यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Monday, April 25, 2011

साइबर संचालक ने फैलायी नजीराबाद हाट क्लिप

हमें भेजे मेल में बताया गया है कि सतना में एक माह से तहलका मचा रही नजीराबाद हाट के नाम की अश्लील मोबाइल क्लिप जो अब सीडी में उपलब्ध है को फैलाने में एक साइबर संचालक का हाथ है।

इस सीडी में कोर्ट के एक रीडर और एक जैतवारा की महिला के बीच न्यूड व अंतरंग दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है। मेल में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार पन्नीलाल चौक के समीप स्थित एक साइबर कैफे का संचालक जो राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है तथा मीडिया से खुद को जुड़ा बताता है के संबंध पहले जैतवारा की इस महिला से रहे हैं। अपने किसी काम के संबंध में उसके संबंध कोर्ट में रीडर से बने और इन संबंधों को और भुनाने उसने जैतवारा की महिला मित्र (जो कथित रूप से देह व्यापार में संलिप्त बताई जाती है ) का परिचय रीडर से कराया। पहले से महिलाओं में रुचि रखने में बदनाम इस रीडर को इस महिला से अपने संबंध प्रगाढ़ करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और स्थितियां यह हो गई कि महिला के संबंध साइबर संचालक से ज्यादा प्रगाढ़ रीडर अफजल से हो गये। उधर साइबर संचालक व रीडर के बीच इस संबंध की वजह से उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी। लेकिन साइबर संचालक ने महिला से अपने संबंध बरकरार रखे यह अलग बात रही कि महिला का संचालक से मिलना न के बराबर हो गया और वह रीडर के ज्यादा करीब रहने लगी।
उधर दुनियादारी के सभी गुर सीख चुकी इस महिला ने रीडर को अपनी मुट्ठी में करने के लिये उसी से अपने अंतरंग क्षणों की मोबाइल क्लिप बनवा कर अपने ही मोबाइल पर सुरक्षित कर रखी थी। उधर कुछ माह पूर्व उस महिला का साइबर संचालक से मिलना हुआ और पुरानी मित्रता के चलते एसएमएस आदान प्रदान होने लगा इसी बीच साइबर संचालक ने उस क्लिप को भी देख लिया और धीरे से अपने मोबाइल में लेकर पूरे बाजार व नेट में फैला दिया। बताया गया है कि साइबर की आड़ में इसके कई अन्य युवतियों से मित्रता है। उधर एक अन्य जानकारी जो सामने आ रही है उसके अनुसार कोर्ट इस मामले को स्वयं संज्ञान ले रही है और चर्चा है कि न्यायाधीश इस मामले में मुकदमा पंजीबद्ध करने का मन बना रहे हैं।

Saturday, April 23, 2011

जुलाई के बाद होगा अखबार संग्राम

प्रदेश की राजधानी में इन दिनों दैनिक भास्कर व पत्रिका अखबार के मालिकानों व मैनेजमेंट की बैठकों का दौर शुरू हो गया है और यह बैठक सतना जिले को लेकर केन्द्रित है। इसका मतलब अब सतना में पत्रिका की आने की तैयारी को अंतिम रूप देना है तो दैनिक भास्कर को इसके बचाव की तैयारी करना है। दैनिक भास्कर प्रबंधन के अनुसार वे पत्रिका की आमद सतना में जुलाई के बाद मान रहे हैं और इसी को आधार मानकर सतना में अपनी तैयारियां प्रारंभ कर चुके हैं। उनकी नई मशीन आ चुकी है तो पेज बढ़ना लगभग तय है। टाइम मैनेजमेंट के नजरिये से भी मशीन के साथ पेस्टिंग विभाग का आधुनिकी करण किया जा रहा है और यहां सीधे डीटीपी से प्लेट (सीटीपी अर्थात कम्प्युटर टू प्लेट) बनाने की सुविधा होगी। अब उनका जोर संपादकीय को मजबूत करना होगा और उनका वेतन भत्ता सुधारना भी चुनौती होगी। राजधानी में कुछ दिन पहले हुई बैठक में इस पर चर्चा के बाद सतना के कर्मचारियों की सूची मंगाई गई है। इस सूची के बाद इनके वेतन में और सुधार की गुंजाइश है। वहीं पत्रिका भी इसके लिये तैयार हो चुका है और जिले के पत्रकारों के बारे में नब्ज लेना शुरू कर चुका है।

Friday, April 22, 2011

आ रही है विदाई की बेला

इन दिनों जल्द ही शहर के कर्ताधर्ता स्तर के अधिकारियों की विदाई की बेला निकट आ रही है। जो सबसे ज्यादा चर्चा में नाम हैं उनमें कलेक्टर सुखबीर सिंह, सीईओ आशीष कुमार और पुलिस अधीक्षक हरि सिंह यादव हैं। हालांकि इसमें आशीष कुमार का सतना से जाना लगभग तय माना जा रहा है। इनका तबादला देवास होने की तथा यहां पन्ना या रीवा से आने की संभावना प्रबल है। कलेक्टर के स्थानान्तरण का रेशियों 70:30 चल रहा है। इसमें 70 रुकने व 30 जाने की स्थितियां हैं। वहीं अपनी नेताओ वाली छबि की वजह से एसपी के खिलाफ भी नेताओं की एक जमात लगी हुई है तो खुद उनके महकमें के ही लोग उनका स्थानान्तरण करवाने में लगे हैं। इनका यादव प्रेम भी इस आग में घी का काम कर रहा है। दो महीने तक इन पर स्थानान्तरण की तलवार लटक रही है। यदि इससे बचे तो बचे।