यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Friday, February 27, 2009

सामयिक टिप्पणी

जरूरत से ज्यादा सक्रियता
२६ फरवरी को सतना के मास्टर प्लान इलाके में दो युवतियों एवं तीन युवकों के संदिग्ध हालत में मिलने की खबर पाते ही राष्ट्रीय, प्रादेशिक, स्थानीय चैनलों के मीडिया प्रतिनिधि एवं दैनिक समाचार पत्रों के फोटोग्राफर बिना देरी लगाए घटनास्थल पर पहुंचे. इस सक्रियता का कारण खबर की रिपोर्टिंग करना कम शहर की प्रोफाइल लड़कियों से जुड़ा होना ज्यादा था. घटनाओं में मीडिया की उपस्थिति केवल घटना के कवरेज के मात्र उद्देश्य से होनी चाहिये किन्तु ऐसी घटना में तत्काल मौके पर मीडियाजनों का पहुंचना और पुलिस की मौजूदगी में अपने पत्रकार होने का अहसास कराते हुए लड़कियों पर फब्ती कसना तथा असभ्य और अश्लील भाषा में अमर्यादित तरीके से मीडियाजनों का व्यवहार करना किसी भी दृष्टि से ठीक या उचित नहीं कहा जा सकता. ठीक है युवा लड़के लड़कियों ने गलत कदम उठाया है तो इसके लिये पुलिस और न्यायालय कार्यवाही के लिये जिम्मेदार हैं. पुलिस और न्यायालय की भूमिका पत्रकारों द्वारा निर्वहन करना क्या दर्शाता है? मीडिया को केवल अपना काम करना चाहिये उसे घटना में इन्वाल्व होकर अपनी गुरुता का अहसास नहीं दिलाना चाहिये.

ट्रेफिक पुलिस का अनावश्यक बचाव
२६ फरवरी को ही कोठी तिराहे पर मोटर साइकिल चालक की ट्रक दुर्घटना में मृत्यु हो गई, एक सवार घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरी दुर्घटना ट्रेफिक पुलिस और जिले की पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के नाम पर खुली दुकान ही असली कारण रहा है. दुर्घटना के वास्तविक कारणों को करीब-करीब सभी अखबार के रिपोर्टरों ने पुलिस के अपने निजी संबंधों की बलि चढ़ाते हुए नजर अंदाज कर दिया. कुछ अखबार ने दुर्घटना का कारण वाहन चेकिंग को बताते हुए मामला संक्षेप में समेट दिया तथा खबर का अन्य मामलों के द्वारा फैलाव कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों का स्पष्ट कहना है कि पुलिस के ट्रेफिक सूबेदार अपनी टीम के साथ व्यस्त चौराहे में चेकिंग लगाए थे और घटना के बाद अपनी गाड़ी लेकर वहां से हट गए. ओव्हर ब्रिज, सिविल लाइन तिराहा, सेमरिया चौक ट्रेफिक के लिहाज से व्यस्ततम चौराहे हैं. ऐसी जगह बीच सड़क में चेकिंग लगाने का औचित्य समझ से परे है तथा ट्रेफिक जांच के नियमों के विपरीत है. दो पहिया वाहन चालक इनसे बचने आंख मूंदकर जान हथेली पर लेकर भागने का प्रयास करते हैं. चेकिंग के दौरान यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है. इन्ही चेकिंग स्थानों से व्हीआईपी समेत अन्य नये चार पहिया वाहन बिना नम्बर प्लेट लगाए फर्राटे से निकलते हैं. वाहनों की जांच के नाम पर दुपहिया वाहन चालक को परेशान करने वाले इन ट्रेफिक पुलिस की जुर्रत चार पहिया वाहन को रोकने की कभी नहीं होती? जबकि वाहनों की जांच में दोपहिया चार पहिया सभी शामिल हैं. क्या यहां के अखबारनवीश अपनी दृष्टि इस ओर भी डालते हुए अपने पेशे के साथ न्याय कर पाएंगे?

27 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सरकारी दफ्तरों की बिजली गुल बेहतरीन खबर फोटो सहित प्रकाशित है. कार्य न करने पर निरस्त होंगे जाब कार्ड ... रोगायो की अच्छी खबर है. परीक्षा शुरू मूल्यांकन कब बड़े साइज की हेडिंग है. बेलगाम रेलवे विभाग पर ... शंभू चरण दुबे की विज्ञप्ति फिर एक बार मजबूरी के चलते लगाई गई है. शायद रंगीन फोटो लगाना भूल गए हैं. सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत... फोटो सहित अच्छी खबर नहीं बनी है. घटना का कारण छुपा लिया है. संदिग्ध हालातों में दो युवतियों... पूरी खबर देने की कोशिश की है. पृष्ठ 16 धर्म अध्यात्म की खबरों के साथ अन्य खबरे भी दी गई हैं. पालीथिन की कई दुकानों में छापा सिटी मजिस्ट्रेट को प्रमुखता देते हुए बड़ी फोटो और इन्ट्रो लगाया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कितने छापे दुकानों में मारे गए जानने की कोशिश की गई है.

नवभारत
२२७ शालाओं में पीने के पानी को तरस रहे... अच्छी खबर बनी है. रिपोर्टर ने खबर ठीक बनाई है, लेकिन शीर्षक अशुद्ध हो गया है. पीने की जगह पाने लिखा है. अन्ततः जिला चिकित्सालय में की गई... लम्बा शीर्षक है. आधा दर्जन प्रतिष्ठानों.... खबर में लगा बाक्स हकीकत को बयां कर रहा है. लोगों के मंतव्य को बताया गया है. लगे हाथ प्रशासनिक अधिकारी से भी पूछा जाना चाहिये था. एक आवेदक की वजह से बढ़ी साक्षात्कार ... कारण सहित बेहतरीन खबर रिपोर्टर ने बनाई है. प्रशासनिक पक्ष भी लेना था. वाहन चेकिंग के दौरान ... अच्छी खबर है. मास्टर प्लान में छापा... अधूरी खबर दी गई है. लड़कियां सूने मकान में घुस गई युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. खबर यहीं समाप्त कर दी है. आरोपियों के नाम से क्यों परहेज किया गया समझ से परे है. मोबाइल दल ने गांम में जाकर... शीर्षक में गांम की जगह शायद गांव होना चाहिये. विद्युत विभाग की खबरें नहीं रहती हैं. अखबार में आज केवल एक लगी है फिर भी यह बेहतर लिखी गई है.

राज एक्सप्रेस
जैतवारा की खबर ये कैसा नोट? फोटो सहित अच्छी खबर है. शू शाप पर... फोटो सहित ठीक खबर है. कमीशन के खेल में योजना फेल... आकर्षक हेडिंग के साथ रोगायो की बेहतरीन उपयुक्त ढंग की है. कोटर तहसील के स्थानान्तरण ... अन्य की तुलना में नई है. छिबौर सड़क निर्माण में फोटो उपयुक्त ढंग का नहीं है. छिबौर के स्थान पर छिबौरा होना चाहिए था. ग्रामीण छात्रों पर बिजली संकट का कहर सामयिक समस्या पर अच्छी खबर बन पड़ी है. दबंगई के आगे प्रशासन नतमस्तक ... एक्सक्लूसिव है. शिशु गहन चिकित्सा ईकाई ... फोटो सहित चयन कार्रवाई की रुचिकर खबर है. प्रतिभा किरण योजना हकीकत बयां
करती खबर है. नई खबरें ढूढं कर बनाने की प्रक्रिया राज एक्सप्रेस की पहचान बनती जा रही है. पृष्ठ 3 में राजनीतिक खबर समीक्षा भी अच्छी जा रही है.

हरिभूमि
स्कूल खाली सिर पर परीक्षाएं... बेहतरीन खबर है. रेस्ट हाउस में पकड़े ... ठीक खबर लिखी गई है. कई दुकानों में प्रशासन का छापा उपयुक्त खबर है. पेज आकर्षक बना है.

देशबन्धु
ट्रक से भिड़ी मोटरसाइकिल... शीर्षक बाहर है. खबर में बाक्स लगाना उचित नह ीं है. जहां मन हुआ सड़क... सामयिक अच्छी खबर है. आंचलिक पृष्ठ में उपयुक्त खबरे हैं.

जागरण
सिटी मजिस्ट्रेट को फिर हीरो बनने का खुलासा करती सिटी में आधा दर्जन दुकानों में छापामारी... खबर दी गई है. लालता चौक का प्रयुक्त फोटो साइज में बड़ा है. बंद कमरे में लड़कियों के साथ खबर ठीक दी गई है. लेकिन बड़े-बड़े फोटो उपयोग कर खबर को ज्यादा स्पेश में फैलाया गया है. सतना शहर का पृष्ठ
विट्स कालेज के क्रिकेट टूर्नामेंट की खबर में ग्रुप फोटो लगाकर बड़ा किया गया है. ट्रक में घुसी बाइक... शीर्षक रुचिकर नहीं है. अपील समिति की बैठक आज खबर के लिहाज से शीर्षक बन पड़ी है.

विन्ध्य भारत
दुष्कर्मः विधायक ने कराया समझौता राज एक्सप्रेस के बाद इसी अखबार में यह तथ्य दिखे हैं. बाकी अखबारों ने छुपा दिया है. भाजशपा ने बदला जिलाध्यक्ष दुबारा छापी गई खबर है. ट्रक के नीचे बाइक समेत जा घुसा युवक ... शीर्षक और खबर तथ्यों को उजागर करती हूई है. जिला प्रशासन का छापा सिर्फ फोटो कैप्शन ही दिया है.

नवस्वदेश
जिला स्वास्थ्य मेला आयोजन की फोटो सहित उम्दा प्रकाशित की गई है. प्लास्टिक एवं किराना दुकानों में छापा खबर ज्यादा खुलासा नहीं कर पा रही है. शिक्षा मंडल सेकेट्री ने ली... वीडियो कान्फेन्सिंग की अच्छी विकासात्मक खबर है. ट्रक मोटर साइकिल दुर्घटना की खबर औचित्य कारण दर्शाते हुए लगी है.
पृष्ठ 2 ज्यादा फोटो के उपयोग से अरुचिकर हुआ है. पहाड़ी शिविर का समाचार अच्छा लगा है. मास्टर प्लान में गेस्ट हाउस... खबर में घटनाक्रम अच्छी तरह से लिखा गया है. स्वदेश को छोड़कर सभी अखबारों में सिटी मजिस्ट्रेट के छापे की असलियत खोलती खबर दी गई है.

Thursday, February 26, 2009

26 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
श्रमकार्डों का नवीनीकरण कराएं उचित शीर्षक नहीं है. खबर में कहीं नहीं आया. झाड़फूख कराकर... में झाड़फूंक होना चाहिए. संत पुरुष थे एपीसिंह निहायत गलत शीर्षक है. प्रधान पुजारी के हिस्से आया... भास्कर की अच्छी खबर है. सुरक्षा घेरे के साथ परीक्षा ... बहुत बड़ी साइज में शीर्षक है. राणाजी को रामजी महाजन पुरस्कार में रामजी अलग कर दिया गया है. गायब बालक काशव बोरी में फोटो युक्त ठीक खबर है. मोटर साइकिल की ठोकर से दूध विक्रेता ... हेडिंग पुलिंग कर दी गई है.

नवभारत
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति से माहौल... प्रयुक्त आशीष की फोटो में कक्षा 4 का विद्यार्थी हूं लिखा गया है. प्रताप की मौत ने... टेलीविजन सीरियल दर्शकों की भावनाओं को खबर का हिस्सा बनाया गया है. बिहटा में मासूम बालक की हत्या... अच्छी खबर है. रात में हो गया था लापता उपशीर्षक में हुआ था लापता
होना चाहिए. पंचायतों के आहरण पर जनपदों की रोक... फालोअप अच्छी खबर है. शराब दुकान नीलामी की अच्छी खबर लगाई गई है. एसएनसीयू के लिये ... पूर्ण जानकारी सहित अच्छी खबर है. भास्कर की तरह अधूरी नहीं.

राज एक्सप्रेस
उचेहरा में भी बच्चे की हत्या... खबर में फोटो भी लगाई जानी थी. तो अंधेरे में डूब जायेगा शहर... को राज की खास खबर बताया है जबकि भास्कर, नवभारत सहित अन्य में भी इसी तरह प्रकाशित है. रेलवे कालोनी में जलसंकट अच्छी खबर है. अधिकारियों के बंगले में नौकरों का निवास शीर्षक के उलट
खबर है खबर में अप-डाउन करने वालों को प्रमुखता दी गई है. संविदा वर्ग 1 भर्ती पर रोक और अब परीक्षा की बारी सामयिक अच्छी खबर है. खटाई में पड़ा टीपी नगर... अच्छी खबर है. प्रेस नोट और विज्ञप्ति पर आधारित नहीं होने से खबरे ठीक लग रही है. जब भड़क उठे मंडी अध्यक्ष पति और जनपद सदस्य के बेटे... खबर में शामिल तथ्य राज एक्सप्रेस में अच्छे दिये है.

नवस्वदेश
15831 मतदाता विलोपित हुए... अच्छी खबर है. 15 वर्षीय आदिवासी लड़की ... खबर में नियमानुसार स्पष्ट फोटो नहीं लगाना चाहिये था. चित्रकूट विधायक गहरवार के प्रयासों... में विधायक का गुणगान किया है. जबकि यह सड़कें प्लान के मुताबिक ही बनती हैं. पेज 2 में एक तरफ फोटो लगाने से पृष्ठ असंतुलित हो गया है. बिहटा गांव में .... क्राइम की ठीक खबर है. पृष्ठ 12 एक मात्र फोटो लगाने से रुचिकर नहीं हुआ है. खबरे ठीक लगाई है. रामजी महाजन पुरस्कार की फोटो भी लगाई है.

जागरण
देश भर में छाई प्रदेश की ... आंचलिक में मंत्री की पुरानी खबर है. कलेक्टर एसपी ने किया थाने का निरीक्षण... में निरीक्षण करते समय की फोटो लगानी थी. किसान रथ यात्रा का बहुत बड़ा फोटो लगाया है. बस स्टैण्ड बाजार हो गया.... विहंगम दृश्य का बेहतरीन फोटो लगा है. पहले किया दुष्कृत्य ... ठीक खबर है. फोटो में सावधानी बरती गई है. बिहटा में... ठीक खबर लिखी है. व्यंजन प्रतियोगिता का फोटो बड़ी साइज में है. राना को रामजी महाजन पुरस्कार फोटो सहित रुचिकर खबर है.

विन्ध्य भारत
आंचलिक में सभी जगह की खबरें है लेकिन फोटो स्थानीय शहर की लगी है. बिहटा में... ठीक खबर है. शराब ठेके की फोटो ही लगी है. खबर नहीं है. जाब कार्ड का लाभ नवीनीकरण पर... शीर्षक गलत है. जाबकार्ड रोजगार गारंटी में बनता है. बचत पत्र लेकर लौटे ... जरूरत से ज्यादा बड़ी है. आदिवासी बालिका दुष्कर्म का शिकार फोटो में सावधानी बरती गई है. फोटो ठीक नहीं है पूरे पेज में. वृहद स्वास्थ्य मेले... खबर के लिहाज से शीर्षक का साइज ठीक नहीं है. ग्राम हरदुआ में... खबर से बड़ी हेडिंग है.

