इस घटना की हकीकत यह है कि विधायक रामखेलावन पटेल के छोटे भाई अजय जो शादीशुदा है के संबंध एक छात्रा से हैं। यह संबंध महज दोस्ती के न होकर उससे कहीं आगे हैं। यह जानकारी जब अजय की पत्नी को मिली तो उसने पहले अपने पति को समझाना चाहा लेकिन कोई सुधान नहीं हुआ। इस पर अजय की पत्नी ने उस छात्रा को जाकर समझाया। इसी दौरान मामला बहस में बदल गया और बाद में यह मारपीट में बदल गया।
इसी को लेकर छात्रा प्रिया ने यह आरोप तमाम अखबारों में लगाया कि विधायक की बहू ने उसे कमरे में बंद रखकर मारपीट की। यह सही है कि छात्रा को कमरे में काफी समय तक बंद किया गया लेकिन हकीकत प्रेम प्रसंग से जुड़ी है। हालांकि विधायक पर भी पिछले वर्ष इसी तरह के आरोप परिवार की ही एक महिला ने लगाया था। जो बाद में दबा दिया गया।