यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Monday, June 29, 2009

फैशन शो के कई आयाम और अधिकारी का पत्नी प्रेम

विगत दिवस जिला पंचायत व निफ्ड द्वारा कराया गया फैशन शो कई आयामों से परिपूर्ण रहा है. आयोजन के इन आयामों में से प्रस्तुत है कुछ आयाम
इस आयोजन की भूमिका निफ्ड में कोचिंग ले रही जिपं सीईओ की पत्नी के माध्यम से बनाई गई. पत्नी के सहयोग से मिले प्रपोजल को सीईओ नकार नहीं सके और इसे लाभ का सौदा बनाने का प्लान बनाया गया.
आयोजन तय होने के बाद खर्च के लिये व्यवस्था का जिम्मा सीईओ ने निफ्ड के कंधे तथा अपनी बंदूक के रूप में पूरा किया.
इस व्यवस्था के लिये अनुमानित राशि के आंकलन के बाद अपने खास सलाहकारों जिनमें संजय सिंह, अजय सिंह जैसे सिपहसलार भी शामिल रहे को चंदा उगाही की जिम्मेदारी दी तो कुछ जगह सीईओ ने खुद यह तकादा किया.
चंदा की उगाही जनपद पंचायतों के सीईओ, बैंकों, बीमा कंपनियों, सीमेन्ट फैक्ट्रियों से की गई. इनमें जनपदों को एक लाख का लक्ष्य दिया गया.
चर्चा जोरों पर है कि जिला पंचायत ने निफ्ड के नाम से लगभग २४ लाख रुपये की बसूली की जिसमें आधे से भी कम खर्च करने के बाद राशि का बंटवारा निफ्ड व जिला पंचायत में हुआ इसमें जिपं से श्रीमती सीईओ लाभान्वित हुईं.
उमा रिसोर्ट में आयोजन व्यय लगभग ३२ हजार रुपये आया है जिसकी भरपाई सीईओ करेंगे लेकिन बिल निफ्ड के नाम बनेगा.
मीडिया में भी मामला न गरमाए इसके लिये मीडिया को भी ठेके की परिधि में लाया गया इसमें एक इलेक्ट्रानिक मीडिया को फोटोग्राफी का ठेका दिया गया इसी तरह एक प्रिंट मीडिया को भी ओब्लाइज किया गया .
फेशन शो में भी शासकीय सीमाओं की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. यहां भौड़े गाने पर जमकर नृत्य किया गया लेकिन तब किसी प्रशानिक अधिकारी को यह हरकत ओछी नहीं लगी.
इस अवसर पर आदर्श के प्रस्तोता माने जाने वाले भाजपा के सांसद गणेश सिंह, विधायक गहरवार व पटेल भी रहे लेकिन उन्हे भी यह सब कुछ शानदार लगता रहा और मंच पर नर्तकों को लिपटना चिपटना जारी रहा. मादकता से भरा शराब... जैसे जुमले के गानों पर भी नृत्य हुआ लेकिन यह सब शासन प्रशासन को नैतिक लगा.
पूरा आयोजन सीईओ के पत्नी प्रेम से शुरू हुआ और वहीं पर खत्म हो गया लाभान्वित हुए दो लोग. नाम जिला पंचायत का कमाई कईयों कि यही तो है पैसे का विकेन्द्रीकरण. जिसमें सीईओ सफल रहे. न कहीं आग लगी न कहीं धुआं हुआ और काम भी हो गया.

