी सीमांकन शुल्क जानकारी परक अच्छी खबर है. शांति समिति की बैठक में प्रयुक्त फोटो ठीक नहीं है.

नवभारत
गरीब की साख बचाएं.... सीईओ का साक्षात्कार में केवल विचार दिये है. आदर्श विचारों के साथ अन्य बातें भी रिपोर्टर को देनी चाहिये. होली के पूर्व मजदूरी का .... सिर्फ नवभारत में प्रकाशित उचित खबर है. लाल-पीली बत्तियां मजाक... लिखा तो है लेकिन घुमा फिरा कर. स्वास्थ्य आयुक्त की खबर सम्पूर्णता लिये हुए बेहतर खबर लिखी गई है. शांति समिति की बैठक का फोटो अच्छी गुणवत्ता का नहीं है. ताली बजाकर बाक्स खबर सिर्फ नवभारत में है. दो पुलिसकर्मी बर्खास्त... सिर्फ नवभारत में अच्छी खबर है. विद्युत विभाग की प्रशासनिक पक्ष की खबरे ही ज्यादा लगती है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में कमीशन से वेतन... खबर अच्छी है. डीएसपी पाल की बजाय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट का वर्सन लिया जाना चाहिये था. ५ लाख से कम पंचायतों को जारी की गई राशि शीर्षक भ्रामक और त्रुटिपूर्ण है. परीक्षा में अशासकीय शिक्षकों की ड्यूटी अन्य अखबारों में पूर्व में प्रकाशित पुरानी खबर है. २५ लाख की लागत ... में प्रयुक्त फोटो का संयोजन उचित नहीं है. कृषि आधारित उद्योग लगाएं... फोटो की क्वालिटी घटिया हो गई है. जिले की २४० ग्राम पंचायत निर्मल... सरासर झूठ का पुलिंदा शीर्षक है. साक्षात्कार रीवा से लगाया गया है. मंद हुई मंदाकिनी की धार... अत्यंत उम्दा खबर प्रकाशित है.

जागरण
बोर्ड परीक्षाओं का आगाज... अच्छी खबर है. बरदाडीह में प्रवचन सुनती महिला फोटो बड़ा है. प्रेस से मिलिये.... साक्षात्कार ठीक तरीके से दिया है. नस्तियां प्रस्तुत करने... दो पेज में एक साथ प्रकाशित है. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से लाभ ... लीड खबर कार्यक्रम के हिसाब से है. लेकिन खबर का अंत अचानक कर दिया गया है. अव्यवस्था देख ... छोटी खबर है. रिपोर्टर मौके पर नहीं पहुंचे थे लगता है. शांति समिति की बैठक दो फोटो अनावश्यक है. फोटो की गुणवत्ता अच्छी है सिटी जागरण पेज आकर्षक है.
विन्ध्य भारत विदाई समारोह के फोटो कैप्शन में एसपी पाराशर की विदाई की गई लगता है. मटके और कण्डे थापती महिला का फोटो कई बार प्रकाशित हो चुकी है. अस्पताल निरीक्षण की खबर फोटो के साथ एक ही स्थान पर देनी थी . सतना सिटी का गेटअप अच्छा नहीं बना है. शांति समिति की फोटो खबर अलग-अलग पृष्ट पर है. खाद्य प्रसंस्करण की खबर में फोटो ज्यादा खबर कम है. शराब बनाने के विवाद ... में प्रयुक्त फोटो ठीक नहीं है.

देशबन्धु
सतना नगर में महिला खेलकूद का समाचार जरूरत से ज्यादा बड़ा है. खबरें फोटो के संयोजन से आकर्षक रूप नहीं दिया गया है. चित्रकूट ८४ कोशीय परिक्रमा को किलोमीटर दिखाया है. फोटो बड़ी है. एनआरसी का औचक निरीक्षण ठीक खबर है.

हरिभूमि
मजदूर की संदिग्ध मौत... अच्छी खबर लिखी गई है. सीईओ की पत्रकार वार्ता का शीर्षक उचित नहीं है. खबर में भी... गरीबों की साख पर शाख का इतना उपयोग किया गया है कि खबर का सन्देश ही स्पष्ट नहीं हो रहा है. जीजा-साले... अच्छी हेडिंग है. फोकस में हमेशा की तरह कालम में कटनी की खबर है.