देशबन्धु
पेज 3 सतना नगर में खबरों के साथ फोटो लगाकर रुचिकर रूप दिया जा सकता था. संचार संकर्म समिति की खबर बहुत विस्तार पूर्वक दी गई है. सतना आंचलिक में शीर्षक फोटो शीर्षक में व्याकरण की अशुद्धियां है. पृष्ठ 12 रंगीन पृष्ठ ने आज सतना की जगह रीवा आ गया है. स्थान नियत नहीं है लगता है.

हरिभूमि
55 पंचायत की जांच रिपोर्ट.... प्राप्त हुई विज्ञप्ति को हूबहू प्रकाशित किया गया है. किशोरी से दुराचार अच्छा संक्षिप्त शीर्षक है. पीड़िता की फोटो धुंधली कर प्रकाशन करना नियमानुकूल है. मासूम की हत्या ... और एक हफ्ते बाद भी नहीं... अच्छी खबरें हैं. उद्यानिकी को बढ़ावा दें प्रेस नोट से भरा गया है. प्रेस नोट में ज्यादा स्थान भरने की बजाय रिपोर्टरों को खबरें ढूढ़ कर उन्हे स्थान देना चाहिये.

Wednesday, February 25, 2009

25 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
अतिक्रमण और अवैध उत्खनन पर नाराजगी ... हेडिंग गलत चयन की है. अवैध उत्खनन शायद इस समिति के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है. प्राचार्य सत्येन्द्र शर्मा की पुस्तक... हेडिंग अनावश्यक रूप से बड़ी है. पदनाम का भी उपयोग किया है. शायद महाविद्यालय का भी नाम देना चाहते थे. खबर की तुलना में इन्ट्रो साइज और शब्दों के आकार में बड़ा है. उपयुक्त नहीं है. कम्प्यूटर चचलाना सीखेंगे कलेक्ट्रेट के बाबू सिर्फ भास्कर में है. उपनयन संस्कार का फोटो खिंच गया है. पेज 16 में भण्डारे और साधना की खबर में प्रयुक्त फोटो तरीके से नहीं है लगाए गये हैं. एडीजी की खबर में इन्ट्रों बहुत बड़े अक्षरों में है.

नवभारत
एनीकट में भरने लगा ... प्रयुक्त फोटो सूखे एनीकेट की है. तत्कालिक फोटो लगाना था शीर्षक के अनुरूप. सफाई कर्मियों ने बनाया ... अच्छी तथ्यात्मक खबर लिखी गई है. जनप्रतिनिधि ने नहीं दी एफएम... अच्छी खबर है. यज्ञोपवीत का फोटो फैल गया है. राशि नहीं निकाल पा रहे सरपंच सचिव ... अच्छी खबर है किन्तु सोहावल और नागौद सीईओ की तरफदारी करते हुए उन्हें दूध का धुला साबित करने का प्रयास रिपोर्टर ने किया है. पीडब्लूडी की सड़क पर बाउण्ड्री ... संचार संकर्म समिति की बैठक की खबर बड़ी करने का प्रयास में दो-दो फोटो लगाई है. टूटी रेलिंग बन सकती है अन्य में भी प्रकाशित हो चुकी है. मौसम ने बदली करवट मौसम पर ठीक खबर है.

जागरण
परमलाल बना गुलाम ... धर्मान्तरण की खबर में वास्तविक तथ्यों को जाने बिना बताए अनुसार खबर लिखी गई है. बिना नम्बर के बाहनों के विरुद्ध ... खबर में फोटो लगाई जा सकती थी. संगीत समारोह को तबज्जों दी गई है. ग्राम पंचायतों की जांच रिपोर्ट तलब स्वदेश सहित दूसरे अखबारों की तरह ही महत्व दिया गया है. लेखन शैली से पता चलता है कि एक ही लेखक ने लिखी है. सतना जागरण में अतिक्रमण हटाने की खबर फोटो की तुलना में छोटी है. पेज क्रमांक 9 में बिट्स कालेज की खेलकूद प्रतियोगिता का फोटो जरूरत से ज्यादा बड़ा हो गया है. सिटी पृष्ट 2-3 का लेआउट अच्छा नहीं है.

विन्ध्य भारत
सफाई कर्मी द्वारा धर्म परिवर्तन की अफवाह... ठीक खबर लिखी गई है. छत के उपर मौत फोटो सहित अच्छी खबर है. ये आराम का मामला फोटो चौड़ाई में कुछ ज्यादा है. संचार संकर्म समिति की बैठक की खबर स्वदेश, जागरण की तरह एक ही व्यक्ति द्वारा लिखी गई लगाई गई है. राजनैतिक खबर राजाराम के टिकट संबंधी अच्छी है.

नवस्वदेश
ट्रेक्टर ट्राली पलटने से १६ घायल खबर में अनावश्यक 9 फोटो लगाए हैं. वश चलता तो 16 की लगा देते. शहर में ड्राप्सी फैलने की आशंका अच्छी खबर है. दो साल पहले परमलाल ने बदला था धर्म खबर और शीर्षक बेहतरीन है. सतना शहर के पृष्ठ 5 में देहेड़ी पुलिया पर झूली बस ... का फोटो सजीव जीवन्त मौके का है. अन्य में नहीं है. पचपन ग्राम पंचायतों की जांच ... अन्य की तरह लिखा हुआ प्रेस नोट है. जिला पंचायत की छोटी सी समिति की बैठक का व्यापक कवरेज सभी प्रमुख अखबारों में आना समिति की मीडिया पर पकड़ का द्योतक है.

देशबन्धु
सतना आंचलिक में अमरपाटन में सिंचाई विभाग की दो खबरे है. नगर दर्पण कलर होने के बाद भी रुचिकर नहीं बनी है. प्रयुक्त फोटो की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. परमलाल हुआ गुलाम माया हुई जैनब रुचिकर शीर्षक है लेकिन खबर ठीक नहीं लिखी गई फोटो का संयोजन भी ठीक नहीं है. सतना नगर का पेज 3 फोटो की कमी से अरुचिकर है.

आभूषण दलाली के कुछ और सवाल


एक व्यक्ति ने आभूषण दलाली मामले पर कुछ और सवाल उठाए है. जनहित में इसमें कुछ जगहों पर संशोधित कर दिया गया है. इसे स्पष्ट पढ़ने के लिये इमेज पर माउस क्लिक करें.

Tuesday, February 24, 2009

मर्यादित टिप्पणियां करें

हमारा उद्देश्य कतई गलत नहीं है न ही हम किसी मीडियाकर्मी के सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहते है. लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ लोग मैसेज बाक्स पर गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे है. इसकी शिकायत हमें मेल द्वारा प्राप्त हुई है. हम हालांकि जानते हैं कि यह कौन कर रहा है. फिर भी हम निवेदन कर रहे हैं वे ऐसी गलतियां न दोहराएं. टिप्पणी उचित तरीके से तथा मर्यादित भाषा में करें. हम अभी यही बता रहे हैं कि दो एड्रेस हमें ऐसे प्राप्त हुए हैं जो अलग अलग नामों से अपनी टिप्पणी लिख रहे हैं. बेहतर हैं दोबारा वे अपनी मर्यादा का ध्यान रखे. इसके बाद भी यदि उनमें सुधार नहीं होता तो उन्हें मैसेज बाक्स के लिए बैन कर दिया जाएगा. हां उन्हें कोई शिकायत है तो मर्यादित रूप से कहें या फिर हमें मेल करे दें.

24 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जैविक खेती स्वावलंबन का आधार शीर्षक अच्छा है किन्तु फोटो कैप्शन में कृषि मेले का शुभारंभ करते लिखा गया है जबकि शुभारंभ नहीं दवाइयां देखते हुए का चित्र है. भाजयुमो ने कोयला मंत्री का पुतला जलाया छोटी खबर को फोटो सहित लगाकर अनावश्यक फैलाया है. लगता है भाजयुमो को उपकृत किया है. कार्यालय में मंगलः जंगल में अमंगल अच्छी खबर है. संचार संकर्म समिति की बैठक आज समिति को महिमामंडित और उपकृत करने के प्रयास में बड़ी कर लगाई गई है. शहर का अवैध अतिक्रमण और निर्माण समिति के कार्य क्षेत्र में नहीं आते हैं रिपोर्टर को शायद पता नहीं है. पृष्ठ १६ शिवरात्रि पर विशेष खबरें अच्छी तरह से प्रकाशित है. पूरा पृष्ठ आध्यात्म को समर्पित है. संगीत समारोह की खबर लगाकर आयोजन का कुछ तो सम्मान किया है.

नवभारत
बम भोले के जयकारों से गूंजे... आकर्षक हेडिंग के साथ पर्व विशेष की अच्छी खबरें हैं. शंकर ने किया शिवमंदिर का शिलान्यास अच्छा शीर्षक बना है. परमहंस आश्रम में हुई त्रिशूल पूजा में त्रिशूल पूजा का फोटो उचित रहता क्योंकि भण्डारे की दो तस्वीरे एक साथ प्रकाशित हो गई हैं. प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ने किया कार्यक्रम त्रुटिपूर्ण शीर्षक है. कार्यक्रम विश्वविद्यालय ने किया है. मोटर साइकिल को टक्कर मार कार पलटी में तेज रफ्तार कार चालक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार कर घायल करना बताया गया है. तो क्या मोटरसाइकिल भी घायल होने लगी है? बगदरा घाटी में पेड़ों की कटाई भास्कर की तुलना में ज्यादा लिखी जाने के बाद भी अच्छी नहीं बनी. डीएफओ के बजाय रेंजर से दो बार बयान लेकर इतिश्री कर ली गई है. स्पाट सोर्स ठप... अच्छी खबर है, अखबार में सामयिक समस्या विद्युत कटौती की खबरे नहीं दी जा रही हैं. जैविक प्रदेश बनाने पशु पालन ... में खबर लिखने के बाद उसकी बुलेट हेडिंग जैविक खेती अपनाकर कृषकगण स्वावलंबी... लगाई गई है. प्रेस नोट हूबहू उतारा गया लगता है. संगीत समारोह नजरअंदाज कर दिया गया है.

राज एक्सप्रेस
पृष्ठ 12 विविध में भोले भंडारी की भक्ति ... में बेहतरीन फोटो के साथ आकर्षक खबर बनी है. सिटी एक्सप्रेस में भी लीड होने से खबरों की पुनरावृत्ति सी लगने लगती है. ट्रेन की चपेट में दो की मौत अच्छी खबर है. कमीशन की शिकार प्रसव योजना... जीवंत फोटो के साथ उम्दा खबर है. पूर्व मंत्री के निधन पर हुई शोकसभा भ्रम पैदा करने वाला शीर्षक है. आसान नहीं खाद्यान्न वितरण प्रणाली में बदलाव हकीकत को उजागर करती बेहतरीन खबर है. एक सूत्र में बंधना होगा खबर में सिंगल कालम न्यूज में सिंगल कालम कार्यक्रम की फोटो पहली बार देखी है. कहां जायें रामश्री मल्लाह का परिवार अच्छी स्टोरी है. तार-तार हुए नियम भी ठीक खबर है.

देशबन्धु
संगीत समारोह की खबर में पुराना फोटो ही रिपीट किया है. नये लगाना था. लोकसभा चुनाव में तालठोंक रहे... अच्छी सामयिक खबर है. पुराना पावर हाउस में भण्डारे की फोटो खींच दी गई है. जैविक खेती अपनाकर कृषक ... उपयुक्त रूप से प्रकाशित है.

नवस्वदेश
शिवरात्रि की खबर अच्छी तरह प्रकाशित फोटो फीचर युक्त है. सांसद का भ्रमण मिनट टू मिनट प्रोग्राम प्रकाशित किया है. संगीत समारोह की उम्दा खबर प्रकाशित है. जैविक खेती अपनाकर ... खबर में लखनवाह सरपंच की शिकायत अनावश्यक प्रविष्ट की गई है. खबर का प्रभाव कम हो गया है. भण्डारे की दो दो फोटो नहीं लगानी थी. हादसों का दिन रहा... आकर्षक शीर्षक देकर सभी क्राइम खबरें एक जगह कर दी गई है. महिला के गले से फिर खिंची चैन खबर में सभी अखबारों में एक ही तरह की फोटो है. नये शिक्षासत्र की कार्ययोजना ... सिर्फ स्वदेश में प्रकाशित है.

विन्ध्य भारत
सिटी पेज की फोटो गुणवत्ता में सुधार हुआ है. पेज 16 पर प्रयुक्त फोटो उम्दा है. संगीत समारोह की खबर दो फोटो के साथ उम्दातरीके से प्रकाशित है. शिव कल्याणकारी और शंकर विन्ध्वंसकारी अच्छा शीर्षक है. सांसद का मिनट टू मिनट कार्यक्रम छपा है. सतना की आंचलिक खबरें वाणसागर परियोजना और विद्युत कटौती से संबंधित सामयिक और ठीक है. जिले की नदियों को गहरी करने की मांग शंभूचरण दुबे की विज्ञप्ति को नवभारत, भास्कर, स्वदेश की तरह हूबहू फोटो सहित प्रकाशित की है. जिसमें दो नदियों को तीन नदियों का नाम दिया गया है. अखबारनवीसों को विज्ञप्ति प्रकाशन के पूर्व एक बार उसे पढ़ तो लेना चाहिये. आम पाठक विज्ञप्तियों को नहीं अखबारों पर दोष मढ़ता है. सही भी है जिम्मेदारी सब एडीटर की है जो उसे एडिट करता है.

जागरण
शायद आज भी उपलब्ध नहीं हुआ.

Monday, February 23, 2009

23 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
कब बन पाएगी आशा दल समन्वयक अच्छी खबर है. दहेज को लेकर लट्ठ चले ... फोटो सहित अच्छी खबर बनी है. दिल्ली से लौटे ग्रामीण बैंक कर्मी फोटो उपयुक्त है. विद्युत कटौती के लिये केन्द्र जिम्मेदार सांसद की विज्ञप्ति के शीर्षक में विद्युत संकट होना था. समाजवादी पार्टी के युवा नेता का बयान फोटो सहित समय-समय पर लगाना अखबार की मजबूरी सी लगती है. उनके बयान में जिले की दो नदियों को तीन नदी सतना टमस और सोहावल बना दिया गया है. पृष्ठ 5 क्राइम और दुर्घटनाओं को समर्पित है. आंचलिक में सूख गया फब्बारा के फोटो शीर्षक में चलता हुआ फब्बारा प्रदर्शित है. सजे दरबार शिवरात्रि आज सामयिक ठीक खबर है. श्रमदान से साफ होगी मदांकिनी में 5 दिन के श्रमदान में नदी साफ हो जाएगी बताया गया है. अतिक्रमण के आरोप में जेल गए संत... एक्सक्लूसिव है. नवभारत सहित प्रमुख अखबारों में नहीं छपी है.

