यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Sunday, July 21, 2013

आंचलिक संवाददाता ने चौकन्ना को दिखाया आइना

हमें भेजे मेल में लिखा गया है की आज सर्किट हाउस में पत्रकारों की बैठक बुलाई गयी थी। इसमें नागोद के रिपोर्टर प्रशांत सिंह ने यूएनआई संवाददाता अशोक शुक्ल चौकन्ना को ये कह कर चुप करा दिया की आप जज के लायक नहीं हैं। क्योंकि आप न्याय न करके अपने मामले में दिशा मोड़ रहे हैं। मेल में कहा गया है की ये बैठक दो लोकल साप्ताहिक व पाक्षिक के प्रबंधन के बीच समझोते को लेकर आयोजित थी। इसमें चौकन्ना ने अपना इशू जोड़ कर संसद के खिलाफ मामला मोड़ने की कोसिस की। लेकिन अरविन्द मिश्र व संजय पयासी ने सफल नहीं होने दिया। मुख्य मुद्दा जज बने कुछ लोगो का अनुभवहीनता ने नतीजा नहीं निकलने दिया। मेल में कहा गया है युद्ध विराम तो हो गया है लेकिन लाइन ऑफ़ कंट्रोल गर्म ही रहेगी।

Monday, July 15, 2013

स्टार समाचार में फेरबदल

स्टार समाचार प्रबंधन ने अख़बार की धार बढ़ाने सम्पादकीय में व्यापक फेरबदल किये हैं। सिटी की कमान फिर राजेश द्विवेदी को दी गई है तो केशव तिवारी को सिटी से अलग करते हुए फ्रंट पेज की जिम्मेदारी दी गए है फ्रंट पेज देख रहे ऋषि पंडित को प्रांतीय का प्रभारी बनाया गया है। एक स्पेसल सेल तीन लोगो की बनई गई है जो दुसरे अखबारों से खबर और आईडिया उठायेंगे। इसमें योगितारा ओर योगेश पटेल रखे गए हैं। हुई बल्ले बल्ले स्टार प्रबंधन ने मीडिया में वेतन बढोतरी कर दी है।

Saturday, July 13, 2013

सतना से जल्द शुरू होगा दैनिक जनसंदेश

हमें भेजे मेल में बताया गया है कि सतना से जल्द ही दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश शुरू होने जा रहा है। इसका मालिकाना हक़ समूह में होगा। मेल के अनुसार सांसद गणेश सिंह , ठेकेदार राजेश कैला, ट्रांसपोर्टर राममनोहर सिंह और ज्ञानेंद्र सिंह इसके साइलेंट पार्टनर हैं। सिन्धी कैंप ओद्योगिक क्षेत्र में इसका ऑफिस होगा.