यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Thursday, April 30, 2009

24 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अहरी में लगी आग से मचा हड़कंप... खबर छोटी लेकिन फोटो बढ़िया जीवंत और मौके के हैं. क्राइम की खबरें पेज 2 पर आ गई हैं. मतदान के उत्साह में गर्मी को मात... मतदान की फोटो अच्छी है. लेकिन व्यापक कव्हरेज नहीं है. मशीन सुधारने दौड़ते रहे अधिकारी.... अच्छी खबर है.

नवभारत
पेज 2 और 3 पर मतदान का व्यापक कव्हरेज है. तराई, बिछियन, पिपराछा सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के कव्हरेज के साथ सतना नगर के मतदान की अच्छी खबरें हैं. फोटो भी मौके के हिसाब से बहुतायत में हैं. तीन मतदान केन्द्र की बदली गई ईव्हीएम और 313 केन्द्रों में 5 के बाद भी हुआ मतदान... नई और सिर्फ नवभारत में है. सबसे बढ़िया कव्हरेज नवभारत का रहा.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में पन्ना लीड पर है. बदइंतजामी के बीच मतदान... गलत शीर्षक है. 1433 मतदान केन्द्रों में 2-3 मतदान केन्द्रों में तकनीकी त्रुटियों से पूरे क्षेत्र की बदइंतजामी बताना गलत है. पूर्वाग्रह से ग्रसित खबर लगती है. भड़की आग आशियाना खाक... पूर्णतः गलत अनुपयुक्त शीर्षक है. खेत में भड़की आग से आशियाना कैसे खाक होगा.. घर में लगी होती तभी सही शीर्षक था. सतना की चुनाव सहित अन्य खबरें बहुत कम है.

हरिभूमि
मतदान 55 फीसदी... मतदान की खबरें इक्कठी देने से अनाकर्षक हुआ है. छोटी-छोटी सब हेडिंग देकर आकर्षक बनाया जा सकता था. झलकियां ठीक हैं. कैमरे की नजर पूरी पट्टी में फोटो लगाने से पेज का गेटअप नहीं आया है.

जागरण
सिटी में 54 फीसदी लोगों ने डाले वोट ... फोटो सहित अच्छा है. समयवार मतदान की टेबल भी ठीक है. सतना शहर में मतदान के कुछ खास नजारे बढ़िया फोटो फीचर है. बगीचे में लगी आग सैकड़ों पेड़ खाक... उपयुक्त शीर्षक है.

नई दुनिया
५२ फीसदी मतदान... प्रतिशत कम बताया गया है. फोटो और खबर अच्छी है. चांदनी अब हो चली बूढ़ी... टाकीजों की खस्ता हालत पर अच्छी खबर है. वोटरों पर रहा डकैतों का खौफ ... अन्य अखबारों से उलट खबर दी है. जबकि बिछियन में बिना भय के मतदान हुआ है. प्रत्याशियों ने यूं किया मतदान.. गणेश सिंह की फोटो दूसरी बार खबर में लगाई गई है. जबकि मतदान करते मुख्य सिटी पृष्ट पर फोटो लगी है.

स्वदेश
पेज 5 पर चुनाव की खबरें 21 प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम में कैद फोटो सहित अच्छी खबर है. छुटपुट झड़पों के बीच हुआ मतदान शहर के मतदाता केन्द्रों की गतिविधियां हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की खबर सिर्फ नवभारत में हैं. नहीं मिली नकारात्मक मतदान की अनुमति... खबर गलत लिखी गई है. मतदाता पहचान हस्ताक्षर पर्ची के बाद यदि मत देने से इन्कार करता है तब पीठासीन अधिकारी फार्म भराता है. पहले से नहीं. पेज 3 पर भी मतदान से जुड़ी खबरें हैं.

विन्ध्य भारत
पृष्ठ 12 में लोकतंत्र के पहरेदारों ने ईवीएम में बंद किया फैसला... आकर्षक हेडिंग के साथ खबरें हैं. शेष रीवा जैसी मतदान की खबर सतना की नहीं है. सतना की अन्य खबरें भी कम हैं. विन्ध्य सिटी में रीवा की खबरें हैं.

देशबन्धु
हौले-हौले चलता रहा दिनभर मतदान... फोटो सहित अच्छी खबर है. व्यापारी को बनाया शासकीय कर्मचारी... देशबन्धु की एक्सक्लूसिव खबर है. शेष पृष्ट में भाजपा एवं सपा प्रत्याशी का आभार प्रदर्शन है.

Tuesday, April 28, 2009

23 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
मतदान केन्द्र की अव्यवस्था पर सीएमओ निलंबित अच्छी खबर है. पेज २ प्रत्याशियों की चुनावी खबरों का पोस्टर बना हुआ है. पेज 5 क्राइम की खबरों से भरा है. पेज 16 धार्मिक और आध्यात्मिक खबरों के साथ विज्ञापन से भरा है. सेमेस्टर की दुर्गति शीर्षक सेटिंग ठीक नहीं है. खबर भी पूर्ण नहीं है. बहुत छोटी है. शायद फिलर लगाई गई है.

नवभारत
पेज 3 पर मतदान आज 21 प्रत्याशियों का फैसला... फोटो सहित बढ़िया खबर है. इसके अलावा प्रमुख प्रत्याशियों की चुनावी खबरें है. पेज 5 पर क्राइम की दो तीन खबरें हैं. प्रभारी सीएमओ निलंबित ... ठीक खबर है. लेकिन भास्कर में स्पष्ट रूप से दोनो तरफ की संतुलित खबर दी है जबकि नवभारत की एक पक्षीय हो गई है.

राज एक्सप्रेस
जनार्दन का दिन आज... गलत शीर्षक है. जनता जनार्दन होना चाहिये. समीकरण बन रहे में कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई गयी है. वहीं इसी के नीचे गणेश को जिताने हुए मुखर स्वर... भाजपा के पक्ष में अभूतपूर्व वातावरण बताया गया है. पृष्ठ 20 शिक्षा परिशिष्ट विज्ञापन है. चुनाव में गये डाक्टर मरीज परेशान... सभी व्यवस्थाएं प्रभावित हैं, चुनाव में तो होता ही है. खबर क्या है. 19 लाख खर्च के बाद भी नसीब नहीं 24 घंटे बिजली... अच्छी खबर है.

जागरण
डेढ़ माह में सवा लाख लोगों से हाथ मिलाए गणेश सिंह ... गणेश सिंह को उपकृत करती खबर है. ऐसा लगता है रिपोर्टर साथ में रहते हुए गांवों और लोगों की गिनती कर रहे थे. स्टार प्रचार बने में पीछे रहा सतना... और आज चुना जाएगा सतना का सांसद... अच्छी खबर दी है.

नई दुनिया
सतना पेज में आंखों में कटी रात ... मतदान केन्द्रों की स्थिति की अच्छी खबरें हैं. सात यूनिट का ब्लड बैंक भी ठीक है. चुनाव ब्रीफ का कालम अच्छा है. लू से बचने रखे ख्याल ... मौसम के अनुसार कालम अच्छा है. वोट से देंगे मतदाता जवाब... , औरंगजेब हुआ था नतमस्तक..., चित्रकूट के बालाजी मंदिर पर अच्छी स्टोरी है. न मानदेय मिला न व्यवस्था... मतदान कर्मियों की पीड़ा पर अच्छा राउण्डअप है.

हरिभूमि
मतदान आज चप्पे चप्पे पर सुरक्षा... बढ़िया खबर बनाई है. क्राइम की दो खबरें ठीक हैं. मिशन दिल्ली में... दिल्ली की दौड़ में प्रत्याशियों ने बहाया पसीना... चार प्रमुख प्रत्याशियों की खबरें दी हैं.

स्वदेश
12 लाख 5 हजार 485 मतदाता डालेंगे वोट... आकर्षक साज सज्जा के साथ है. युवक ने कुंआ में कूद कर दी जान... अच्छी खबर है. चुनावी खबरों के अलावा भी कई क्षेत्रों की खबर आज दी है. पृष्ठ 5 प्रत्याशियों का रंगीन चुनावी पोस्टर है.

विन्ध्य भारत
ड्यूटी में कोताही बरतने पर सीएमओ निलंबित ... ठीक खबर है. मतदाता अफवाह में नहीं आएं... इसी में जोड़ दी गई है. पृष्ट 10 प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है. पृष्ठ 8 में साइकिल पंजा हाथी छोड़... भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में खबर बनाई गई है. सामग्री वितरण और मतदान तैयारी की फोटो सहित अच्छी खबर है. विन्ध्य सिटी में रीवा और सीधी की खबरें दी है.

देशबन्धु
किसानों को दिया जा रहा है गेहूं का कम दाम... ठीक खबर है. सतना आंचलिक में व्यौहारी सिंगरौली और कटनी की खबरें दी है. पृष्ठ 12 पर सतना की खबरें नहीं है. प्रत्याशियों के विज्ञापन जरूर हैं.

22 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पृष्ट 2 पर मुख्यमंत्री का रोड शो का अभूतपूर्व स्वागत... विज्ञप्ति फोटो सहित प्रकाशित लगी है. ग्रामीण क्षेत्रों के 1087 मतदान दल हुए रवाना... फोटो सहित ठीक खबर है. पेज 3 पर प्रशासन की पत्रकार वार्ता है. प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर पृष्ठ 4 पर आ गया है. चुनावी शोर थमा, सिर्फ गुपचुप होगा प्रचार... ठीक खबर है.

नवभारत
जिले के 43 अतिसंवेदनशील केन्द्रों में होगी... पत्रकार वार्ता फोटो सहित अच्छी लगी है. चुनाव में बदइंतजामी 80 कर्मचारी ड्यूटी से बाहर... अच्छी खबर है. पृष्ठ 3 में प्रत्याशियों की चुनावी खबरें हैं. लेकिन रंगीन संयोजन से पृष्ठ आकर्षक बना है. गणेश के लिये सड़क पर उतरे शिवराज अच्छा कव्हरेज है. लेकिन फोटो सही नहीं है. सुखलाल की खबर पृष्ट 5 पर लगी है.

राज एक्सप्रेस
सिटी में वोट के लिये बांटे वोटरों को नोट... मनगढ़न्त खबर लगती है. विधानसभा चुनाव में नोट बटने की खबर को कयास लगाकर लोकसभा में भी रंग दिया है. किसी व्यक्ति या वास्तविक स्थान का नाम नहीं है. शिव के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब... तीन तीन फोटो के साथ हू-ब-हू विज्ञप्ति छापी है. चश्मा पत्र में हुआ मुफ्त विज्ञापन... ठीक है. रेलवे की भूल बनी मुसीबत... ठीक खबर है.

जागरण
सिटी पेज में बढ़िया फोटो के साथ गणेश सिंह के समर्थन में शिवराज सड़क पर ... खबर है. अब घर-घर प्रचार की बारी... अच्छी खबर है. पेज 3 पर अर्जुन सिंह के साथ प्रत्याशी की फोटो है. बड़ी हो गई है. अधिकारियों के दबाव में जांच... रिपोर्टर की खुन्नस नजर आने लगी है. अब उन्हे सीएमओ पर भी भरोसा नहीं दिखता तो क्या रिपोर्टर कलेक्टर से स्वयं जांच कराएंगे? मुफ्तखोर निकाल देते है डीएमयू की हवा... ठीक खबर है. पेज 3 काग्रेस प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर है.

स्वदेश
ग्रामीण क्षेत्रों के 1087 मतदान दल हुए रवाना... वितरण की अच्छी फोटो सहित खबर है. चिकित्सक गए चुनाव ड्यूटी... हमेशा चुनाव में जाते हैं सभी कर्मचारी तो नई खबर क्या है. रोड शो में हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत... दो फोटो सहित अच्छी खबर है. पेज 5 प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है.

हरिभूमि
बहुमत के बाद भी उपेक्षित रहा ब्राह्मण... राजनैतिक जातीय समीकरण ठीक है. नेहरू परिवार के रसोईया थे शिवदत्त... नई और एक्सक्लूसिव है. सड़क हादसे में शिक्षक घायल फोटो सहित अच्छी है. थम गया चुनावी शोर और चिलचिलाती धूप में घूमे मुख्यमंत्री... ठीक खबर है. मिशन दिल्ली में सतना के प्रमुख प्रत्याशियों का साक्षात्कार बढ़िया है. लेकिन चतुष्कोणीय मुकाबले का बसपा प्रत्याशी का साक्षात्कार नहीं है.

विन्ध्यभारत
पृष्ट 12 भाजपा प्रत्याशी का चुनावी विज्ञापन पोस्टर है. आधा पेज सीधी के लिये है. पृष्ठ 10 पर प्रत्याशियों की चुनावी खबरें है. जनता की निगाहों में लोकप्रिय और सीएं के रोड शो की दो जगह एक जैसी फोटो लगाकर विज्ञापन की पूरी कीमत दी है. फूलों से भर गई सड़क... अतिरंजित है. विन्ध्य सिटी में शहडोल और रीवा की राजनीतिक खबरें दी है.

नई दुनिया
शहर की सड़कों पर घूमें सीएम... छोटी-छोटी झलकियों के साथ अच्छी खबर है. फोटो सही नहीं है. सड़कों पर गायब थी सुरक्षा... चुनाव के समय तो यह होना ही था. कोई नई खबर नहीं है. अर्जुन सिंह की जयंती नटराजन को मैं नहीं देता महत्व... एक्सक्लूसिव है. पेज 15 पर भी सतना की खबरें अच्छी है.

Sunday, April 26, 2009

21 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पेज क्रमांक 2 पर फुल पेज विज्ञापन होने से लोकसभा प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर पेज 3 पर है. सुधीर, गणेश, राजाराम के अलावा बल्लभाचार्य को भी जगह मिल सकी है. पेज 5 क्राइम को समर्पित है. निमंत्रण देने जा रहा ... बहुत बड़ी हेडिंग है. चोरी की बिजली से रोशन... अच्छी खबर है लेकिन पुरानी है.
नवभारत
चुनाव ने बढ़ा दी बेटी विदा करने... और कोटवारों के कोटे में ... अच्छी खबरे हैं. जिले में बनाए गए चवालीस पर्दानशीन... नई और सिर्फ नवभारत में है. प्रत्याशियों की चुनावी खबरें पेज 3 पर हैं. बरसने लगा आसमानी कहर... मौसम पर ठीक खबर है.

राज एक्सप्रेस
मत संग्राम में सतना गायब है. साढ़े चार हजार पुलिस कर्मी ... अच्छी खबर है. परिवहन कर्मियों ने मांगा मताधिकार... ठीक खबर है. सतना से लिखी खबर में पूरे प्रदेश के डेढ़ लाख परिवहन कर्मियों का आंकड़ा दिया है. हेल्थ इंस्पेक्टर के घर चोरी... ठीक खबर है. एक ही तरह के दो फोटो अनावश्यक दिये हैं. गरीबों के हक पर पड़ा डाका... गरीबी रेखा की विसंगतियों की खबर है. लेकिन शीर्षक में उद्देश्यों से भटक गई योजना लिखा है. प्रत्याशियों की पेड न्यूज पृष्ठ 14 पर दी है.

जागरण
मैहर में सभा को संबोधित नहीं कर पाए सीएम... जागरण में अच्छी खबर है. सूखी नदियां बनी कमाई का जरिया... राज एक्सप्रेस में गत दिनों हू-ब-हू हेडिंग है. सूचना के लिये लगे साढ़े 16 सौ कर्मचारी... चुनाव की बढ़िया नई खबर है. उम्मीदवारों का सिरदर्द ... मौसम की ठीक खबर है. सीमा के प्रहरी चुनाव में अच्छा फोटो कैप्शन है.