नवभारत
नई कार्यकारिणी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ खबर में प्रयुक्त फोटो उपयुक्त है. संस्कृति की रक्षा कर रहे संत शीर्षक में विमला पाण्डेय के बजाय खबर के लिहाज से संत के विचार देने चाहिये थे. महाशिवरात्रि पर सामयिक खबर ठीक है. जल संकट को उद्धृत करती खबर लंबित 8 करोड़ की 54 नलजल योजनाएं तथ्यों सहित उम्दा खबर है. सतना शहर में हुए 235 बच्चे कुपोषित शीर्षक में शहर में मिले 235 ... होना चाहिये था. स्कूल से लापता छात्रा की लाश की सब हेडिंग में स्कूल से नहीं लौटी थी घर अनावश्यक है. जब लापता है तो घर क्यों लौटेगी? सुरदहा में दहेज... खबर की शुरूआत अच्छी है लेकिन जानकारी देते हुए फोटो कैप्शन का फोटो अच्छा नहीं है. लगता है वीडियो कैमरे से लिया है. प्रदर्शन में शामिल होकर लौटे ग्रामीण बैंक कर्मी में प्रयुक्त फोटो उपयुक्त नहीं है. किसान मेले में भाग लेने कृषि मंत्री दो जगह लगी है. पृष्ठ 2 और 5 पर. एनीकट की चौखट... फालोअप की ठीक खबर है. सिर्फ नवभारत में है अन्य ने प्रयास नहीं किया है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में लीड शीर्षक खबर पुल के नीचे गिरी बुलेरों खबर से बड़ा शीर्षक है. मोबाइल के लिये लगाई आग... दूसरी खबर को मिला देने से भ्रमपूर्ण स्थिति बन गई है. खतरे में लोगो की जान अच्छी खबर है. रेप के प्रयास ... शीर्षक में भी दूसरी किराए को लेकर मारपीट को मिक्स कर दिया गया है. घरौंदों में बदहाल जिंदगी अच्छी खबर है. इस वृहद स्वरूप देकर लीड दिया जा सकता था.बिजली ने की पढ़ाई चौपट सामयिक मुद्दे पर बढ़िया खबर है. कार्टून फोटो के स्थान पर जीवंत फोटो और इनका कहना है में एमपीईबी से बयान लेना चाहिये था. मंत्री ने किया प्रदर्शनी... फोटो के साथ अच्छी खबर है. महाशिवरात्रि के पर्व पर विशेष अच्छा है. लेकिन चित्रकूट की खबर रीवा से क्यों लगती है? शिवरात्रि मेला मजार पर फोटो और विषय सामग्री के साथ बेहतरीन खबर में रिपोर्टर ने मेहनत की है.

नवस्वदेश
सतना सिटी पेज में संगीत समारोह की खबर एक दिन बाद ही सही बेहतर है. शीर्षक में अल सुबह तक जारी संगीत की सरिता त्रुटिपूर्ण है. सरिता जारी नहीं रहती बहा करती है. परीक्षा के समय बिजली कटौती रोकने बच्चों ने लिखा मामा को पत्र भावपूर्ण खबर राजएक्सप्रेस में छपी पूर्व की खबर को डेवलप की गई है. खबर में व्याकरण और शब्द विन्यास की त्रुटियां है. स्वर्णकार समाज शपथ ग्रहण की खबर में सभी के फोटो लगाकर उपकृत किया है. रामस्थान की भागवत कथा खबर में स्वामी घनश्यामाचार्य के स्थान पर जयराम जी महराज की फोटो लगाया गया है. पृष्ठ 2 की खबर विवाह रचाने ... की सब हेडिंग में उत्पाद की जगह उत्पात लिखना चाहिये. गणेश सिंह की विज्ञप्ति का शीर्षक उचित है. पेज 3 एवं 2 में फोटो की अधिकता है.

जागरण
सतना शहर की खबरे पेज 8 पर चली गई हैं. महाशिवरात्रि पर सामग्री कम है. बाक्स की सामग्री ठीक नहीं है. सही जगह भी नहीं लगाया गया है. पेज क्रमांक 5 में बचाव की कोशिश में उलझे निगमायुक्त बहुत बड़ी खबर बना दी गई है. खबर प्रभावी व्यक्तियों से प्रायोजित की गई लगती है. सतना जागरण का पेज 3 विज्ञापन को समर्पित किया गया है. आंचलिक में दमतोड़ रही धन्वंतरि योजना का धनवन्तरि शब्द अशुद्ध है. हेडिंग में शुद्धता रखें.

देशबन्धु
अलाउद्दीन खां समारोह को फोटो कैप्शन में विधायक मोतीलाल तिवारी भी लिखा है जबकि फोटो में वे कहीं नहीं है. सतना नगर के पेज 3 में बस स्टैण्ड में मारपीट का फोटो खींच कर लगादिया है. सतना आंचलिक को गांव नामा से पेज भरा गया है. अखबार में खबरे बहुत कम है. सिर्फ विज्ञप्तियां ही प्रकाशित हैं वह भी सतना की कम है.

22 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
संगीत समारोह की खबर बदइंतजामी को इंगित करती हकीकत बयां करती खबर बनी है. प्रयुक्त फोटो के आसंजन और उपयुक्तता एवं लीड होने से आकर्षक खबर है. शीर्षक जनभावनाओं के अनुरूप है. महिलाओं की दशा सुधारने मंत्रई की फोटो सहित पूर्ण खबर प्रकाशित है. रुचिकर बनी है. जगतदेव तालाब में गंदगी का साम्राज्य और करोड़ो के भूखण्ड पर कइयों की नजर अच्छी खबरें हैं. प्रशासन उदासीन की जगह फोटो शीर्षक कुछ और देना था. बचपन प्ले स्कूल बना... विज्ञापन की प्लेट लगा दी गई है. खबरों के स्थान पर. सतना नगर का पेज 5 पूरी तरह क्राइम को समर्पित किया गया है. पुलिस कप्तान ने की... में प्रयुक्त फोटो राज एक्सप्रेस की ही तरह ही साहब के आराम फरमाते समय ली गई लगती है. या फिर सीएसपी को दिखाने की मजबूरी रही हो.

नवभारत
ग्राम सहायकों पर मेहरबान हुई... शीर्षक साइज थोड़ा बड़ा लगता है. खबर और बाक्स अच्छा है. बाक्स की हेडिंग अन्दर होनी थी. संगीत समारोह की फोटो शीर्षक सहित उम्दा खबर लिखी गई है. रिपोर्टर ने कार्यक्रम को अंतिम क्षणों तक को समेटने का प्रयास किया है. लेकिन खबर को वर्टिकल 2 कालम के बजाय होरीजेन्टल 5 कालम में फोटो के नीचे लगाने पर बेहतर हो सकती थी. आवासीय विद्यापीठ से बालक के गायब होने की खबर एक दिन पहले अन्य अखबारों में छपी थी. अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री का फोटो पिचका हूआ है. आधा दर्जन विद्यालयों के बीच ... मेहनत से तैयार की गई अच्छी खबर है. योजना बद्ध तरीके से होगा विकास मंत्री की खबर में कार्यक्रम के फोटो लगाए जाने चाहिये थे. सबसे आगे हिन्दुस्तानी पृष्ठ 9 में खासखबर में विज्ञापन है या खबर पता नहीं चल रहा.

राज एक्सप्रेस
हादसों के साये में सांस खबर में प्रयुक्त फोटो अत्यंत उम्दा प्रकाशित है. लेकिन खबरनवीश ने खबर में कोण का मापन ठीक से नहीं किया. टेलीफोन का खंभी 90 डिग्री पर नहीं झुका है. माफिया ने डकारे 37 लाख अच्छी खबर है. बिना पढ़े देगें परीक्षा ... हेडिंग का आकार बड़ा है. प्रयुक्त कार्टून फोटो राजएक्सप्रेस सतना का स्थाई हिस्सा बन गया है. शिक्षा जगत की खबरों में बासीपन है. पेंडेंसी निपटाने में कोलगवां थाना फिसड्डी में पेंडेसी शब्द उपयुक्त नहीं लगता हिन्दी में देना चाहिये. फोटो उचित नहीं है. नहीं खुला ताला ... रोज-रोज मंडी की खबरें स्थाई आइटम बनती जा रही है. रामपुर बाघेलान के हितग्राही को प्रमाणपत्र वितरित करने मत्स्य विभाग के अधिकारी नहीं एसडीएम का फोटो है. कैप्शन सही लगाया जाना चाहिये.

जागरण
शायद आज इसका वितरण नहीं हुआ है.

स्वदेश
सतना शहर के पेज में रीवा की शहरी साइबर क्राइम की खबर अनावश्यक रूप से विस्तारित की गई है. स्थान के बारे में भ्रम होता है अलाउद्दीन खां समारोह की फोटो लगी है. प्रथम दिन की खबर नदारद है. जनविश्वास को पूरा करने ... मंत्री की सम्पूर्ण खबर है. फोटो का साइज बड़ा है. पृष्ठ क्रमांक 2 क्राइम की
खबरों में फोटो से भरा गया है. बच्चों के नेत्र परीक्षण की फोटो बेहद बड़ी और दो दो लगी है. एक ही काफी थी. महिला सशक्तिकरण देश में नजीर बना अच्छा शीर्षक है. मंत्री की फोटो बहुतायत में लगाई गई है.

विन्ध्य भारत
सतना सिटी पेज 13 में फोटो में सुधार है. किन्तु प्रिटिंग घटिया है. पठन योग्य नहीं है. बोलेरो से दबी महिला में तीन फोटो अनावश्यक रूप से लगाए गये हैं. पृष्ट 14 के फोटो घटिया है. पुलिस को सताई बढ़ती चोरियों की चिंता शीर्षक अशुद्ध त्रुटिपूर्ण है. पुलिस को सता रही होना चाहिये था. खबरे से बड़ी फोटो है.

हरिभूमि
सतना भूमि पेज 16 में प्रयुक्त फोटो अच्छी गुणवत्ता से प्रकाशित है. महिला मरीजों को चिकित्सक की दरकार और क्राइम मीटिंग एस पी ने ली थाना प्रभारियों की क्लास फोटो सहित शीर्षक सहित अच्छी साजसज्जा युक्त खबर बनी है. सतना के पृष्ठ 16 को प्रेसनोट से भरा गया है. सतना की खबरे बढ़ाने की जरूरत है.

देशबन्धु
सतना नगर प्रेस विज्ञप्तियों से भरा गया है फोटो की कमी से पेज अरुचिकर हो गया है. पत्रकारों को घर बुलाकर धीरू हुए गायब केवल देशबन्धु ने ही प्रकाशित की है. इंदिरा महाविद्यालय सतना का फोटो आंचलिक में नहीं लगना था. महिला सशक्तिकरण का सन्देश ... खबर में फोटो लगाकर रुचिकर बनाया जा सकता था.

Sunday, February 22, 2009

21 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और वीडियो कान्फ्रेन्सिग की फोटो सहित खबरें रिपोर्टर की सक्रियता का प्रमाण है. ठेकेदारों के साथ एजेंसी बदल देंगे... अच्छा शीर्षक है. लेकिन बुलेट हेडिंग इसलिये हुआ विलम्ब इसी के नीचे आ जाने से शीर्षक का अनर्थ हो गया है. १५ मिनट में पड़ गए २५ फिल्मी स्टाइल शीर्षक हो गया है. रिपोर्टर ने घटना स्थल पर मौजूद रहकर लप्पड़ों की गिनती की गई लगती है. भास्कर की फोटो युक्त खबरों में खबर के अन्त में भास्कर फोटो लिखना समझ के परे है शायद फोटो के नीचा लिखा जाना चाहिये भास्कर फोटो. लोक कल्याण शिविर सोहावल का शीर्षक निगेटिव दिया गया है. लेकिन गणित गड़बड़ हो गई है. ६३ आवेदन की जगह ६० आवेदन होना था. कस्तूरबा गांधी छात्रावासों की होगी जांच दोनो फोटो का संयोजन उचित नहीं है. अलाउद्दीन खां समारोह आज से समारोह के महत्व के अनुसार उपयुक्त तरीके से प्रकाशित है.

नवभारत
घुंघरुओं की झनकार से बंधी समां ... अच्छा शीर्षक युक्त समाचार है. किन्तु अतिथियों की फोटो को कुछ ज्यादा ही विस्तारित किया गया है. सिद्धार्थ नगर पार्क के फोटो में चमक आने से फीका हो गया है . क्या सतना जेल में सिक्ख आतंकवादी बंद है? खबर को विस्तारित स्वरूप के अनुसार उतनी महत्वपूर्ण नहीं थी. सीएमओ आफिस में अराजक ... फोटो सहित जीवंत खबर है. सर्किट हाउस में लगी अदालत खबर की सब हेडिंग एएनएम को वेतन अपूर्ण और अनावश्यक है. सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में मात्र प्रेस विज्ञप्ति को आधार बनाकर शिक्षा विभाग की समीक्षा पर ही केन्द्रित कर दिया गया है. समाज सेवा के लिये... प्रयुक्त फोटो कैप्शन में हैंगिंग इनसेट भद्दा लग रहा है. संगीत समारोह की खबर और आयोजन पर विशेष खबर सामयिक महत्व का सम्मान करती खबर है. कार्यक्रम की सूचना की खबर २ बार सतना और मैहर से प्रकाशित हुई है. एक ही काफी थी. वीडियो कान्फ्रेंस और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बैठक की खबर नहीं होने से मात खा रहा है.

राज एक्सप्रेस
बेच खाया टमस का पानी ... जलसंकट की आहट से विन्ध्य की अच्छी खबर है. लेकिन टमस नदी का फोटो किस स्थान का है पता नहीं चलता. कैप्शन भी नहीं है. इनका कहना है में उपयुक्त स क्षम व्यक्ति के विचार लिये जाने थे. शिवराज मामा को पाती ... विद्युत संकट से छात्रों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ी करती खबर है. लेकिन इसमें अन्य पक्षों का भी समावेश भी किया जाना था. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति भी देनी थी. नीति के घर पहुंचा कम्प्यूटर मामले की तुलना में बहुत बड़ी खबर लिखी गई है. खबर की शैली से पूर्वाग्रह झलकता है. छात्राओं को किया पुरस्कृत में ... प्रयुक्त फोटो उपयुक्त नहीं पूर्ण लगाये जाने थे. नलकूप रिचार्ज का माडल ... अच्छी सामयिक खबर बन पड़ी है. खबर में तथ्यों का समावेश कर विस्तारित किया जाना चाहिये था. कांटा बना सिरदर्द अच्छी खबर है.

नवस्वदेश
अक्षर ज्ञान कराने वाली... बहुत बड़ी आधे पेज की खबर संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति के कारण वृहद स्वरूप में छापी गई लगती है. राजनैतिक दलों की बैठक टांय-टांय फिस्स एक्सक्लूसिव है. नि र्मल सलूजा को महीनों बाद राज्यमंत्री का दर्जा मिलने पर इतने लोगों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करना हजम नहीं होता . किसी भी ने यह पता करने का प्रयास नहीं किया कि वे इतने दिनों तक बगैर दर्जा प्राप्त किये कैसे लाल बत्ती में घूमते रहे. जाको राखे साइंया अच्छी खबर बनी है. ट्रक तार में फंसा मौके की बेहतरीन फोटो है. महिला आयोग बेंच के फोटो अत्यंत बड़े स्वरूप में हैं. अलाउद्दीन खां समारोह की खबर उपयुक्त है.

जागरण
जागरण सिटी में समर्पित भाव के कर्मठ कार्यकर्ता थे कुक्कू भइया अति विस्तारित खबर है. तीन दिनों से नामों को शामिल कर आधा-आधा पेज अनावश्यक भरा जा रहा है. संक्षिप्त सारगर्भित खबर देनी थी. मौजूदा सांसद होना टिकट का मापदण्ड नहीं अरुण द्विवेदी को उपकृत करने इतनी बड़ी खबर लगाई गई लगती है. विज्ञप्ति को प्रेस कान्फ्रेंस का स्वरूप दे दिया गया है. ३५० महिलाएं बना रही अगरबत्ती ... अच्छी सफलता की कहानी है. संविदा कर्मचारियों की बढ़ाई गई अवधि जरूरत से ज्यादा बड़ा फोटो और लीड बनाकर जिला पंचायत को खुश करने का प्रयास किया गया है.

