यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Sunday, May 31, 2009

13 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पुस्तकालय का विकास अधर में... और पहले होगी डाक मतों की गणना... फोटो सहित उपयुक्त खबर है. विधायक ने कुदाल चलाई जनपद अध्यक्ष ने उठाई तगाड़ी... इतनी बड़ी सकारात्मक खबर में विधायक अध्यक्ष का नाम देना उचित नहीं समझा. जिला अस्पताल के अन्दर मिला भ्रूण ... शीर्षक गलत है.
अस्पताल परिसर होना चाहिये. कर्मचारियों ने जगतदेव तालाब ... फोटो बरसात के समय की लगती है. भरपूर पानी दिख रहा है. सियासी इशारे पर सीज किया ... बढ़िया खबर है. दुष्कृत के आरोपी.... में दुष्कृत शब्द गलत लिखा है.

नवभारत
बजट करोड़ो का, मिला कुछ नहीं ... आजीविका परियोजना वेसे भी मृत प्राय है. रिपोर्टर जबरन इसे मिशन बनाने पर तुले हैं. परियोजना का बजट नहीं है. सभी योजनाओं का समन्वित बजट रहता है. रिपोर्टर को योजना की जानकारी कम लगती है. कर्मचारियों की आवभगत ... ठीक खबर है. थानों में पदस्थ 73 नगर सैनिक... इतनी महत्वपूर्ण खबर नहीं थी. गेहूं की खरीददारों को पकड़ने उचेहरा में... छिंदवाड़ा से हैदराबाद जा रहे ट्रक के रास्ते में उचेहरा कहां से आ गया समझ से परे है. शेर के मामले में राज में पहले छप चुका है.

राज एक्सप्रेस
बिजली कटौती बनी आफत... बढ़िया खबर है. पानी के लिये मारामारी... ठीक है. छात्रों को नहीं मिल पा रहा कैरियर काउंसलर का लाभ.... ठीक खबर है. गरीब व्यवसायियों से हर माह और मतगणना के लिये एडीशनल स्टाफ ... अच्छी खबर है. खराब हुए खुफिया कैमरे... अन्य कई अखबारों में पहले भी छप
चुकी है.

जागरण
छिंदवाडा पुलिस का उचेहरा में छापा... ठीक लिखी गई है. हैदराबाद के लिये निकला ट्रक वहां न जाकर ककरहा ढाबा पहुंचा लिखकर स्थिति स्पष्ट की है. विद्यार्थियों के फेल होने के बाद याद आई कमी... समीक्षा बैठक की अच्छी खबर है.

नई दुनिया
पानी की मारामारी... और कलेक्टर की क्लास में शांत रहे.... अच्छी खबरें है. सेवा की मिसाल सिस्टर्स... नर्स डे पर विशेष खबर अच्छी है. सिर्फ नई दुनिया में है.

Tuesday, May 19, 2009

12 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
ओव्हर लोड बस पलटी... फोटो सहित उचित खबर दी है. 590 किसानों को नहीं मिला... और मरीजों का भरोसा उठ रहा डाक्टरों से ... बढ़िया खबरें हैं. कोचिंग कक्षाओं में नहीं पहुंच रहे छात्र... एक तरह के फोटो और खबर सभी अखबारों में समान रूप से दी गई है. गरीब के झोपड़े में लगी आग... मौके के अच्छे फोटो के साथ बढ़िया खबर है. पेज १६ में आकर्षक फोटो और खबरों से बढ़िया गेटअप बना है.

नवभारत
कृषि उपज मंडी में बारह हजार... ठीक खबर है. पेज 3 कम्प्यूटर शिक्षा का विज्ञापन परिशिष्ट होने से महत्वपूर्ण खबरों को स्थान नहीं मिला. अधिकारियों ने पटरी से उतारी पशु चिकित्सा... पहली बार पशु चिकित्सा विभाग पर भी नजर डाली गई है. स्वास्थ्यकर्मी भी प्रोटेक्शन एक्ट के दायरे में... नई खबर है. बस्ती में आग... सिर्फ फोटो दिया है. समाचार नदारद है. पढ़ने लायक खबरों का नितांत अभाव है.

राज एक्सप्रेस
नीर के लिये पग पग पीर... ठीक खबर बनाई है जल संकट पर. स्वशासी महाविद्यालय में प्रशांतानंद जी के कार्यक्रम में हेडिंग ही गायब है. फोटो सहित बड़ी सी खबर में शीर्षक ही प्रिन्ट नहीं हो पाया सिर्फ ि मात्रा ही आ सकी है. यह गंभीर त्रुटि है. रेलवे की प्रापर्टी पर कब्जा... खबर ठीक है. लेकिन खानाबदोसों के तम्बू को कब्जा नहीं माना जा सकता है. कागजों पर फारेस्ट रिजर्व... अच्छी खबर है. जिले में न के बराबर गधे... राज एक्सप्रेस ने गधों की चिन्ता की है.

हरिभूमि
बाल-बाल बचे सीएमओ.... जब सीएमओ घायल हो गये हैं तो कैसे बाल-बाल बचे? खबर की हेडिंग त्रुटि पूर्ण है.

स्वदेश
रामभरोसा का उठ गया जिला अस्पताल से भरोसा.... उपयुक्त शीर्षक के साथ अच्छी खबर है. अभी तक उपाध्याय व रामानन्द सिंह बने ... काफी दिनों बाद चुनावी राजनीतिक खबर आई है. सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी क्लासें शुरू उपस्थिति शून्य... अच्छी खबर है. ओव्हरलोड बस, टायर फूटने से पलटी... बस के बाद कामा लगाना जरूरी नहीं था.

विन्ध्य भारत
मदर्स डे पर विशेष... मां मीठे पानी का स्त्रोत है... बढ़िया फीचर है. प्राइवेट स्कूलों में मची है लूट..., अटैचमेन्ट का धन्धा जोरों पर ... ठीक खबरें है. गेहूं खरीदी में सबने लूटी किसानों को... असलियत उजागर करती खबर है.

नई दुनिया
बस पलटी 23 घायल... लीड खबर अच्छी है. प्रयुक्त फोटो भी अच्छे हैं. बिहार के गेहूं से भर गई गोदाम... शीर्षक उचित नहीं है. सिर्फ बिहार के गेहू से गोदाम नहीं भरी है. खबर एक तरफा हो गई है. गिद्धों पर लगी नजर... एक्सक्लूसिव खबर है. इतिहास रचने की बात करते रहे मंत्री... बैठक की अन्दरूनी हालात की बेहतरीन खबर है. रिपोर्टर की पकड़ विभाग पर अच्छी साबित हो रही है. पानी भी खरीद कर पीते हैं मरीज... हेडिंग और खबर रिपीट हुई है. एक दो दिन पहले भी इसी शीर्षक से सतना मुखपृष्ट पर शीर्षक से खबर थी.

11 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सहकारिता मंत्री विसेन की पत्रकार वार्ता में ५ स्थानीय नेताओं के फोटो भी दिये हैं जो किसी कार्यक्रम के मंच होने का भ्रम पैदा करता है. बेंको से नहीं मिलती मजदूरी... रोगायो की लोक अदालत की ठीक खबर है. मंजिल से पहले ही दम तोड़ गई इंडस... बढ़िया खबर दी है. अस्पताल परिषर से सायकिल चोरी... और हर महफिल की शान है पान... ठीक है.