हरिभूमि
स्वास्थ्य निरीक्षक के घर लाखों की चोरी बड़े आकार का शीर्षक है. गणित बिगाड़ने में जुटी गर्मी... और एचआईव्ही... ठीक खबर है. प्रत्याशियों की चुनावी खबरें पृष्ठ 14 पर हैं.

स्वदेश
यात्री वाहन जब्त... ठीक खबर है. लेकिन अन्य की तुलना में एक दिन लेट है. सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च... फोटो स्टेशन की है. चुनाव के लिये भवन मिल गे सुविदा नदारद ... अच्छी खबर है. सतना शहर पृष्ट 5 तीन प्रमुख प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है.

विन्ध्य भारत
धवारी में ढाई लाख की चोरी... फोटो सहित अच्छी खबर है. पृष्ठ 10 पर प्रत्याशियों की चुनावी खबरें हैं. पृष्ट 9 पर प्रशासन की चुनावी विज्ञप्तियां प्रकाशित की गई हैं. विन्ध्य सिटी में रीवा पन्ना चित्रकूट की खबरों के बीच पटना की भी चुनावी खबरें हैं.

देशबन्धु
सरकार बनाने से वंचित हो गए हम... जल्दबाजी का शीर्षक है. 20 को मतदान नहीं होना है. सतना नगर के पेज ३ में प्रत्याशियों एवं प्रशासन की विज्ञप्तियां है. तड़पती युवती को चिकित्सक ने बताया चोटहीन... अच्छी खबर है.

20 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
12 लाख मतदाता चुनेंगे सांसद... बेहतर गेटअप के साथ खबर दी है. पेज 2 प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर बना हुआ है जिसमें ईसावस्यम कांग्रेस के प्रत्याशी को भी जगह मिली है. अखबार देखकर यही लगता है कि सिर्फ गणेश, राजाराम, सुधीर ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. पांचवी से आठवीं के लिये नई शिक्षण पद्धति... खबर से बड़ी हेडिंग और उसी तरह इन्ट्रो दिया है. मझगवां के जंगल में लगी आग... और बसें चुनाव में फंसी... ठीक खबर है.

नवभारत
आम लोगों की पहुंच से दूर हुआ आम... प्रयुक्त फोटो में भी आम स्पष्ट नहीं है. चुनाव के लिये वाहनों की धरपकड़... फोटो सहित बेहतरीन खबर है. मिडिल स्कूल में अब नई शिक्षण प्रणाली... भास्कर से विस्तृत खबर है. कलेक्टर ने सीईओ व एसडीओ ... दैनिक जागरण में पहले छपी खबर हूबहू लगाई है. सिर्फ शीर्षक बदला है. आयोग ने कहा- एक दिन में भेजो... अस्पष्ट खबर है. पहले लिखा है 21,22 को भेजे जाने की तैयारी पर विराम लग गया है. और फिर लिखा है कि 21 और 22 को ही भेजी जाएंगी. गाइड के रुप
में काम करेंगे पटवारी... नई बात नहीं है. हमेशा ऐसा होता है.

राज एक्सप्रेस
खंडित हो रही धरोहरें... राज एक्सप्रेस में हाल में ही छपी खबर फिर लगी है. अनफिट चालक चला रहे सुपर फास्ट ट्रेन... नई खबर है. सिटी एक्सप्रेस में दो सड़क हादसे लीड हैं. और आधा पेज विज्ञापन से भरा है. प्रत्याशियों की चुनावी खबरें पृष्ट 14 पर हैं. नहीं हुई प्रतियोगिताएं... इतनी बड़ी खबर नहीं है. 84 लाख के यात्रा भत्ता का हिसाब नहीं... खबर अच्छी है. शीर्षक अनुपयुक्त है. गेहूं खरीदी की खबर ठीक है.

जागरण
बदले गए जांच अधिकारी... खबर में लिखा है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी गंभीर हो गए है और सिटी मजिस्ट्रेट से जांच हटाकर सीएमओ को दे दी है. क्या सिटी मजिस्ट्रेट से सीएमओ ज्यादा गंभीर है. एक दिन में जांच अधिकारी बदलना संदेहजनक लगता है. बसों की धरपकड़ तेज... अच्छा समाचार है. उद्यान विभाग का लिपिक निलंबित सिर्फ जागरण में है.

स्वदेश
मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र लेकर जाने पर ... शीर्षक गलत है. सशस्त्र जाने पर या शस्त्र लेकर जाने पर होना था. खूब सराहा लोगों ने पृथ्वी भाई के नुक्कड़ नाटक ... प्रायोजित है. पृष्ट 5 सतना शहर प्रत्याशियों की चुनावी खबरों का पोस्टर है.

हरिभूमि
सूमो-जीप में भिड़न्त... ठीक खबर है. मतदाताओं को कर रहे जागरुक... बड़े फोटो के साथ बड़ी खबर है. प्रायोजित खबर उतनी महत्वपूर्ण नहीं. पति के कातिल को सजा... बढ़िया खबर है. अधिगृहण वाहनों का अच्छा कैप्शन है.

विन्ध्य भारत
पेज 14 प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है. ढूढ़ते रह जाओगे जुगलाल... ठीक खबर है. विन्ध्य सिटी में ग्वालियर, कोलकाता, वठिंडा की चुनावी खबरें है.

देशबन्धु
वाहनों के अधिग्रहण से यात्री परेशान... फोटो सहित अच्छी खबर है. मां की चुनावी व्यस्तता से ... पुत्री की आत्महत्या को चुनाव से जोड़ा गया है. महिलाओं की ड्यूटी चुनाव में नहीं है. पृष्ट 12 पर सतना की ज्यादा खबरें हैं. तेरह साल बाद चुनाव कर्मियों के मानदेय में हुआ इजाफा... अच्छी खबर लिखी है.

नई दुनिया
आठ माह चलता है तबाही का खेल... हीरा खदान माफिया पर दूसरा एपीसोड है. खबर पुरानी है. नए कलेवर में दी जा रही है. यह जरूर है अभी प्रशासन यह नहीं स्वीकार करता है कि इस क्षेत्र में हीरे की खुदाई चल रही है. यदि यह स्वीकार कराने में रिपोर्टर सफल हो जाते हैं तो यह उनकी सफल इम्पैक्ट स्टोरी हो सकती है. बसें जब्त कैसे जायें यात्री... अच्छी है. एक सप्ताह में भर जाएंगे गेहूं के गोदाम... और आग ने मजबूर किया हाथ फैलाने को भी ठीक है. सतना के पृष्ट 16 पर सजना है मुझे सजना के
लिये... आकर्षक खबर है. शादी ब्याह के मौसम के लिहाज से अनुकूल है लेकिन खबर महानगरीय पुट लिये है. यहां का टच नहीं आ पा रहा है.

19 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पेज २ लोकसभा प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है. वन्य प्राणियों का शिकार रोकने गुप्तचर व्यवस्था ... भोपाल की खबर सतना विशेष पर है. लोहरौरा के आठ घर जले... फोटो सहित ठीक खबर है. बलात्कार की शिकार ... उपयुक्त फोटो सहित संक्षिप्त खबर ठीक है. शिवराज और अमर सिंह की सभाएं... फोटो सहित उपयुक्त हैं. स्टार प्रचारकों का अपूर्ण व्याय लेखा प्रस्तुत... आकर्षक गेटअप के साथ है. सिटी भास्कर में तरक्की के किस पड़ाव पर ... अच्छी है.

नवभारत
सभागंज और लोहरौरा में 9 परिवारों के घर... बढ़िया फोटो सहित खबर है. जिले को मिल सकता है काल सेन्टर... और शिकायत पर कोलगवां पटवारी... अच्छी नई खबरें है. बेलेट में पहले भाजपा... जागरण में कल लग चुकी है. एक बैलेट के 16 प्रत्याशियों का फोटो देना था किन्तु 14 ही हैं. लोगों को छांव की दरकार... और जगतदेव तालाब का हाल ... फोटो सहित बढ़िया है. पेज 3 में चिकित्सा परिशिष्ट होने से प्रत्याशियों की चुनावी खबरें पेज १४ पर हैं. कुछ पृष्ठों से पेजिंग गायब है.

राज एक्सप्रेस
विवाह में पड़ रही महंगाई... और होटल व्यवसाई ने लगाई ... फोटो सहित ठीक खबरें है. शहर में बढ़ रहा नकाबपोश का क्रेज और मच्छर मार दवाईयों का उपयोग खतरनाक... बढ़िया खबर है. अवकाश के लिये .... ठीक है. भगवान भरोसे जंगल ... अच्छी खबर है. मतसंग्राम में सतना गायब है.

हरिभूमि
राजाराम लाएंगे रामराज... और युवक ने फांसी लगाई... अच्छी खबर है. तपन बढ़ी फोटो कैप्शन अच्छा है. बसपा प्रत्याशी के पुत्र और समर्थकों ने की मीडिया दफ्तर में तोड़फोड़ ... अखबार के दफ्तर में हमले की खबर सिर्फ हरिभूमि में ही क्यों दी गई है. खुद राज एक्सप्रेस ने अपने अखबार में जिक्र तक नहीं किया है.

जागरण
लापता नाबालिग किशोरी मिली... अच्छी फोटो सहित खबर है. सिटी में 2 नम्बर की बटन दबाना मामू... समाजवादी पार्टी की चुनावी सभा का विस्तृत कव्हरेज है. पुराने कांग्रेसी गढ़ में अब भाजपा का दबदबा... राजनीतिक डायरी है. भाजपा, बसपा, कांग्रेस प्रत्याशियों को नोटिस... ठीक खबर है. हवाई पट्टी की सभा का पंडाल में बैठे लोगों की फोटो बढ़िया है.

स्वदेश
लाखों रुपये की पुस्तकें जाएंगी बेकार... अच्छी खबर है. सपा स्टार प्रचारकों की झलकियां बढ़िया है. सतना शहर का पेज 5 प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है. शिवराज और अमर सिंह की सभा के फोटो मुख पृष्ट पर लगाए गए हैं. खबर भी मुख पृष्ट पर है.

विन्ध्य भारत
पृष्ठ 10 सतना शहर चुनावी खबरों से भरा है. सतना की खबरें पृष्ट 4 पर भी हैं. लेकिन आंचलिक जैसा पृष्ठ है.

देशबन्धु
आखिरी खंदक की लड़ाई में जुटे प्रत्याशी... राजनैतिक सामयिक खबर है. शेष चुनाव के प्रत्याशियों की खबर है. राजाराम को जिताने से आएगा रामराज्य... अमर सिंह की सभा मुख पृष्ट पर है. फोटो की क्वालिटी घटिया है.

Tuesday, April 21, 2009

मीडिया दफ्तर में तोड़फोड़ : प्रेस क्लब मौन

पत्रकार जगत में सभी मीडिया बन्धुओं का हितैषी एकता के सूत्र में बांधने और पत्रकारिता के उज्जवल भविष्य के लिये प्रतिबद्ध प्रेस क्लब सतना राज एक्सप्रेस के दफ्तर पर एक प्रत्याशी के पुत्र और समर्थकों के तथाकथित उपद्रव और तोड़फोड़ के मामले में खामोश क्यों है? यह सवाल मीडिया गलियारों में प्रासंगिक बना हुआ है. और तो और राज एक्सप्रेस के दफ्तर में हुए हमले की खबर खुद राज एक्सप्रेस में नहीं छपती. हालांकि उनके द्वारा पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई गई है किन्तु यह खबर सतना में आ रहे एक मात्र अखबार हरिभूमि में ही लगी है शेष में नहीं. यह सवाल भी प्रेसक्लब के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगाता है. इम मामले में न तो प्रेस क्लब में कोई चर्चा हुई न ही क्लब की ओर से कोई विज्ञप्ति भेजी गई. उपद्रव के कारण चाहे जो रहे हों लेकिन मीडिया राजनैतिक टिप्पणियां, समीक्षाएं अपने विचार से छापने के लिये स्वतंत्र है. निजी स्वार्थ और आपसी संबंधों के खराब होने के डर से मीडिया जगत में रहस्यमय चुप्पी आम पाठकों के मन में सवाल पैदा करते हैं.
हालांकि प्रत्याशी की ओर से अपने बचाव में घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षकों को दो पत्रकारों द्वारा मर्यादाहीन समाचार लगाने और पैसा लेने के लिये ब्लैक मेलिंग करने के आरोप की शिकायत दर्ज कराई है.

Monday, April 20, 2009

पेड न्यूज का खेल - क्या कर लेगा आयोग?

लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव अखबार और इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों के लिये रेवेन्यू सीजन बनता जा रहा है. आजकल अखबारों में सीधे विज्ञापन नहीं छपते बल्कि कालम सेंमी. के हिसाब से प्रचार की खबरें छपती हैं. प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों को देखे तो एक से दो पृष्ठ पूरा का पूरा प्रत्याशियों के चुनावी पोस्टर की तरह महसूस होता है.
उम्मीदवारों से अखबारों के मालिकान के निर्देश पर स्थानीय प्रमुख 'डील' करते हैं. प्रत्याशी भी चुनाव खर्च कम करने के लिये पत्रकारों को मोटी रकम देकर विज्ञापन की जगह चुनाव पेज पर पाजीटिव खबर छपवाने में सुविधा महसूस करते हैं. इन खबरों में दाता प्रत्याशी को मजबूत और विजय के करीब बताने की कोशिश होती है जबकि पैसा नहीं देने या डील नहीं करने वाले उम्मीदवार को कमजोर या मैदान से बाहर बता दिया जाता है.
ऐसे माहौल में अखबार और इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों से जनसरोकार वाली पत्रकारिता की उम्मीद करना बेमानी है. क्योंकि उनका ध्यान खबर और पत्रकारिता से नहीं पेड न्यूज से आने वाली कमाई पर रहता है. भारत निर्वाचन आयोग का ध्यान अभी शायद इस ओर नहीं गया है. हो सकता है चुनाव आयोग के समक्ष ऐसी बात आने पर आगामी समय में कोई दिशा निर्देश जारी कर इस परम्परा पर लगाम लगाये और विज्ञापन तथा पेड न्यूज में समानता ढढ़ने का प्रयास करे.

18 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पेज 2 में फुल पेज विज्ञापन होने से चुनावी पोस्टर पेज 3 में आ गया है. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने... और वनभूमि में संचालित है... अच्छी खबरे हैं. विक्षिप्त कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से मुक्त.... नई खबर है.

नवभारत
कलेक्टर सभाकक्ष में स्टैण्डिंग समिति की बैठक कैप्शन दिया है जबकि फोटो जोनल और सेक्टर के थे. स्टैण्डिंग कमेटी में इतने लोग नहीं रहते हैं. मजदूरी पाने मजदूरों को बहाना पड़ रहा है... अच्छी खबर है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीईओ मझगवां अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
मतसंग्राम में लोकसभा क्षेत्र सतना 9 के सभी तथ्यों एवं विगत चुनाव की सामग्री को शामिल कर अच्छी समीक्षात्मक लेख है. लेकिन हाथी मैदान से बाहर कैसे हो गया यह नहीं समझा पाए. नौबत आने पर गोली मार दो... आई जी की बैठक का विस्फोटक शीर्षक है. सिटी एक्सप्रेस में दमोह की खबर लीड पर है. सूखती नदी बनी कमाई का जरिया... खबर अच्छी है लेकिन शीर्षक में कमाई का जरिया नहीं बल्कि रोजी रोटी का जरिया होना था. सिटी स्केन की वारंटी समाप्त में ... मशीन की वारंटी समाप्त होना चाहिये था.