हरिभूमि
संगीत समारोह की गरिमा के अनुकूल कलाकारों की फोटो सहित अच्छी खबर बनी है. कटौती ने बढ़ाई मुसीबत फोटो सहित सामयिक अच्छी खबर है. जिला पंचायत की बैठक के फोटो कैप्शन में किसानों की समस्या को लेकर लिखा गया है जो गलत है. फोटो कैप्शन लगाने से पहले जानकारी लेनी चाहिये थी बैठक किस मुद्दे की है. दो धड़ो में बंटा नगर निगम में आयुक्त की फोटो शायद कालेज के जमाने की है. विज्ञप्तियों पर निर्भरता के बजाय खबरें भी ढूढ़ने की कोशिश करे रिपोर्टर.

देशबन्धु
सतना की सारी खबरे कार्यालय को प्राप्त विज्ञप्तियों से ही भरी गई है. रिपोर्टर की मेहनत कहीं नहीं दिख रही है. विज्ञप्तियों को यथा स्वरूप फोटो सहित प्रकाशित कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है.

विन्ध्य भारत
शुरू हो गया पानी का धन्धा फोटो फीचर के साथ अच्छी खबर है लेकिन फोटो के संयोजन ठीक नहीं होने से रुचिकर नहीं बनी. संगीत समारोह और राज्य महिला आयोग की खबर में इन्ट्रों बड़ा हो गया है. फोटो गुणवत्ता पूर्ण प्रकाशित नहीं की गई है.

Friday, February 20, 2009

20 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
कौतूहल का केन्द्र रही एमटी कोच... कलर फोटो के साथ छोटी सी अच्छी खबर है. न्यायाधीशों के पोस्टिंग की खबर सिर्फ भास्कर में ही है. सरकारी इलाज को तरस रहे मरीज छोटी खबर को कार्टून फोटो, बाक्स लगाकर विस्तारित किया गया है. अरविन्द हाल लोकार्पित खबर के हिसाब से ठीक है. बंद कैदियों को भी मिले मतदान का अधिकारः राधे में डकैत राधे की प्रेस कान्फ्रेन्स जैसा शीर्षक दिया है.

नवभारत
सतना के लिय आज छोड़ा जाएगा .... अकेले नवभारत में ही छपी उम्दा खबर है. छात्रावासों में लापरवाही पर मांगा कलेक्टर ने जवाब फालोअप की अच्छी खबर है. गोदाम में आग की खबर और फोटो ठीक है. तीन माह बाद बढ़े 82 हजार मतदाता तथ्यात्मक खोजपरक खबर है. नीले रंग से लिखे दीवार में ... खबर में फोटो भी लगाई जा सकती थी. पंचायतों में जाएगी रोगायो राशि अच्छी खबर लिखी गई है. लावारिस लाश और डोर टू डोर कलेक्शन की दरें खबर उपयुक्त साइज और अच्छे शीर्षक में हैं. शारदा मंदिर में ... फोटो लगाकर आकर्षण दिया जा सकता था. आधुनिक ट्रेन को सिंगल में निपटा दिया है. इसमें शायद रिपोर्टर को खबर की पूरी जानकारी नहीं थी. फोटो भी न लगाकर खबर को सिर्फ लगाने की खानापूर्ति की गई है.

जागरण
गोदाम में आग लगी एक लाख का नुकसान खबर में बड़ी फोटो खाक में छपे सामान की लगी है. जबकि नवभारत में आग लगने के दृश्य की फोटो लगी है जो ठीक है. पति ही निकला हत्यारा... अच्छी खबर लिखी है. जागरण सिटी सतना का पेज आकर्षक बन पड़ा है. ट्रेन का कलर फोटो लगाने से साज सज्जा बेहतरीन है. डाकू नेतागिरी पर उतारू खबर का उचित शीर्षक दिया गया है. पेज 4 सिटी भी आकर्षक है. शीर्षक रुचिकर गढ़े गए हैं. जागरण सिटी का पेज 2 एवं 3 अरुचिकर है. आदित्य प्रताप सिंह थे कुशल प्रशासक खबर के लिहाज से बड़ा शीर्षक है. उमेश चन्द्र सेठी नहीं रहे नामों को जोड़कर बहुत बड़ा समाचार बना दिया है.

राज एक्सप्रेस
जिला योजना समिति की बैठक की खबर एक दिन देर से ही सही अच्छी प्रकाशित है. सरकारी खबर को छोड़कर बैठक की गतिविधियों का समावेश और लावारिस शव के संस्कार एवं पेयजल समस्या को जोड़कर प्रभारी मंत्री की खबर अच्छी बन पड़ी है.

नवस्वदेश
शासकीय भवन में लिखे नारे फोटो के साथ बेहतर खबर दी है. राज एक्सप्रेस में भी खबर है लेकिन फोटो सही नहीं है. शारदा मंदिर में सीसी कैमरे लगे जागरण की तरह मां शारदा का फोटो लगाकर आकर्षक रूप से खबर दी गई है. कुक्कू भइया के निधन ... पूरे सतना के निवासियों के नाम देकर बहुत बड़ी खबर कर दी है. अठारह घंटे बाद उतारी लाश फोटो के साथ ठीक खबर दी है. कबाड़ कारखाने में भड़की आग शीर्षक अशुद्ध है. दुकान और कारखाना में फर्क नहीं किया फोटो सहित छोटी खबर है. आंगनबाड़ी केन्द्रों कलों का प्रयोग गलत है.

विन्ध्य भारत
गोदाम में भड़की आग जीवंत फोटो है. लंबित भुगतान शीघ्र हो खबर में फोटो बहुत बड़ा लगाया गया है. पति ही निकला पत्नी का हत्यारा में प्रयुक्त फोटो वीभत्स है. मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं थी. दस्यु सरगना ने मांगा और एसटीएफ ने छीनी स्कार्पियो... राधे डकैत की दो खबरे छापकर अनावश्यक महिमा मंडन किया गया है. मंदाकिनी नदी के विकास की योजना फोटो सहित उपयुक्त खबर है.

हरिभूमि
कन्या उमावि का वार्षिकोत्सव तीन-तीन फोटो का उपयोग फोटो कैप्शन में अनावश्यक रूप से किया गया है. इसी तरह कला, सौन्दर्य विविधता की मोहक प्रस्तुति बड़ी खबर बनाकर केवल पेज भरने का प्रयास किया है. बीस घंटे फंदे से लटकता रहा शव फोटो के साथ अच्छी खबर है. महाशिवरात्रि में अतिदुर्लभ संयोग पूर्व में प्रकाशित अन्य अखबारों की बासी खबर है. रिपोर्टर की मेहनत बिल्कुल नहीं है. केवल विज्ञप्तियों से भरा अखबार है.

देशबन्धु
सतना नगर का पेज ३ अरुचिकर है. प्रेस विज्ञप्तियों से भरा है. रोजगार गारंटी और हरियाली महोत्सव की खबरे एक साथ देने से महत्व कम हुआ है. सतना आंचलिक में स्थानीय खबर की फोटो (दोनों) आंचलिक में दिया है.

Thursday, February 19, 2009

19 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जब ढूढ़े नहीं मिले सीएस. सीएमओ... खबर में बताया गया है कि वे प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थे फिर भी उनके नहीं मिलने से अस्पताल की व्यवस्थाएं एक दिन में कैसे दम तोड़ गई? पानी की निगरानी मैं खुद करूंगा... फोटो बाक्स सबहेडिंग सहित अच्छी खबर है. नगर निगम पर क्षति में कटौती की मार त्रुटि पूर्ण शीर्षक है. क्षतिपूर्ति होना चाहिये. नहीं खर्च पाए २ करोड़ बेहतरीन खबर है. लावारिस शवों को कौन दफनाए सामयिक महत्वपूर्ण खबर है. दस स्टाम्प वेंडरों के स्टाक रजिस्टर जब्त छापामार हीरो सिटी मजिस्ट्रेट की खबर है. अखबार नवीश यह पता लगाने की कोशिश नहीं करते कि इन हीरो महोदय ने कितने छापों में फालोअप क्या कार्यवाही की है? क्या इनकी छापामार कार्यवाही मात्र अखबारों की लीड खबर और फोटो छपाने के लिये ही होती है. प्रभारी मंत्री की प्रेस कान्फ्रेन्स हकीकत को बयान करती है.

नवभारत
छात्राओं के नृत्य पर झूमे दर्शक अतिरंजित शीर्षक है. पेयजल व विद्युत आपूर्ति में सुधार लाएं... शीर्षक सहित खबर सरकारी लगती है. रिपोर्टर द्वारा स्वयं के प्रयासों से संकलित चर्चा के बिन्दु और घटनाक्रम वास्तविक रूप से दिये हैं. लेकिन रोगायो में बगैर एएस हो गया कार्य में लेखन में लयबद्धता नहीं है. खबर संक्षिप्त कर देने से स्पष्ट नहीं हो रहा मामला क्या था. पदांकन में हुई गड़बड़ी का खुलासा... तथ्यात्मक, सामयिक और गड़बड़ी को उजागर करती उम्दा खबर बनी है. रिपोर्टर की मेहनत और तथ्यों का समावेश काबिले तारीफ है. रोगी कल्याण समिति की बैठक की खबर का शीर्षक पुराना है. कलेक्टर के निरीक्षण में यही शीर्षक कई समाचार पत्रों में पहले ही छप चुका है. प्रभारी मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस मंत्री की विभाग के विषय में कम जानकारी को उजागर करती हकीकत की खबर है. अवैध उत्खनन मामले ... बाक्स में वन अपराध और अवैध खनिज उत्खनन को एक ही रूप देने का प्रयास हुआ है. जबकि अलग-अलग मामले हैं. पुलिस कर्मियों के बच्चे कुपोषण के शिकार खबर में... महिला बाल विकास की योजनाओं पर सवाल खड़ा किया है क्या पुलिस कर्मियों के बच्चे आंगनबाड़ी में जाते हैं...?

राजएक्सप्रेस
कचरे में फेंकी इंसानो की लाशे ... मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती बेहतरीन लीड खबर बनी है. फोटो जीवन्त और मौके के हैं. हत्थे चढ़ा चोर गिरोह क्राइम की ठीक खबर है. नापतौल, बिल भुगतान फिर भी अंधेरे में, योजना सात लाभ शून्य अन्य समाचार पत्रों की तुलना में अनूठी और नई खबरे हैं. राज एक्सप्रेस की खबरों में रिपोर्टर्स की मेहनत का पता चलता है. नई चीज ढूढ़ कर देने का प्रयास और विज्ञप्तियों पर कम निर्भरता अखबार के लिये अच्छी बात है. शीर्षक रुचिकर और गढ़े जाते हैं. करिश्मे से बना जगतदेव तालाब फोटो के साथ आकर्षक खबर बन पड़ी है. जीवंत और घटना से जुड़े सामयिक फोटो चयन करने से खबरे अच्छी लगती हैं.

देशबन्धु
दिगम्बर जैन महिला क्लब ... खबर के अनुपात में बहुत बड़ा शीर्षक है. स्टाम्प वेण्डरों की जांच में बीबी गंगेले फोटो में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं जबकि कैप्शन में नाम है. शेष पृष्ठ १२ में सतना की खबरे प्रेस नोट से सतना का पेज भरा गया है. देशबन्धु और स्वदेश में पत्रकार वार्ता एक ही व्यक्ति द्वारा लिखी गई है.

स्वदेश
अंतिम छोर में खड़े गरीब को मिले ... प्रभारी मंत्री की पत्रकार वार्ता की खबर में शीर्षक नई जानकारियों से युक्त होना चाहिये. घिसापिटा लगता है. लावारिस बच्ची की लाश खबर में प्रयुक्त फोटो वीभत्स है. मानवीय दृष्टिकोण से उपयोग स्पष्ट रूप से नहीं करना था.

हरिभूमि
प्रभारी मंत्री की सिर्फ पत्रकार वार्ता ही लगी है. शेष महत्वपूर्ण खबरे गायब हैं. छोटे मोटे क्राइम की खबरों को बढ़ाकर स्पेस दिया जाता है. जैसे कुत्ते के विवाद पर युवक को धुना... मनोहारी दृश्य का फोटो अनावश्यक है पूर्णता नहीं है.

जागरण
प्रभारी मंत्री और सांसद के वाहन के भिड़न्त की खबर अकेले जागरण में छपी है. आभागिन बच्ची की लाश का तमाशा अच्छा शीर्षक है किन्तु अभागिन शब्द होना था. फोटो वीभत्स कम है खबर अच्छी लिखी गई है. प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में सिटी पेज में पार्षद धर्मेन्द्र सिंह का बड़ा फोटो लगाकर उपकृत किया गया है. खबर का फोटो जानकर लग रहा है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद ही थे.

समसामयिक हलचल

इन्हे अब क्या कहें?
विगत दिवस जिले के सोहावल विकासखण्ड में महिला बाल विकास का एक कार्यक्रम था जिसमें दैनिक समाचार पत्रों के फोटो ग्राफरों को एक पंचायत पदाधिकारी द्वारा ले जाया गया. कार्यक्रम की खबर लगते ही तथाकथित पत्रकारों की एक टोली अपने साधनों से पहुंची. इस टोली का नेतृत्व कर रहे स्वनाम धन्य बिना अखबार के पत्रकार की वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए आयोजक गणों ने सम्मान देते हुए उन्हे मंच पर स्थान दिया. सूत्रों की माने तो जरा सी बात पर इन महोदय को भ्रष्टाचार निरोधक इन्सपेक्टर का भूत सवार हो गया और वहीं से अपनी महत्ता साबित करते हुए सीधे कलेक्टर को फोन लगा दिया. बाद में कलेक्टर ने एसडीएम को मौके पर भेजा और एसडीएम ने वस्तुस्थिति ज्ञात कर पत्रकार महोदय और कार्यक्रम के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी. और दूसरे दिन मीडिया में खिलाफत की खबरे छपने की धमकी कोरी साबित हुई क्योंकि पत्रकार महोदय अपनी बात कहां छपवाते.
इसी तरह प्रभारी मंत्री की सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता अव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई. जिले के 50-60 की संख्या में पत्रकार और नेताटाइप पत्रकार वार्ता में पहुंचे. सूत्रों की माने तो पत्रकारवार्ता स्थल पर प्रारंभ में तथाकथित वरिष्ठ पत्रकार और उनकी टोली पहले से पहुंचकर अग्रिम पंक्ति में अपना स्थान ग्रहण कर चुकी थी. वरिष्ठ पत्रकार ने अपना ज्ञापन मंत्री को सौंपा और मंत्री अभी ज्ञापन पढ़ भी नहीं पाए कि महोदय ने सवाल दाग दिया कि मैने जो ज्ञापन आपको सौंपा है उस पर मंत्री जी क्या कार्यवाही करेंगे? बगल में बैठे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि ने उन्हे टोका और कहा कि अभी रुक जाइये पत्रकार वार्ता शुरू तो हो जाने दीजीए. इतना सुनना था कि तथाकथित वरिष्ठ पत्रकार अपनी वरिष्ठता का बखान करते हुए अपना आपा खो बैठे लिहाजा कुछ सयाने किस्म के पत्रकारों ने उन्हे समझाया तब मामला शांत हुआ. पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री सहित वरिष्ठ नेता और छुटभइये नेताओं की मौजूदगी से आधी कुर्सियां वैसे भी भर गई लिहाजा पत्रकारों को खड़े रहना पड़ा. पत्रकारवार्ता में पत्रकार गण व्यक्तिगत खुन्नस और अधिकारियों की शिकायते ही करते रहे. वहीं बाहर
पत्रकारों के लिये चाय नाश्ते के इन्तजाम के लिये मंत्री जी के सचिव द्वारा डीएफओ और एसडीओ से आग्रह करने पर डीएफओ ने सचिव को फटकार लगाते हुए खुद के वरिष्ठ अधिकारी होने का अहसास कराया.

