यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Sunday, January 2, 2011

निरंजन की रामवन कथा

वरिष्ट पत्रकार निरंजन शर्मा जो स्टार समाचार में अब तक या तो विवादित या फिर किसी को सपोर्ट करने वाली खबरे ही ज्यादा बनाई हैं ने एक फिर रामवन की एक स्टोरी छाप कर चापलूसी की पराकाष्ठा पार कर दी। जितनी बड़ी स्टोरी प्रकाशित की गई है उतनी बड़ा मामला यह नहीं था। यहां संपादकीय कमी स्पष्ट दिखी की आखिर संपादक इस स्टोरी को इतना स्पेस कैसे दे रहे हैं, दूसरा निरंजन शर्मा ने शहर के दो सबसे बड़े लिजलिजे व घटिया (शहर वासियों की नजर में) श्री कृष्ण माहेश्वरी तथा अखण्ड प्रताप सिंह का चरण चुंबन कर अपना हल्का पन सामने ला दिया। उनसे इतनी घटिया स्टोरी की उम्मीद नहीं रही। बहरहाल यदि उन्हें रामवन पर लिखना है तो क्या वे साहस दिखा पायेंगे उस सच को सामने लाने का जो वहां चल रहा है कि अखण्ड प्रताप सिंह व अन्य ने वहां अपनी जमीनों को आसमान में पहुंचाने क्या खेल किया, श्री कृष्ण माहेश्वरी जेसे दलाल समाजसेवी जो फिनायल न लेने वाले विभाग प्रमुखों की सरकार से क्लास लगवाते हैं ने सरकारी पैसे को अपनी अंटी में डालने के लिये समिति गठित कर रामवन में काम शुरू किया और यहां लाखों रुपये शासन के अपने कब्जे में कर लिये। शासन की योजनाओं को अपने नाम जोड़कर जनता को ये सभी बेवकूफ बना सकते हैं लेकिन इस काकस मंडली की हकीकत एक चोर से ज्यादा नहीं है जो सत्ता व संगठन के दम पर पाक साफ बचा है।

No comments:

Post a Comment