नई दुनिया
सतना में अर्से पूर्व खोले गए नये दुनिया जबलपुर संस्करण के दफ्तर और लम्बे इंतजार के बाद सतना में नई दुनिया के पदार्पण की तिथियां पर तिथियां घोषित होने के बाद 18 अप्रेल को सतना में अखबार के साथ 4 पेज की टुकडी बांटी गई. जिसमें सुप्रभात विन्ध्य प्रदेश में ये है सतना की विकास यात्रा का फीचर प्रकाशित है. सतना की उत्पत्ति में 1967-68 में इलाहाबाद-जबलपुर के बीच रेल परिवहन बताया गया है. जबकि रेल यातायात स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व से ही संचालित था. या तो तथ्य गलत है या मिस प्रिन्ट हुआ है.

हरिभूमि
सुरक्षा से बेपरवाह स्कूल... अच्छी खबर है. बैग से उड़ाए साढ़े 6 लाख भी ठीक है. प्रत्याशियों की चुनावी खबरें पृष्ठ 14 पर भी हैं.

जागरण
मझगवां सीईओ हटाए गए और रातोरात फाड़ दिया उपस्थिति रजिस्टर... अच्छी खबरे हैं. डकैतों ने सड़क ठेकेदार से मांगे... बढ़िया खबर है. दिल को सकून ... रुचिकर फोटो है. शारदा ग्रामीण बैंक में ढ़ाई लाख नए खातों ने ... फोटो सहित अच्छी खबर है. जबलपुर के व्यवसायी की अटैची उड़ाया... शीर्षक त्रुटिपूर्ण है.
स्वदेश
137 बोरा कापियां भोपाल भेजी गईं... सिर्फ नवस्वदेश में है. मतदाताओं को लुभाने पर दर्ज ... में फोटो दूसरी बैठक का लगा है. पृष्ठ 5 सतना शहर का पेज प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है.

विन्ध्य भारत
सतना शहर पेज 8 पर बिना अनुमति झण्डे उतारती पुलिस... अच्छा फोटो कैप्शन है. नवागत आईजी ने लिया चुनाव... अच्छी खबर है. पृष्ठ 10 सतना के लोस प्रत्याशियों का चुनावी पोस्टर है. लहरों पर सवार प्रत्याशी... रुचिकर समीक्षा है. सुधीर की उंगली उठी और काम तमाम... अच्छी खबर है. विन्ध्य सिटी में बिहार, उ.प्र., जयपुर की खबरे लगी हैं.

देशबन्धु
बसपा का प्रचार नहीं करने वालों को जेल ? उत्तरप्रदेश के क्षेत्रों की खबर सतना से लगी है. शीर्षक भ्रम पैदा करता है. धीरे-धीरे खिसक रही बसपा की जमीन... राजनीतिक खबर है. राज एक्सप्रेस से मिलती जुलती है. आंचलिक में सतना की ठीक खबरे हैं.

Sunday, April 19, 2009

17 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पृष्ठ क्रमांक 2 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की खबरो का पोस्टर स्वरूप है जो पत्रकारिता के मानदण्डों के विपरीत पाठक पर थोपा जा रहा है. यह अति की स्थिति है. नगर निगम की व्यवस्था चरमराई ... अच्छी खबर है. पृष्ठ 5 क्राइम खबरों को समर्पित है. नुक्कड़ नाटकों के जरिये वोट की अपील... नुक्कड़ नाटक जिले में कहां हो रहे हैं, यह नहीं बताया गया है. शायद खबर कही और से ली गई है. सिटी भास्कर में विन्ध्य में देवी साधना के शक्तिपीठ... बढ़िया फीचर है.

नवभारत
4 की जगह 5 कर्मचारी तैनात... और जिला अस्पताल की निगरानी... अच्छी और नई खबरें हैं. वार्ड में मरीजों को बेची जा रही ... भास्कर में पहल छप चुकी है. कलर पेज 3 अच्छी साज सज्जा युक्त है. फीस कार्ड में मद न दर्शाने पर .... एक्सक्लूसिव है. देश को संकट से उबारने ... गणेश सिंह के जनसंपर्क समाचार में सुषमा स्वराज का भी फोटो लगा है. निर्वाचन व्यय में भाजपा... और ईव्हीएम में लगाए गए बैलेट पेपर ... ठीक है. लेकिन ईवीएम का फोटो जागरण में अच्छा है.

राज एक्सप्रेस
मत संग्राम में असली बसपा कौन? फोटो में 10-15लोगों की रैली ने बसपा की हवा कैसे निकाल दी? बसपा प्रत्याशी से खुन्नस निकालती खबर है. प्रत्याशियों के खिलाफ धारा 188 की कार्यवाही ठीक है. सुषमा स्वराज की सभा की खास-खास कालम में झलकियां ठीक है. अस्पताल के तीन लाल ... बढ़िया खबर है. रिक्शे में ले जाया गया... बढ़िया फोटो के साथ खबर है.

जागरण
सतना जागरण भाजपा, बसपा और सपा प्रत्याशियों की चुनावी खबर से भरा है. बीच में दौरा अधूरा छोड़ अर्जुन वापस... सिर्फ जागरण में खबर है. बढ़िया एक्सक्लूसिव खबर है. मशीन में सबसे पहले गणेश का नाम... बढ़िया फोटो है ईवीएम की. एक तरफ आचार संहिता... ठीक खबर है. मस्टर पर रखे क र्मचारी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं बनाते इसलिये लगता है नियुक्ति की है. जरूर कोई बात है. विधायक और प्रत्याशी का फोटो बढ़िया है. प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे की खबर जागरण में भी है.

हरिभूमि
सावधान... प्रत्याशियों को घूर रही तीसरी आंख... रुचिकर शीर्षक से खबर आकर्षक हुई है. आंखों में मिर्ची झोंक कर ... शीर्षक त्रुटिपूर्ण है. निःस्वार्थ सेवा की शपथ ली... उपकृत करने वाली फोटो सहित खबर है. उछल रहे जूतों ने प्रत्याशियों ... अच्छी खबर है. पृष्ठ 14 में प्रत्याशियों की चुनावी खबरे हैं.

विन्ध्य भारत
खलिहान में आग भड़की... मौके का जीवंत फोटो है. पृष्ठ 10 कलर प्रत्याशियों की खबरों से भरा है. सतना संसदीय क्षेत्र में चारों के बीच घमासान... अच्छी डायरी है. मतदान के पहले की खामोशी... मिलती जुलती खबर है. एक ही तरह की खबर एक साथ नहीं होनी थी. भाजश चुनाव से दूर... अच्छी है.

स्वदेश
पारा 41 के पार... मौसम पर फोटो सहित ठीक खबर है. सांसद और विधायक के फोटो यहां भी है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन... फोटो सहित खबर दी है. हास्य नुक्कड़ नाटक की विज्ञप्ति यहां भी लगी है. बीस तक चलेगा पुस्तक मेला... स्वदेश में अच्छी खबर है. खलिहान में आग की जीवन्त फोटो लगी है. सतना शहर पृष्ठ 5 चुनावी पोस्टर है.

देशबन्धु
सतना नगर के पृष्ठ 3 पर चुनावी खबरें हैं. प्रेक्षकों ने दी आयोग को जानकारी... गलत शीर्षक है. 57 अनावेदक प्रत्येक सोमवार... हेडिंग सही नहीं है. सतना आंचलिक में शहडोल, व्यौहारी, कटनी की खबरे है. पृष्ठ 12 पर सपा प्रत्याशी की चुनावी खबरें हैं.

16 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पृष्ठ क्रमांक 2 लोकसभा प्रत्याशियों की खबरें चुनावी विज्ञापन परिशिष्ट की तरह दी है. पृष्ट क्रमांक 3 भी चुनावी खबरें प्रत्याशियों की है. पृष्ट 5 पर क्राइम की खबरें दी गई है. सीसी कैमरे में कैद हो गया मोबाइल चोर... फोटो सहित अच्छी खबर है. पृष्ट 12 पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष की खबरें पूरे पेज पर हैं. टी शर्ट पहनकर आये... अतिरंजित और अविश्वसनीय लगती है.

नवभारत
धधकने लगा सूरज 41 के पार पहुंचा पारा... फोटो सहित अच्छी खबर लिखी गई है. नौकरी छोड़ चुके कर्मचारी की निर्वाचन में लगी ड्यूटी... नई खबर है. मुख्यमंत्री से मिलने वाले आज भी सुना रहे अनुभव... पुरानी खबर अनावश्यक दी गई है. मोबाइल दुकान... फोटो अस्पष्ट है. निलंबित किये गये आठ कर्मचारी ... चुनाव की ताजी खबर है. संदिग्ध परिस्थिति ... रीवा की खबर सतना में ली गई है.

राज एक्सप्रेस
मतसंग्राम में भितरघातियों से घिरा हाथी... शायद डील नहीं हो पाने से हाथी लगातार कमजोर होता जा रहा है. सतना पहुंचे दिग्गज, डकैत सक्रिय... दो खबरों की हेडिंग एक करने से शीर्षक अनर्थ हो रहा है. वहीं इन्ट्रों में अर्जुन, बसपा सुप्रीमो के बाद डकैतों की सक्रियता और इसके बाद राजाराम सपा प्रत्याशी को लिखा गया है. इन्ट्रों में सीक्वेंस नहीं रखा गया है. किचन पहुंचा खानसामा... इतने बड़े अखबार का इम्पैक्ट इतना अदना सा खानसामा उचित नहीं है. बदहाली का शिकार बस स्टैण्ड... पन्द्रह दिन पहले
चकाचक रहने वाला बस स्टैण्ड अब राज एक्सप्रेस में निरन्तर बदहाल हो रहा है. अस्पताल की 3 नवजात ने किया उद्घाटन ... अच्छी खबर है.

जागरण
सतना जागरण में सपा प्रत्याशी तो सिटी जागरण में बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी की चुनावी खबरें है. सिटी में बसपा सभामंच... बेहतरीन फोटो दिया है. अन्य किसी ने नहीं दिया वहीं सिर्फ मायावती का नफासत भरा फोटो भी जानदार है.

हरिभूमि
तेरे द्वार खड़ा एक जोगी... अच्छी राजनीतिक परिदृश्य की खबर है. गणेश के दरबार में ऐसे-ऐसे लोग... चुनावी चटखारा अच्छा है. मोटर साइकिल का खर्च भी जुड़ेगा... अच्छी खबर है. सतना की चुनावी खबरें पृष्ठ 14 पर भी हैं.

स्वदेश
बहुजन की सभा में दिखे बहुजन... आकर्षक हेडिंग है. झलकियां भी अच्छी है. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की खबर अच्छी है. सिर्फ स्वदेश में है. सोहावल में बिजली कटौती ठीक खबर है. विन्ध्य की प्रथम नवजात शिशु विशेष ईकाई सतना में ... अच्छी खबर है. सतना शहर का रंगीन पेज प्रत्याशियों की चुनावी खबरों से भरा है.

विन्ध्य भारत
दारू के लिये पैसे नहीं दिये तो पत्नी को ... सिर्फ एक क्राइम की फोटो सहित खबर छोड़कर शेष सभी खबरें प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की हैं. विन्ध्य सिटी में रीवा और सीधी की राजनीतिक परिदृश्य की खबरें हैं. विन्ध्य सिटी में सतना गायब रहता है.

देशबन्धु
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की सभाओं एवं कार्यक्रमों की खबरें है. सतना आंचलिक में शहडोल सीधी की खबरें लगी है.

15 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
दलितों के मसीहा को किया नमन... डॉ. अम्बेडकर जयंती पर अच्छी खबर है. मायावती के आगमन को लेकर पुलिस.... संक्षिप्त फोटो खबर ठीक है. प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आग भड़की.... फोटो सहित नई खबर है. नवभारत में नहीं है. इसी तरह मालगाड़ी की ठोकर से ... भी नहीं है. पृष्ठ 16 पर धार्मिक खबरें है.

नवभारत
ज्योतिर्मयी क्लब ने खिलाया भोजन... फोटो सहित बड़ी खबर दी है. वहीं इसी खबर से जुड़े लोगों की एक और खबर क्वालिटी सर्किल से होता है व्यक्ति का विकास अर्थात श्री मारवाह एवं श्रीमती मारवाह की खबरें लगाने के चक्कर में महत्वपूर्ण खबरें स्थान नहीं पा सकीं. कमीशन खोरी में उलझी ... कल की खबर को घुमाफिराकर नए स्वरूप में छापा है. कल भास्कर में थी. आयोग ने पूछा बिछियन के हालात... एक लाइन की खबर को बढ़ाया गया है. पेज 3 में संत आशाराम बापू का फुल पेज विज्ञापन लगा है.

राज एक्सप्रेस
मत संग्राम में विन्ध्य में बिगड़ा चुनावी गणित ठीक है. सिटी में चौके दूर भागती मिठास... शीर्षक अच्छा है. खबर प्रभावी नहीं है. मरीज के बिस्तर पर परिजनों का कब्जा... में कब्जा की जगह डेरा होना था. चौतरफा खुला स्टेशन सुरक्षित नहीं... में हेडिंग अस्पष्ट है. स्टेशन दो तरफ से तो खुले ही रहेंगे. बीमार पड़ रहे डकैतों को घेरने वाला पुलिसकर्मी... लगता है राज एक्सप्रेस ने सतत कव्हरेज का बीड़ा उठाया है. कभी मच्छर से कभी पानी की तलाश में जूझते हैं. पुलिस कर्मी अब बीमार पड़ने लगे? पाठकों भी
अब ऐसी खबरों से ऊब होने लगी है. फैला फर्जी अंकसूची का जाल, एटीएम मशीने काट रहीं जेब, 6 साल में नहीं बसा नया औद्योगिक क्षेत्र और फर्जी मेल की जानकारी... नई और अच्छी खबरें है.

स्वदेश
अधिकारी चुनाव कार्य में ... चुनाव आयुक्त नवीन चावला की भोपाल की न्यूज सतना शहर के पेज में दी गई है. पूछताछ के नाम पर... ठीक खबर लिखी है. अम्बेडकर जयंती की खबर ठीक है. सड़क दुर्घटना के एक माह बाद मौत... सही शीर्षक है. चोरी जा रहा एफसीआई का खाद्यान्न... ठीक है. सतना शहर का कलर पेज लोस प्रत्याशियों की जनसम्पर्क सभाओं से भरा है.

जागरण
सतना जागरण में अन्य की तरह कांग्रेस प्रत्याशी का विज्ञापन प्रेस नोट प्रकाशित है. सिटी में सम्पत्ति विरूपण का प्रत्याशियों को कोई डर नहीं... बेहतरीन खबर है. यूं गरीबी ले गई जान... अब ट्रेनों में नहीं लगेगा एसी कोच... नई खबर है. शोकाज के बाद भी नहीं सुधरे अफसर... अच्छी खबर है.

हरिभूमि
तराई में डकैतों ने बिछाई बिसातें... अच्छी खबर है. रेलवे कैन्टीन में भड़की आग... फोटो सहित अच्छी खबर है. गर्मी ने फिर पकड़ी रफ्तार... अच्छी खबर है. लेकिन इसमें फोटो भी देना चाहिये था.