Wednesday, February 18, 2009

18 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
स्पार्क कार पलटने .... खबर को बड़े स्वरूप में प्रकाशित किया है .पृष्ट क्रमांक ५ पूरी तरह क्राइम को समर्पित है. पपरा पहाड़ में मिले शैल चित्र नवभारत की तरह है लेकिन सिंगल में निबटा दिया गया है. खबर में फोटो के बिना जान नहीं लाई जा सकती. श्रमिकों ने लिया भवन संनिर्माण का प्रशिक्षण उल्टा शीर्षक है. भवन और संनिर्माण श्रमिकों ने लिया प्रशिक्षण होना चाहिए था. प्रभारी मंत्री की न्यूज प्रेस नोट पर निर्भर है. रिपोर्टर की मेहनत भी शामिल होना चाहिये.

नवभारत
शासकीय स्वशासी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव फोटो कैप्शन में इनसेट अनावश्यक और अस्पष्ट है. बहुत भद्दा लग रहा है. ग्राम पंचायत कोठरा में पंचायत भवन का लोकार्पण नामों से भरी विज्ञप्ति लगती है. जनपद अध्यक्ष को उपकृत करने खबर बढ़ा चढ़ा कर लगाई गई लगती है. मौसम बदलते ही बिकने लगा बर्फ का गोला सामयिक है. बिजली चोरी मामले... खबर स्थान की पूर्ति लगती है. प्रभारी मंत्री की खबरें कम लगाई है. पोषण पुनर्वास केन्द्र की खबर को ज्यादा महत्व दिया गया लगता है. सिविल सर्जन या सीएमओ के वर्सन लगाने थे लेखापाल के बजाय. पपरा वनखण्ड में मिले पुरातन शैल चित्र एक दिन पूर्व समय जगत भोपाल में प्रकाशित हो चुकी है. यह यहां की कमजोरी साबित होती है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में बैंको में ताले लीड खबर लायक नहीं है. शीर्षक खबर के लिहाज से अत्यंत दीर्घ स्वरूप में है. शीर्षक का आकार पूरी खबर के आकार के बराबर लग रहा है. संविदा नर्सों को वेतन के लाले... फोटो के सही चुनाव के साथ ठीक खबर है. मंडी समिति सदस्यों को मिले... अनावश्यक पैरवी करती हूई खबर है. महिला ने उतारी दलाल की लू... शीर्षक सेमरिया एक्सप्रेस से प्रभावित लगता है. सीमेन्ट तस्कर ने की ड्राइवर से मारपीट अच्छी क्राइम खबर है. अमरपाटन में डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन की प्रभारी मंत्री की खबर को सिंगल में निपटाकर कचूमर निकाल दिया है.

जागरण
सिटी पेज में प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम की तस्वीर ठीक नहीं है. दो अतिरिक्त विषयों की देनी पड़ेगी परीक्षा खबर के लिहाज से बड़ा शीर्षक है. पृष्ठ 2 एवं 3 ब्लेकिश होने से अरुचिकर हो गए हैं. केन्द्रीय विद्यालय के कार्यक्रमों की फोटो के नीचे लापता महिला की लाश... खबर ठीक नहीं लग रही है. विज्ञप्तियों के
अलावा मूल खबरों का अभाव है. स्वदेश वाणसागर का पानी जल्द आएगा सतना नवभारत में पिछले दिनों प्रकाशित हो चुकी है. प्रभारी मंत्री के कार्यक्रमों को व्यापक कव्हरेज दिया गया है. प्रेम का
सन्देश भारत ही देगा में प्रेम के बाद कामा का प्रयोग जरूरी नहीं था. प्रेस विज्ञप्तियों एवं सरकारी खबरों से भरा पड़ा अखबार है.

विन्ध्य भारत
धन्यभूमि वन पंथ पहारा... सरभंग आश्रम में प्रभारी मंत्री की खबर कुछ ज्यादा ही आध्यात्मिक हो गई है. पृष्ट क्रमांक 12 विन्ध्य विविध में छत्तीसगढ़ और अहमदाबाद के फोटो लगाना उपयुक्त नहीं है क्योंकि पृष्ट में सारे समाचार स्थानीय हैं. कुपोषित बच्चों की राशि भी नहीं मिली खबर भास्कर और नवभारत से मेल खाती है. सिटी पेज में फोटो की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

हरिभूमि
अखबार की साज सज्जा गेट अप अत्यंत आकर्षक है. विन्ध्य भूमि में सतना की खबरो का स्थान अत्यंत न्यून हो गया है. मात्र एक पेज में जो खबरे प्रकाशित है महत्वहीन है. कार पलटी एक की मौत, ग्रामीणों ने निकाली जन हस्ताक्षर रैली जैसी खबरों के स्थान को छोटा किया जा सकता था. अतिक्रमण, क्राइम और विज्ञप्तियों से भरा हुआ पेज है. पढ़ने लायक खबर नहीं है. प्रशासन और वीआईपी कव्हरेज की न्यूज बिल्कुल नहीं है.

देशबन्धु
सरभंग आश्रम को विकसित किया जाएगा में विकास मूलक फोटो प्रयुक्त करना चाहिये था. पेज क्रमांक 3 खबरों की अधिकता से अरुचिकर हो गया है. रिपोर्टर द्वारा तैयार खबरों का आभाव है. मात्र विज्ञप्तियां ही प्रकाशित है.

17 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जिला अस्पताल बांट रहा बीमारी खबर में आम लोगों के फोटो के साथ नाम होना चाहिये था. अलग-अलग बाक्स बनाए जा सकते थे. सतना को सशक्त नेतृत्व की जरूरत सुधीर सिंह के बयान और विज्ञप्ति को यथा स्वरूप प्रकाशित करने से यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि वे क्या कहना चाहते हैं. सभी कांग्रेस नेताओं को टिकट दिलाना चाहते हैं शायद. पेज क्र. ३ में हीरोहोण्डा का विज्ञापन खबरों में समविष्ट हो गया है. बस से महिला यात्री गिरी शीर्षक त्रुटिपूर्ण है. जब बस में सफर करेगी तो यात्री ही होगी. पेज क्र. १६ में सबहेडिंग दहेज की मांग .... में नवव्याहता होना चाहिये था.

नवभारत
पेज क्र. २ में बजट प्रतिक्रिया वाले बयानों में पूरे पृष्ट पर टिकट साइज फोटो लगाकर पूरा गेटअप नष्ट कर दिया गया है. ढाई सौ ग्रामों से गुजरेगी रथ यात्रा में प्रयुक्त फोटो में रथ का कहीं अता पता नहीं है. फोटो का चुनाव ठीक नहीं है. छात्रवृत्ति वितरण ... अच्छी खबर है. बालीबाल प्रतियोगिता रौढ़ की जगह रौड़ होना चाहिये. सामान्य प्रशासन की बैठक २० को खबर से बड़ी हेडिंग है. लापता छात्र का सुराग ... पुलिस सूत्रों से अब तक की गई कार्यवाही भी लेनी थी.

राज एक्सप्रेस
पेट के लिये प्रदेश न सिटी पेज की लीड खबर लायक खबर नहीं है. हाईटेक हुआ बंद गलत शीर्षक है. हाईटेक कैमरा सिस्टम या अन्य कोई शब्द हो सकते थे. हाइटेक से क्या आशय है. नीली पृष्टभूमि में सफेद शीर्षक के बाक्स आकर्षक नहीं लगते हैं. सिटी एक्सप्रेस का पेज १३,१४ की बाटम लाइन पेज से नीचे जा रही है. विधायक ने ली अस्पताल की सुध को सही मायने में राज इम्पेक्ट नहीं कहा जा सकता है. बजट पर प्रतिक्रिया में प्रयुक्त फोटो घटिया है. नामों में अशुद्धियां हैं. सरभंगा आश्रम में त्रेतायुगीन मानव अस्थियां मिली बेहतरीन खोज खबर है. उम्दा फोटो के साथ सामयिक खबर रिपोर्टर की मेहनत को दर्शाती है.

जागरण
सतना को सशक्त नेतृत्व की जरूरत विज्ञप्ति बड़े स्वरूप में नहीं प्रकाशित करनी थी. अजूबा बछिया.. अच्छी खबर है फोटो के साथ . जहां देखो वहां गूंज रही है शहनाई शीर्षक की जगह फिर गूंज उठी शहनाई ज्यादा रुचिकर होता. शाखा प्रबंधक का निलम्बन नियम विरुद्ध शीर्षक भ्रामक है. बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया घिसीपिटी बहुत ही उपयुक्त शीर्षक है. बदमाश लालू सिन्धी पर इनाम... बहुत बडी खबर प्रकाशित कर दी गई है.

स्वदेश
अंतरिम बजट पर उपयुक्त लोगों से प्रतिक्रियाएं जानने का प्रयास किया गया है. लक्ष्मीबाई स्कूल के कार्यक्रम में अकेली छात्रा का चित्र समझ से परे है. विश्व में हिन्दू से ज्यादा... खबर में फोटो उपयुक्त नहीं हैं. सतना को सशक्त नेतृत्व की जरूरत ज्यों की त्यों विज्ञप्ति प्रकाशित है. विराट जंगी प्रदर्शन में नादिरशाही शब्द को रेखांकित कर गल्तियां बताने का प्रयास किया है. पंचायत भवन का लोकार्पण नवभारत की तरह खबर है.

हरिभूमि
छह पैरों वाली अनोखी बछिया का जन्म बहुत अच्छी खबर बनी है. गुमशुदा का नहीं मिला सुराग बड़े स्वरूप में प्रकाशित है. शेष प्रदर्शन और आन्दोलन की खबरे ज्यादा हैं. जो अरुचिकर लगती हैं. कलेक्ट्रेट की पार्किंग व्यवस्था खबर में फोटो प्रयुक्त करने से आकर्षक बनी है. चेम्बर आप कामर्स के कार्यक्रम में फोटो के साथ खबर भी लगानी चाहिये. रिपोर्टरों को महत्वपूर्ण खबरों का चयन करना चाहिये और सतना की खबरों की संख्या बढ़ाना चाहिये.

16 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
बैठक में भाग लेने गए सीएमओ सीएस भोपाल गए खबर के हिसाब से कुछ ज्यादा ही विस्तारित हो गई है. कुशवाहा युवा मोर्चा के सम्मेलन में सांसद ने मंच छोड़ा घटना की जानकारी रिपोर्टर ठीक तरह से नहीं दे पाए. मतदाता सूची के सुधार संबंधी १५ फरवरी को छपी खबर का फालोअप मात्र सिंगल कालम में है. समिति को नहीं मिले जांच के बिन्दु फालोअप में अच्छी खबर है.

नवभारत
शिक्षा संस्कार के रूप में होनी चाहिए में दो फोटो का उपयोग कर वृहद स्वरूप दिया गया है. जबकि इससे बड़े कार्यक्रम सात जोड़ों ने लिये फेरे अग्रवाल समाज के विवाह की खबर को अत्यंन्त लघुस्वरूप में प्रकाशित किया है. फोटो में भी कंजूसी बरती गई है. कुशवाहा सम्मेलन में सांसद का किया अपमान में वजह भी बताई गई है जो अपूर्ण है. सांसद का जमकर बचाव किया गया है. अन्ततः कलेक्टर की पहल पर मिली मदद अन्य समाचार पत्रों में पहले प्रकाशित हो जाने से पुरानी हो गई है. इक्कीस नल जल योजनाएं ठप अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
सिटी एक्सप्रेस में लगी सभी खबरे अच्छी तरह प्रकाशित है. प्राचीन मंदिर के अस्तित्व पर खतरा में इनका कहना है अत्यंत सूक्ष्म बयान है. कारण पूछना चाहिये था. उतारी मां जम्मू वैष्णव की अनुकृति लगे दो वर्ष शीर्षक त्रुटि पूर्ण है. वैष्णव के स्थान पर वैष्णो होना चाहिये. शीर्षक से लगता है मंदिर का निर्माण हाल में ही पूर्ण हुआ है. शहर में चोरो से दहशत खबर में बाक्स अरुचिकर है. सांसद को लेकर तनातनी औचित्यपूर्ण प्रकाशित है.

नवस्वदेश
कुशवाहा सम्मेलन में सांसद के साथ घटित घटना पूर्णरूप से दी गई है. भास्कर और नवभारत की तरह सांसद के बचाव का प्रयास नहीं किया गया.

विन्ध्य भारत
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले... कुशवाहा सम्मेलन की घटना की अच्छी खबर है. बीस दिन पहले जन्मी बच्ची की मौत ... में फोटो और शीर्षक सही उपयोग नहीं हुए. सतना सिटी की खबर सावधान गिर सकता है ओव्हर ब्रिज स्टार टीवी से प्रभावित लगती है.

Tuesday, February 17, 2009

दलाल पत्रकारों का खुलासा

हमें किसी ने मेल कर के उन दो पत्रकारों का खुलासा कर दिया है. लेकिन जो नाम सामने आएं हैं उनके नाम सीधे तौर पर प्रकाशित करना उचित नहीं समझते. जो नाम सामने आए हैं उनमें से एक नेशनल इलेक्ट्रानिक चैनल का तथा एक प्रादेशिक इलेक्ट्रानिक चैनल का है. इनका नाम कई बार एक साप्ताहिक समाचार पत्र में भी इशारों में दिया गया है. मामला सोने की आभूषणों में हुई धोखाधड़ी का है. इसमें ये दोनो मीडियाकर्मी पीड़ित जन से मिलने पहुंचे. पीड़ित से सारा मामला पता करने के बाद इनके द्वारा शांति धारण कर ली गई. इसके बाद हुई शिकायत पर जब उपर से इनकी खबर ली गई तो स्टोरी को कमजोर करके चलाया गया. इस स्टोरी में कुछ दैनिक अखबारों के बड़े रिपोर्टरों के भी नाम सामने आ रहे हैं जो पर्दे के पीछे से इनकी मदद में लगे रहते हैं.

11 से 15 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
15 फरवरी का पृष्ट क्र. 2 एवं 3 ज्यादा कलरफुल होने के बाद भी अरुचिकर है. जिले को मिला 10 करोड़ का बजट शीर्षक उपशीर्षक और बाक्स एक साथ लगा है. मतदाता सूची में गड़बड़ी रोकने प्रशासन सक्रिय अच्छी खबर है. देश की तरक्की में सबको आगे... में ग्रुप फोटो का उपयोग नहीं होना था. 14 फरवरी में ठोस अपशिष्ट संयंत्र की खबर में बाक्स का शीर्षक बाक्स के बाहर हो गया है. साढ़े सात हजार किसानों ने लगाई कुंआ रिचार्ज की पूर्णतः गलत और अपच शीर्षक है. मौसम में फाल्गुनी रंगत खबर में गमले की फोटो की जगह नेचुरल सीन होना चाहिये था. यह खबर कुछ दिन पहले नवभारत में दी गई थी जिसे पूरी तरह नकल करके हूबहू छापा गया है. सड़क हादसे में घायल छात्रा का मुस्कुराता चेहरा दिखाया गया है. 13 फरवरी के अंक में सिंचाई विभाग की दुर्दशा और कृषक विश्राम गृह से किसानों का मोह भंग अच्छी खबरें हैं. समग्र स्वच्छता का सपना ... में महापौर का प्रयुक्त फोटो अर्ली एज का है. कुपोषण मामले में सही कौन तथ्यात्मक, संतुलित और अच्छी खबर है. जिसमें सभी पक्षों को शामिल किया है. 12 फरवरी के अंक में किशोर न्याय बोर्ड की बैठक प्रारंभ शीर्षक में कार्यालय
प्रारंभ होना चाहिये था. गंदगी से नर्क बना नारायण तालाब फोटो के नीचे सब हेडिंग लम्बी हो गई है. कारीगोही के शिविर की इतनी बड़ी खबर में फोटो भी होना चाहिए था. पृष्ठ 16 में सिर्फ दिखावे के लिये लेजर लेबलर खबर के हिसाब से शीर्षक बड़े साइज में है. 11 फरवरी के अंक में कुपोषण की खबर बेहतरीन लिखी गई है. शीर्षक भी उम्दा है.