भयमुक्ति पर सांसद की सफाई

भय मुक्त शासन का सपना दिखाने वाली भाजपा को उसके अपने ही पतीला लगाने में लगे हैं. इसका उदाहरण अभी कुछ दिन पहले के घटना क्रमों में देखने को मिला. सतना जिले के एसपी पाराशर का तबादला आम जनता में भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की नकारात्मक छवि को सामने ले कर आया है. मीडिया की माने तो यह तबादला पराशर द्वारा गांजा गिरोह पर की गई कार्रवाई का नतीजा है. इसमें चर्चा आम यह है कि यहां के एक जनप्रतिनिधि के गांजा माफिया से गहरे रिश्ते हैं. तथा तत्कालीन चुनाव में इसी गांजा माफिया ने इन जनप्रतिनिधि की काफी मदद की थी. ऐसे में जब एपी पाराशर द्वारा गांजा माफिया को शिकंजे में लिया गया तब इन जनप्रतिनिधि ने फोन करके पाराशर से मदद की गुहार लगाई लेकिन पाराशर द्वारा मदद न किये जाने से वे खफा हो गये. इसे अपनी अष्मिता का सवाल बताते हुए सीएम से एसपी के तबादले की गुजारिश की. हालांकि उनकी मंशा तो कलेक्टर को हटाने की भी थी लेकिन भला हो सीएम का जो उन्होंने अभी एक ही पर मुहर दी है. बहरहाल एक ईमानदार एसपी का स्थानान्तरण जिले में जातिगत समीकरणों के हावी होने का संकेत दे रहा है जिसकी मिशाल अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा अधिकारियों द्वारा खुद के स्थानान्तरण के दिये गए आवेदन है. इनके आवेदनों के पीछे की वजह जातिगत कारण है.
इस पूरी फिल्म में भाजपा के कुछ विधायक भी एसपी के साथ खड़े नजर आए लेकिन उनकी भी ज्यादा नहीं चल पाई. लेकिन इसके भी दूरगामी संकेत अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं. यदि विधायकों पर सांसद लगातार भारी होते गए तो विस क्षेत्र की विकास योजनाएं तो प्रभावी होंगी ही साथ ही भविष्य में विधायकों को भी कोई अपना नाम लेवा नहीं मिलेगा. सभी बुद्धं शरणं गच्छामि करते नजर आएंगे.
हालांकि चेम्बर सम्मेलन में सांसद अपनी सफाई देते जरूर नजर आए हैं कि यदि कोई अच्छी पहल की जाए तो मीडिया उसे गलत साबित करने लगता है. बार-बार मीडिया को दोषी ठहराने के आदी होते जा रहे सांसद क्या यह बताएंगे कि पाराशर के एसपी के कार्यकाल में कौन से अपराधों में वृद्धि हो रही थी. हां.. यह जरूर था कि उनके दौर में गांजा माफिया, अपराधी जरूर भय में थे जो अब भयमुक्त हो रहे हैं... सही है कुछ ही जगह सही भाजपा का नारा तो सही हो रहा है ... भय मुक्त शासन ... भले अपराधियों के लिये ही.

Tuesday, June 2, 2009

17 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार चौथी बार लहराया परचम... शीर्षक से प्रमुख खबर प्रकाशित है. फोटो अच्छे हैं. चक्रवार गणना और विधानसभावार प्राप्त मतों का चार्ट गलत और त्रुटिपूर्ण है. विधानसभावार चार्ट में बीएसपी के मत कांग्रेस के कालम में है वहीं चक्रवार गणना में द्वितीय कालम में भाजपा के 331 मत बताए गए हैं. आंकड़ों में सावधानी बरतनी चाहिये. भ्रमपूर्ण स्थिति पैदाकर रही है जानकारी. भाजपा ने मनाया जीत का जश्न प्रेस विज्ञप्ति प्रतीत हो रही है समाचार नहीं बनाया गया लगता है. मतगणना स्थल की अन्य खबरें कुछ भी नहीं है. सिर्फ प्रेस नोट से काम चलाया गया है.

नवभारत
सतना सीट पर गणेश ने बजाया दूसरी बार जीत का डंका... मुख्य खबर बढ़िया फोटो के साथ प्रकाशित है. लक्ष्य पूरा करेंगे... और सांसद निवास पर रहा उत्सव का माहौल... हर गतिविधि की खबर दी गई है. मतगणना स्थल और चुनाव परिणाम की सबसे बढ़िया खबरें और व्यापक कव्हरेज सबसे बढ़िया नवभारत ने ही दिया है. रिपोर्टरों की मेहनत ने अखबार को सबसे आगे रखा है. भोजन से गायब रही ताजगी... तीन आपरेटर हटाए... मैहर टेबल क्रमांक 13 पर ... और रुक गई मतगणना... अन्दर की खबरें पाठकों को दी है. वहीं झलकियों में मतगणना स्थल का पूरा परिदृश्य सामने रख दिया है. चुनाव परिणाम की सभी खबरें बेहतरीन और सभी अखबारों से ज्यादा और अच्छी है. विधानसभावार चार्ट सिर्फ नव भारत में है. पेज 2,3 और 12 पूरी तरह मतगणना की खबरें हैं. रिपोर्टर्स की मेहनत काबिले तारीफ है. सबको पीछे छोड़ दिया है.

राज एक्सप्रेस
सतना व खजुराहों में खिला कमल... शीर्षक से मुख्य खबर दी है. सतना खजुराहो को मिला दिया है. मतगणना स्थल और अन्य स्थानों के फोटो कव्हरेज में भी मात खा गया है राज एक्सप्रेस. सतना की खबर में खजुराहों नहीं जोड़ना था. जब अड़ गए सुखलाल में प्रेक्षकों द्वारा रिटोटलिंग की मांग नकार दिये जाने की बात कही गई है. गलत है. तीन विधानसभा की रिटोटलिंग हुई है जिसकी घोषणा भी रिटर्निंग आफीसर ने की फिर भी गलत खबर दी गई है. नदारद रहे डाक्टर ठीक खबर है.