नवभारत
सूखा ग्रस्त जिले में बम्पर गेहूं खरीदी की होगी जांच... सहकारिता मंत्री की पत्रकारवार्ता ठीक तरह से दी गई है. गेहूं खरीदी में की सबने कमाई ... बढ़िया खबर है. गेहूं खरीदी और पेयजल समीक्षा की खबर फोटो सहित अंतिम क्षणों में लगाई गई है. मदर्स डे पर पत्थर हुआ मां का दिल... और पंचायतों के खातों
पर सीईओ रोक लगा... लोक अदालत पर बढ़िया खबर है.

राज एक्सप्रेस
सूखा धरती का सीना... फोटो सहित ठीक खबर है. लेकिन शहर के तालाबों का चार्ट पहले राज में ही हूबहू तालाबों के अतिक्रमण की खबर में छप चुका है. रिपीट हुआ है. संटिग के दौरान इंजन की चपेट... तीन दुर्घटनाओं की खबरों का सम्मिलित शीर्षक दिया है. सालों से अटकी योजना... और बन्द स्कूलों में
इंग्लिश की कोचिंग... बढ़िया खबरे हैं. अस्पताल में हालात बेकाबू.... सामयिक खबर है.

हरिभूमि
बीमार सिपाही की खबर को लीड बनाया है. शेष क्राइम और दुर्घटना की खबरें दी गई है. सचिवालयीन सेवा के लिये पदस्थापना भोपाल से संबंधित न्यूज सतना से प्रमुखता से अनावश्यक रूप से प्रकाशित है.

जागरण
सतना जागरण पेज ३ में एक आध्यात्म की और शेष क्राइम की खबरें है. पढ़ने वाले भी हुए शिकार... बोर्ड परीक्षा परिणाम पर फालोअप की ठीक खबर है. पाइप लाइन के बहते पानी में नहाती महिला का फोटो मौके का है. बीन-बीन कर बेची जा रही पानी की बोतलें... अच्छी हैं.

स्वदेश
प्राइवेट स्कूलों में मची है लूट ... ठीक खबर है. जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले गेहूं की जांच होगी... सहकारिता मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस विस्तृत आकार में दी गई है. एमबीएल की तानाशाही... अच्छी खबर है. लेकिन नागौद की खबर सतना शहर के पेज में लगाई है.

विन्ध्य भारत
सरकारी आवासों से बेदखल किये गये पुलिस कर्मचारी... और अव्यवस्था के बीच मंडी में हुई सवा दो लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी... अच्छी खबर है.

देशबन्धु
नहीं सुधारा गया कचरा वाहन... और कोई उजियारे को तरस रहा कोई... नगर निगम की पेयजल व्यवस्था पर मौके के फोटो फीचर सहित बढि़या खबर है.

नई दुनिया
नहरों की सफाई के लिये ५ अरब ... नई और एक्सक्लूसिव खबर है. पीने को पानी नहीं, बन रही कालोनी... जलसंकट के समय में भवन निर्माण की खबर है. गिद्धों पर रिसर्च के लिये आया दल... नई और एक्सक्लूसिव है. लेकिन सिंगल कालम में आठवें स्थान पर होने से अपना प्रभाव खो रही है. जिले में सक्रिय है सेक्स रैकेट... चटपटी मसालेदार खबर है.

9 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पुराने जलस्त्रोतों की जानकारी... कोचिंग के सहारे... और चालू लाइन में नंगे हाथों काम... प्रमुख समाचार पत्रों में कल छप चुकी है. विलम्ब से प्रकाशित खबरें है. काउंटिंग टेबल पर पैनी नजर... कल भोपाल से प्रकाशित खबर सतना डेट लाइन से है. पुराने जल स्त्रोत... खबर हूबहू रिपीट है ६ तारीख की.

नवभारत
लापरवाह १५ प्राचार्यों को नोटिस... , अब घुनवारा का जंगल भी सुलगा... अच्छी खबर है. विद्यार्थियों की गिनती से अधिक है छह सौ शिक्षक... बढ़िया खबर है. लेकिन इन विसंगतियों का जवाबदेह कौन है स्पष्ट रूप से नहीं दे पाए. चार डिवीजनों में नहीं बनी पानी परिवहन की स्थिति... ठीक खबर है. आंकड़े नहीं है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में लीड दुर्घटना की खबरें है. सतना के ५ विकासखण्ड उद्योग विहीन और सेन्ट्रल एक्साइज को ११७ करोड़ का झटका... बेहतरीन खबरें हैं. कबाड़ की दुकानों में लाखों का कारोबार... बढ़िया स्टोरी है. तालें में कैद ठाकुर जी... पुरानी खबर है.

हरिभूमि
एक ट्रैक्टर से प्यास बुझाने की कवायद... नगर निगम पानी आपूर्ति की अच्छी खबर है. फोकस में संक्षिप्त खबरें ठीक है.

जागरण
सतना जागरण पेज ३ क्राइम की खबरों से परिपूर्ण है. एसएससीयू में भर्ती २२ फीसदी बच्चों की मौत... विगत दिनों नवभारत और भास्कर में छपी खबर की उलट खबर है. अंग्रेजी कोचिंग के लिये स्कूलें चिन्हित ठीक खबर है. सिर्फ नाम के लिये सीआईडी... विभाग पर अच्छी खबर है.

स्वदेश
शिक्षा विभाग की बैठकों में प्राचार्य नहीं लेते रुचि... अच्छी खबर है. रोजगार गारंटी बना कमाई का जरिया... गत दिनों छपी खबर के लिये प्रायोजित खबर है. गेहूं का रिकार्ड आवक बना चर्चा का विषय... सामयिक मुद्दे पर बढ़िया खबर है.

विन्ध्य भारत
भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, बसें गई शादी में यात्री हलाकान और नाबालिग भांजी का विवाह... फोटो सहित अच्छी खबरें हैं.

देशबन्धु
स्वास्थ्य सेवाओं को कर्मचारी लगा रहे ग्रहण... स्टाक खत्म फिर भी जारी ४४ दवाओं की सूची... बढ़िया खबर है.

नई दुनिया
महज कागजों पर बना वाटर शेड... वाटर शेड पर आंकड़ों सहित बेहतरीन खबर लिखी गई है. सुविधाओं का अभाव झेल रहा बर्न यूनिट... ठीक खबर है. सतना की दुर्गति के लिये शिवराज जिम्मेदार... विधायक रैंगांव का बयान हूबहू छापकर साहस दिखाया है. रहिमन पानी राखिये... फोटो शीर्षक में सतना से हिरणों का झुण्ड पानी की तलाश में बताएं है. स्वीकार योग्य नहीं है. सतना में इतने हिरण नहीं हैं.

8 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
किसानों से ज्यादती अब बर्दाश्त नहीं... आयोग सदस्य को हीरो बनाकर महिमा मंडित करने खबर लिखी गई है. स्वदेश में अच्छी खबर दी है. स्वीकृति के बाद बंटेगी सूखाग्रस्त... हर राशि स्वीकृति के बाद ही बंटती है. शीर्षक में क्या कहना चाहते हैं.

नवभारत
विद्युत लाइनों के मेन्टीनेंस... और आयुक्त के निर्देश के बाद भी अटैचमेंट में जमे... बेहतरीन खबरें है. बरुआ के पानी ने बुझाई... सफलता की कहानी अच्छी है. लेकिन अन्य पेयजल परिवहन के गांवों की जानकारी देनी थी. आजीविका ईकाई से कई ... छोटी सी खबर को अनावश्यक फैलाया गया है.

राज एक्सप्रेस
अफसरों ने ठिकाने लगाई जलनीति... अच्छी खबर है. मंडी में अराजकता देख भड़के आयोग सदस्य... भास्कर की तरह महिमामंडन और हीरो बनाने का प्रयास है. आयोग को कितने अधिकार हैं सब जानते हैं. रनिंग रूम की अव्यवस्था पर भड़के... भड़के शब्द का दो शीर्षक में उपयोग हुआ है. जमीन आवंटित नहीं स्थापित हुए उद्योग... ठीक खबर है.

