यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Wednesday, October 16, 2013

केजेएस में मजदूर की मौत का सच...?

15 अक्टू को मैहर स्थित केजेएस फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हो गई। एक घटना को तीन प्रमुख अख़बारों ने अपने अपने हिसाब से बगैर इन्वेस्टीगेशन के लिखा। एक ने करंट से, एक ने गला दबने और एक ने फाइन बेल्ट में दबने से मौत बताया। हमें मिले मेल में इस खबर में बड़ी सौदेबाजी के प्रयास की कहानी दी गयी है। सबसे बड़े अख़बार के सम्पादकीय मुखिया ने लाखो के सपने देखे थे तो कई अकबरो में विज्ञापन का काम देख चुके एक ने मैनेजमेंट के नाम पर बड़ी रकम चाही थी लेकिन मामला नहीं पटा और करंट लग गया। मेल में कहा गया है मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। जो प्लांट में किसी भारी चीज के गिरने से या हमले से बन सकती है। हकीकत पुलिस पता कर सकती है लेकिन सतना मीडिया फिर फेल हो गया ।।। हालाँकि सौदेबाजी अभी भी चलने की जानकारी मेल में दी गयी है।।।

Friday, October 4, 2013

मीडिया ने खबर रोकने व्यापारी से किया 1 लाख का सौदा

हमें भेजे मेल में बताया गया है की शुक्रवार 5अक्तूबर को कुछ अखबारों के लोगों ने मिल कर खबर रोकने 1 लाख का सौदा किया है। कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद गिरीश शाह के छोटे भाई गुणवंत शाह और उसके बेटे अमित शाह गंभीर मामले में घिर गए हैं। अमित की पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालो पर घरेलू हिंसा सहित बेटी छीनने का आरोप लगाया है। मामले के वजन को देखते हुए शाह परिवार मीडिया मैनेजमेंट में उतरा। इसके लिए सिंह, शुक्ला, रजक ने खबर मैनेज का ठेका लिया। मेल में कहा गया है की इसके लिए एक लाख में सौदा भी हुआ। भास्कर, पत्रिका, स्टार और अन्य अखबारों के लिए बात तय हुई। हलाकि मामला तब बिगड़ गया जब सौदा लीक हो गया और खबर लीक हो गई। इसमें कुछ लोगो को नोट की गर्मी मिलने की बीभी जानकारी हुई है।।। (आपत्ति के बाद मूल नाम हटा दिए गए हैं, सिर्फ सरनेम दिया जा रहा है)