नई दुनिया
लोकसभा चुनाव में चौथी बार फहराया भगवा- जय गणेश... शीर्षक से मुख्य खबर दी गई है. नवभारत के बाद नई दुनिया ने ही मतगणना स्थल से ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों की खबर समेटने की कोशिश की है. जिला प्रशासन पर बरसे सुखलाल... और सांसद की पत्नी का बयान फोटो सहित लगा है. अव्यवस्थाओं पर झलकियों में अच्छी समाचार सामग्री दी है. रात भर पूजापाठ तो देवी दर्शन ... और परिणाम जानने खड़े रहे कार्यकर्ता... बढ़िया खबर है. सड़कों और कार्यालयों में सन्नाटा... सड़कों पर ठीक है लेकिन तृतीय शनिवार को अवकाश रहता है तो कार्यालयों में सन्नाटा तो रहेगा ही. शायद रिपोर्टर ने अवकाश के बारे में जानने की कोशिश नहीं की. उमंग में खबर लिख दी है. मतगणना का सबसे व्यापक और उम्दा कव्हरेज नवभारत का ही रहा है.

जागरण
चुनाव परिणाम पर कव्हरेज ठीक है लेकिन ज्यादा खबरे नहीं दे पाये है. कोई कार्यकर्ता से घिरा तो कोई बैठा अकेला... खबर भर अलग लिखी है. भास्कर से ज्यादा खबरें है लेकिन कुछ खास नहीं है.

16 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
24 के बाद होगी कार्यवाही... अर्चना चिटनीस शिक्षामंत्री से बातचीत की अच्छी खबर बनाई है. जनसम्पर्क मंत्री गाड़ी के अन्दर... स्पष्ट खबर नहीं है क्या कहना चाहते है रिपोर्टर. वहीं खबर में जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रभारी मंत्री के साथ आना बताया गया है. जेडी ने किया एसएनसीयू का निरीक्षण ठीक
खबर है. इन्तजार की घड़ियां खत्म, नए सांसद ... बढ़िया खबर है. पकड़ा गया बिहार का गेहूं... अच्छी खबर है.

नवभारत
मंदाकिनी का 30 लाख में होगा कायाकल्प... लीड खबर दी गई है शायद नवभारत का इम्पैक्ट बनाने की कोशिश है. मतगणना की उल्टी गिनती शुरू... ठीक खबर है. चोरी गई कैश बुक का सुराग... जनपद पंचायत नागौद और नगर निगम की रसीद बुक चोरी को मिला दिया गया है. स्कूल शिक्षा की सर्जरी 24 के बाद ... ठीक खबर है. मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा फोटो सहित ठीक खबर है.

राज एक्सप्रेस
इन्तजार खत्म नतीजा आज... मशीनों के हैंग होने का खतरा हाईलाइट कर सनसनी फैलाने की कोशिश की गई है. हालांकि ईव्हीएम के हैंग होने का कभी कोई समाचार नहीं मिला है. खबर में उल्लेख किया है कि मशीनों के कम समय में काम करने से हैंग का खतरा नहीं है. खबर अनावश्यक है. शोपीस बन गए
विद्यालयों के कम्प्यूटर... ठीक खबर है. शाम को नहीं बैठते डॉक्टर... ठीक खबर है.

जागरण
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना आज... फोटो सहित बढ़िया खबर है. कुण्डली में गणेश सिंह के सितारे कमजोर बताये गए है. वहीं सितारे बसपा और मायावती से साथ बताए गए हैं. रोजी रोटी के लिये 22 युवकों का पलायन और जेडी ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा ठीक खबर है लेकिन जेडी के निरीक्षण को जबरन जागरण इम्पैक्ट बनाया गया है.

नई दुनिया
आज सामने आएगा मतदाताओं का फैसला... व्यवस्था की अच्छी खबर बनी है. लेकिन फोटो कैप्शन में खाली बक्सों को रखी ईव्हीएम मशीनें बताया गया है. जो गलत है. ईव्हीएम कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रहती है. इस तरह खुली नहीं पड़ी रहती है. रात भर चला पूजा पाठ का दौर तो ठीक है लेकिन तांत्रिक
अनुष्ठान लिखना गलत है. आज पूरी हो जाएगी इनकी ड्यूटी... गणना केन्द्र की चौकसी करते पार्टी कार्यकर्ता की खबर सिर्फ नई दुनिया ने दी है. अब कहां खर्च होगें डेढ़ करोड़... अति वृष्टि के इंदिरा आवास योजना पर अच्छी खबर है.