विन्ध्य भारत
आम चुनाव में मीडिया की भूमिका पर उठते सवाला? अनावश्यक खबर है. संभागीय अध्यक्ष पत्रकार संघ किस तरह मीडिया को दोषी बता रहे हैं, स्पष्ट नहीं किया गया है. पुलिस की पिटाई से... फोटो सहित ठीक खबर है. सतना संसदीय क्षेत्र... शीर्षक में त्रिकोणीय है और खबर में चतुष्कोणीय मुकाबला है. पृष्ठ 8 पर आंचलिक की अच्छी खबरें हैं.

Friday, April 17, 2009

14 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अन्ततः नहीं हो पाया जननी सुरक्षा में फर्जीवाड़ा... ठीक खबर है. पेज क्रमांक २ पर उ.प्र. सरकार का विज्ञापन फुल पेज है. युवक ने लगाया रिटायर्ड जवान को चूना... अच्छी खबर है. ननि ने नहीं खोले प्याऊ और बीएमओ कार्यालय में जंगल राज... बढ़िया खबर है. डॉ. श्रीवास्तव ने किया दौरा... भास्कर में वीआईपी के दौरे जैसी खबर है.

नवभारत
पेज दो में साहित्यिक सामाजिक खबरे हैं. पेज 3 में वैसाखी पर्व के विज्ञापन के साथ चुनावी खबरें भी हैं. चुनाव को लेकर बस मालिक मुसीबत में सामयिक अच्छी खबर है. जनादेश में उंचाईयों में गुम हुआ विकास... बढ़िया राजनीतिक डायरी है. एटीएम कार्ड और ग्रामीण की फोटो सहित अच्छी खबर है. राशि 30 हजार दी गई है. चुनाव ड्यूटी में लापरवाही ... सिर्फ नवभारत में है.

राज एक्सप्रेस
जीवंत और मौके के फोटो के साथ कमीशनखोरी में उलझी जननी... अच्छी खबर है. चना गुड़ के साथ किसान... एक्सक्लूसिव है. एटीएम से पार कर दिये 30 हजार... में युवकों ने मिलकर लिखा है जबकि एक ही व्यक्ति था. माया के लिये सज रहा भव्य पण्डाल... फोटो सहित खबर राज में है. प्रशिक्षण के नाम पर ... अच्छी खबर है. राज एक्सप्रेस आन द स्पाट जोखिम उठाता बचपन... अच्छा फीचर बना है. लेकिन जितना स्पेस मुद्दों के लिये दिया जा रहा है शायद मुद्दे और गंभीर और विस्तृत ढूढें जा सकते हैं.

नवस्वदेश
आशा कार्यकर्ता के पति ने कार्यालय में ... सिर्फ स्वदेश में फोटो सहित खबर है. प्रेरक राशि हड़पने ... दो-दो फोटो लगाकर बहुत बड़ी खबर दी है. एटीएम कार्ड बदलकर 33 हजार का चूना ... फोटो सहित अच्छी खबर है. सतना शहर के कलर पेज में प्रत्याशियों का विज्ञापन परिशिष्ट दिया है. चौकोणीय मुकाबले में फंसी सतना सीट... ठीक है.

जागरण
सतना जागरण में एटीएम में युवक के साथ ठगी... फोटो सहित अच्छी खबर है. मतदाता ये सोच रहा है किसे चुनू... जागरण पड़ताल की अच्छी खबर है. उम्मीदवारों के फोटो भी ठीक है. अभी भी नागौद में 400 क्षय रोगी... आंचलिक की अच्छी खबर है. जब दवा का डूबे नाम तब दुआ करें काम.... चमत्कार की यह खबर पहले भी सभी अखबारों में छप चुकी है. बेलकम टू सज्जनपुर ... अच्छी फोटो कैप्शन लगा है. तापमान 39 डिग्री पहुंचा.... बढिया फोटो कैप्शन है.

हरिभूमि
दवाओं की बिक्री.... सिर्फ हरिभूमि में खबर है. बन्दरों की शामत से सभी परेशान... दो-दो फोटो लगाकर अनावश्यक बड़ी सी खबर बनाई गई है. सतना वासियों को नहीं भाई नैनो ... फोटो सहित ठीक खबर है. कहीं पूरी फौज कहीं एक भी नहीं ... खबर का ठीक संक्षिप्त फालोअप है.

विन्ध्य भारत
जिनकी जमीन नहीं वे कर रही जीत का दावा... जिपं अध्यक्ष की राजनीतिक कद की पोल खोलती खबर है. बढ़िया हेडिंग है . कहां है ब्राह्मणों की राजनीतिक जमीन... राजनीतिक खबर है जो जातीय नजरिये से लिखी गई है. एटीएम का पासवर्ड... अच्छी है . मामा के बाद अब नाना की बारी... नई खबर है. पानी की टंकी फूटी उत्तरप्रदेश की खबर सतना में है जो भ्रम उत्पन्न करती है. विन्ध्य सिटी में रीवा सीधी की राजनीतिक खबरे हैं.

देशबन्धु
अब धीमी पड़ने लगी भगवा लहर... राजनीतिक परिदृश्य की ठीक खबर है. सपा ही ला सकती है समाजवाद... केवल सपा प्रत्याशी की ही चुनाव प्रचार की खबर देशबन्धु में लगी है.

चुनावी खबरों की असलियत

लोकसभा चुनाव 2009 के मौसम में आप जब समाचार पत्रों का अवलोकन करते हैं तो पाते हैं कि प्रतिदिन के समाचार पत्रों के अपने निर्धारित पृष्ठ पर निर्धारित कालम साइज में प्रमुख राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के फोटो के साथ उनके जनसंपर्क दौरे के कार्यक्रम, भाषणों एवं सभाओं का सुनियोजित प्रकाशन समाचारपत्र प्रमुख बड़ी संजीदगी के साथ कर रहे हैं तो कुछ ने तो ऐसी खबरों को अपने पेज के पेज समर्पित कर दिये है. वहीं निर्दलीय या छोटे राजनीतिक दलों एवं तथाकथित गरीब अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार की खबरें तो क्या नाम और चुनाव चिन्ह अखबार में कहीं छोटा सा भी स्थान नहीं पाता?
ऐसा क्यों हो रहा है? जागरुक पाठक सब समझता है कि चुनाव के मौसम में अखबार और इलेक्ट्रानिक मीडिया सभी बहती गंगा मे हाथ धोते हैं. और करें भी क्यों ना... क्या मीडिया जगत समाज का अंग नहीं है ? उसे भी मौके का भरपूर लाभ उठाने का अधिकार है. हम बात कर रहे हैं प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों की. प्रमुख दलों के मजबूत अभ्यर्थियों से समाचार पत्र में खबरें छापने का स्थान नियत कर उनसे पैकेज(समझौता राशि) ली जाती है, और कालम / सेमी के हिसाब से पैकेज के अभ्यर्थियों को डील के
मुताबिक खबरें छापी जाती है. चुनाव आयोग के डण्डे के डर से अभ्यर्थियों को दैनिक खर्चे का हिसाब भी देना है. इसलिये अभ्यर्थी विज्ञापन पर खर्च करने की बजाय विज्ञापन खबरों पर खर्च करना उचित समझता है. वहीं समाचार पत्र को इससे मतलब नहीं कि विज्ञापन आये या विज्ञापन खबरें उन्हे तो पैकेज और कमाई से मतलब है.
इलेक्ट्रानिक चैनल की बात करें तो एक प्रादेशिक चैनल द्वारा एक अभ्यर्थी से पैकेज डील नहीं होने पर या चैनल को महत्व नहीं देने पर विरोध में दिनभर खबर चलाकर लुटेरा साबित करने का प्रयास किया गया. अंततः खबर के दूसरे दिन से ही उस अभ्यर्थी की विज्ञापन पट्टिका उस चैनल में चलने लगी. किसी की छवि बनाने में योगदान हो या न हो छवि बिगाड़ने में इलेक्ट्रानिक चैनल का कोई जवाब नहीं है. इसलिये उस अभ्यर्थी को मजबूत सौदा (पैकेज डील) करना पड़ा.
साप्ताहिक समाचार पत्रों की तो बात ही अलग है. वो तो निरीह बनकर दमदार अभ्यर्थियों के पास जाकर दुहाई देकर हजार पांच सौ के विज्ञापन लाकर उससे ही काम चला लेते हैं.
अखबार और इलेक्ट्रानिक चैनलों का यह नजरिया गलत नहीं है लेकिन अन्य उम्मीदवारों एवं कमजोर दल के प्रत्याशियों को स्थान न देकर न्याय नहीं कर रहे हैं. ऐसे मौसम में प्रत्याशियों की पैकेज खबरों के कारण अन्य महत्वपूर्ण खबरे भी स्थान पाने से वंचित रह जाती है. इससे अलावा नियमित तौर पर पैकेज वाली राजनीतिक खबरों को छाप रहे अखबार प्रमुख को यह भी सोचना चाहिए कि वे अपने पाठकों को नियमित तौर पर कुछ ऐसी राजनीतिक खबरे दें जो किसी न किसी रूप में पाठक को हकीकत से रू-ब-रू तो कराएं ही साथ ही अखबार के नैतिक दायित्व भी पूरे होते रहें.
शेष फिर ...

Wednesday, April 15, 2009

13 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अवैध नलों से ननि का बंटाढार... अच्छी खबर है. फोटो का चयन भी ठीक है. पृष्ट 2 लोस प्रत्याशियों की चुनाव प्रचार की खबरों से भरा है. आर्मी सैनिक को सम्मान से दी अंतिम विदाई... फोटो उपयुक्त नहीं है. पृष्ठ 16 में धार्मिक और आध्यात्मिक खबरें फोटो के साथ अच्छी लगी है.

नवभारत
प्रेक्षक की आपत्ति से प्रशासन में मचा हड़कम्प... बेहतरीन एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है. सेना में तैनात सतना के लाल की ... अच्छी खबर दी है. फोटो उपयुक्त नहीं लगा है. जिला चिकित्सालय में बिचौलिये सक्रिय... फोटो के साथ उम्दा खबर प्रकाशित है. आपातकालीन लैडिंग पर... और रेलवे का रिजर्वेशन टिकट... सिर्फ नवभारत में है और बेहतरीन है.

राज एक्सप्रेस
मत संग्राम की खबर छोड़ के हैण्डल मार के पैडल... अच्छी खबर लिखी गई है. लेकिन चलन दे सायकल सांय सांय ... की जगह जांय दे कक्का सांय सांय होना चाहिये था. एक और जवान की मौत... अच्छी खबर लिखी है. फोटो अधिकतम और मौकानुसार उपयुक्त है. नर्सों का टोटा... अच्छी खबर है. लेकिन इसमें रिपोर्टर एक पक्षीय होता दिखाई दे रहा है. कहां से लाए बी वन खसरा की नकल... अच्छी खबर है. शिक्षक की जिन्दगी... प्रायोजित अतिरंजित है.

जागरण
सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत की खबर ठीक है. फोटो उपयुक्त नहीं है. पंजाबी महिलामंडल के दो-दो फोटो लगाये गए है. पृष्ठ 5 और जागरण सिटी के पेज एक पर चुनावी प्रत्याशियों की खबरें हैं. शराब बिक्री पर आयोग की नजर... सिर्फ जागरण में है. अच्छी और नई खबर है. खम्हरिया के फौजी की जयपुर में मृत्यु... फोटो सहित ठीक खबर है.

स्वदेश
राष्ट्रीय सम्मान के साथ सैनिक का ... 5 फोटो सहित विस्तृत खबर है. ट्रक की चपेट में ... फोटो जागरण की तरह है. उत्कृष्ठ परीक्षा में पूछे गए त्रुटिपूर्ण प्रश्न... सिर्फ स्वदेश में है. लेकिन हेडिंग अशुद्ध है. सतना शहर के पेज 5 में चुनावी प्रत्याशियों की खबरें और पृष्ट 12 में क्राइम की खबरे हैं.

हरिभूमि
ट्रक की टक्कर से पिता पुत्र मृत... लीड खबर फोटो सहित है. मौके के फोटो भी हैं. हृदय गति रुकने से फौजी की मौत... फाइल फोटो के साथ ठीक खबर है. शेष चुनाव की प्रशासन और अभ्यर्थियों की विज्ञप्तियां प्रकाशित हैं.

विन्ध्य भारत
पृष्ट क्रमांक 8,9 एवं 10 पर सतना की खबरें हैं. पृष्ठ 8 पर आंचलिक में सतना की अच्छी खबरें हैं. राजकीय सम्मान के साथ... फोटो सहित बहुत छोटी खबर दी गई है जिससे प्रतीत होता है रिपोर्टर द्वारा इस खबर पर कोई प्रयास नहीं किया गया है. शिवराज फैक्टर ने बदली राजनीतिक फिजाएं... राजनीतिक परिदृश्य की अच्छी खबर है. विन्ध्य सिटी में सीधी रीवा की राजनीतिक समीक्षाएं प्रकाशित हैं.

देशबन्धु
किस करवट बैठेगा सियासत का उंट... सतना के लोस उम्मीदवारों पर चुनावी गुणा गणित है. सांसद चुनने निकाली गई रैलीः धीरज... शीर्षक गलत है. पृष्ठ 12 कलर पेज में सपा प्रत्याशी की चुनावी एवं श्रीमद् भागवत कथा की खबर है.

Tuesday, April 14, 2009

12 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
बाल-बाल बचे सीएम... सतना में घटना की खबर भोपाल से प्रकाशित की गई है. मौके के फोटो बी नहीं दे पाये केवल ग्राफिक्स से काम चलाया है. पृष्ठ 2 में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की खबरें है. सतना की खबरें पृष्ठ 5 पर क्राइम की है. पृष्ठ 12 पर एक मात्र सीईओ, एसडीओ... को शोकाज नोटिस है.

नवभारत
खेत में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर... सतना से प्रकाशित ठीक खबर है. फोटो ... वीडियो से लिया लगता है. दुर्घटना का कारण संक्षिप्त रूप से दिया गया है. घर को सजाने बढ़ा रंगीन... फिलर स्वरूप की खबर है. बच्चों से मिलने मां को ... विस्तृत अच्छी खबर है. लोकसभा के 11 प्रत्याशियों ने नहीं दिया ... ठीक खबर है. बढ़िया है. माडल मतदान केन्द्र बनाकर ... बढ़िया शीर्षक है. कलेक्टोरेट के समीप नहीं मिटाई ... सिर्फ नवभारत में फोटो सहित खबर है.

राज एक्सप्रेस
बाल-बाल बचे सीएम... सबसे बढ़िया जीवंत और मौके के फोटो के साथ खबर दी है. भटक रही जनता नहीं मिलते... दैनिक भास्कर में पूर्व में प्रकाशित हुई है. रेडीमेड कपड़ा ... व्यवसाय की खबर न्यूज के साथ दी है .जिला अस्पताल में जननियों की... अच्छी खबर है. भाई से नहीं मिल सकी बहन... बहुत ही अच्छा फोटो कैप्शन है.

जागरण
केन्द्र में भाजपा सरकार बनाने ... में छत्तू इसी तरह बहता रहे पसीना... प्रायोजित फोटो कैप्शन है. पुष्पा गुप्ता और गणेश सिंह की सीएम के साथ फोटो उपयुक्त है. सबसे खर्चीले गणेश... सबसे बढ़िया चुनाव खर्च की खबर जागरण में है. सीएम के हेलीकाप्टर का फ्यूल पाइप... अच्छे शीर्षक के साथ खबर सतना से प्रकाशित है. चक्षुदान की फोटो सहित अच्छी खबर है.