हरिभूमि
मंडी में गेहूं का गोरख धंधा... अच्छी खबर है. गोमती में भड़की आग जीवन्त फोटो प्रस्तुत किया है. कुकर्मी बुआ भतीजे... फालोअप की खबर ठीक है. बेटी के भाग जाने से दुखी मां बाप ने ... स्पष्ट खबर दी है.

जागरण
विभाग में घुस रहा है जानलेवा धुंआ... वैज्ञानिक दृष्टिकोण की अच्छी खबर है. आयोग ने पूछा कहां से आया 1 लाख बोरा... अतिरंजित महिमा मंडन करती खबर है. आयोग के एक सदस्य के कुछ भी पूछने से वह सवाल पूरे आयोग का नहीं हो जाता. आयोग सदस्य को किसानो का मसीहा बताने का प्रयास है.

स्वदेश
आवेदक परेशान है खानापूर्ति करते... बीमारी सहायता निधि की अच्छी खबर है. मण्डी से अनाज हटाएगी एफसीआई.. . बिना किसी व्यक्ति का महिमा मंडन किये हुए खबर के लिहाज से तथ्यों सहित उचित खबर बनाई है. आयोग सदस्य का नाम सिर्फ उपस्थिति में ही दिया गया है. अन्य अखबारों की तरह महिमा का गुणगान फोटो लगाकर नहीं किया है.

विन्ध्य भारत
गेहूं खरीदी पर उठे सवाल ... जांच दल पहुंचा... शीर्षक गलत है. चार आदमी कोई भी पहुंच जाये उसे जांच दल नहीं कहते सिर्फ अखबारों में खबर छपा लेने से किसानों को राहत नहीं मिलने वाली है.

देशबन्धु
जिला बीमारी निधि के लिये भटक रहे हितग्राही... महत्वपूर्ण योजना पर अच्छी खबर है. सतना नगर के पेज 5 में शहडोल कटनी की खबरें है. सतना नदारद है.

नई दुनिया
शेम शेम गणेश... अपनी खबर पर प्रतिक्रियाएं ली गई हैं. जिसमें विपक्षी दलों के लोगों की ही प्रतिक्रियाएं हैं. जाहिर है एकतरफा होगी. अब पांच मिनट में तय होगा मंदिर का सफर ... बढ़िया खबर है. लेकिन भास्कर ने पहले यह खबर छापी है. फिल्टर प्लांट से भरे जा रहे हैं प्राइवेट टैंकर ... फोटो सहित अच्छी खबर है.

7 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
खाद्यान्न भण्डार की व्यवस्था चौपट और गेहूं तस्करी पर नान के अधिकारी मौन अच्छी खबर है. स्ट्रांग रूम में घंटो छाया रहा अंधेरा... मौके की फोटो सहित खबर दी है. स्कार्पियो पेड़ से टकराई विस्तृत फोटो सहित खबर है. लेकिन इन्ट्रो खबर के लगभग बराबर है.

नवभारत
रोगायो से पृथक किये गये जनपद के लिपिक... जागरण में दो दिन पहले छप चुकी है. बाबुओं के प्रभार को लेकर इतनी बड़ी खबर हजम नहीं हो रही है. सरकारी अस्पतालों में लगेगे कूलर और अंग्रेजी में पूरक ... अच्छी खबर है. आंगनबाड़ी केन्द्रों से दलिया... ठीक खबर है.

राज एक्सप्रेस
ड्यूटी पर सो रहा स्वास्थ्य विभाग... खबर ठीक है लेकिन फोटो शायद सर्दी के मौसम की है. गर्भस्थ की मौत पर डॉक्टरों को कमाई... आंकड़ों सहित बढ़िया खबर है. खतरों के खिलाड़ी... फोटो सहित अच्छी स्टोरी है.

नई दुनिया
सतना टाप टेन में... लेकिन शर्मनाक वजहों से ... बैनर न्यूज में सर्वे आधारित रिपोर्टिंग दी गई है. वहीं सतना के पेज पर लीड खबर बारह सालों में एक अरब खर्च फिर भी नतीजा सिफर ... जल प्रबंधन की हकीकत बयां करती बढ़िया रिपोर्ट है. जीप पलटी दम्पत्ति की मौत... शीर्षक में स्कार्पियों को जीप बताया गया है. सतना की जमीं पर बनेगे चार बांध... बढिया है. मजबूरी है गांव छोड़ना... सतना के रिक्शा चालको पर लिखी जा रही स्टोरी सीधी की रोजगार गारंटी से ज्यादा जुड़ गई है. वर्दी वाले काल का ग्रास... अच्छी स्टोरी है.

स्वदेश
एफसीआई गोदाम में गेहूं रखने की जगह नहीं... फोटो सहित अच्छी खबर है.

हरिभूमि
हादसे में दो मृत... स्कार्पियो दुर्घटना की खबर लीड दी गई है. गेहूं तो है पर गोदाम नहीं ... ठीक खबर है.
विन्ध्य भारत
सीधी एआरटीओ के लेखापाल... स्कार्पियो दुर्घटना की व्यापक फोटो सहित उपयुक्त खबर है. स्कार्पियो जलकर खाक... फोटो मौके का अच्छा है. विश्व पर्यटन के नक्शों पर बदलेगी मैहर की तस्वीर... अच्छी स्टोरी है.

6 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
मैहर में रोपवे का ट्रायल शुरू.... फोटो सहित एक्सक्लूसिव खबर है. पानी की कमी से कमल स्पांज फैक्ट्री बंद.... अच्छी खबर है. अब आशा कार्यकर्ता को ही मिलेगी प्रेरक राशि... योजना की खबर सिर्फ नवभारत और भास्कर में ही है. पटवारियों ने नहीं दी आनावारी रिपोर्ट... ठीक खबर है. बिना आनावारी रिपोर्ट के सूखाग्रस्त घोषित कैसे हो गया? टीआर 27 पर लगी रोक हटी... टीआर 27 को परिभाषित करना चाहिये था.

नवभारत
बीएएलएलबी अच्छा पाठ्यक्रम ... हेडिंग उचित नहीं है. दूसरी लगानी थी. उजैनी और नैना में गुटीय संघर्ष... और अब जननी प्रेरक राशि का भुगतान... अच्छी खबरें है. सूरते हाल वार्ड का सीरियल अच्छा है. सूखाग्रस्त जिले में गेहूं की बम्पर खरीदी... बेहतरीन खबर है. पेयजल व्यवस्था को लेकर ... भोपाल की न्यूज सतना के पेज में प्रमुखता से छापी है.

राज एक्सप्रेस
सतना में अकाल की आहट...बरसात के आंकड़े 2006 और 2007 से 2008 में अधिक दिये गये हैं. बारिश के दिन और बरसात कम कैसे हुई? समझ से परे है. विरोधाभाषी खबर है. उद्योगों पर भी पानी संकट की मार... ठीक है. लेकिन पानी संकट एक उद्योग ही क्यों बंद हुआ? धड़कनों को कम कर रही है रेडियोधर्मी किरणें... मामले की तह तक नहीं पहुंच सके रिपोर्टर. मुन्नी का दूध हुआ बेस्वाद... जबलपुर में सिंथेटिक खोवा जब्ती से उपजी खबर प्रतीत होती है.