नवस्वदेश
खाद्य प्रसंस्करण कार्यशाला की पूरी खबर फोटो सहित ठीक प्रकाशित है. सतना जिला का पृष्ठ ३ फोटो के प्रयोग से रुचिकर हुआ है. एड्स के बढ़ते चरण आंकड़े सहित अच्छी खबर है. लेकिन आंकड़ों में घटता चरण है. स्वास्थ्य आयुक्त की खबर भी ठीक है. बिहटा गांव के शीर्षक ... में आधे शीर्षक में बाक्स नहीं लगाना था. स्वास्थ्य आयुक्त के निरीक्षण की फोटो खबर में लगानी थी. सतना शहर की पृष्ठ ५ में रामवन पथ गमन ... और शांति समिति की बैठक बृहद स्वरूप में प्रकाशित की है. नेत्री ममता पाण्डेय की विज्ञप्ति सामयिक मामले की देर से प्रकाशित खबर है. उपकृत करने का प्रयास लगता है. राजेन्द्र सिंह चुनाव नहीं जीत सकते ... अच्छी खबर है. सिर्फ स्वदेश में है.

Sunday, March 1, 2009

1 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पांच हजार हैण्डपंप मरम्मत को मोहताज ... आंकड़ो सहित अच्छी खबर है. शीर्षक जरूरत से ज्यादा बड़ा हो गया है. सेमेस्टर सिस्टम से हारे कई बेचारे ... खबर अस्पष्ट है. रिपोर्टर क्या मैसेज देना चाहते थे स्पष्ट नहीं हो रहा है. जनता करे समीक्षा गणेश शीर्षक उचित ढंग की नहीं है. नहीं तो ठप कर देंगे... में नहीं के पहले... लगाना चाहिये. संतों की 84 कोषीय परिक्रमा अच्छी खबर है. पृष्ठ 12 में अध्यात्म के साथ विधिक और अन्य खबरे भी हैं.

नवभारत
महाविद्यालय की गलतियों से दो सौ छात्रों का ... अच्छी खबर दी है. अन्ततः 11 माह बाद... इम्पैक्ट खबर ठीक बनी है. राजस्व मंत्री से मांगे दो तहसील भवन... सतना से लगाई गई है. स्थान का भ्रम पैदा करती है. भोज विवि के भवन का शिलान्यासा ठीक खबर है. चित्रकूट की 84 कोशीय परिक्रमा आंचलिक में दी गई है.

नवस्वदेश
सतना का भोज मुक्त विवि उत्कृष्ट... शीर्षक अनुचित है. मुस्कान रेस्टोरेंट मारपीट की खबर बहुत बड़ी खबर लगाई है. जननी जन्म भूमि सुरक्षा... नही खबर है. सब्जी मण्डी में प्रवेश के लिये गेट पास उम्दा खबर है. हम फर्जी नहीं सब असली हैं संजय शाह का बयान शीर्षक उचित नहीं है, त्रुटिपूर्ण है.

जागरण
सतना जागरण में भाजपा पदाधिकारी ... में महामंत्री को ओव्हरलुक किया गया है. सड़क से उतरकर नाले में घुसी मार्शल बड़ा शीर्षक और फोटो लगाकर स्थान भरा गया है. पशुपतिनाथ मंदिर में मारपीट फोटो लगाकर अनावश्यक खबर का विस्तार किया गया है. सर्वहारा को समर्पित मेरा लेखन अच्छा लेख है. जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बेठक 7 मार्च को और शीर्षक में कल दिया गया है. भोजमुक्त विवि की खबर दो फोटो के साथ पूर्णरूप में लगाई गई है. जगदीश गौतम सेवानिवृत्त ... छोटी खबर को बड़ा किया गया है.

देशबन्धु
पूरे अखबार में सतना की खबर साफ है लगता है सतना कार्यालय में अवकाश था.

हरिभूमि
मैहर सीमेन्ट ने कब्जाई... अच्छी खबर है. शेष विज्ञप्तियां प्रकाशित हैं. खबरों की कमी से नरसिंहपुर की खबरें भी सतना भूमि में लगाई गई है.

विन्ध्य भारत
मुस्कान रेस्टोरेन्ट में हंगामा उचित स्पेश में दी गई खबर है. सांसद के गनमैन ने किया हैण्डपंप पर कब्जा सिर्फ विन्ध्य भारत में प्रकाशित है. भाजपा पदाधिकारियों नें संभाला .... नाम जोड़कर विज्ञप्ति को बड़ा किया गया है. 95 डायलिंग खत्म, एसटीडी शुरू नई और अच्छी खबर है. सियासत में चित्रकूट से प्रकाशित खबर ठीक है. नाम ज्यादा जोड़कर अनावश्यक विस्तार किया है.

28 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अधिकार नहीं फिर भी जब्त की पालीथिन ... खुलासा करती खबर है. शीर्षक में जप्त को जब्त लिखा गया है. डेटलाइन इन्ट्रों की समाप्ति पर लगाई गई है. पहले होनी चाहिये थी. अमृत्व की प्राप्ति ही मनुष्य का मुख्य हेतु... स्वदेश की तरह बिना पढ़े विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. इसलिये शीर्षक अशुद्ध हो गया है. स्वास्थ्य मेले की खबर विज्ञप्ति के साथ दो बाक्स स्वयं की कोशिश से लगाए गए हैं. सतना नगर का पृष्ठ आखिरी पेज छोटी सी आध्यात्म खबर के साथ विज्ञापनों से भरा गया है.