हरिभूमि
सीएम का हेलीकाप्टर भटका ... सतना की खबर पृष्ठ 4 पर अकेली लगी है. नवजातों को संगीत सुनाएगा अस्पताल... फोटो सहित अच्छी खबर है. नवभारत में पूर्व में इसी तरह की खबर छप चुकी है. सीएम का हेलीकाप्टर भटका... फोटो सहित सतना के पृष्ट पर भी खबर रिपीट हुई है. छत्तू इसीतरह बहाते रहे पसीना... प्रायोजित खबर फोटो के साथ है. छोटी माता का प्रकोप... नवभारत की तरह खबर यहां भी है.

स्वदेश
मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर भटका... फोटो सहित अच्छी खबर दी गई है. फोटो मौके के ही हैं. गलत आपरेशन ने तबाह की ... स्वदेश में ही खबर है. शार्ट सर्किट से लगी आग... फोटो सहित अच्छी खबर है. प्रपत्रों को सजगता से भरवायें... चुनाव प्रशिक्षण की बड़ी फोटो सहित खबर लगाई है. मुख्यमंत्री की सभा की फोटो सहित मुख पृष्ट पर बढि़या खबर है.

विन्ध्य भारत
विन्ध्य को विकसित और समृद्ध बनाएंगे... सीएम की सभा और कांग्रेस को लगा जोर का झटका... फोटो सहित अच्छी खबरें दी है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर खराब छोटी सी खबर है. छत्तू इसी तरह बहता रहे पसीना... यहां भी लगी है. शायद फोटो नहीं लग पाई है. पृष्ट 9 में विज्ञप्तियां प्रकाशित हैं.

देशबन्धु
जिले का विकास... सीएम कार्यक्रम की संक्षिप्त खबर है. होटल सबेरा में बलात्कार सिर्फ देशबन्धु में प्रकाशित है. बेरोजगार है फिर भी वाइटनर नशे का शौकीन... अच्छी खबर है. पृष्ट 3 में सतना और 4 में आंचलिक की खबरें प्रकाशित हैं.

Monday, April 13, 2009

11 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
विधायक ने निर्वाचन आयोग से की बीएमओ... अच्छी खबर है. पटरी में नहीं चल रही शैक्षणिक व्यवस्था... अच्छी है नवभारत और राज में पहले छप चुकी है. पृष्ठ 5 पर क्राइम की खबरें आधे पेज पर ठीक तरीके से दी गई है. याद किये गए ईसामहीह दो फोटो है लेकिन खबर मात्र सिंगल कालम है. बस स्टैण्ड में अव्यवस्था सिंगल की फोटो ईसामसीह ... से मिल गई है. जिला निर्वाचन की प्रेस वार्ता का समाचार कहीं नहीं है.

नवभारत
गुड फ्राइडे पर निकाला जुलूस... तीन फोटो सहित अच्छा कवरेज है. भयमुक्त कराएंगे मतदान... एसपी और कलेक्टर की प्रेस वार्ता अच्छी तरह दी है. थाली और फलाहारी को मार गई महंगाई.... अच्छी रिपोर्ट है मगर इसे नवरात्री के अवसर पर देना था. मानव अधिकार उल्लंघन की सजीव फोटो अच्छी है. खैर के ढूंठ ... फालोअप की खबर विस्तृत है.

राज एक्सप्रेस
मत संग्राम हाथी पर भारी पड़ रहा पंजा... राजनीति सरगर्मी की खबर में कभी कमल कभी हाथी कभी पंजा भारी हो रहा है. सिटी एक्सप्रेस संगीनों के साये में पड़ेगे वोट... पत्रकार वार्ता ठीक है लेकिन चुनावों को कलेक्टर ने दिया फाइनल टच... उपयुक्त नहीं है. नवजात की मौत के बाद... फोटो सहित अच्छी खबर है. सरकारी विश्राम गृह हाउस फुल .... अलग खबर है. खल रही ओव्हर ब्रिज की कमी और मध्यकालीन महल... अच्छी खबरे हैं.

जागरण
सतना जागरण में नवजात की मौत के बाद ... 4 फोटो सहित विस्तृत खबर लगाई है. गर्मी के मौसम में नारियल पानी का आनंद बढ़िया फोटो है. जागरण सिटी के दो पृष्ट परिशिष्ट विज्ञापन होने से सतना की खबरे पृष्ट 5 एवं 6 पर दी गई है.

स्वदेश
नाल फंस जाने से नवजात शिशु की मौत... खबर नर्सिंग होम के प्रेस नोट की तरह दी गई है. सतना शहर का पेज प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की खबरों से भरा है. गुड फ्राइडे और जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी की पत्रकार वार्ता अच्छी लगी है. सुरेन्द्र सिंह गहरवार की प्रेस विज्ञप्ति विस्तृत रुप से प्रकाशित की गई है.

हरिभूमि
नवजात की मौत, हंगामा.... दो फोटो सहित अच्छी खबर दी है. घंटे भर में बना परिचय पत्र सिर्फ हरिभूमि में प्रकाशित है नई खबर है. 143 मतदान केन्द्र... पत्रकार वार्ता ठीक है. पृष्ठ 14 पर भी सतना की चुनाव प्रशासन की खबरे हैं.

विन्ध्य भारत
सायकिल ने बिगाड़ी हाथी की चाल, कमल खिला-खिला... चुनावी परिदृश्य पर अच्छी खबर है. किसी को भी निपटा सकते हैं निर्दलीय.... खबर भी ठीक है. पृष्ठ 9 एवं 10 सतना की खबरें प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार और प्रेस विज्ञप्तियों से भरा हुआ है. विन्ध्य सिटी में रीवा सतना सीधी की राजनीतिक टिप्पणियां ठीक दी गई हैं.

Sunday, April 12, 2009

10 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
मीना अब नहीं बन पाएगी मजिस्ट्रेट... खबर के लिहाज से आकर्षक हेडिंग है. रास्ते के लिये उजाड़े जा रहे गरीब... केवल भास्कर में अच्छी खबर है. डब्ल्यूएचओ की टीम ने देखा फर्जीवाड़ा... अच्छी है. मैहर सीईओ को अटैच करने की खबर सिर्फ भास्कर में है. पेज दो लोकसभा प्रत्याशियों तथा पृष्ठ 5 क्राइम की खबरों से भरा है. हनुमान जयंती की खबर रुचिकर शीर्षक और फोटो के साथ है.

नवभारत
अधिसूचना के बाद भी स्कूलों से गायब... और रामपुर विकासखण्ड में कागजों में चल रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र... अच्छी खबरे हैं. जय हनुमंत हितकारी.... हनुमान जयंती पर फोटो सहित अच्छी खबर है. बीएसएफ के जवान की मौत ... और बैक में दीवार तोड़कर ... फोट सहित अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
सतना के शेर की लातूर में मौत... शीर्षक उपयुक्त नहीं है. हेडिंग और इन्ट्रों में काफी जगह भर दी गई है. होटल में लाश, अफरातफरी.... ठीक खबर है. सेन्ट्रल बैंक में सेंध... आधे पेज में खबर फैलाई गई है. औचित्यहीन दस लाख की मशीन... बढिया खबर है. चिन्हित छात्राओं में 20 प्रतिशत ... वर्ष 2007-08 सत्र की पुरानी खबर बनाई है. हाईटेक होंगे 4 डाकघर अच्छी है. हनुमान जयंती पर सामग्री ठीक है.

दैनिक जागरण
जागरण सिटी में सफेद चूहों को फोटो सहित खबर लीड क्यों दी गई है? दवाकम्पनी के मैनेजर की होटल में मौत ... खबर ठीक है. सेन्ट्रल बैंक में चोरी का प्रयास... खबर फोटो सहित ठीक है. फिर आया सीजन शादी का... आकर्षक खबर है. शोरूम का फोटो अनावश्यक है. शेष चुनाव व अभ्यर्थियों की खबरे हैं.

नवस्वदेश
बीएसएफ जवान की मौत को लेकर हंगामा... बहुत बड़ी हेडिंग है. समाचार ठीक है. जिला अस्पताल में फिर पकड़ा गया जेबकट... अच्छी खबर दी है. हनुमान जयंती पर भंडारे की खबर फोटो सहित ठीक है. बाथरूम का दरवाजा ... सिर्फ स्वदेश में है. सतना शहर का पेज प्रत्याशियों की चुनावी खबरों से भरा है.

हरिभूमि
सर्वत्र पूजे गए अंजनी नंदन... फोटो सहित अच्छी खबर है. बीएसएफ जवान की मौत... फोटो सहित उपयुक्त खबर है. पुलिस मान रही... फोटो सहित सनसनी की अच्छी खबर है.

विन्ध्य भारत
देह धरों के दण्ड है... अर्जुन सिंह पर राजनीतिक डायरी विन्ध्यसिटी में लगनी चाहिये थी. बीएसएफ के जवान की मौत... फोटो सहित खबर ठीक प्रकाशित है. विन्ध्य सिटी में सतना और रीवा की राजनीतिक खबरें लगने लगी है.

देशबन्धु
गुणवत्ता पर कितना शुद्ध है दूध... और 15 साल से चल रही कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी... नई और अच्छी खबर है. लाठियों से पीट कर ... ठीक खबर है. सतना आंचलिक में सतना की खबरें दी गई हैं. कलर पृष्ट 12 पर क्राइम खबरों की फोटो अस्पष्ट और गुणवत्ता विहीन है.

Saturday, April 11, 2009

9 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
बरबाद हो रहा 5 हजार मीट्रिक टन ... अच्छी खबर है. विधायक ने भी शिकायत दर्ज कराई... ठीक खबर है. पेज क्र. 2 लोकसभी प्रत्याशियों की चुनावी खबरे हैं तो पृष्ठ 16 अध्यात्म और धार्मिक खबरों को समर्पित है. 5 नामांकन वापस ... और चार अवैध वाहन जब्त ... चुनाव की खबरें भी पृष्ठ 16 पर हैं. पेज क्रमांक 5 क्राइम की खबरों से भरा है.

नवभारत
चुनाव मैदान से पांच हटे, 21 डटे... फोटो सहित अच्छी खबर है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश फोटो के साथ अच्छी खबर है. मुन्नी.. और बल्लभ बजाएगा नगाड़ा... रुचिकर हेडिंग है. पन्ना दमोह रीवा से आएगी बैलेट यूनिट... एक्सक्लूसिव है. संगीत की धुन के बीच इलाज... और 24 घंटे होगी जांच... फोटो सहित अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
साफ हुई रणक्षेत्र की तस्वीर... रुचिकर तरीके से लोकसभी चुनाव की खबरें दी गई हैं. मुठभेड़ की अफवाह... पुलिस अधीक्षक के बयान से पुष्टिकारक खबर दी है. जिला अस्पताल में पानी की परेशानी... खबर ठीक है. लेकिन फोटो चयन ठीक नहीं है. तराजू बाट का खेल... नापतौल विभाग फेल ... रुचिकर हेडिंग के साथ अच्छी खबर है. 24 घंटे होगी जांच भी स्वास्थ्य विभाग की ठीक खबर है. अग्रिम हस्ताक्षर कर गायब रहते हैं शिक्षक... सहायक संचालक ने जताई नाराजगी... सहायक संचालक प्राचार्य के ही कैडर का व्यक्ति है.

जागरण
सामयिक मुद्दे पर ब्राह्मण इधर जाएगाठाकुर... अच्छी खबर है. हनुमान जयंती पर बजरंग बली की मूर्ति की फोटो अच्छी लगी है. चुनावी अखाड़े मं अब इक्कीस पहलवान चुनाव चिन्ह आवंटन की अलग फोटो के साथ बेहतरीन खबर दी गई है. पर्ची से करना पड़ा फैसला एक्सक्लूसिव है. जागरण पर विकृत चित्त व्यक्ति की फोटो और फांसी पर झूली दो ... ठीक है. रेंजर और विधायक आमने-सामने... अच्छी खबर लिखी है.

नवस्वदेश
सतना लोकसभा से 21 प्रत्याशी... फोटो सहित अच्छी खबर दी है बेमौसम बरसात की फोटो जीवंत और मौके की है. शेष पृष्ट 5 प्रत्याशियों की खबरों से भरा है. एलएलबी के प्रगति पत्रक .... और रेलवे में रिक्त पदों पर नहीं हुई नियुक्तियां... अच्छी खबरें हैं.

हरिभूमि
आज से 24 घंटे होगी जांच.... अच्छी खबर है. सायडिंग से उतारेंगे व्यापारी माल... नई खबर दी है. चुनावी रणभूमि में.... रुचिकर शीर्षक है. पत्थर के बाट बने... नागौद से प्रकाशित है जबकि राज में सतना से. विन्ध्य सिटी में रीवा सतना और विन्ध्य की खबरे भी है.

देशबन्धु
बीएड में प्रवेश की प्रक्रिया बदली... क्या बदल जाएगा डॉक्टरों का रवैया? समझौता शुल्क का मामला... नई और अच्छी खबरें है. सतना आंचलिक में नापतौल की दो-दो खबरे हैं. पृष्ठ 12 में हनुमान मंदिर में भण्डारा और निर्वाचन की खबरे ठीक हैं.

8 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
मौसम का रुख बदला... फोटो के साथ अच्छी खबर प्रकाशित है. जेठ ने की भयाहू की हत्या... में इन्ट्रों दो-दो दिये गये है. करेन्ट में झुलसे किसान ... फोटो सहित ठीक खबर है. लेकिन इन्ट्रों सही तरीके से नहीं लिखा है. हावड़ा बाम्बे मेल में चोरी... फोटो सहित ठीक है. हनुमान जयंती और महावीर शोभायात्रा की खबरें ठीक हैं. ट्रेन में भीड़ बढ़ी... इन्ट्रों शीर्षक के उपर है.

नवभारत
महावीर शोभायात्रा की खबरें चार फोटो सहित अच्छी प्रकाशित है. तारें टूटी... खलिहान खाक... अच्छी हेडिंग और फोटो के साथ छपी है. सौहौला पहुंचा जिला चिकित्सा... ठीक है. जेठ ने बहू को ... फोटो सहित उपयुक्त खबर है. ट्रेन में यात्रियों को ... फोटो सहित ठीक खबर है. बहिलपुरवा के जंगल में... तराई की बेहतर खबर है.

राज एक्सप्रेस
पानी नहीं वोट नहीं... गांव से पलायन की मजबूरी अतिरंजित खबरें हैं. चोरी के बाद स्टेशन में मचा हंगामा... ठीक खबर है. लेकिन पूर्णता का आभाव है. मेल सुपर फास्ट एक्सप्रेस लिखा गया है. मेल एक्सप्रेस नहीं होती है. मंदिरों में भी भ्रष्टाचार... और बिना आंख का आई बैंक... अच्छी खबरें है. कमल ने खिलाई विकास की बगिया... एकतरफा प्रायोजित टाइप खबर है.

जागरण
मेल एक्सप्रेस में लाखों की लूट... इसमें भी मेल एक्सप्रेस लिखा गया है. जो कि गलत है. महावीर स्वामी की शोभायात्रा में ... शोभायात्रा की फोटो लगानी चाहिये थी. कब्र से निकली लाश... मृतका का फोटो एक्सक्लूसिव है. सख्ती से हटाए गए झण्डे पोस्टर फोटो सहित अच्छी खबर है.