जागरण
सतना जागरण में स्थापित होगा जे एस प्लांट... कमल स्पांज बंद होने की खबर का विलोम है. लाखों की रायल्टी खा जाता है वन माफिया... आंकड़ों सहित अच्छी खबर है. रोजगार गारंटी अमले को प्रभार देने के आदेश... योजना संचालन के 3 वर्ष बाद प्रभार देने की खबर बढ़ाचढ़ा कर दी गई है. प्रिज्म सीमेन्ट का फर्जी अधिकारी... धोखाधड़ी की अच्छी खबर है.

स्वदेश
कन्या दान योजना में लगा ब्रेक, सता रही चिन्ता... आंकड़ो सहित अच्छी खबर है. जिला प्रशिक्षण केन्द्र को टोटियां चोरी.... बहुत विस्तारित खबर लगाई है. कमीशन खोरी को बढ़ावा दे रहे एपीओ... सिर्फ स्वदेश में लगी है.

हरिभूमि
बढ़ा जलसंकट... तीन फोटो लगाकर विस्तारित की गई है. पाइप का फोटो अनावश्यक है. पाइप में छेद नहीं है. बस कन्डकटर पर दागी गोली... उपयुक्त खबर है. सूखा प्रभावित तहसीलों की खबर पूरे राज्य की सतना से लगाई है. बीए एलएलबी अच्छा पाठ्यक्रम... सभी अखबारों में विज्ञप्ति हू-ब-हू हेडिंग उतारी है.

विन्ध्य भारत
सफेद हाथी बन कर रह गई गांधी लाइब्रेरी.. और नकाबपोशों ने बस परिचालक को ... पृष्ठ 12 पर सतना की अच्छी खबरे हैं. गत वर्ष के मुकाबले पानी के दाम हुए डबल... फोटो सहित बढ़िया खबर है.

देशबन्धु
नर्सिंग होम के लिये बिछाई गई... स्पष्ट खबर है. बस कन्डेक्टर को गोली मारकर... ठीक खबर लगी है. सतना नगर के पृष्ट 5 पर क्राइम की खबरें ठीक हैं.

नई दुनिया
तरूण का यूपीएससी में चयन... उपयुक्त स्पेस की खबर है. लेकिन लीड में नहीं होना था. बस कन्डक्टर... महापौर ने नई बस्ती का किया निरीक्षण ... फोटो सहित उपयुक्त खबरें है. कलाकारों की जिन्दगी बेरंग और पेट्रोल पंप पर खतरा... ठीक स्टोरियां है.

Friday, May 8, 2009

4 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
बच्चों के लिये वरदान बनी एसएनसीयू... फोटो सहित बढ़िया और आकर्षक खबर बनी है. ऐसा करने से भी.... बाक्स असलियत उजागर कर रहा है. नर्सों की कमाउखोरी... अस्पताल की अव्यवस्था पर ठीक खबर है. जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में चेम्बर की पहल ... अच्छी खबर है लेकिन फालोअप भी जरूरी है. बहुधा फोटो खबर छपाने के लिये ही ऐसे कार्यक्रम होते है. लोक अदालत में ११ प्रकरण... अपूर्ण और अस्पष्ट खबर है. नहीं मिलते कम्प्यूटरीकृत नकल... अच्छी खबर है. कुए में तैरता शव ... बुलेट हेडिंग लगाकर बहुत बड़ी खबर के रूप में प्रस्तुत की है. पुलिस पहरे में प्रार्थना उचित स्पेस में खबर है.

नवभारत
प्रभु वन्दना के साथ सेन्ट मेरी चर्च... व्यापक कव्हरेज दिया है. पुलिस की रही चौकसी... बुलेट हेडिंग में पुलिस की चौकसी के बीच देश और समाज के अमन चैन की प्रार्थना लिखना हास्यास्पद लगता है. समर्थन मूल्य पर व्यापारियों से ... अच्छी खबर है. जिला अस्पताल में लुटने को मजबूर मरीज ... मौके की फोटो सहित ठीक खबर है. लोक अदालत में निबटे ... तथ्यों सहित ठीक खबर है. पूर्ण है. सतना प्रदेश में छठवें स्थान पर ... मतदान के 11 दिन बाद हिसाब लगा पाए है. जिला अस्पताल के एसएनसीयू ने
बचाई 48 नवजातों... फोटो सहित बढ़िया खबर है. पेज के बीच में आने से प्रभाव कम हुआ है.

राज एक्सप्रेस
आईसीयू... बना जनरल बार्ड... ठीक खबर है. पानी के लिये पलायन ... फोटो फीचर सहित बहुत बड़ी खबर लगाकर राज इम्पैक्ट बताया गया है. इसमें इम्पैक्ट कैसा है यह समझ से परे है. क्या राज एक्सप्रेस पलायन होने को अपना इम्पैक्ट मानता है? सूखे तालाबों का गहरीकरण... ठीक खबर है. सड़क पर दौड़ रही मौत... अच्छी खबर है.

जागरण
जागरण में तीसरा पेज रीवा जागरण का है. जिसमें मतगणना के पूर्वाभ्यास की खबर दी गई है. सतना के किसी अखबार में मतगणना पूर्वाभ्यास की खबर नहीं है. क्या सतना में नहीं हुआ? सिटी पेज में बरसी महोत्सव की बैठक का बहुत बड़ा फोटो लगाया है. कुपोषण प्रभावित गांवों के लिये टीम... सिर्फ जागरण में है. रोजगार गारंटी के निपटे 11 प्रकरण... सारहीन खबर है. किराए के भवन में 145 अस्पताल... ठीक खबर है.

स्वदेश
स्वाइन फ्लू की आशंका से स्वास्थ्य महकमा एलर्ट... अति उत्साह की खबर है. स्वाइन फ्लू के वाइरस 20-30 डिग्री तक ही जीवित रहते हैं, बढ़ते तापमान में आशंका नहीं है. कई प्रत्याशियों ने जमा नहीं किया व्यय लेखा... अच्छी खबर है. ग्रामीणों को परेशान करने का दोषी ... गलत खबर है. जनपद में राधेश्याम तिवारी नाम का कोई लिपिक नहीं है.

हरिभूमि
वायरस के निशाने पर मासूम... अच्छी खबर है. शेष कोई खास खबर नहीं है.

विन्ध्य भारत
पृष्ठ 12 पर जिले की रामनगर की दो खबरे है. अच्छी है. जिले की दस तहसीलें सूखा ग्रस्त घोषित... सभी अखबारों में भोपाल से एक दिन पहले प्रकाशित खबर को पुनः सभी ने सतना डेट लाइन से प्रकाशित किया है. समझ से परे है. छापा मारने का शौकीन एक अधिकारी... बहुत अच्छी खबर है. सिटी मजिस्ट्रेट के छापों की असलियत बयां करती है. विन्ध्य सिटी में रीवा की दो खबरें अच्छी है.

नई दुनिया
बिजली चोरी रोकने तीन करोड़ का प्रोजेक्ट... नई और एक्सक्लूसिव है. वो बाघ आखिरी तो नहीं था? बढ़िया खबर है. लेकिन स्थान सही नहीं मिलने से खबर उतनी प्रभाव नहीं छोड़ रही है. आछ तहसीलें सूखाग्रस्त ... भोपाल की खबर सतना से उपयुक्त स्वरूप में है. 21 डिब्बे की समर स्पेशल ... ठीक खबर है. बिजली मीटर की शार्टेज और अस्पताल में नहीं दवाइयां... ठीक खबरें हैं. आसमान में नहीं इठला रही पतंगें... सामयिक अच्छी खबर है.

देशबन्धु
छात्र हरीश के बाद गायब हुए रविकान्त का नहीं लगा पता... अच्छी खबर है. फालोअप में लेकिन स्कूल प्रबंधन के तार मानव तस्करी से जोड़ दिये है. जो सिर्फ कपोल कल्पित लगाता है. मैहर से आंचलिक की खबर वनों के अधिकारी ही वन के भक्षक बन रहे ... बढ़िया खबर है.