15 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
पंजाब से आया घटिया गेंहूं... और हरे सोने पर डकैतों की नजर... अच्छी खबरें है. पेज 2 विज्ञापन परिशिष्ट है. पेज 5 पर बारातियों से भरी टाटा मैक्स बहुत बड़ी खबर बनाई है.

नवभारत
मंदाकिनी जल पीने लायक... अच्छी खबर है लेकिन 2 माह पूर्व कायाकल्प हो जाने का समाचार भी नवभारत ने दिया था. स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों में पाया 2011 का लक्ष्य... फर्जी आंकड़ों के आधार पर बेहतर स्वास्थ्य के दावे की असलियत उजागर करती बेहतरीन तथ्यात्मक खबर है. प्रत्याशियों के दावे में कितना दम ... अच्छा साक्षात्कार है प्रत्याशियों का. बीओटी में नहीं बल्कि... प्रशासनिक खण्डन के बाद भी हेडिंग वही लगाई है.

राज एक्सप्रेस
खाद्यान्न वितरण पर रोक... अच्छी खबर है. गौना हुआ गमगीन... मार्मिक शीर्षक है. मंडी के आठ तुलावटी संस्पेड... बढ़िया खबर बनी है. मैरिज सर्टिफिकेट में नहीं दिखी रुचि... अनदेखे विषयों पर अच्छी खबर है.

दैनिक जागरण
एफसीआई में आया 25 हजार क्विंटल घटिया गेहूं... मौके की फोटो सहित ठीक खबर है. मतगणना की सभी तैयारियां अंतिम दौर में ... अच्छी खबर है. स्वास्थ्य कर्मी भी प्रोटेक्शन एक्ट के दायरे में ... नवभारत में हफ्ते पूर्व छप चुकी खबर है. पानी व्यवस्था की आड़ में निकासी भूले... ठीक खबर है. सिटी का पृष्ट 2 एवं 3 अरुचिकर है.

नई दुनिया
बारातियों से भरी जीप व ट्रक भिड़े... दुर्घटना की खबर फोटो सहित लीड बनाई है. बलराम तालाब योजना फ्लाप... योजना पर अच्छी खबर है. कहां गए डेढ़ करोड़ के जैट्रोफा.... जिला पंचायत की हरियाली योजना के भ्रष्टाचार की पोल खोलती तथ्यात्मक रिपोर्ट दी गई है. रिपेयरिंग के नाम पर गायब हुए जनरेटर...
अच्छी खोजखबर है. तबादले को लेकर नगर सैनिकों में आक्रोश बढ़िया खबर लिखी है.

14 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
जब चलते बने उपसंचालक स्टोरकीपर... ठीक खबर है. लेकिन मौलिक सत्यापन रूटीन की कार्यवाही को अनावश्यक तूल दिया गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष का रोल इस परिदृश्य में है ही नहीं अनावश्यक फोटो कव्हरेज दिया है. नागौद जनपद की रोगायो की कैशबुक चोरी... तथ्यों सहित घटना के कारणों को उजागर करती बेहतरीन खबर बनाई है. लाइसेंस के लिये भटकते... अच्छी खबर है. सुरक्षित नहीं एटीएम... से एसबीआई में नहीं गार्ड... में लिखा है गार्ड दिनरात तैनात रहता है. जिससे लुटेरों के हौसले बुलंद हो गए है.... समझ के परे है.

नवभारत
रोजगार गारंटी योजना की कैश बुक चोरी... बड़ी सी खबर बिना तथ्य, बिना कारण दी गई है. खबर अधिकारी के बचाव में लिखी गई लगती है. ट्रांजेक्शन सीईओ को उपकृत करने के प्रयास में ६-७ करोड़ बताई है. सौ फीट नीचे पहुंचा जिले का भूजल स्तर बिना आंकड़ों और तथ्यों के खबर महत्वहीन है. डाक मतपत्र गणना... उपयुक्त खबर नहीं है. संयुक्त संचालक की टीम ... ऐसी खबर बनाई है जैसे बहुत बड़े गोलमाल का खुलासा हुआ है. रामपुर बाघेलान में हो रही आशा ... अच्छी खबर है.

राज एक्सप्रेस
जांच पर आए डिप्टी डायरेक्टर बैरंग लौटे... ठीक खबर है. किताबें हुई महंगी भी ठीक खबर है. मासूम के मुंह में धंसी छड़ निकाली... तार को छड़ लिखा गया है. जबकि प्रयुक्त फोटो में तिल्ली स्पष्ट दिख रही है.