स्वदेश
भगवान महावीर की आदिनाथ... भव्य शोभायात्रा के फोटो उच्च गुणवत्ता के हैं. भाजपा के होर्डिंग उतारे गये... फोटो सहित ठीक खबर है. घोषणा पत्र के वायदों के प्रति ... आधे पेज में गणेशमय है. सतना की खबरें 2 और तीन पेज पर हैं. सतना शहर के पृष्ठ 12 में लीड रीवा की खबर में पर्चा नहीं खींचूंगी... वीणा सिंह लगी है.

हरिभूमि
आयोग ने हटवाई भाजपा की होर्डिंग... गलत शीर्षक है. आयोग ने नहीं प्रेक्षक के निर्देश पर हटी है. होर्डिंग हटाने पर हरिभूमि की होर्डिंग कहां से आ गई. हावड़ा मुम्बई एक्सप्रेस में लुटे यात्री फोटो सहित बढिया है. लेकिन हेडिंग मे फिर मेल एक्सप्रेस लिखा है. करंट से लाखों की स्वाहा... में घायलों की फोटो है. शीर्षक उपयुक्त नहीं है.

विन्ध्य भारत
ब्राह्मण मतदाता निभाएंगे... राजनीतिक विश्लेषण की ठीक खबर है. राजनीतिक दलों की होर्डिंग निकाली गई... संतुलित शीर्षक है. सतना की खबरें पेज 9 एवं कलर पेज 10 पर भी है. अवैध संबंध छिपाने... और मौसम ने ली अगड़ाई... अच्छी खबर लिखी है.

देशबन्धु
महावीर जयंती पर शोभायात्रा की फोटो सहित खबरें अच्छी हैं. जिला अस्पताल में नवजात शिशु के अपहरण का प्रयास और बाल-बाल बचे पूर्व सांसद समेत आठ सवार.... सिर्फ देशबन्धु में ही प्रकाशित है. पृष्ट 3 पर सतना की खबरें हैं. आंचलिक सतना के पृष्ठ में कटनी और सीधी की खबरे हैं.

Thursday, April 9, 2009

पत्रकारों के सपने पर पड़ने लगी धूल की गर्त

कुछ दिनों पहले एक शुभचिन्तक ने टिप्पणी की थी कि प्रेस क्लब पर की गई समीक्षा तोड़ने का काम करती है... तो हम यहां यह बता देना चाहते हैं कि प्रेस क्लब की नींव शायद जिस आधार पर रखी गई थी क्या वह आज कायम है. यदि ईमानदारी से देखा जाय तो शायद नही... भले ही आप लोग स्वीकार करें या न करें लेकिन आज प्रेस क्लब का सूनापन अपने आप यह कहानी कह देता है कि बाहर से बुलन्द दिखने वाली यह ईमारत अंदर से कितनी खोखली है. गुटबाजी खत्म कर एकता के उद्देश्य को लेकर की गई यह शुरुआत खुद आज गुटबाजी में उलझी हुई है. यही वजह है कि आज वहां लोग जाने से कतराते है या फिर जो दिखाई देते है वे वहीं चेहरे होते हैं जो... निश्चित तौर पर प्रेस क्लब ने पत्रकार की मदद करके अच्छा काम किया है. क्या वह राशि प्रेस क्लब के खाते से गई यदि नहीं तो फिर इसमें प्रेस क्लब का नाम क्यों. फिर भी प्रेस क्लब ने यदि मदद की थी इसे बकायदे सभी अखबारों में देना था. यदि नहीं दिया गया तो यह भी गलत है. बहरहाल हम प्रेस क्लब के कतई विरोधी नहीं है न ही वहां की गतिविधियों से कोई लेना देना है. लेकिन जो पता चल रहा है उससे यह समझ में आ रहा है कि प्रेस क्लब अपनी उत्पत्ति से भटक कर कुछ गिनती के लोगों की संस्था बनता जा रहा है जो कि शायद ....
बेहतर होगा कि इस पोस्ट को गलत नजरिये से लेने की बजाय स्वआकलन कर उसकी बेहतरी के प्रयास करें. बाकी आप सभी प्रेस क्लब की वर्तमान स्थिति के बारे में बेहतर जानते हैं कि वहां अब पहले जैसी रौनक नहीं रही.

7 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सोहौला में उल्टी दस्त का प्रकोप... होर्डिंग हटीः भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन... अच्छी खबरें हैं. रेंजर ने विधायक के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई... ठीक खबर है. चोर व आशिक को जनता ने सरेआम पीटा... फोटो सहित उपयुक्त खबर लगी है. गणित का डर खत्म करेगा संजय का सूत्र... अस्पष्ट शीर्षक है.

नवभारत
अपना शहर के कलर पेज में सतना में शीघ्र होगी व्यूटी क्वीन प्रतियोगिता... लीड लायक नहीं थी. सोहौला में उल्टी दस्त का प्रकोप... मरीज के फोटो सहित खबर प्रकाशित है. लाश उखड़ी डीएनए टेस्ट होगा... पृष्ठ 2 में क्राइम की लीड खबर है. पूरी हो गई बाहुबलियों की गिनती... चुनाव की नई खबर है. लकड़बग्घे का बच्चा... फोटो सहित खबर प्रकाशित है. होर्डिंग हटाने को लेकर हंगामा... उपयुक्त खबर है. बेला मित्तल ने मां को दी मुखाग्नि... जिले की पहली घटना नहीं है. संजय के फार्मूले ने खत्म कर दी... शीर्षक और खबर सुस्पष्ट तरीके से दी है.

राज एक्सप्रेस
सतना में दुबला होता हाथी... अस्वीकार्य तथ्यों से खबर लिखी गई है. दरवाजों पर सियासतदार सभी उम्मीदवारों की समेकित खबर ठीक है. बिखरा पड़ा मानव सभ्यता के विकास का इतिहास... सिटी एक्सप्रेस में 13 और 20 पेज पर प्रकाशित है. 40 हजार से 15 हजार वर्ष पूर्व की सभ्यता का आकलन किया है. आदि मानव चित्रकारी नहीं करता था. यह खबर पहले समय जगत और नवभारत में प्रकाशित हो चुकी है. उसी का डेवलपमेन्ट दिया गया है.

जागरण
सन् 96 से किस्मत खराब है कांग्रेस की... अच्छी खबर लिखी गई है. संदर्भ फोटो लाजवाब है. चुनावी दंगल में अब 26 पहलवान ... रुचिकर शीर्षक के साथ खबर दी गई है. जेल जाने से बचने के लिये बेच दी जमीन... फोटो सहित अच्छी खबर प्रकाशित है. सतना जागरण में क्राइम की खबरे हैं.

स्वदेश
ड्यूटी से नदारद रहते हैं जिला अस्पताल से चिकित्सक ... फोटो सहित अच्छी खबर लिखी है. रेलवे के आरएचओ केन्द्र की खबर नई है. बिजली बिल चुकाने किसान धुनारे को ... खबर अच्छी लिखी गई है. लेकिन फोटो नहीं है. सतना के संजय ने सुधारी बीजगणित... शीर्षक उचित नहीं है. बीजगणित नहीं सुधारी बल्कि लाग टेबल का विकल्प ढूढ़ा है.

हरिभूमि
अल्पसंख्यक डालेंगे प्रभाव... शीर्षक ठीक लिखा है. लेकिन फिर वही उम्मीदवारों को मिले वोटो को जातीय वोट बताया है. यह गणित किसी तरह से सही नहीं है. खबर ठीक नहीं है. भाजपा का दामन छोड़ ... अतुल सनाढ्य इतनी बड़ी सख्सियत नहीं है कि फोटो सहित खबर दी जाय. अब लाग टेबल की जरूरत नहीं... ठीक है. पृष्ठ 14 पर भी सतना की चुनाव प्रशासनिक खबरें है.

विन्ध्य भारत
संजय के बीजगणित के सूत्रों ने लाया क्रांतिकारी बदलाव... शीर्षक सही नहीं है. अभी बदलाव आया कहां है. पृष्ठ 10 एवं आंचलिक 9 सतना की खबरें विज्ञप्तियों से भरी है. विन्ध्य सिटी में नई दिल्ली और तिरुअनंतपुरम् की खबरे दी गई है. विन्ध्य गायब है.

देशबन्धु
सतना की खबरें पृष्ठ 12 पर रंगीन फोटो के साथ है. स्कार्पियो को पुलिस के घेरे में लिया तो जानकारी क्यों नहीं हासिल की गई. 26 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन विधि मान्य ... ठीक खबर है. राजद जिला प्रमुख ने सपा प्रत्याशी को दिया... विज्ञप्ति फोटो सहित अनावश्यक रूप से बड़ी प्रकाशित की गई है. पृष्ट 3 एवं 4 सतना की खबरें विज्ञप्तियों के रूप में प्रकाशित हैं.

Wednesday, April 8, 2009

6 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जांच पर जांच कार्यवाही कब... और गड़बड़ मूल्यांकन करने वाले ... अच्छी खबरे हैं. वैश्यों के शासनकाल .... बहुत बड़ी खबर फोटो के साथ है. सूने पड़े दफ्तर... ठीक खबर है. नवरात्रि में डकैत नहीं कर सके भण्डारा अच्छी खबर है. मंद पड़ रही मंदाकिनी की धार... में नया क्या है. अवर्षा से कई नदियां सूखी पड़ी हैं. मेला के बाद भी मैहर में दर्शनार्थियों का रेला... अच्छी है.

नवभारत
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर... और निजी स्कूलों में अवैध वसूली की तैयारी.. . अच्छी खबरे हैं. सोहावल व जवान सिंह कालोनी में लगी आग... शीर्षक उपयुक्त नहीं है. हाउ मेनी पोलिंग स्टेशन आर देयर... अतिरंजित कर बनाई गई है. अधिकारियों कर्मचारियों को इतना ज्ञान तो है कि इन आसान सवालों को समझकर जवाब दे सकें. शेर का रहा शोर ... उचित खबर लिखी है. रेंजर को महंगा पड़ा... रेंजर को क्या महंगा पड़ा समझ में नहीं आया? जलाई महिला.... ठीक है.

राज एक्सप्रेस
कांग्रेस छोड़ सपा में गए राजाराम... पुरानी घटना का शीर्षक दिया है. मार्गदर्शन कक्ष उपेक्षा का शिकार... अच्छी खबर है. फनां हो गया मंडी का सपना... शीर्षक उचित नहीं हैं . मण्डी तो आलरेडी है सपना किसका था? हाइटेक मण्डी या आदर्श मण्डी होना चाहिये था. शहर में फैल रहा एचआईव्ही... लोस की तीन सीटों पर डकैतों की नजर ... अच्छी खबरें हैं. एक करोड़ का बजट लैप्स.. शिक्षा विभाग की अच्छी खबर है.

जागरण
सिटी जागरण में कांग्रेस को काम चलाउ अध्यक्ष की तलाश... नई और बढ़िया खबर है. शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही सुस्त... खबर भी ठीक है. चुनाव बचा केवल सत्रह दिन ... काउन्ट डाउन की अच्छी खबर है. स्पेशल कटिंग की बहुत बड़ी फोटो दी गई है. मतदान दलों का प्रशिक्षण ... फोटो सहित उपयुक्त खबर है. शरारत से दहशत ... असलियत की फोटो है. जबकि नवभारत में जवान सिंह कालोनी में आग प्रकाशित है.

स्वदेश
अब अस्पताल में मिलेगा यशोदा मैया... नई योजना की रुचिकर खबर प्रकाशित है. वैश्य सम्मेलन की दो-दो बड़े फोटो के साथ बहुत बड़ी खबर प्रकाशित की है. ट्रेक्टर की ठोकर से टैम्पो चालक की मौत स्पष्ट शीर्षक सहित ज्यादा फोटो युक्त खबर लगी है. कृपालपुर के पास ट्रक पलटने की फोटो स्वदेश में ही प्रकाशित है.

हरिभूमि
ट्रैक्टर-ऑटो में भिड़न्त... बहुत बड़ा शीर्षक है. 1957 से अब तक नहीं जीत सका ब्राह्मण प्रत्याशी... लोकसभा इतिहास पर अच्छी खबर लिखी गई है. आंकड़े दुरुस्त है. प्रत्याशियों ने दिया आधी अधूरी सम्पत्ति का ब्यौरा... अच्छा शीर्षक लगाया है. खबर भी ठीक है. सतना की खबरें पृष्ठ 2 में मिशन दिल्ली के नाम से अच्छा विश्लेषण है. अंक संग्रहणीय हो गया है. 1889 में नया गणित... उपशीर्षक गलत हो गया है. अच्छी स्टोरी है.

विन्ध्य भारत
प्रकृति भी यहां कलाकार की भूमिका में... भरहुत और भरजुना की शिल्प सामग्री पर अच्छी रिपोर्ट तैयार की गई है. रात में खतरे से खाली नहीं ट्रेन यात्रा भी ठीक है. सतना शहर के कलर पेज 10 में कपिल धारा कुआ की अच्छी खबर है. ट्रैक्टर पलटा शीर्षक में ट्रक पलटने की फोटो लगाई है. विन्ध्य सिटी में नई दिल्ली और पटना की खबरें हैं.

देशबन्धु
1568 अधिकारी हुए प्रशिक्षित, 15 रहे अनुपस्थित... शीर्षक में अनुपस्थित हो गया है. मुरारी सोनी की भाजपा में शामिल होने की खबर फोटो के साथ प्रकाशित है. जेल वाहन चला रहा अनफिट चालक स्वदेश और देशबन्धु में प्रकाशित है.

Tuesday, April 7, 2009

5 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
लाव लश्कर के साथ उम्मीदवारों ने भरे पर्चे... खबर ठीक है लेकिन फोटो सभी बाहर के लिए हैं. नामांकन कक्ष का केवल एक है. मूसक की मसखरी... फोटो सहित ठीक खबर है. बिरसिंहपुर स्वास्थ्य केन्द्र के बदतर हालात... ठीक खबर है. अप्रैल के स्कूल बच्चों की आफत... अच्छी खबर है. नहीं हुई वन्य प्राणियों की गणना... शावक को शेर बताने पर तुले हैं रिपोर्टर. प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी को दिया सम्पत्ति का व्यौरा... अच्छी खबर है. लेकिन कल नवभारत ने इसकी शुरुआत की थी. चुनाव चिन्ह में नहीं उगता सूरज ... नई खबर है.

नवभारत
महिला को बना दिया पुरुष... एक्सक्लूसिव और अच्छी खोज खबर है. बीमाक सेन्टर में मोमबत्ती अच्छी खबर है. तीन पीठासीन अधिकारी निलंबित कई को नोटिस... बढ़िया खबर है. गणेश, राजा, पुष्पा व सुधीर हैं करोड़पति ठीक है. नर्सिंग होम बना रहे जिला अस्पताल... स्पंज मिलने की खबर का फालोअप है. नामांकन के अंतिम दिन का फोटो सहित बढ़िया कव्हरेज है और चूहे ने रोक दी यात्री ट्रेन भी अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
शनिवार को भी मां के दरबार में रहा मेला... मैहर मेले की अच्छी खबर है. पुणे पटना सुपर फास्ट में चूहे ने मचाया बवाल फोटो सहित खबर है. चुनावी शोर में डूबा शहर... अंतिम दिन नामांकन भरने की ठीक खबर है. जब आमने सामने हुए प्रत्याशी... अच्छा प्रयास है. पेज 20 पर नागौद की दो-दो बड़ी खबरे दी है. आईडीएसपी के खर्चों पर रोक... स्वास्थ्य की अच्छी खोज खबर है. ये कैसा बस स्टैण्ड... राज की पहले प्रकाशित उलट खबर है.