Thursday, May 7, 2009

3 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
मान्यता नहीं रिजल्ट का अनुमोदन... और रोजगार गारंटी की हकीकत 5226 श्रमिकों को नहीं मिला बेरोजगारी भत्ता... बढ़िया खबरें हैं. सतना विशेष पृष्ट 3 में कब्बाली का मुकाबला... लीड लायक खबर नहीं थी. पृष्ठ 5 क्राइम से भरा है. मकान खाली कराने को लेकर मारपीट में ... पार्षद का नाम गायब है. पुलिस से मुक्त कराई... ठीक खबर है.

नवभारत
परीक्षा परिणामों ने खोला मंडल... और नहीं मिल रही आम की चटनी, पना... बढ़िया खबर हैं. सर्व शिक्षा अभियान... , बगैर मान्यता के संकुल प्राचार्यों ने कर दिया परिणाम का अनुमोदन और रोगायो की लोक अदालत को लेकर सरपंचों में हड़कंप... अच्छी खबरें हैं. घूरडांग मकान खाली कराने विवाद की घटना की खबर सहित क्राइम की कई खबरें नदारत हैं.

राज एक्सप्रेस
गरीब का पेट रहा खाली... अन्नपूर्णा योजना पर विशेष खबर अच्छी है. 47 नम्बर पर अटका सतना... ठीक खबर है. पार्षद पर मारपीट का आरोप... स्पष्ट खबर है. सड़कों पर छलक रहे जाम... रियासतदारों के नक्शों पर 95 गांव और बीडीआर किट के बाद ... अच्छी खबरें हैं. डकैत सुन्दर के नाम पर वसूली करने वाला गिरफ्तार ... खबर है जबकि नवभारत में बसूली करने की खबर है.

जागरण
जब गहराई प्यास तब कार्ययोजना ... और शटल की बोगी में भड़की आग... एक्सक्लूसिव है. न्यायाधीशों ने बताए कामगारों के अधिकार... फोटो सहित खबर सिर्फ जागरण में है. अघोषित कटौती ने किया लोगों का जीना मुहाल और अस्पताल में पेयजल... अच्छी खबरें है. अतिक्रमण हटाना हमारा काम नहीं... महापौर की सफाई स्वीकार योग्य नहीं है.

हरिभूमि
जबरन जोड़ ली पाइप लाइन... गर्मी ने किया हाल बेहाल... फोटो सहित ठीक खबर है. भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप... खबर ठीक है. लेकिन भाजपा नेता का नाम छुपाया गया है. राज एक्सप्रेस ने नाम सहित खबर दी है. पेज 14 पर भी सतना की खबरें है.

स्वदेश
सरकारी वाहनों से की जा रही नाजायज तरीके से डीजल चोरी... और पहले 5 वीं फिर 8वीं... अच्छी नई खबरें हैं. रामपुर में क्यों नहीं खुल पाया छात्रावास... अच्छी रिपोर्ट है. नल उगल रहे उबला पानी... विभिन्न बाक्स सहित अच्छी खबर है. मतगणना के लिये लगेगी 14-14 टेबलें फोटो सहित ठीक खबर है.

विन्ध्य भारत
खुले में बिक रही दूषित खाद्य सामग्री... और जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार... सामयिक दृष्टि से अच्छी खबरें हैं. क्राइम की खबरें भी फोटो सहित बहुतायत में हैं.

देशबन्धु
अवैध कनेक्शन को लेकर भरहुत नगर में हंगामा... तीन फोटो सहित विस्तृत बढ़िया खबर बनाई है. सभी तथ्यों एवं कारणों का समावेश किया है.

नई दुनिया
भाव भंगिमा... बहुत बड़ी फोटो फिलर के रूप में लगाई गई है. शटल में आग की अफवाह... बढ़िया खबर बनाई है. कई अखबारों में नहीं है. मंडी में किसानों की उपेक्षा ... फोटो सहित अच्छी खबर है. कहां जाती है गैस... गैस की कालाबाजारी पर ठीक खबर है. पार्षद ने महिलाओं को ... फोटो सहित सबसे अच्छी खबर नई दुनिया में है. प्रमुख अखबारों ने आधी अधूरी खबर दी. कहीं आरोपी का नाम नहीं देकर पाठकों से न्याय नहीं किया तो कुछ ने खबर ही नहीं लगाया.

2 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जरूरत तालाब मंदिर के कायाकल्प की... और श्रमिक संगठनों ने मनाया मई दिवस... अच्छी खबर है. धू-धू कर जल रहे रामनगर के जंगल और वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरी छटा... फोटो सहित ठीक खबर है. खाद्य निरीक्षक के खिलाफ... प्रायोजित खबर है.

नवभारत
मतगणना के लिये... फोटो सहित अच्छी खबर है. पेज 3 पर क्राइम की खबरें भी रंगीन फोटो के साथ आकर्षक है. कचरा फेंकने के लिये बनेगा... महापौर के निरीक्षण पर आधारित खबर दी गई है. सड़क पर फैले तेल से कई वाहन... मौके के फोटो के साथ सिर्फ नवभारत में ही खबर है. प्रशिक्षण शिविरों में .... खेल प्रशिक्षण की बढ़िया खबर है.

जागरण
सतना जागरण पृष्ठ 3 पर क्राइम की खबरें है. जगतदेव तालाब में महापौर का ड्रामा... असलियत उजागर करती खबर बनाई है. केन्द्रीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव के फोटो उम्दा हैं. कभी भी खाक हो सकते हैं सब स्टेशन... बढ़िया खबर है. आज भी बदहाल... बसोर समुदाय पर अच्छी स्टोरी है. पृष्ट 4 भी आकर्षक है. कागज की क्वालिटी से गेटअप बेहतर हुआ है.

राज एक्सप्रेस
नरक बनी श्रमिक की जिंदगी... मजदूर दिवस पर अच्छी खबर है. दो माह से वेतन नहीं और प्राचार्य ने की थी मनमानी... मझगवां के प्राचार्य के खिलाफ दो-दो बड़ी न्यूज एक ही पेज में लगी है. अपने आप में स्पष्ट है पूर्वाग्रह से प्रेरित और प्रायोजित खबर है. हैण्डपंप से निकले द्रव में लगी आग... फोटो सहित ठीक खबर है. लेकिन दो फोटो अनावश्यक है. बालू से लदा ट्रक पलटा मौके के चार फोटो के साथ जीवन्त खबर है. फोटो सिर्फ राज में ही प्रकाशित हुए हैं. प्रशिक्षण के नाम पर डकारी गई राशि... बेहतरीन खबर है. राज पड़ताल में यह खबर होनी चाहिये थी.

स्वदेश
महिला मजदूर की बेल्ट से पिटाई... मजदूर दिवस पर यह खबर नवस्वदेश में अच्छी है. आचार संहिता के चलते नहीं ... ठीक खबर है. दो घंटे ट्रक के नीचे दबी महिला... ठीक खबर है. फोटो नहीं है. संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के उपाया शुरू... अलग बैठक के फोटो प्रयोग किया है. जगतदेव तालाब का होगा कायाकल्प... सब्जबाग दिखाती अतिरंजित खबर है.

हरिभूमि
प्यास से तेंदूपत्ता महिला श्रमिक... पत्नी से खफा... अच्छी खबरें हैं. अब चेते जिला शिक्षा अधिकारी... ठीक खबर है. महानिदेशक की नियुक्ति के लिये समिति गठित... भोपाल की न्यूज सतना से प्रमुखता से बाक्स आयटम के रूप में हैं. बालश्रम की फोटो अच्छी है.