नवभारत
15 फरवरी के अंक में शिक्षा के सम्पूर्ण विकास... खबर में फोटो नहीं है. छात्रावास में नशे में छात्र की हालत बिगड़ी शीर्षक शुद्ध नहीं है. बीमॉक सीमॉक सेन्टरों से गायब ... अच्छी खबर है. बस स्टैण्ड की स्थिति दयनीय में प्रयुक्त फोटो उचित नहीं है. जल संसाधन मंत्री पर लगा 50 करोड़ के घोटाले ... संस्पेंस से भरी खबर है. अन्त में वस्तु स्थिति का ज्ञान होता है. 14 फरवरी के अंक में डेड लाइन पूरी ... जानकारी परक तथ्यात्मक अच्छी खबर है. संभागायुक्त ने की मतदाता सूची की चेकिंग एक्सक्लूसिव है. पृष्ठ क्रमांक 12 में विज्ञापन और खबरें एक दूसरे में गड्ड मड्ड हो गए हैं. 13 फरवरी के अंक में बिना उपकरणों के जिला अस्पताल अच्छी खबर बन पड़ी है. थोक भाव 29 लापरवाह .... में शीर्षक त्रुटिपूर्ण है. जो काम करेगा ... खबर शोले फिल्म के डायलाग से प्रभावित है. नाफेड टांका की जगह नाडेप टांका होना था. नायब पर दो सौ रुपये ... बड़ी शीर्षक है. 12 फरवरी का अंक मात्र विज्ञप्तियों से भरा गया है. कुपोषण से निपटने 741 नए आंगनबाड़ी केन्द्र ... में कुपोषण के मामले में सतना की सराहना अपनी ही खबर के उलट खबर है. रिपोर्टर ने भोपाल की बैठक को कवर किया है या अधिकारियों के अहसान का बदला चुकाया है. समझ से परे है. 11 फरवरी के अंक में आयोग ने लगाई पेड़ ... सहित आयोग की खबरें विस्तारित और मिनट टू मिनट है. फोटो एक साथ प्रयुक्त नहीं करने थे. पृष्ठ 12 की फोटो पृष्ट 2 पर लगनी थी.

राज एक्सप्रेस
15 फरवरी के अंक में पहनना था सेहरा... मुख पृष्ट लायक खबर नहीं थी. युवा संसद की खबर उपयुक्त साइज में है. करोड़ों खर्च समस्या जस की तस अच्छी खबर है. खबरों में रिपोर्टर्स की मेहनत दिख रही है. विज्ञप्तियां कम खबरे ज्यादा है किन्तु शीर्षक फोटो और स्थान का संयोजन ठीक नहीं होने से उतनी असरदार नहीं है. 12 फरवरी के अंक में 50 साल में बना मंदिर अच्छी खबर है. फोटो आकर्षक और उच्च गुणवत्ता की है. सिटी पेज में बदलेगी कचरे की किस्मत स्थान के हिसाब से ज्यादा विस्तारित की गई है. 11 फरवरी को सिटी एक्सप्रेस में खबर का आकार और स्थान का आकार समतुल्य नहीं होने से रुचिकर नहीं बन पड़े है. कुपोषण की खबर में अनावश्यक रुप से लिस्ट लगाकर स्थान भरने का प्रयास किया गया है. रिपोर्टर मौके पर नहीं गए और न ही जानने का प्रयास किया. मात्र खाना पूर्ति की गई लगती है. सफाई कर्मियों ने किया चकाजाम में फोटो लगाकर अनावश्यक रूप से पेज भरा गया है.

स्वदेश
11 फरवरी के अंक में समन्वित प्रयासों से दूर होगा कुपोषण खबर में सब हेडिंग्स छोटे आकार में हैं. बड़े फॉन्ट होने चाहिये. खबर उपलब्ध विज्ञप्ति पर आधारित लगती है. केएनजी में विदाई समारोह स्पष्ट शीर्षक नहीं है. 12 फरवरी के अंक में डम्फर दुर्घटना जांच समिति ठीक शीर्षक नहीं है. शारदा मां दर्शन करते दण्डवत पहुंचे भक्त बहुवचन शीर्षक है. 13 फरवरी के अंक में महापौर की फोटो आवश्यकता से अधिक बड़ी लगाई गई है. पेज क्रमांक 12 में 29 भैंसों सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार शीर्षक से लगता है भैंसों को भी गिरफ्तार किया गया है. पेज का ले आउट ठीक नहीं है. 14 फरवरी के अंक में विट्स कालेज बस दुर्घटना में प्रयुक्त छात्राओं के फोटो उपयुक्त साइज के नहीं हैं. राजाराम की उम्मीदवारी से खौफ... अतिरंजित खबर है. 15 फरवरी के अंक में छात्र छात्राओं ने उठाए सवाल दिए जवाब खबर के लिहाज से रुचिकर उपयुक्त शीर्षक नहीं है. पेज क्रमांक 12 में खबर जगह के हिसाब से कम हो गई है. सतना शहर पेज में शिक्षा सुसंस्कारों से परिपूर्ण हो ... में संस्कार होने चाहिये.

जागरण
15 फरवरी के अंक में नवरत्ना स्टार डीलर ग्राम विकास योजना का शुभारंभ के पहले ही इतनी बड़ी खबर प्रकाशित की है. संसद में विपक्ष ने घेरा ठीक खबर है परन्तु राज्यपाल की भूमिका में सत्येन्द्र शर्मा प्राचार्य को मौलिक स्वरूप देने का प्रयास किया है. 14 फरवरी को भी संसदीय लोकतंत्र की कार्यशाला का समाचार प्रकाशित कर निरन्तरता बनाई गई है. राजनेताओं के समक्ष रखी जाएंगी विसंगतियां खबर में अनावश्यक रूप से तीन-तीन फोटो लगाए गए हैं. सतना जागरण में मदिरा दुकान नीलाम ... खबर को अनावश्यक विस्तारित किया गया है. पेज क्र. 3 में ही लाठी चार्ज के विरोध में .... हेडिंग में ज्यादा स्थान घेरा गया है. 13 फरवरी को जागरण सिटी पेज आकर्षक बन पड़ा है. 12 फरवरी के अंक में मौसम ने ली अंगड़ाई में प्रयुक्त फोटो ज्यादा बड़ा हो गया है. नगर सैनिक आर्थिक तंगी में... अच्छी खबर है. 11 फरवरी के अंक में बच्चों की मौत कुपोषण की खबर अच्छा कवरेज है.

विन्ध्य भारत
15 फरवरी के अंक में विन्ध्य भारत सतना पेज में प्रयुक्त फोटो घटिया है. 14 फरवरी के अंक में शीर्षक के नीचे मजमून सब हेडिंग लगाई है. जो उपर होना चाहिये. अन्तरिम बजट निराशाजनक में सांसद की आधी फोटो प्रदर्शित की गई है. 13 फरवरी के अंक में वर्कशाप प्रभारी को हटाने अनशन की तैयारी में एक विज्ञप्ति में दो फोटो प्रयुक्त की गई है. बयान किसका है. 14 फरवरी के अंक में ही रीवा डेटलाइन से प्रकाशित जह-जह राम चरण चल जाहि सतना से जानी चाहिये थी. 13 फरवरी के अंक में टिकट संघर्ष में जातीय द्वेष का जहर बहुत अच्छी और सामयिक खबर है. 12 फरवरी के अंक में इशारों में छिपी... राजनीतिक अच्छी खबर है. 11 फरवरी में नर्सों की जीवन व्यथा पर अच्छी खबर है.

हरिभूमि
15 फरवरी के अंक में फिश एक्वेरियम का फोटो अनावश्यक और औचित्यहीन है. 14 फरवरी के अंक में प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास खबर में प्रयुक्त फोटो में बैनर ज्यादा व्यक्ति कम दिखाई दे रहे है. संयोजन ठीक नहीं है. 13 फरवरी के अंक में सरकारी जमीन का सौदा अच्छी तथ्यात्मक खबर है. 12 फरवरी के अंक में कर्मचारियों ने दिये मंत्री के खिलाफ सबूत केवल हरिभूमि में प्रमाण सहित प्रकाशित है. बिजली आफिस में साइबर क्राइम एक्सक्लूसिव है. 11 फरवरी के अंक में सड़क पर लाश चकाजाम और डीजल लुटेरा गिरफ्तार घटना की खबर अच्छी है. फोटो मौके का है. आयोग ने कहा कुपोषण है अन्य समाचार पत्रों की तुलना में अत्यंत न्युन है.

Tuesday, February 10, 2009

10 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
कुपोषण से मौतों का सिलसिला जारी और सतना में होगी मैहर मंदिर की निगरानी अच्छी खबर है. कर्मचारियों के अपमान का मामला गर्माया फोटो सहित बेहतर खबर है. मंत्री के दौरे के साथ रहे सांसद के बयान भी टटोले जाने चाहिये थे. धूमधाम से मनाई रविदास जयंती और युवा वर्ग को वेलेन्टाइन डे का इन्तजार भी ठीक खबर है. पृष्ठ 4 और 5 को छोड़कर शेष पृष्ठ आकर्षक और समाचारों से भरे हैं.

नवभारत
नगर निगम नहीं करेगा कफन-दफन और ऑनलाइन होंगे कलेक्टर न्यायालय के फैसले बेहतरीन खबर बन पड़ी है. कुपोषण पर आयोग की जनसुनवाई खबर को विस्तारित किया जाना था. चन्द्र ग्रहण का कोई दुष्प्रभाव नहीं और ऋतु फागुन नियरानी ... रुचिकर शीर्षक के साथ बेहतरीन सामयिक खबर है. शराब पीकर हंगामा ... और रात्रि गश्त के दौरान 85 लोगों से पूछताछ खबर में प्रयुक्त फोटो दोबारा रिपीट हुए हैं.

नवस्वदेश
शंकर प्रसाद पुनः प्रांत संघ चालक चुने गए सभी समाचार पत्रों से मेंलखाती खबर और शीर्षक है. सहकारिता मंत्री की खबर में सभी प्राप्त प्रेसनोट का उपयोग किया गया है. पेज क्रमांक 2 और 3 आकर्षक और रुचिकर नहीं बना है.

देशबन्धु
ट्रक में दब जाने से मौत भ्रामक शीर्षक है. कन्टेनर ट्राला लिखना चाहिए था. बदमाशों ने लूट लिया बायपास रोड में व्यापारी से 36 हजार उपयुक्त शीर्षक नहीं है.

हरिभूमि
कम्प्रेशर मशीन में दबकर कर्मी की मौत गलत शीर्षक है. मशीन नहीं कम्प्रेशर ट्राला था. जमीन पर जबरन कब्जे का षड़यंत्र खबर के हिसाब से अनावश्यक विस्तारित किया गया है. पियक्कड़ पुलिस कर्मी निलंबित ठीक खबर है. फोटो भी उम्दा है. सतना की खबरें विन्ध्य भूमि में कम हुई हैं.

दैनिक जागरण
युवा अपनी ऊर्जा पहचानेः आनंद प्रकाश शीर्षक के स्थान पर मुख्य अतिथि अशुंमान के वक्तव्य से लेना चाहिये था. लीवर की खराबी से गई सफाई कर्मी की जान उपयुक्त शीर्षक है. मानव जीवन पुष्प की तरह सुंगंधित हो छोटा शीर्षक है खबर के लिहाज से. बिजली के बिल में लगा दी तहसीलदार की सील अच्छी जानकारी परक एक्सक्ल्यूसिव खबर है. जागरण सिटी रुचिकर नहीं बन पड़ा है. अपराधियों के हाँथ में देश का नेतृत्व शीर्षक में हाथ होना चाहिये था.

Monday, February 9, 2009

9 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
हांफ गए हैण्डपम्प ... ठीक खबर है. विमला पाण्डेय के वर्सन में हापौर लिखा गया है. पांच एकड़ की आराजी अतिक्रमण कारियों से मुक्त फोटो फीचर के साथ रुचिकर खबर बन पड़ी है. निलंबित किये गये शाखा प्रबंधक ने की मझगवां थाने में शिकायत में प्रयुक्त फोटो उपयुक्त नहीं है. अनावश्यक तरीके से उपयोग हुआ है. लेन-देने के विवाद में मारपीट दो घायल फोटो के साथ उपयुक्त खबर है. पेंशनरों की मांग छठवां वेतनमान खबर में इन्ट्रों के बाद डेटलाइन सतना का प्रयोग गलत है.

नवभारत
पतेरी में दो गुटों में संघर्ष तीन घायल में शीर्षक का उचित चयन नहीं है. खबर से लगता है गुटीय संघर्ष नहीं हुआ है बल्कि दो व्यक्तियों के बीच मारपीट का मामला है. नर्सिंग होम व पैथालाजी पर दर्ज होगी एफआईआर में वाहन के अभाव में नहीं हो रहा स्थल निरीक्षण अस्वीकार्य तथ्य है. स्वास्थ्य अधिकारियों के पास वाहन है. रिपोर्टर ने स्थल निरीक्षण नहीं होने में बचाव करने का प्रयास किया है. रसायन की प्रायोगिक परीक्षा में पूछे जाएंगे आर्ट के सवाल शीर्षक में प्रश्न चिन्ह होना था. शीर्षक से लगता है नई व्यवस्था दी गई है. खबर नयापन लिये हुए संतुलित है. मानवी का उद्देश्य परिवारों को बिखरने से बचाया जाएः सुखबीर त्रुटिपूर्ण शीर्षक है. बिखरने से बचाना है होना चाहिये. खबर में फोटो भी लग सकती थी. सुरेन्द्र सबसे कम व अधिक खर्च कर रामलखन जीते अच्छी खबर है लेकिन समय के हिसाब से विलम्ब की खबर है. ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने किया ... अन्य की तुलना में नई है.

राज एक्सप्रेस
राज एक्सप्रेस का पृष्ठ 20 राज विशेष चूंद गांव के शहीदों को समर्पित किया है. प्रयुक्त फोटो से खबर की साज सज्जा में चार चांद लग गए है. चूंद के शहीदों की खबर में सामग्री और बढ़ानी थी फिलर जैसी स्थिति है. उजाड़ दिये गए गरीब के घर शीर्षक में स्थान और रंग का चुनाव उचित नहीं है. शीर्षक से आधा फोटो ढक गया है. मंत्री ने खाई नौकरी... उचित खबर है. संबंधित व्यक्तियों का पक्ष जानकर संतुलित जानकारी दी है. खबरों में पक्ष जानने इनका कहना है ब्लाक अच्छी और स्वस्थ परंपरा का हिस्सा है. कमाई का जरिया बनी परीक्षा ड्यूटी और पालीथिन ने घोला ... अच्छी खबर है. कार्टून फोटो का कम मात्रा में उपयोग होना चाहिये था. प्रदूषण की खबर में प्रदूषण नियंत्रण, नगरीय निकाय के अधिकारियों या वैज्ञानिक के वक्तव्य लिये जाने चाहिये थे. रिटायर्ड फौजी ने चबा डाली नाक ... अपूर्ण खबर दी गई है.