जागरण
सतना जागरण में अंततः शांति ने खो दिया ... मार्मिक शीर्षक है. चतुष्कोणीय हो गया सतना का चुनाव... कांग्रेस की रैली से गायब रहे... राजनीतिक परिदृश्य की अच्छी खबरें है. एसी कोच में चूहों ने मचाया उत्पात... फोटो सहित ठीक खबर लगी है. मुखौटों की फोटो सिर्फ जागरण में है. जैन महिला मण्डल का शपथ ग्रहण बहुत बड़ा फोटो लगाया है. राजाराम की पत्रकार वार्ता का फोटो अच्छा है.

हरिभूमि
अंतिम दिन पर्चा भरने लगी होड़... सभी प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन के उम्दा फोटो लगे हैं. राजाराम की पत्रकार वार्ता फोटो सहित ठीक लगी है. रोगायो में दर्ज प्रत्याशी का नाम... नई और एक्सक्लूसिव खबर है. कमांडेट ने किया निरीक्षण फोटो के साथ अच्छी खबर है. सतना की खबरें मात्र एक पेज में ही है.

स्वदेश
राजाराम की पत्रकार वार्ता विस्तृत रूप में लगी है. हजारों प्रेरकों की नौकरी छिनी गलत शीर्षक है. प्रेरक शासकीय सेवक नहीं होते हैं. नदिया किनारे पत्थरों की अवैध तोड़ाई... खबर ठीक है. लोकसभा नामांकन का फोटो सहित अच्छा कवरेज है.

विन्ध्य भारत
पायो जी मैने रामरतन धन पायो... सपा की प्रेस वार्ता का रुचिकर शीर्षक है. सुधीर, राजाराम, गणेश, पुष्पा ने भरे फार्म ... खबर का ले आउट सही नहीं है. फोटो भी घटिया है. चरमरा गई यातायात व्यवस्था ठीक खबर है. सभी लड़ाके तैयार... अच्छी है.

देशबन्धु
निजी विद्यालय खुले आम... अच्छी खबर है. अंतिम दिन 20 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन... फोटो सहित उचित खबर है. सतना आंचलिक और सतना नगर का पेज विज्ञप्तियों से भरा है.

4 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
स्कूलों में सूर्य नमस्कार... कैलेण्डर के हिसाब से ठीक खबर है. शावक की जान ले सकती है... अच्छी खबर दी है. पृष्ठ ५ पूरी तरह क्राइम की खबरों से भरा है. गतिविधि आधारित शिक्षण सफाचट... अलग से खबर आवश्यक नहीं थी. शैक्षणिक सत्र की खबर में ही दिया जा सकता था. मझगवां के जंगल में लगी आग... कल नवभारत में प्रकाशित हो चुकी है.

नवभारत
इलाज के लिये प्रेस क्लब ने दी मदद... सिर्फ नवभारत भर में लगाई गई है. इससे प्रतीत हो रहा है कि प्रेस क्लब अब सामूहिक रूप से अखबारों के लिये विश्वसनीय नहीं रह गया है. देवी मंदिरों में भण्डारे की खबरे भी फोटो के साथ है. सम्पत्ति के मामले में आठ पर भारी पड़े... लोकसभा चुनाव लड़ने वालों की आर्थिक हैसियत की खबर ठीक है. ट्रांसपोर्ट नगर मुहिम की खबर भी अच्छी है. नामांकन दाखिले का आज अंतिम दिन और गाजे बाजे के साथ निकली... फोटो सहित अच्छी खबर है. बच्चों को मजा आ रहा बिना बस्ते किताब की स्कूल... खबर अच्छी लेकिन भास्कर में अपोजिट खबर है.

राज एक्सप्रेस
टिकट के टशन में दिग्गजों की मात... राजनीतिक सरगर्मी की अच्छी खबर है. 15 पृष्ट में आंचलिक की अच्छी खबरे हैं. जिनमें हाईटेक हुई नागौद मण्डी, अद्भुत शक्ति स्वरूपा... बढ़िया है. पांच सर्किलों ने वसूले 584 करोड़... कल नवभारत में छपी थी. मौसम परिवर्तन के साथ बदलता पत्थर... लीड लायक खबर नहीं थी. दहशत में सगमा स्टेशन... कल प्रकाशित खबर का डेवलपमेंट है. सेतु शिक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा... राज की इम्पैक्ट खबर है. चुनाव सरगर्मी तेज अच्छी है. लोकसभा चुनाव में 6 हजार कर्मचारी होंगे तैनात... नई खबर है.

जागरण
सतना जागरण क्राइम की खबरों से भरा है. शेष ज्योतिर्मयी महिला क्लब द्वारा फल वितरण की फोटो खबर लगी है. सिटी जागरण में खोदा पहाड़ और निकले सुधीर दादा... बहुत ही मजेदार शीर्षक के साथ प्रेस वार्ता की खबर जोड़कर लिखा गया है. आज सबकी जुबान पर यही शीर्षक रहा. पृष्ठ 3 रामनवमी शोभायात्रा और पृष्ट 4 फोटो से भरा गया है. भाजपा की जीत... बड़ी प्रेस कान्फ्रेंस के रूप में लगी है. जुलूस में शामिल होने की अपील में सभी भाजपाइयों के नाम दिये है. शायद ही कोई रह गया हो.

हरिभूमि
सुधीर को टिकट कांग्रेस में भूचाल... अच्छी खबर है. पत्रकार वार्ता उचित स्वरूप में है. आजकल प्रेस वार्ताएं प्रेस क्लब में ना होकर पार्टी कार्यालयों में हो रही है. हारजीत के गुणाभाग का खेल... निहायत ही बकवास तरीके से लिखी गई है. क्षत्रिय और ब्राह्मण सहित उम्मीदवारों को मिले वोट को उनके जातीय वोट बता दिये गये हैं. समीक्षा गलत है.

स्वदेश
राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारंभ... फोटो सहित अच्छी खबर है. राम शोभायात्रा को फोटो उम्दा हैं. आधा पेज फोटो से भर दिया है. गणेश सिंह समेत कई प्रत्याशी ... विज्ञापन की तर्ज पर खबर लगाई गई है. सुधीर सिंह की पत्रकार वार्ता ठीक है. विद्युत शहर संभाग लोकायुक्त के निशाने पर ... एक्सक्लूसिव है.

विन्ध्यभारत
सतना से सुधीर सिंह होंगे प्रत्याशी... पत्रकार वार्ता की हेडिंग उपयुक्त नहीं है. पृष्ठ 10 में सतना की खबरें फोटो रंगीन पेज होने के बावजूद आकर्षक नहीं बना है. ज्योर्तिमयी महिला क्लब... का फोटो चयन भी ठीक नहीं है. शोभायात्रा के फोटो अच्छे हैं.

Monday, April 6, 2009

3 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जिला अस्पताल में दवाइयों का टोटा... खबर में जब सिविल सर्जन बता रहे हैं कि आचार संहिता दवा खरीदी में प्रभावी नहीं है तो चर्चा ऐसी भी अनावश्यक लगाया है. नहीं रुक रही ... में देर रात आरा मशीनों में पहुंच रही लकड़ी... सब हेडिंग और फोटो कैप्शन एक ही है. मतदान केन्द्र की समस्त प्रक्रियाओं पर रखेंगे निगाह... फोटो सहित उचित खबर है. ददुआ के ठीहे में सुन्दर ने ली पनाह... अच्छी खबर है. दो चरणों के मूल्यांकन में सतना जिला अव्वल... जब मूल्यांकन अभी जारी है तो जिला अव्वल कैसे हो गया.

नवभारत
जननी सुरक्षा योजना पर हर माह हो रहा 6 लाख का नियम विरुद्ध ... बेहतरीन खबर है. प्रसूता, डीपीएम, सीएमएचओ के बयान और नियमों के उद्धरण से असलियत उजागर करती बन पड़ी है. अगले सत्र से हिन्दी में मिलेगी भोज की किताबें... सिर्फ नवभारत में है. प्रत्याशी चयन में विलम्ब से कांग्रेस ... राजनैतिक परिदृश्य पर अच्छी खबर है. बिरहावन की आग... और बसपा समेत तीन प्रत्याशी ... अच्छी खबर है. अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्रों की तलाश... वल्नरेविलिटी और अतिसंवेदनशील दो अलग-अलग चीज है. खबर में एक कर दिया है.

राज एक्सप्रेस
खानसामा को बना दिया बाबू... और आना चाहिये किट... नई और अच्छी खबर है. विश्वास और भरोसे की हत्या... शीर्षक के लिहाज से सर्वथा अनुपयुक्त है. पुलिस कर्मी हुए गिरफ्तार ... ठीक खबर है. सुरक्षित नहीं यात्रा... रेल सुरक्षा पर अच्छी खबर है. संलग्नीकरण समाप्त होने के बाद... ठीक है. फोर्स पानी तलाशे या डकैत तथा प्रशासन की नींद टूटी... इम्पैक्ट की खबर बनाई गई है. केवल प्रोजेक्ट प्रभारी के बयान मात्र से ही गांव की तकदीर नहीं बदलती इसलिये उतना इम्पैक्ट नहीं है. लकटकिया पर टिकी... अच्छी
है.

जागरण
वीणा सिंह बैक टू पवेलियन... राजनैतिक अच्छी खबर है. प्राकृतिक कारणों से नसबन्दी विफल... अपूर्ण शीर्षक है. अस्पताल में जन्मा विचित्र बालक... उच ित शीर्षक है. शहर के पार्क खो रहे पहचान ... शहर के पार्कों की दुर्दशा पर ठीक खबर है. अन्ततः लक्ष्य से 91 लाख पिछड़ा सिटी डिवीजन... अच्छी खबर है.

स्वदेश
बवंडर ने मचाया बवंडर ... फोटो सहित सिर्फ स्वदेश में है. रामनवमीं पर शोभायात्रा की खबर दो बार अलग-अलग लगाई गई है. निकलेगी भव्य शोभा यात्रा में एक मात्र फोटो भाजश नेत्री का लगाया गया है. जिला अस्पताल की बदइंतजामी ... ठीक खबर है फोटो एक जैसी सभी में है.

हरिभूमि
पृष्ठ 14 में बिरला और यूसीएल की दो खबरें हैं. यूसीएल द्वारा जिला न्यायालय में प्याऊ खोलने की खबर सतना की है. और फोटो कैप्शन में रीवा दिया गया है. सोनिया ने वीणा की टिकट काटी... सियासत की खबर ठीक है. शव का कराया जायेगा डीएनए... अच्छी लिखी गयी है. छात्रा के साथ सामूहिक ... फोटो नहीं है. शीर्षक का साइज भी बड़ा है.

देशबन्धु
डेंगू, मलेरिया फैलने की आशंका... फोटो सहित बढ़िया खबर है. बालिका का अपहरण... फाइल फोटो लगाया गया है. तीन प्रत्याशियों ने भरे... फोटो कैप्शन टाइप खबर दी है.

विन्ध्य भारत
मैहर की त्रिकूट पर्वत माला की वादियां बनेगी पर्यटन का केन्द्र ... अच्छी खबर है. पृष्ट 9 एवं 10 सतना की खबरें विज्ञप्ति आधारित है.

Saturday, April 4, 2009

2 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
नियमित पानी पिलाने का दावा खोखला... नगर की पेयजल व्यवस्था पर बढ़िया खबर है. शिक्षम सत्र का औपचारिक शुभारंभ खबर ठीक है. मैहर मेले में पत्रकार से मारपीट... फोटो सहित अच्छी खबर प्रकाशित है. मैहर मंदिर के फोटो उम्दा लगे हैं लेकिन श्रद्धालुओं का आंकड़ा फिर से 100000 रिपीट हुआ है.

नवभारत
कमी के बीच शुरू हुआ शिक्षण सत्र... औपचारिकता की पूर्ति की गई है खबर में भी. शिक्षण सत्र प्रारंभ में बच्चों के फोटो लगाकर आकर्षक बनाया जा सकता था. सम्पत्ति विरूपण रोकने कार्यवाही के निर्देश के साथ ही स्टेशन परिसर में सरकारी प्रचार की फोटो असलियत की पोल खोलती है. नहीं मिटाई बाल राइटिंग... सक्रियता की अच्छी खबर है. मंदिर परिसर में मीडिया... लाइव फोटो सहित खबर है. जिले में नहीं पहुंची साढ़े तीन लाख किताबें... तथ्यात्मक खबर दी है. एक लाख श्रद्धालुओं ने मत्था टेका अच्छी
खबर है. फोटो पहाड़ी का दिया है. एटीएम से निकले... एक्सक्लूसिव है. पेज 3 और 12 कलर होने से आकर्षक बना है.

राज एक्सप्रेस
खिल रहा है कमल मस्ती में हाथी... राजनैतिक परिदृश्य की अच्छी खबर है. योजनाओं से वंचित छात्र ठीक खबर है. सर्चिंग करती पुलिस डकैत बना रहे मुर्गा ... लाइव फोटो भले ही प्रायोजित हो बढ़िया खबर लगाई है. महिला के पेट से निकला स्पंज... पुरानी खबर दी गई है. भरो चिमनी में तेल सरकार हो गई फेल... सौर उर्जा और विद्युत की बेहतरीन खबर है. जीवंत और मौके के फोटो के साथ आकर्षक हेडिंग से खबर बन पड़ी है. एक मंदिर जहां चढ़ती है मदिरा... अच्छी खबर है.

हरिभूमि
अव्यवस्थाओं के बीच लगी क्लास... स्कूलों की फाइल फोटो सहित बढ़िया खबर है. पुस्तकें उठाने वाले हाथ ढो रहे ईंट, गिट्टी... फोटो सहित अच्छी खबर है. स्कूल सत्र से जुड़ी सामयिक खबर है, शीर्षक गलत है. ढोह रहे की जगह ढो रहे होना चाहिये. मैहर में पुलिस ने पत्रकार को पीटा... स्पष्ट लाइव फोटो सहित बढ़िया खबर है. पृष्ठ 14 पर भी चुनाव की खबरे हैं.

स्वदेश
नये शिक्षा सत्र का प्रयोग कितना सफल ... फोटो सहित बढ़िया खबर है. सत्रह दिन सात विधानसभा क्षेत्र कैसे होग कांग्रेस का प्रचार.. और डिवाइडर तोड़ कर बाइक चालक... अच्छी खबर है. मैहर मंदिक का फोटो पीछे साइड से दिया गया है. जननी सुरक्षा योजना में 1650 रुपये का चेक मिलेगा नई खबर है स्वदेश में. डाक्टरों को प्राइवेट प्रेक्टिस पड़ेगी महंगी... ठीक खबर है. मैहर मेले में पत्रकार के साथ मारपीट... तीन-तीन फोटो के साथ विस्तृत खबर है. सात लाख रुपये हजम करने की कोशिश.. स्वास्थ्य की अच्छी खबर है.

जागरण
मतदाता सूची में नाम देखते लोग... दुबारा रिपीट हुई है फोटो. रफ्ता-रफ्ता बढ़ने लगी तपन मौसम पर अच्छी खबर है. पहले दिन विद्यार्थियों के बिना ही खुले स्कूल... फोटो सहित बढ़िया खबर है. मंदिरों में देवी के जयकारे, घरों में कन्या भोज... अच्छा शीर्षक है. सिटी जागरण का 2 और 3 पृष्ठ विज्ञप्तियों से भरा है.