विन्ध्यभारत
कचरों के ढेर में तब्दील हो गया जगतदेव तालाब... ठीक खबर है. पेज 8,9 एवं 10 पर सतना की खबरें फोटोसहित भली भांति प्रकाशित हैं. विस की अपेक्षा लोस में मतदाता... फोटो सहित अच्छी खबर है. विन्ध्य सिटी में फिर दिल्ली और जयपुर की खबरें हैं.

देशबन्धु
मजदूर दिवस पर जिला ट्रेड यूनियन ने निकाला जुलूस... ठीक खबर है. आग बरसाते सूरज के फोटो कैप्शन में यातायात कर्मी कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है. फोटो काफी दूर से लिया गया है. बालू से लदा ट्रक पलटा... राज एक्सप्रेस के बाद घटना की फोटो सिर्फ देशबन्धु में हैं. पृष्ठ 3 सतना आंचलिक में सिंगरौली की खबर है.

नई दुनिया
60 प्रतिशत कनेक्शन अवैध... और गैस की रिफलिंग जोरों पर ... बढ़िया खबरें हैं. ट्रेन कब आएगी... नहीं पता... रेलवे इन्क्वायरी पर अच्छी खबर है. जिले में मीनाक्षी योजना फ्लाप... मीनाक्षी योजना पर एक्सक्लूसिव खबर है. सतना सिटी के पेज की कागज क्वालिटी गिरने से गेटअप बेहतर नहीं आया है.

Wednesday, May 6, 2009

1 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
स्व सहायता समूहों के... ठीक खबर है. बाक्स की हेडिंग गलत है. अपर संचालक शिक्षा को अपर संचालक शिक्षक लिखा गया है. बस मालिकों की मनमानी पर नहीं लगी लगाम और रोगायो के नये बजट को केन्द्र की स्वीकृति... अच्छी खबर है. स्वीकृत की जगह स्वीकृति लिखना चाहिये था. आंचलिक में पल्स पोलियो अभियान का फोटो और कैप्शन में जन सेवा में जुटी आशा कार्यकर्ता राजकुमारी सोनी अनावश्यक असामयिक लगाया है. पेट्रोल उगल रहा हैण्डपंप... जीवंत फोटो से खबर प्रभावकारी हुई है.

नवभारत
दो अरब 62 करोड़ के लेबर बजट... और शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने डीईओ ने ली... बढ़िया खबरें है. जलसंकट की समीक्षा के बीच रिटायर हो गये.... फोटो सहित सिर्फ नवभारत में खबर है. सामयिक मुद्दे पर जलसंकट समीक्षा की खबर भास्कर में थोड़ा सा छोड़कर अन्य किसी अखबार में नहीं है. जंगल की आग से बस्ती तबाह... ठीक खबर है. फाइल फोटो का चयन बढ़िया है.

राज एक्सप्रेस
पारा सातवें आसमान पर... तथ्यों एवं फोटो सहित रुचिकर खबर बनाई है. एक घंटे में 2, 4 महीने में 17 बेटियां गायब ठीक खबर है. एक काल पर एम्बुलेंस सुविधा पुरानी प्रकाशित हो चुकी खबर है. यह खबर कब साकार रुप लेगी लम्बी प्रतीक्षा है. गेहूं की बम्पर पैदावार... अच्छी खबर है. भुखमरी की कगार पर... और जीआरपी की उपेक्षा... ठीक खबरें है.

स्वदेश
पेयजल संकट से निबटने बैठक हुई ... शीर्षक में निटने लिखा गया है. फोटो कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की है लेकिन खबर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर केन्द्रित है. सिविल लाइन चौराहे पर ट्रांसफार्मर में आग... फिर हेडिंग में लगी चौराहे पर रिपीट किया गया है. सतना शहर के लास्ट पेज में रीवा की आधी खबरें है. आईसीआईसीआई बैंक में ऋण के नाम पर... अच्छी खबर है.

हरिभूमि
बिजली की तार में लगी आग... ट्रांसफार्मर का मौके का फोटो है. लू से बचने ... बहुत बड़ी खबर लगाई है. सबको जानकारी है. खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ आज और एसएमएस के जरिये... ठीक खबरें हैं.

विन्ध्य भारत
महानिदेशक अम्बेडकर संस्थान की नियुक्ति के लिये समिति गठित... सतना से समाचार लगाया है. पान उत्पादक किसान पलायन को मजबूर... अच्छी स्टोरी है. जल संकट का फोटो कैप्शन उचित नहीं है. विन्ध्य सिटी सहित अखबार के कागज की गुणवत्ता और गेटअप में सुधार आया है.

देशबन्धु
जंगल की आग से बस्ती खाक... अच्छी खबर लगी है. सीसी कैमरों पर छाया... भी ठीक है. महानिदेशक की नियुक्ति के लिये... यहां भी सतना से न्यूज लगी है. सतना आंचलिक में शहडोल और कटनी की खबरें दी गई हैं.

जागरण
मजदूर दिवस आज... सामयिक खबर फोटो सहित अच्छी है. बस स्टैण्ड के प्रतीक्षालय की फोटो भी बढ़िया है. शेष पेज 3 पर घटना दुर्घटना की खबरें हैं.

नई दुनिया
टूटा गर्मी का रिकार्ड... फोटो एवं आंकड़ों के चार्ट सहित अच्छी खबर है. कहां गए ४२ मदरसे और मजदूर दिवस पर विशेष मई दिवस से बेखबर मजदूर ... ठीक खबरें हैं. छात्रों ने कहा ठीक से नहीं हुआ मूल्यांकन... शीर्षक उचित नहीं है. क्या सतना जिले का ही सही मूल्यांकन सही मूल्यांकन नहीं हुआ? पानी को तरस रहा क्रिकेट स्टेडियम... खबर ठीक है लेकिन शीर्षक में सिर्फ पानी को महत्व दिया है. जबकि अन्य कोई मूलभूत सुविधा भी स्टेडियम में नहीं है.

30 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अधिकारी आपस में परेशान लुट रहे किसान... मंडी और प्रशासन के बीच स्थितियों की पोल खोलती अच्छी खबर बनी है. प्रशासन की मौजूदगी में खुला चर्च का ताला... उपयुक्त स्पेस में खबर है.

नवभारत
गेहूं का उठाव नहीं करने पर एफसीआई को फटकार ठीक खबर है. लेकिन कलेक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट का दो-दो बार नाम देकर उपकृत करने की कोशिश की है. प्रशासन ने हस्तक्षेप कर फादर... और ...तो अन्यत्र चली जाएगी ब्लड सेपरेशन यूनिट... अच्छी खबरें हैं.

राज एक्सप्रेस
दिखावा बनी कल्याण योजनाएं... उम्मीदों की मौत... शीर्षक के साथ ही बेहतरीन खबर बनाई है. फोटो की उपयुक्तता और आंकड़ों के समावेश से जानदार खबर बनी है. भारत भ्रमण पर पार्सल और ब्राडबैण्ड योजना से महरूम किसान... बढ़िया खबरें हैं.

स्वदेश
सेन्ट मेरी चर्च पर जबरन... चार फोटो अनावश्यक है. सभी पक्षों की राय लेकर खबर विस्तृत की गई है. पेट में मृत बच्ची लिये तड़पती ... अस्पताल की व्यवस्था पर एक्सक्लूसिव है. डीईओ का विवाद ले डूबा रिजल्ट... ठीक समीक्षा है.

जागरण
अंग्रेजी में 24 सौ बिद्यार्थी फेल... अच्छी खबर है. गांव से बड़ी बारात नहीं... ठीक है. गांव से लेकर शहर तक बेकाबू हुआ जल संकट ... फोटो के साथ बढ़िया खबर है. गल्ला मंडी में किसानों का हंगामा... प्रयुक्त फोटो बहुत अच्छा है.

