पत्रिका के सतना आने की तैयारियां लगभग तय हो चुकी हैं लेकिन समय को लेकर अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है। हमें भेजे मेल में बताया गया है कि पत्रिका को अभी आने में लगभग चार से पांच माह लग सकते हैं वहीं जबलपुर के स्टाफ को इस बाबत तैयार रहने के भी संकेत दे दिये गये हैं। बताया गया है कि अखबार के एक बड़े अधिकारी यहां का दौरा करके जा चुके हैं तो सर्वे विभाग का आना जाना लगा है।
उधर एक अन्य जानकारी में सतना के पत्रकार जगत में भी इसकी हलचल दिखने लगी है। कई लोग तो अभी से पत्रिका के दर पर दस्तक ठोंक आये हैं। बताया जा रहा है कि सबसे पहले दस्तक देने वाले चन्द्रकांत पाण्डेय हैं, इसके बाद निरंजन शर्मा भी अपनी जुगत लगा चुके हैं तो शक्तिधर दुबे भी चर्चा कर चुके हैं। इसी प्रकार भास्कर के उपेन्द्र मिश्रा भी जबलपुर में चर्चा कर चुके हैं। इसके अलावा भी कुछ अन्य नाम है जो नामवर नहीं है। बहरहाल जितने भी नाम बताये गये हैं इनकी कोई भी कोशिश अभी सफल नहीं कही जा सकती है क्योंकि ये सभी उस टीम तक नहीं पहुंच सके हैं जो नियुक्ति कर्ता होती है। बहरहाल ये अपने संबंध मजबूत करने जबलपुर व भोपाल के प्रबंधन स्तर से लगातार टच में हैं।
हालांकि पत्रिका का बिलासपुर का पोस्टपोंड होना सतना के खाते के लिये सकारात्मक है। उधर भास्कर भी इसे भांप रहा है। और अपनी तैयारी में जुटा है। बहरहाल पत्रिका के आने पर सबसे ज्यादा झटका स्टार समाचार को ही लगेगा क्योंकि उसकी टीम अभी भी मजबूत नजर नहीं आ रही है। भास्कर का कम्प्यूटर स्टाफ भी बाहर जाने को तैयार बैठा है। राज की टीम के कुछ अच्छे लोग भी पत्रिका उठा सकती है ऐसे संकेत हैं।
Sunday, January 2, 2011
निरंजन की रामवन कथा

Subscribe to:
Posts (Atom)