देशबन्धु
पुलिस की मेजबानी में मैहर गए पत्रकार को पुलिस ने पीटा... अन्य समाचार पत्रों से अलग खबर लिखी गई है. प्रेस क्लब को दे दिया ठेका और पीआरओ से मांगेगे लिस्ट... खबर में शायद इन रिपोर्टर को मैहर नहीं ले जाने की खीझ ज्यादा उतारी है. नहीं पढ़ सकता कोई वाहनों के नम्बर... फोटो सहित अच्छी खबर है.

विन्ध्य भारत
तूफान के पहले की खामोशी से सभी सहमें... और कांग्रेस असमंजस में सतना की राजनीतिक परिदृश्य की खबरे हैं. रंगरूटों ने पत्रकार को पीटा और मैहर में भक्तों का सैलाब उमड़ा... मैहर की अच्छी खबर है.

Friday, April 3, 2009

1 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
आंगनबाड़ी केन्द्रों के नहीं खुल रहे ताले... शीर्षक में प्रश्नवाची चिन्ह जरूरी नहीं है. नगर निमग को महंगी पड़ रही फायर बिग्रेड... तथ्यात्मक रिपोर्ट है. अर्जुन सिंह का रहस्यमय मौन... सामयिक राजनीति पर ठीक है. गरीब क्षय रोगी... अच्छी खबर है. रोशनी से जगमगाए मंदिर... नवरात्रि की ठीक खबर है. मां शारदा के दर्शनार्थी श्रद्धालु का आंकड़ा 90 हजार हो गया है.

नवभारत
मतदान केन्द्र की सूची से गोरसरी गांव गायब... इलेक्शन की अच्छी खबर है. इटौरा मंदिर और सवा लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन .... नवरात्रि पर सामयिक खबर है. दो प्रत्याशियों ने भरे पर्चे... फोटो सहित आकर्षक खबर दी है. पृष्ठ 3 और 10 रंगीन होने से रुचिकर हुआ है. डिस्पोजबल ने किया दोना पत्तल बेचने वालों का हाल-बेहाल... अच्छी खबर है. पति के साथ गैर को देख पत्नी ने किया हंगामा... सिर्फ नवभारत में है. ट्रांसपोर्ट नगर की मुहिम की खबर ठीक है. टीबी के मरीज की खबर नवभारत से गायब है.

राज एक्सप्रेस
अभी भी घोषित नहीं हुआ कांग्रेस का प्रत्याशी ... राजनैतिक ठीक खबर है. सेतु शिक्षा केन्द्रों में नहीं हुई परीक्षा... इण्डस परियोजना पर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है. बिछियन नरसंहार पर एक साथ हुई 12 लोगों की तेरहवी... वीभत्स नरसंहार की फालोअप अच्छी खबर है. शेष अखबारों ने पटाक्षेप कर दिया है. रूपसागर तालाब का बिगड़ा स्वरूप ... पुरानी ही सही ठीक खबर दी है. उधार की किट से लगाया जा रहा यौन जनित ... और बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे मदरसे... अच्छी खबर है. लेकिन बगैर रजिस्ट्रेश... बड़े साइज में हेडिंग दी है.

दैनिक जागरण
सतना जागरण में अच्छे फोटो के उपयोग से पेज रुचिकर हुआ है. भूत ने मां को छोड़ा बेटे को खाया... अंधविश्वास को पुख्ता करने वाला शीर्षक है. गल्ला मण्डी में फिर ड्रामा... ठीक खबर है. सुखलाल की पत्रकार वार्ता बहुत बड़ी हो गई है. सतना की सड़क पर दिखी नैनो फोटो सहित संक्षिप्त खबर ठीक है. चुनावी आदेश समय पर जारी कराएं... हेडिंग गलत है. आदेश तामील कराएं होना चाहिये था. आज से सस्ता होगा सफर रेल का... एक्सक्लूसिव है.

हरिभूमि
तो भूतो ने किया आपरेशन? जिला चिकित्सालय के डाक्टर और सीएमओ की अच्छी खबर लेती खबर बनी है. डाक्टर ने फेंकी मरीज की दवाएं... फोटो सहित अच्छी खबर है. मैहर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़... नवरात्रि पर ठीक खबर है. पृष्ठ 14 पर आंचलिक और विज्ञप्ति प्रकाशित है.

स्वदेश
टीवी का मरीज इलाज कराने मांग रहा भीख... फोटो सहित बढ़िया खबर है. नैनो लोगों के नयनों में उतरी... फोटो सहित खबर है. झाड़ फूंक के चक्कर में युवक की मौत... फोटो सहित उपयुक्त शीर्षक की खबर है. अड़ंगेबाजी में उलझी कांग्रेस की दावेदारी... राजनीति की ठीक खबर है.

विन्ध्य भारत
अंतिम खाते व चिट्ठा के मध्यरात्रि तक... और पाठा में पानी के मचा हाहाकार अच्छी खबरे हैं. शेष विज्ञप्तियां ही प्रकाशित हैं.

देशबन्धु
लाकरों में फंसे हैं बैंको के लाखों रुपये... नई और अच्छी खबर है. चिकित्सक ने मरीज को अपमानित कर भगाया... अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नाम पर कुछ नहीं बोलने और करने की प्रवृत्ति के बारे में अच्छी खबर ली गई है.

Thursday, April 2, 2009

31 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
डाक्टर पर जिंदा नवजात को मृत बताने का आरोप... खबर ठीक लिखी है. डा. हरिकिरन का बयान भी सवाल खड़ा करता है. विद्युत विभाग की एचव्हीडीएस योजना अधर में और परीक्षाफल आज, शिक्षण सत्र कल से... अच्छी खबरें हैं. लक्ष्मी यादव ने दिया जवाब... फिर एक बार भास्कर ने अपने निरीह दायित्वों का निर्वहन करते हुए फोटो सहित बेहतर लिखने की कोशिश की है. लेकिन क्या लिखना चाहते हैं स्पष्ट नहीं है. यहां भी रिपोर्टर आदर्श आचरण संहिता को नहीं समझकर विभिन्न पदों के दायित्वों से जोड़ दिया है. डेढ़ माह से आदेश का इन्तजार... जिला पंचायत की पुरानी खबर फिर रिपीट की है. नव रात्रि पर्व की धूम... आज दर्शनार्थियों का आंकड़ा घटकर 90 हजार पर आ गया है.

नवभारत
पानी के मटकों तक सिमटा कुम्हारों का व्यवसाय... फोटो सहित बेहतरीन खबर है. 6 घंटे तक बिना नर्सिंग स्टाफ के रहा ... और चिकित्सक पर जिंदा नवजात... अच्छी खबरें है. दस फीसदी से ज्यादा मिसिंग वोटर... चुनाव पर बढ़िया और नई जानकारियों की खबर है. जन्मदिन व शादी की साल गिरह मनाने पर पाबंदी नहीं है केवल इन समारोह के नाम पर प्रलोभन देने पर पाबंदी है. रिपोर्टर ने गलत हेडिंग देकर भ्रम फैला दिया है. शराब ठेके की दो बड़ी-बड़ी खबरें एक ही अंक में प्रकाशित की गई हैं. रिपोर्टर की सजगता है. पीएचई के कैश काउन्टर का हाल... फोटो सहित बढ़िया खबर लिखी है.

राज एक्सप्रेस
हाथ की हरकत पर टिकी निगाहें... लोगों की निगाह टिकी हो सकती है बसपा भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं तो उनमें क्या बेकरारी बढ़ेगी. सीमांकन के बाद बाउन्ड्री टूटी अच्छी खबर है. पृष्ठ 15 में सतना की आंचलिक खबरें भी ठीक हैं. सिटी एक्सप्रेस में खूनी हाइवे... दुर्घटना की खबर अच्छी है. लेकिन फोटो एक भी नहीं है. दबंगों ने मिलकर फूंका गरीब का आशियाना... की तुलना बिछियन नरसंहार से कर दी गई है. लेकिन इतनी बड़ी खबर में स्थान का पता नहीं है कि घटना कहां की है. आंखों में दौड़ी खुशी की लहर... पुरानी घटना को नया जैसा स्वरूप देकर स्पंज छोड़ने की घटना को भी जोड़ा है. महिला के पेट से स्पंज जिला चिकित्सालय में नहीं झा हास्पिटल में ट्रेश हुआ था. 40 का खाना 20 में बनाना... खबर ठीक लिखी है लेकिन 20 रुपये का भी खाना दे तो पर्याप्त रहेगा.

हरिभूमि
जिन्दा बच्चे को मृत बताया... और रिश्वत नहीं मिली तो काट दी बिजली... अच्छी खबरें लिखी गई है. शक्ति की भक्ति में लीन श्रद्धालु... किसी आध्यात्मिक व्यक्ति का लेख है. मैहर की शारदा माता के दर्शन के लिये उमड़ी भीड़... बाटम हेडिंग का कोई समाचार या फोटो देना था. शेष सतना की खबरें चुनावी प्रेस नोट और पार्टी की विज्ञप्तियों से भरी गई है.

नवस्वदेश
नाबालिग ने लगाया छेड़छाड़... और छेड़छाड़ से त्रस्त युवती... एक जैसी दो अलग- अलग खबरें फोटो के साथ प्रकाशित है. लोकसभा चुनाव में तैनात ... हेडिंग आकर्षक नहीं है. लगातार चल रही स्वास्थ्य समीक्षा बैठक... कुष्ठ रोग उन्मूलन की वास्तविकता की अच्छी खबर है. मृत घोषित नवजात कचरे में जिन्दा मिला... अतिरंजित कर सनसनीखेज शीर्षक बनाया है. पुरानी घटना को नई इबारत दी गई है. जिला निर्वाचन कार्यालय में कम्प्यूटर की जांच करते कलेक्टर गलत कैप्शन है.

दैनिक जागरण
सतना जागरण में आटो पलटा छह घायल... ठीक खबर है. साढ़े सात करोड़ में 9 मदिरा दुकानें आवंटित फोटो सहित उपयुक्त खबर है. जीवित बच्चे को डाक्टर ने मृत बताया ... उपयुक्त है. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नाम नोटिस पर एतराज... नोटिस आयोग के नहीं सदस्य के नाम है. राजनीति का चरित्र बदल गया सेवा भाव पीछे छूट गया ... प्रबुद्ध नागरिकों के विचारों की यह स्तंभ खबर बेहतरीन है. भाजपा संसदीय कार्यालय के उद्घाटन की फोटो 8 नेताओं की देकर उपकृत किया है.

विन्ध्य भारत
भरजुना... जहां द्वापर में मां कालिका अवतरित हुईं अच्छा आलेख है. उपवास हुआ महंगा, फलों में उछाल... फोटो सहित अच्छी खबर है. जन्मदिन बगैरह के नाम पर पार्टियां भी नहीं... उपयुक्त शीर्षक लगाया है.

देशबन्धु
रेलवे भर्ती के नाम पर की गई .... एक्सक्लूसिव है. सतना आंचलिक पृष्ठ में कटनी की सारी खबरें लगी है. प्रत्याशी का फैसला नहीं अटकलों का दौर जारी... फोटो सहित
पुरानी खबर है.

30 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अमृत के नाम पर... पाउच के खतरे को आगाह करती खबर है. बेटी मारोगे तो बहू कहां से लाओगे... शीर्षक उचित नहीं है. सामाजिक संगोष्ठी जैसा शीर्षक दे दिया गया है. शक्कर के बाद गेहूं का संकट... संतुलित और अच्छी खबर है. अन्नपूर्णा योजना की पुस्तिका... में संवैधानिक पद का दुरुपयोग नहीं आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत है. कांग्रेस का प्रत्याशी तय.... फोटो और लोगों सहित खबर आकर्षक हुई है. पृष्ठ 5 क्राइम को समर्पित है. एक लाख भक्तों ने किये मां शारदा के दर्शन... तीन दिन से आंकड़ा एक ही चल रहा है.

नवभारत
नेशनल हाइवे को फोर लेन... और एवरेज बिलिंग ने बढ़ाई बिजली उपभोक्ता... नई खबर है. प्रसव के दौरान एक वर्ष में 2808 माताएं दम तोड़... विश्लेषणात्मक बढ़िया खबर है. किटहा में अधेड़ की हत्या... अन्य अखबारों से अलग शीर्षक है. हत्या के बाद जलाया... में आग के कारण पेट कैसे कट गया समझ में नहीं आया. पुस्तक वितरण मामले में आयोग सदस्य को नोटिस और पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने मां शारदा के दरबार में मत्था टेका अच्छी खबर है. श्रद्धालुओं का आंकड़ा अन्य की तुलना में ज्यादा चल रहा है.

राज एक्सप्रेस
पानी के लिये 48 घंटे का इंतजार... फोटो सहित अच्छी खबर है. एनीकट के फोटो में कैप्शन वाणसागर से लाया जा रहा पानी उचित नहीं है. स्वच्छता के नाम पर 9 लाख का गोलमाल ग्राम स्वास्थ्य समितियों पर नई और अच्छी खबर है. सिटी एक्सप्रेस में भाई की हत्या... फोटो सहित अच्छी खबर है. किताब एक दाम अनेक... राज की फालोअप है. नोटिस की वैधानिकता पर उठे सवाल... रिपोर्टर ने बिना आचार संहिता का अध्ययन किये खबर लिखी है. लक्ष्मी यादव निर्वाचन आयोग को नहीं एसडीएम को देंगे जवाब. रेलवे स्टेशन परिषर में बेअसर आचार संहिता... फोटो सहित अच्छी खबर है.

नवस्वदेश
भाइयों ने मार डाला... बहुत बड़ी खबर फोटो सहित दी है. क्राइम की खबरें पृष्ठ 12 पर एक साथ दी गई है. आस्था पर यम की कुदृष्टि... सूमों ट्रक दुर्घटना की खबर फोटो सहित ठीक दी है. बेलाई की जगह बेलहाई होना चाहिये था. वीणा को टिकट... कयास की ठीक खबर है. ममत्व मेले का आखिरी तक पाजीटिव खबरें ही लगाई हैं.

दैनिक जागरण
जागरण सिटी में लक्ष्मी यादव को एडीएम का नोटिस... फोटो सहित बढ़िया खबर है. भाइयों ने ही भाई का किया कत्ल... क्राइम की ठीक खबरें हैं. बेटी वीणा को लेकर सतना... कुंवर अर्जुन सिंह को सतना नहीं रीवा आना था, जानकारी गलत दी गई है. पेज क्र. 4 सिटी का अच्छा गेटअप है. मटके की तस्वीर के कैप्शन में रेट भी लिख दिया है. घर में बंद कर दामाद की पिटाई पेज 3 पर रुचिकर खबर है.

देशबन्धु
सगे भाइयों ने... फोटो सहित अच्छी खबर है. महान वह है जो दूसरों के लिये जिये... सांसद की खबर में चार-चार फोटो लगाई गई है. महिला के पेट से निकला कपड़े का टुकड़ा ... फोटो सहित ठीक प्रकाशित है.
विन्ध्य भारत
पृष्ठ 9 एवं 10 में सतना की खबरें सिर्फ विज्ञप्तियों से भरी गई हैं. फोटो की गुणवत्ता भी सही नहीं है.

हरिभूमि
भाई ने की भाई की हत्या... फोटो सहित अच्छी खबर है. सतना भूमि का पेज ज्यादातर क्राइम की खबरों से भरा गया है. डेढ़ लाख भक्तों ने मां की देहरी ... अच्छी खबर है. पृष्ठ 14 रीवा आसपास में भी सतना की खबरें है. वलवंत सिंह की प्रेस वार्ता बहुत पुरानी लगाई गई है.