हरिभूमि
रोचक होगी माध्यमिक शिक्षा... अन्य में पूर्व में प्रकाशित है फिर भी ठीक बनी है. प्रशासन की मदद से नए पादरी... और बिछियन कांड के आरोपी ... ठीक खबरें हैं. सांसद बनने फूंके 56 लाख... रुचिकर शीर्षक के साथ खबर है.

विन्ध्य भारत
तराई के जंगलों में फैला दावानल... और ग्रामीण भी साफ चलचित्र देख सकेंगे... अच्छी खबरें है. समाचार पत्र के कागज और साज सज्जा की गुणवत्ता से अखबार का नया कलेवर दिखता है.

नई दुनिया
मिलेगा सपनों का घर ... हाउसिंग बोर्ड की कार्ययोजना पर अच्छी खबर है. धारकुण्डी थाने की हकीकत बयां करती खबर है. ऐसे में डकैतों से कैसे... चूल्हे के ईंधन से दौड़ रहे बाहन भी बढ़िया खबर है.

Sunday, May 3, 2009

29 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
चुनाव खर्च में सबसे आगे रहे सुधीर सिंह... फोटो सहित ठीक खबर है. एलआईसी की एक और बीमा योजना... व्यापार की खबर पेज 3 पर प्रमुख खबरों की जगह दी है. सतना नगर का पेज 5 पूरी तरह क्राइम की खबरों से भरा हुआ है. बारहवीं रिजल्ट की कोई खबर नहीं है भास्कर में .

नवभारत
प्रत्याशियों ने 56 लाख खर्च कर लड़ा चुनाव... ठीक खबर है. बारहवीं रिजल्ट की सबसे बढ़िया ख बर और कव्हरेज नवभारत में हुई है. शादी के दौरान सिद्धार्थ नगर... ठीक खबर है. अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी... संभागायुक्त की खबर सिर्फ नवभारत में है.

राज एक्सप्रेस
मेरिट से सतना गायब... बारहवीं रिजल्ट पर अच्छी खबर है. परामर्श केन्द्र से सरकार ने खींचे हाथ और दो साल में भी नहीं लगी शिकायत पेटियां... अच्छी खबरें हैं.

जागरण
सिर्फ 46 फीसदी पास ... 5 बाक्स सहित बढ़िया खबर है. कहां रुकेगा पारा? पहुंचा 43 के पार, चुनाव के व्यक्तिगत खर्चे में... ठीक खबर है. पत्रकार की भूमिका रेफरी की तरह ... व्यापक कव्हरेज है. फोटो में सम्पादक भी हैं ब्यूरो चीफ भी.

नई दुनिया
मेरिट लिस्ट से सतना गायब... बारहवीं रिजल्ट की खबर फोटो सहित अच्छी लीड लगी है. सड़क हादसे में... प्रयुक्त बाइक की फोटो जीवन्त और मौके की है. दे साल में 504 मोतें... सड़क हादसों पर अच्छी समीक्षा है. इसी तरह समग्र स्वच्छता अभियान पर ठीक खबर है. मंडी में लुट रहा किसान और युवाओं में टोपी का क्रेज सामयिक खबरें है.

स्वदेश
जिले का परीक्षा परिणाम फिसड्डी ... और बारातियों ने की पिटाई... ठीक खबर है. खर्च में सुधीर सिंह अव्वल... ठीक खबर है. लेकिन प्राप्त चार्ट हूबहू उतारा गया है. पेज 3 अरुचिकर हो गया है.

हरिभूमि
उफ! ये गर्मी... और मरीजों को नसीब नहीं शुद्ध पानी... ठीक खबरें हैं. सड़क हादसे में एक की मौत... तथा 12 वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी... फोटो सहित उपयुक्त खबरें हैं. पृष्ठ 14 पर भी सतना की ठीक खबरें लगी हैं.

विन्ध्य भारत
जानलेवा बना प्रदूषित जल... ठीक खबर है. लोक सभा चुनाव की खबर खर्च में गणेश रहे आगे, सुधीर रहे कंजूस... उल्टी और गलत हेडिंग है. खबर में गणेश को आगे बताया गया है जबकि 18 लाख से अधिक खर्च कर सुधीर आगे हैं. पूर्णतः गलत खबर दी है.

देशबन्धु
तालाब से लगी शासकीय भूमि पर चल रहा भवन निर्माण ... फोटो सहित बढ़िया खबर है. शेष विज्ञप्तियां है.

28 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
रेवांचल में लगे चार एक्स्ट्रा कोच, ९२ हजार श्रमिकों को नहीं मिला रोजगार अच्छी खबर है. पेज ५ क्राइम को समर्पित है. अकती के मौके पर दिखी खरीददारों की भी़ड़ सामयिक अच्छी खबर है.

नवभारत
छत पर बैठकर यात्रा कर रहे लोग... यात्रियों की परेशानियों पर अच्छी खबर है. हवा उगल रहे हैण्डपंप... ठीक खबर है. ४ लड़कियों सहित ... रीवा की खबर सतना से है. गेहूं खरीदी में अव्यवस्था का आलम ... और अक्षय तृतीया पर किया गुड्डे गुड़ियों का विवाह सामयिक बढ़िया खबर है.

राज एक्सप्रेस
रसातल से पानी गायब ... जल संकट और भूजल सर्वेक्षण पर बढ़िया खबर हैं. पटरी से उतरती रेल गाड़ियां ... रेलवे पर अच्छी खबर है. कछुआ गति से चल रही खरीदी... गेहूं खरीदी केन्द्रों पर आंकड़े सहित अच्छी खबर है. सात थानों में कम्प्यूटर में एफआईआर नई खबर है.

जागरण
शादी और खरीददारी की रही धूम शहर में ... और प्लेटफार्म में गहराया जलसंकट अच्छी खबरें हैं. ढाई सौ गांवों के साढ़े तीन हजार हैण्डपंप खराब... जागरण पड़ताल अच्छी खबर है.

हरिभूमि
सुन्दर पटेल हाजिर हो... आकर्षक जिज्ञासू हेडिंग के साथ ठीक खबर है. सुन्दर का अपराधनामा एक्सक्लूसिव है. अन्धविश्वासी अधेड़ ने गला रेता... उपयुक्त शीर्षक है. नवभारत ने भक्त बताकर महिमा मण्डन किया था. दलालों की गिरफ्त में आरक्षण केन्द्र बढ़िया खबर है.

स्वदेश
विकास कार्यों की बढ़ानी होगी रफ्तार ... और क्राइम खबर नवविवाहिता का करुणाजनक अन्त.... अच्छी खबर लिखी गई है. अक्तिपूजा में हूई गुड्डे गुड़ियों की शादियां खबर
ठीक है. शीर्षक अशुद्ध है पटनहा बगीचे में .... परशुराम जयंती पर बड़ी खबर है. एक नजर और मोबाइल से संबोधित किया ... अनावश्यक महिमामंडन और हीरो बनाने का प्रयास है.

नई दुनिया
सड़क पर मंडरा रही मौत और आखिर कहां गए दीपक के हथियार? अच्छी खबर है. ब्राह्मण चार लाख जुटे तीन हजार... असलियत की पोल खोलती खबर बनाई है. क्लीनिक में नहीं जांच किट... बढ़िया खबर है.

विन्ध्य भारत
सतना की खबरों में परशुराम जयंती की खबर के अलावा शेष विज्ञप्तियां ही प्रकाशित हैं.