नवभारत
श्रीराम महायज्ञ पर निकली कलश यात्रा मे... हरे कृष्ण गोविन्द... में हे बसुदेवा नहीं केवल वासुदेवा होना चाहिये. भागवत कथा का श्रवण करती महिलाएं ... ठीक फोटो नहीं है. प्रभारी मंत्री शुक्ला ने यातायात नगर के निरीक्षण में.. बैठक का फोटो लगा है. स्वास्थ्य मेले की खबर ठीक लिखी गई है. फर्जी चिकित्सक का मौके का फोटो है. डेली रजिस्टर में एडवांस हाजिरी प्रेस नोट को डेवलप कर ठीक बनाया गया है. स्वदेश में भी खबर है लेकिन फोटो नहीं है. महिला आरक्षण का सूची में नहीं हुआ पालन अच्छी खबर है. लड़कियों के साथ पकड़े गए आरोपियों के नाम फिर गायब हैं. ऐसे में खबर का कोई औचित्य नहीं है. अवैधानिक सिंचाई में ... शीर्षक गलत है. सिंचाई वैधानिक या अवैधानिक नहीं होती .

नव स्वदेश
हरियाली महोत्सव ने तोड़ा दम... अच्छी खबर है. जहां मन पड़ा गाड़ दिया तंबू... विगत दिनों भास्कर में छपी खबर को हूबहू उतारा गया है. स्वास्थ्य मेले की व्यापक खबरें लगाई गई हैं. ऐसा लगता है स्वदेश के सारे रिपोर्टर पहुंच गए थे. एक रिपोर्टर तो शायद कलेक्टर को ही कव्हर कर रहे थे. संजय शाह ने
जयनेन्द्र को घर में घुसकर... प्रायोजित खबर लगती है. कृषि उपज मण्डी की बैठक की खबर नदारद है. दो-दो फोटो में कैप्शन भी बड़ी साइज में है. पृष्ठ १२ में अमृत्व की प्राप्ति... अशुद्ध शीर्षक है.

जागरण
सतना जागरण की पेज ३ की खबर मंडी समिति की बैठक में जमकर हंगामा ... फोटो भी लगानी थी. रामवनपथ गमन सृजन यात्रा ... अधूरी खबर है. अयोध्या प्रसाद पर खत्म कर दी गई है. अवैधानिक सिंचाई करते ... प्रेस नोट का हूबहू शीर्षक लगता है. रेलवे पर लगाम लगाना जरूरी... शंभू चरण की विज्ञप्ति में फोटो लगाकर भास्कर की कमी को पूरा किया है. अव्यवस्ता के बीच मरीजों का उपचार स्वास्थ्य मेले की फोटो सहित आकर्षक खबर सिटी पेज में लगाई गई है. संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की फोटो अनावश्यक है. उचित ढंग की भी नहीं है.

देशबन्धु
बाह्य पृष्ठ पर सतना की खबरों का चयन उचित नहीं किया गया. स्वास्थ्य मेले की खबर पूरी तरह निगेटिव हो गई है. शेष पृष्ठ विज्ञप्तियों से भरा गया है.

विन्ध्य भारत
सतना सिटी के पेज के गेटअप में सुधार हुआ है. स्वास्थ्य मेले की खबर तीन फोटो सहित रुचिकर तरीके से दी गई है. सोलह साल बाद भी टीवी नगर बेहाल ... शीर्षक अशुद्ध है. खबर काफी पुरानी है. मार्शल की ठोकर से बाईक सवार घायल अच्छी फोटो नहीं लगाई गई है. विज्ञप्तियां ज्यादा खबरे कम है.

हरिभूमि
स्वास्थ्य मेले की रुचिकर खबर दी गई है. फोटो की गुणवत्ता ठीक नहीं है. भुगतान पर रोक हटे जिला पंचायत सद्स्य को अनावश्यक ज्यादा महत्व देते हुए लीड खबर लगाकर उपकृत करने का प्रयास किया गया है. वार्षिकोत्सव, महिला क्रिकेट और सेवाकार्य जैसी सामाजिक सांस्कृतिक विज्ञप्तियों से पेज भरने के बजाय खबरें ढूढ़कर पेज को भरना चाहिये. सतना के लिये वैसे भी स्थान कम है. ऐसी दशा में ज्यादा खबरें शामिल करने का प्रयास रिपोर्टर को करना चाहिये. मेले में फर्जी डाक्टर .... बाक्स खबर दो जगह लगी है.