दैनिक जागरण
जागरण सिटी में वाइस ऑफ मध्यप्रदेश का फोटो कैप्शन में मंचासीन अतिथियों का नाम लिखा गया है, जबकि ये दर्शक दीर्घा में है. फोटो के साथ खबर भी लगानी चाहिये थी. पदोन्नति न होने से अध्यापक नाराज खबर की फोटो को अनावश्यक इनलार्ज किया गया है. पेज क्रमांक 2 एवं तीन अरुचिकर है. सतना जागरण में रविदास जयंती कार्यक्रम प्रारंभ त्रुटिपूर्ण शीर्षक है.

नवस्वदेश
टीवीएस कम्पनी में आग लगाने का प्रयास नाकाम शीर्षक में नाकाम प्रयास होना चाहिये. अपने परिवार और गांव के आपसी झगड़ों से मुक्त बनाए शीर्षक में गांव को होना चाहिए. मुझ को यारों माफ करना मैं नशे में... अच्छा शीर्षक बनाया गया है. अतिक्रमण हटाने की खबर गतिशील फोटो के उपयोग से ऐसा
लगता है रिपोर्टर घटना स्थल पर मौजूद थे. अच्छी खबर है.

विन्ध्य भारत
विन्ध्य भारत में सतना के लोक निर्माण मंत्री और पीएचई मंत्री के पुराने प्रेस नोट प्रकाशित किये गये है. सतना शहर के पेज में अतिक्रमण हटाने के फोटो अस्पष्ट और घटिया है.

देशबन्धु
मात्र प्रेस विज्ञप्तियों से अखबार भरा गया है. रिपोर्टर को मेहनत कर खबरे ढूंढ़नी चाहिये.

हरिभूमि
प्रकाशित खबरों में ऐसा प्रतीत होता है कि रिपोर्टर ज्यादातर खबरों की स्पाट रिपोर्टिंग पर भरोसा करते हैं. साज सज्जा में कुछ सुधार हुआ है. खबरे और बढ़ाई जा सकती हैं.

Sunday, February 8, 2009

8 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
टेण्डर प्रक्रिया में उलझी करोड़ों की पायडू योजना और सरकार से नाराज सरकारी सेवक अच्छी खबर है. पायडू योजना ... एक्सक्लूसिव खबर है. ननि में चुंगी क्षतिपूर्ति का इंतजार खबर का बाक्स कहीं अलग लगाना था. खबर से मेल नहीं खाता. सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत खबर स्टाइलिश है. उजेला करते बोरी जलाते हुआ विस्फोट सब हेडिंग त्रुटि पूर्ण है. अखबार का ले आउट और प्रयुक्त फोटो क्वालिटी उम्दा है. चार दिन से चल रही है जांच खबर में इन्ट्रों नीचे ही समाप्त करना था. दूसरे कालम में नहीं जाना चाहिये था. बसुदेव देवकी बनना असंभव में अशुद्धि है.

नवभारत
कामन वेल्थ खेलों की जिम्मेदारी देख रहे अच्छी खोजपरक खबर है. एमपी पुलिस यूपी जंगल में घुसी अनावश्यक खबर है. लीड लायक नहीं है. कल भी इसी आशय की खबर थी. एडीओपी गन्नाथ मरकाम लिखा है. उधारी वसूलने के दौरान अपहरण का हल्ला शीर्षक की खबर जल्दबाजी में बेमन से लिखी गई लगती है. अंतिम कालम में शब्द विन्यास सही नहीं है. नहीं मिलेगा बाबा के नाम अलंकरण अच्छी खबर है. पेज 5 में फोटो की गुणवत्ता ठीक नहीं है. चोरियां रोकने की एसपी से मांग में प्रयुक्त कार्टून जरूरत से ज्यादा बड़ा किया गया है. बेटियों को शिक्षित करना जरूरी में फिर एक बार गलती फोटो में हुई है. कलेक्टर के तीन जगह फोटो प्रयुक्त हुए है.

राज एक्सप्रेस
गांव की प्रतिभाएं करती हैं नाम रोशन और मेधावी बच्चे हुए पुरस्कृत दो अलग-अलग खबरों में फोटो बदल गया है. पहले फोटो की गुणवत्ता उम्दा है . फोटो का खबरों के साथ मिलान नहीं किया गया है. संगीत समारोह 21 से मैहर में उपयुक्त स्थान नहीं दिया गया है. सिटी एक्सप्रेस में अफवाह से अफरातफरी पूर्ण खबर है. सिटी पेज क्राइम को समर्पित किया गया है. छात्रों के निवाले पर डाका आंकड़ों के समावेश से तथ्यात्मक खबर बन पड़ी है. फोटो का साइज छोटा करना था.

दैनिक जागरण
जागरण सिटी में लीड खबर का शीर्षक अरुचिकर एवं अशुद्ध है. कल तक जवाब नहीं दिया तो तालाबंद होगा खबर में अनावश्यक फालोअप है. अखबार नवीस को समझना चाहिये कि ऐसी खबरों से पूर्वाग्रह स्पष्ट झलकता है. लापरवाही के विस्फोट में सिर उड़ते उड़ते बचा त्रुटिपूर्ण शीर्षक है. आंचलिक की खबर जनपद रामपुर सामान्य सम्मेलन में शीर्षक और खबर को अनावश्यक फैलाया गया है. सतना जागरण में मंत्री पर अभद्रता का आरोप ठीक खबर है. दो सड़क हादसे दो की मौत के स्थान पर सड़क हादसों में दो की मौत शीर्षक होना चाहिये. लाश की अवमानना जैसी बड़ी खबर का फालोअप सिर्फ जागरण में ही दिया गया है. जो इस अखबार के रिपोर्टर की सजगता का परिचायक है.

नवस्वदेश
पेज क्र. 3 अरुचिकर है. मंत्री और भाजपा प्रवक्ता के फोटो छोटे करने थे. पेज 2 पर फोटो कैप्शन अपूर्ण है. अनावश्यक रूप से लगाया गया है. सतना शहर पेज 5 आकर्षक साज सज्जा युक्त है. पेज 12 की लीड खबर में फोटो का संयोजन उचित रुप से करना था. छात्राओं ने उठाया स्वास्थ्य लाभ शीर्षक उपयुक्त नहीं है.

विन्ध्य भारत
सतना सिटी पेज में उपयोग फोटो की गुणवत्ता में सुधार हुआ है .लेकिन भीतरी पृष्टों पर अभी हालत वही है. मौत का तालाब ठीक खबर है. मंत्री ने दी शाखा प्रबंधक को ..... प्रमुख स्थान दिया गया है. सतना शहर का अंतिम पृष्ट अरुचिकर है.

देशबन्धु
बस यात्रियों को नहीं मिलता बीमा सुविधा का लाभ और सतना में प्रोजेक्ट मुस्कान फ्लाप अच्छी खोजपरक खबर है. इनमें आंकड़ो का समावेश कर खबर को तथ्यात्मक बनाया जा सकता था. खबर में ब्रेकेट लगाने से साज सज्जा विज्ञापन टाइप हो गई है. अपना पैसा मांगा तो गिरफ्तार कर लिया को और भी विस्तार देना था.

Saturday, February 7, 2009

7 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक जागरण
सतना जागरण में पीएचई मंत्री की खबर में झाली को 23 लाख की नलजल योजना में रुपये भी लिखना चाहिये. सतना रेलवे को 1.30 लाख का ग्रुप एवार्ड में भी ऐसा ही होना चाहिये था. सिटी पेज में खोया बेटा नहीं लौटा मार्मिक शीर्षक है यह खबर अन्य सभी अखबारों से बेहतर बन पड़ी है. फालोअप बेहतरीन है. कायदे कानून की धज्जियां उड़ा रही मिशनरीज खबर में लीड हीरो को महिमामण्डन की मजबूरी के चलते उपयोग किया गया फोटो पुराना और बैठक से लिया गया लगता है. आंचलिक में महिलाओं ने लिया निर्मल ग्राम बनाने का संकल्प खबर सीईओ मझगवां की चापलूसी और उपकृत करने के उद्देश्य से प्रकाशित लगती है. संघर्ष का इनाम मिला धर्मेन्द्र सिंह को अनावश्यक रूप से प्रकाशित विज्ञप्ति है. साज सज्जा बेहतर है लेकिन सिटी की मुख्य खबर में आधे शीर्षक के साथ आधे हिस्से में फोटो लगाना उचित प्रतीत नहीं होता है.

विन्ध्य भारत
अलाउद्दीन खां संगीत समारोह की खबर फोटो सहित रुचिकर उचित स्थान पर प्रदर्शित है. पूरे विन्ध्य भारत की टुकड़ी में फोटो घटिया किस्म के अस्पष्ट रूप से प्रकाशित हैं.

हरिभूमि
विन्ध्य भूमि में कालबेलिया कठपुतली नृत्यों ने बांधा समां शीर्षक से मेल खाते संबंधित नृत्यों के फोटोग्राफ उपयोग किये जाने चाहिये थे. लोक निर्माण मंत्री की अगुआई में तालाबों के जीर्णोद्धार की खबर का शीर्षक अपूर्ण है. अमानवीयता की हद कचरे में लाश और ओव्हर ब्रिज पर बड़ी दुर्घटना का इंतजार अच्छी खबरें हैं. साजसज्जा ठीक ठाक है.

देशबन्धु
पानी मे डूबने से हुई राज की मौत खबर में गाड़ी छोड़ दौड़ पड़े पुलिस कप्तान एसपी की महिमा को बखान करने का अनावश्यक प्रयास है. खबरनवीश को शायद पता नहीं है पुलिस को मौके पर तत्काल पहुंचना उसकी ड्यूटी में शामिल है.

नवस्वदेश
अस्पताल के कचरे से निकलती हैं लाशें अन्य समाचार पत्रों की तुलना में अपूर्ण खबर है. फोटो के हिसाब से खबर का विस्तार किया जाना चाहिए. पेज 2 में जिला पंचायत की बैठक में उपस्थित सदस्य का फोटो कैप्शन और फोटो पूर्णतः गलत है. इस बैठक में कोई सदस्य जिला पंचायत दृष्टिगोचर नहीं है और बैठक किस उद्देश्य की है उल्लेख नहीं किया गया है. दोनो फोटो निरुद्देश्य और अर्थहीन प्रकाशित है. बच्चे के अपहरण की कहानी झूठी निकली अच्छी खबर प्रकाशित है. कांग्रेस के दरवाजे पर .... सामयिक राजनीतिक खबर है. साज सज्जा विगत दिवस की ही तरह है सुधार की काफी गुंजाइश है. फोटो के संयोजन व आसंजन में काफी कुछ किये जाने की जरूरत है.

नवभारत
अमानवीयता की हदे पर कचरे में दफन शव शीर्षक हरिभूमि से मेल खाता है. आयुक्त और सीएसपी का पक्ष जानकर खबर को संतुलित किया गया है. बैंक की तिजोरी तोड़ने की कोशिश नाकाम शीर्षक गलत है. बैंक की तिजोरी तोड़ने की नाकाम कोशिश होना चाहिये थी. अलाउद्दीन खां समारोह की खबर को उचित स्थान मिला है. हेडिंग या सब हेडिंग में समारोह का भी उल्लेख होना चाहिये था. विकलांगता प्रमाण पत्र वितरण में लापरवाही ठीक खबर है. मरीजों के वक्तव्य में रोहित पटेल का फोटो शायद बच्चे का है. संबंधित व्यक्ति का लगाना चाहिये. तीन वर्षों से बगैर मान्यता के संचालित मिला विद्यालय छापने की मजबूरी के चलते स्मूथ की गई है. साज सज्जा ठीक है लेकिन पृष्ठ क्रमांक 3 में फोटो उच्च शीर्ष में अधिक होने से निचला तल अपेक्षाकृत कम वजनी प्रतीत हो रहा है.

दैनिक भास्कर
भास्कर में उम्मीद के अनुसार ही मिशनरी शिक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षम लीड खबर दी गई है. रिपोर्टर ने प्राप्त विज्ञप्ति को हूबहू फोटो के साथ प्रकाशित कर अपने निरीह दायित्व का निर्वाह किया है. किस शिकायत पर किस बिना पर टीम जांच के लिये गई रिपोर्टर ने जानने का प्रयास ही नहीं किया. खबर में संविधान प्रदत्त सभी अधिनियमों का पालन नहीं करने का आरोप संस्था पर साबित हुए लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसी कितनी संस्थाओं में इन नियमों का पालन देखा है रिपोर्टर ने नहीं पूछा. खबर में अखबार भी इस्तेमाल हुआ लगता है. लाश की अवमानना जैसी खबर की गंभीरता का आकलन शायद खबरनवीस को नहीं रहा इस लिये यह छोटे स्वरूप में प्रकाशित है अप्रभावी है. पेज 5 में फोटो की अधिकता है. पूरा अंक मात्र विज्ञप्तियों से भरा गया लगता है रिपोर्टर की मेहनत नहीं दिख रही है. साज सज्जा में पृष्ट 2 के अलावा कोई भी पेज आकर्षक नहीं है पृष्ठ 5 मे बैंक चोरी का प्रयास विफल शीर्ष क के पहले फोटो लगा देने से खबर का प्रारंभ विपरीत हो रहा है यह गलत प्रस्तुतिकरण है.

Friday, February 6, 2009

6 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
शा. स्वशासी महाविद्यालय में लाठी पत्थर चले शीर्षक में स्वशासी महाविद्यालय से काम चल सकता था. राजीव गांधी कालेज की खबर संतुलित है. पेज थ्री अरुचिकर है. सहकारिता मंत्री की खबर में सब हेडिंग में अशुद्धता है. विज्ञप्तियों की अधिकता से रिपोर्टरों की मेहनत कम नजर आती है.

नवभारत
जनसमस्या निवारण शिविर की खबर में शीर्षक और इन्ट्रो रचनात्मक एवं रुचिकर है. व्याकरण संबंधी अनेक त्रुटियां भी क्राइम समेत अनेक खबरों में हैं. मदरसों और इण्डस स्कूलों की जांच कराने का निर्णय खबर में संचालक मंडल किस संस्था या विभाग का है स्पष्ट नहीं हो रहा है. राजीव गांधी कालेज की खबर विस्तारित होने से बोझिल हो गई है. अखबार में पर्याप्त स्थानीय खबरे होने से समग्रता दिखाई देती है.

राजएक्सप्रेस
पुलिस अधीक्षक के बंगले पर कब्जा, नेता बंद करे घोटाला आकर्षक व रुचिकर खबर बन पड़ी हैं. अन्दर के पृष्ठों में सड़क पर बनाई वाउण्ड्री, तालाब के उद्धार को उठे हाथ खबर में फोटो और हेडिंग का आकार जरूरत से ज्यादा बड़ा किया गया है. संतुलित करने की जरूरत है.

देशबन्धु
जीएम ने किया एक करोड़ का उद्घाटन त्रुटिपूर्ण शीर्षक है. समाचार पत्र की साज सज्जा बढ़ी है.
नवस्वदेश जनसंपर्क मंत्री की चित्रकूट दौरे की खबर रिपीट हुई है. कल की तुलना में पेज 3 का गेटअप सुधार हुआ है.