देशबन्धु
डकैतों पर घोषित इनाम संशोधित ... ठीक खबर है. सभी देख रहे अपने सिर पर विजय का ताज... मतदान पश्चात की प्रत्याशियों की अच्छी खबर है.

Saturday, May 2, 2009

27 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
बाबू की जांच का जिम्मा पटवारी को... और बघेलखण्ड प्रवास के बाद दिल्ली गए अच्छी खबरें हैं. रेलवे फाटक में चार घंटे फंसा रहा ट्रक ठीक खबर है. लेकिन इन्ट्रों ठीक नहीं है. पेज 5 पर क्राइम की खबरें है. टाल में आग लगी... बहुत संक्षिप्त खबर दी है.

नवभारत
प्री मानसून मेंटीनेंस की तैयारी .... और रिश्वत लेने के आरोप में हेड कांस्टेबल सस्पेण्ड ... अच्छी खबर है. राज्य शिक्षा केन्द्र ने बदली उत्तर पुस्तिका ... नई खबर है. नहीं शिफ्ट किये गये आंगनबाड़ी केन्द्र पुरानी और कई बार छप चुकी है. दीपक ने मुंह खोला... अच्छी खबर दी है. आला अधिकारियों ने पार्टी ... स्पष्ट खबर नहीं है. भक्त ने गर्दन ... उपयुक्त शीर्षक नहीं बनाया है.

राज एक्सप्रेस
आग ही आग ... पूरे जिले में आग की खबरों को एकजुट किया है. विभागीय इंतजाम के बारे में विस्तृत सामग्री नहीं है. बाल श्रमिकों के कम्प्यूटर खरीदी में घोटाला... अच्छी खबर है. नगर निगम को लाखों का नुकसान... मार्तण्ड काम्प्लेक्स पर ठीक खबर है.

जागरण
सतना जागरण पेज 3 में आकर्षक खबरें है. अक्षय तृतीया पर सोने की खरीददारी का बड़ा सा फोटो फिलर के रूप में है. दामन बचाने में जुटे भितरघाती... चुनाव पश्चात की अच्छी खबर है. रोगायो की मजदूरी दिलाने लोक अदालत... नई खबर है.

देशबन्धु
गंदगी से भरा कुंआ और पुष्पराज कालोनी में पानी की त्राहि-त्राहि... जल समस्या पर ठीक खबर है.

हरिभूमि
लकड़ी के टाल में भड़की आग ... विभिन्न तथ्यों सहित अच्छी खबर बनाई है. पृष्ठ 14 पर बाणसागर फिर भी शहर प्यासा... जानदार फोटो के साथ ठीक खबर है.

स्वदेश
दिया तले अंधेरा... मिट्टी कलाकारों के जीवनी पर अच्छी स्टोरी है. पार्षद की शिकायत पर नगर पंचायत बाबू की जांच ... व्यापक रूप से विस्तारित खबर बनाई है. सभी प्रमुख समाचार पत्रों में एक जैसी ही प्रायोजित लगती है.

विन्ध्य भारत
मझगवां में पानी के लिये मची त्राहि-त्राहि और गर्मी की वजह से बदल गई रेल अधिकारियों की वर्दी ... अच्छी खबरें हैं लेकिन सतना की खबरों से ज्यादा रीवा सिटी का पेज आकर्षक है.

नई दुनिया
अकेले ही खोद डाला पहाड़ पर ... यहां के समाचार पत्रों में पूर्व प्रकाशित खबर है. तीन साल 30 फीसदी बदली ... नगर निगम की जलकर बसूली पर अच्छी रिपोर्ट है. जरा रुक कर देख रवानी मेरी ... माधवगढ़ के किले पर ऐतिहासिक जानकारी की बढ़िया स्टोरी है. ऐसी से ज्यादा देशी का क्रेज बढ़िया है लेकिन सामयिक खबरें ज्यादा आवश्यक है.

Friday, May 1, 2009

26 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
गरराता जा रहा पेयजल संकट ... फोटो सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हालात की अच्छी खबर है. कम्युनिकेशन टीम को नहीं मिला भत्ता... ठीक है. ठोकिया का भाई दीपक पटेल पकड़ा गया... खबर ठीक है.

नवभारत
कैमरें में कैद है प्रत्याशियों के सत्तर घंटे... चुनाव की नई खबर है. जिले के एचआईव्ही मरीजों की जांच अब रीवा में... और ब्लड बैंक को मिले... स्वास्थ्य विभाग की नई खबरें हैं. पेज 3 आकर्षक सज्जा से बेहतरीन हुआ है. ऐरो प्रोजेक्ट में शामिल ... अच्छी खबर है. पृष्ट 12 पर रीवा और पन्ना की खबरें भी दी गई है.

राज एक्सप्रेस
पुलिस ने फूंके तीन करोड़... पुरानी खबर है. रिपीट की है. आकाश में पहुंचेगा पानी... जलसंकट पर अच्छी रिपोर्ट है. किराया मुश्किल में फंसी सरकार... छोटी सी खबर को विस्तृत रूप दिया गया है.

25 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सब कर रहे अपनी अपनी जीत के दावे... प्रमुख प्रत्याशियों का साक्षात्कार अच्छा है. बस मालिकों की मनमानी पर अब लगेगी लगाम.... अच्छी खबर है. कम दिखे डॉक्टर, मास्टर ... चुनाव बाद सभी कार्यालयों का हाल यही है.

नवभारत
मतदान के बाद प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे... अच्छी स्टोरी है. चुनाव कार्यालयों में अब आरामतलबी ... प्रमुख प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय की ठीक खबर है. महिलाओं ने बनाई एप्पल रबड़ी... फोटो सहित प्रमुखता से छापी खबर है. उपकृत करने का मामला है. 5 माह में 13 फीसदी घट गया मतदान... विश्लेषणात्मक खबर अच्छी है. पेज 3 और 12 आकर्षक है.

स्वदेश
90 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी से मुक्त... और मतदान करना अनिवार्य किया जाये अच्छी खबरें हैं. जिले के 6 लाख 59 हजार मतदाताओं ने किया मतदान... अच्छी है. पोलिंग बूथ पर बैठे युवक... ठीक खबर है.

जागरण
स्ट्रांग रूम सील... मतगणना स्थल की गतिविधि और मतदान की फोटो सहित अच्छी खबर है. वहीं बटन नहीं बदल सकते वोट... नई और सफाई देती खबर है. प्रत्याशियों के घरों में अब गुणा भाग का खेल... सचित्र खबर बढ़िया है. निर्वाचन कार्यालय में दिनभर रहा सन्नाटा... सामयिक है. पेज 4 सिटी में इंजन पटरी से उतरा और करन तोता ... फिलर टाइप स्पेस भरा गया है.

हरिभूमि
अब शिकवा शिकायतों का दौर और कहां कितना हुआ मतदान आंकड़े सहित ठीक खबर है. शेष क्राइम की खबरें हैं. गुप्त रोग जांच केन्द्र का नाम बदला... अच्छी खबर है.

विन्ध्य भारत
पृष्ठ 10 पर देर रात जमा होती रही ईव्हीएम... फौजी ने एक परिवार को लाठी से पीटा... ठीक खबर है. पृष्ट 8 पर आंचलिक की अच्छी खबरें हैं.

नई दुनिया
किसी ने बच्चों को दुलारा तो किसी ने सोने में दिन गुजारा... प्रत्याशियों की मतदान बाद दिनचर्या फोटो सहित बढ़िया दी है. यातायात सुधारने फूंके सवा करो़ड़ ... आंकड़े सहित अच्छी खबर है. पुलिस कालोनी के मकानों की स्थिति पर सुरक्षा करने वाले ही असुरक्षित ... ठीक स्टोरी है.