विन्ध्य भारत
बन्दूकों के 54 लाइसेंस निलंबित और स्टाइलिश ड्राइविंग और हाई स्पीड बाइक से बढ़ रहे हादसे अच्छी खबर और एक्सक्लूसिव है. हाई स्पीट की जगह हाईस्पीड होना चाहिए था. खबरों में न सही शीर्षक में तो व्याकरण एवं शब्दों की शुद्धता का ध्यान रखना चाहिये.

दैनिक जागरण
सिटी पेज में फोटो कैप्शन में वर्णित राजीव गांधी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट का वार्षिक समारोह में सादर सम्पन्न हुआ लिखा गया है त्रुटिपूर्ण है. शिविर में हुआ अन्नप्रासन्न शीर्षक में अन्न प्रासन होना चाहिए था. शीर्षक में तो शुद्धता का ध्यान रखा ही जाना चाहिये.

5 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
मंत्री नागेन्द्र सिंह की खबर को विस्तारित कर अच्छा स्वरूप अन्य समाचार पत्रों की तुलना में दिया गया है. जनसमस्या निवारण शिविर में श्रमिकों का हंगामा अन्य किसी समाचार पत्रों में नहीं है. आंचलिक की खबरों का सामयिक प्रकाशन है. जनसम्पर्क मंत्री की खबर में इन्ट्रों के अनुरूप फोटो का चयन किया जाना था.

नवभारत
पेज 3 में साढ़े तीन अरब खर्च के बावजूद दौड़ से बाहर आंकड़ों एवं तथ्यात्मक जानकारी के साथ अच्छी खबर है. इंजीनियरिंग छात्रों का रखेंगे रिकार्ड गार्जियन टीचर और कान्वेंट स्कूल से भी बेहतर होगी प्रदेश की सरकारी स्कूल एक्सक्लूसिव और नयापन लिये बेहतर खबरें हैं. रिपोर्टर ने मेहनत से तैयार की है. रोगायो में लेबर पर कम मेटेरियल पर ज्यादा खर्च भी ठीक खबर है. किन्तु ग्रामीण विकास और शिक्षा की खबरों की बहुलता से खबरों का महत्व कम हुआ है और पाठकों के लिये अजीर्ण भी हो गया है. समानान्तर स्कूल चलाने वाला शिक्षक निलम्बित ठीक ठाक खबर है.

नव स्वदेश
पेज क्रमांक 3 अरुचिकर है वहीं सतना शहर का पेज 5 आकर्षक साज सज्जा युक्त है. रामवन मेले के समापन को भी स्थान दिया गया है.

हरिभूमि
सोने चांदी के आभूषणों में हो रही मिलावट अच्छी खबर है. जो उपभोक्ता में जानकारी देने का प्रयास कर रही है. विन्ध्यभूमि में सतना की खबरों का बढ़ता हुआ दबदबा रिपोर्टरों की मेहनत को सार्थक कर रहा है.

डायवर्सन रोड से मासूम छात्र का अपहरण सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से व्यापक फोटो कव्हरेज के साथ प्रकाशित है. बच्चे के अपहरण की चिंता और शहर के दर्द को समझा है. शिवम अपहरण कांड में मीडिया की अति सक्रियता से सबक लेते हुए सभी ने जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह किया है.

Wednesday, February 4, 2009

4 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
इनरव्हील क्लब ने विद्यालय को दी टंकी में फोटो का चयन उचित तरीके से किया है. ओव्हर ब्रिज में टला बड़ा हादसा खबर में अच्छा फोटो कव्हरेज है. समाधान आनलाइन की खबर एक ही वाक्य को बार-बार रिपीट किया गया है. लगता है प्रूफ रीडर अवकाश पर थे. तीन फरवरी के सभी समाचार पत्रों में धर्मेन्द्र सिंह के भाजपा वापसी की धमाकेदार वापसी की खबरों का प्रमुखता से प्रकाशन का राज 4 फरवरी को के प्रमुख समाचार पत्रों में छपे उनके विज्ञापन से खुलता नजर आता है.

नवभारत
इनरव्हील क्लब ने विद्यालय को भेंट की पानी की टंकी शीर्षक खबर में इस्तेमाल फोटो देखकर यही प्रतीत होता है कि सांसद और महापौर ने टंकी दान की है. वास्तविक दानदाता संस्था नेपथ्य में चले गए हैं. आंवला खरीदी में गड़बड़ी पर हंगामा खबर जिलापंचायत की खबरों में भ्रष्टाचार और हंगामा की अनिवार्यता के पूर्वाग्रह के चलते प्रकाशित प्रतीत होती है. शायद समाचार पत्रों का मानना है कि जिला पंचायत की खबर में भ्रष्टाचार और हंगामा शब्द का उपयोग किये बिना पूर्णता की प्राप्ति नहीं होगी. खबर जिलापंचायत सदस्यों द्वारा प्रदत्त जानकारी पर ही मात्र आधारित प्रतीत होती है. पेज क्रमांक 12 में जनपद उपाध्यक्ष ने पकड़ी अनियमितता खबर उपाध्यक्ष को उपकृत करने के उद्देश्य से लिखी गई लगती है. तथ्यात्मक जानकारी के बगैर उपाध्यक्ष को अधिकार समपन्न बनाने का प्रयास है. पथरा पालदेव ने कौहारी को पीछे छोड़ा बेहतर खबर है इसे काफी अंदर स्थान दिया गया है इसे पहले के पेजों पर भी दिया जा सकता था. कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों को फटकार बेहतर खबर रही इसे और तथ्यात्मक बनाया जा सकता था.

नवस्वदेश
ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों में प्रगति लाएं समाधान आन लाइन की खबर में दूसरी मीटिंग के फोटो प्रकाशित किये गए हैं. खबरनवीस सभाकक्ष और वीडियो कान्फ्रेस कक्ष के अन्तर को समझ नहीं पाए हैं. जिला पंचायत में संविदा शिक्षक वर्ग 2 के फार्मों की जांच करते सिटी मजिस्ट्रेट फोटो कैप्शन में दिखाया गया है. जबकि सिटी मजिस्ट्रेट उस जांच समिति में अन्य सदस्यों की तरह ही हैसियत रखते हैं.
दैनिक जागरण
ओव्हर ब्रिज पर हुए हादसे की खबर पूर्ण है लेकिन शीर्षक उचित नहीं है. कूदते कूदते के स्थान पर गिरते गिरते बची बस होना चाहिये था. शीर्षक लेखक बघेलखण्डी से विशुद्ध रूप से ताल्लुक रखते प्रतीत होते हैं.

राज एक्सप्रेस
तीन फरवरी के अंक में विद्यालयों को नोटिस और अजय पोहनकर से साक्षात्कार अन्य समाचार पत्रों की तुलना में एक्सक्ल्यूसिव हैं. इस समाचार पत्र में जिले की खबरों का स्थान निर्धारित नहीं है. काफी मशक्कत के बाद ही खबरों को ढूढ़ा जा सकता है. चार फरवरी के अंक में जरियारी में बालिका की हत्या को मुख पृष्ट पर स्थान दिया है जबकि यह खबर प्रथम पेज की नहीं है. मकान रजिस्ट्री में मंदी का ग्रहण सामयिक और अच्छी खबर थी.

देशबन्धु
नगर दर्पण पेज पूरी तरह क्राइम को समर्पित किया गया है. नहीं मानना चाहते कलेक्टर का निर्देश खबर में असलियत को उजागर करती खबर है. जो नवभारत में प्रकाशित इसी संदर्भ की खबर से अच्छी और पोल खोलती नजर आ रही है.

Tuesday, February 3, 2009

3 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
रामवन मेले पर लगातार तीसरे दिन का कव्हरेज प्रशंसनीय है. किन्तु प्रतिदिन प्रकाशित सामग्री में नयेपन का आभाव है.

नवभारत
स्थानीय पुलिस के सुझाव पर सुधारा जाएगा सीपा प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट की कमियों को हाइलाइट करती खबर अच्छी है. एक दिन देर से ही सही लेकिन ठीक प्रकाशित हुई है. खबर में पुलिस हेडक्वार्टर के अधिकारियों की बात भी शामिल होनी चाहिये थी मात्र स्थानीय पुलिस अधिकारियों को ही ओब्लाइज किया गया है.

नवस्वदेश
कुलियों में शेष बचे 8 कुली सतना सहित अन्य स्टेशनों के कुलियों के जीवन और समस्याओं पर अच्छी खबर है. थानों में अब कम्प्यूटर पर रिपोर्ट दर्ज करेंगे मुंशी रुचिकर शीर्षक है जो नयापन दिखाता है. मोबाइल लोडिंग शीर्षक से प्रकाशित खबर सामयिक और जानकारीपूर्ण है.

जागरण
दस्यु खड़ग सिंह ने कहा खबर को सिटी पेज में प्रमुखता से प्रकाशित कर लीड हीरो के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. वहीं बालीबाल प्रतियोगिता की खबर को सिटी पेज में प्रमुख स्थान दिया गया है. समापन या शुभारंभ पर ऐसी खबरे सिटी पर जा सकती हैं. बीच की खबर को अन्यत्र स्थान दिया जाना था.

2 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
संकट में सरोवर 13 एकड़ में सिमटा 70 एकड़ का एतिहासिक तालाब अच्छी खबर है. खबर में प्रशासन द्वारा पूर्व वर्षों में पर्यटन विकास की तैयार कार्य योजना को भी शामिल किया जा सकता था. संत की सलाह से चलता है सारा गांव सनातन संस्कृति को उभारती हुई खबर है किन्तु इस खबर में सामयिक प्रसंगों का समावेश भी किया जा सकता था.

नवभारत
अक्षरशः पालन करें अनावश्यक पत्राचार न करें मुख्य शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में खबर को अनावश्यक फैलाया गया है. कम विस्तार में भी खबर प्रभावशाली हो सकती थी. बाईलाइन में आदेश ने बढ़ाया जनपद सीईओ का कब्जा में कब्जा के स्थान पर कद होना चाहिये था. सद्भावना दौड़ में शामिल हुए सात सौ लोग शीर्षक से लगता है कि रिपोर्टर ने काउंटिंग मशीन से गिनती की है.

नवस्वदेश
मैहर से संकलित खबर शिवराज मामा की भांजियां दो साल से साइकिल के इन्तजार में प्रशासन की पोल खोलती खबर है किन्तु आंकड़ो का समावेश करके इसे और तथ्यात्मक बनाया जा सकता था . मोहम्मद हासिम ने की शिवलिंग की पूजा अर्चना साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत करती खबर है.

देशबन्धु
जिले के सभी थाने होगें आन लाइन खबर में पूर्णता का आभाव है मात्र अधिकारियों की उपस्थिति से कोरम पूरा किया गया है. जबकि पुलिस अधिकारियों की आईटी प्रशिक्षण और एफआईआर आनलाइन करने का प्रशिक्षण की खबर को जागरण को छोड़ अन्य समाचार पत्रों ने प्रमुखता से स्थान नहीं दिया है.

जागरण
सिटी पेज में व्यंकट के दिन भी क्या दिन थे शीर्षक में शायद व्यंकट के स्थान पर कुछ और शब्द होना चाहिए था.

विन्ध्य भारत
बोलेरो पलटी 15 घायल में वाहन का प्रकार गलत दिया है. जबकि जीप बोलेरो नहीं कमांडर थी और बोलेरो में 15 व्यक्ति ही आ सकते हैं. गणतंत्र दिवस पर छात्रा के सम्मान की खबर पुरानी होने से आंचलिक में जगह दी जा सकती थी.

Monday, February 2, 2009

एक फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
दैनिक भास्कर के पृष्ट क्रमांक 16 पर गढिया टोला में बाबा ताजुद्दीन की मजार अच्छी खबर बन पड़ी है. स्थानीय लोक संस्कृति और पुरातन धरोहर पर दृष्टिपात करती हुई यह रिपोर्ट रिपोर्टर ने मेहनत से तैयार की है. वहीं पेज क्रमांक 3 पर पुष्पा गुप्ता को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग शीर्षक से छपी खबर में जिला पंचायत अध्यक्ष को 2 फरवरी को दिल्ली में सम्मानित किया जाना बताया गया है. उप सम्पादक ने खबर की प्रमाणिकता जानने की कोशिश नहीं की और विज्ञप्ति को यथा रूप प्रकाशित करके महिमामंडन और भ्रामक जानकारी दी. पेज क्रमांक 5 पर जिस्म फरोशी की सूचना पर पुलिस की छापा में आरोपी महिलाओं का चेहरा छुपा दिया गया है. जो पत्रकारिता की स्वस्थ परंपरा का हिस्सा है.

नवभारत
पेज क्रमांक तीन पर छात्रवृत्ति वितरण में विभाग की उपलब्धि शून्य शीर्षक से प्रकाशित खबर में रिपोर्टर की खोजी पत्रकारिता की एक झलक मिलती है. विभाग की 6 छात्रबृत्ति योजनाओं में एक भी छात्र को लाभ नहीं मिलने की स्थिति शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में निश्चित ही नजर अंदाजी का सबूत है. खबर अच्छी बन पड़ी है. पुष्पा गुप्ता को लोकसभा टिकट दिये जाने की मांग खबर मे उपसम्पादक ने विज्ञप्ति को जांच परख कर सही जानकारी ही पाठकों को प्रस्तुत की है.

नवस्वदेश
रंगरेलियां मनाते आधा दर्जन युवक युवती गिरफ्तार शीर्षक में बड़ी खबर के रूप में दी गई है. वहीं खबर के आरोपी जनो की तस्वीरें बिना छुपाए दी गई है. पेज क्रमांक 5 पर रामवन मेला का कब्हरेज यथोचित रूप से दिया है. लेकिन फोटो में भिन्नता है.

देशबन्धु
जिस्मफरोशी के अड्‍डे पर छापा की खबर शीर्षक अमर्यादित आचरण करते पकड़े गये तीन जोड़े अत्यंत शालीनता और मर्यादित तरीके से गढ़ा गया है.

विन्ध्य भारत
सतना सिटी के पेज 5 पर रामवन मेले के फोटो नवभारत को छोड़कर अन्य समाचार पत्रों के समान ही दिये है. पुष्पा गुप्ता को लोकसभा टिकट देने की मांग में बिना जांचे परखे विज्ञप्ति प्रकाशित की है वहीं जनपद सीईओ ओपी झा को पूरे देश में पहला सीईओ बताया गया है जिसे से राष्ट्रीय पुरस्कार देने की बात भी कही गई है. जबकि सीईओ झा सतना जिले से जाने वाले दल के समन्वयक के रूप में गये हैं. और पूरे देश के जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, महिला श्रमिक को दिल्ली में आयोजित मेले में भाग लेने बुलाया गया है. इसमें सम्मान जैसी कोई बात नहीं है. फिर भी रिपोर्टर जनपद सीईओ के गुणगान और महिमामण्डन में ऐसे तल्लीन रहे कि उन्होने सम्मान प्राप्त करने जैसी बात की पुष्टी करने की जरूरत नहीं समझी.

दैनिक जागरण
जागरण सिटी पेज में सिविल लाइन में गढ़े जाते है भगवान अच्छी खबर है. सिविल लाइन में बसे इन स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा सभी आते जाते देखते हैं लेकिन इनमें खबर तलाशने की जरूरत जागरण ने समझी और अच्छी खबर बनी. वहीं जवाहर नगर में पुलिस का छापा आरोपी महिलाओं का स्पष्ट फोटो ग्राफ प्रकाशित कर कहीं न कहीं महिलाओं के अधिकार को कम किया है.