यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Sunday, June 3, 2012

माहेश्वरी ने दैनिक भास्कर को समाज का शत्रु कहा

रेलवे में कार्यकाल के दौरान शक्कर से भरी वैगन चोरी की चर्चा से लेकर शहर में भू-माफिया और अतिक्रमण माफिया को प्रश्रय देने के मामले में गाहे बगाहे विवादों में रहने वाले संघ के पदाधिकारी श्री कृष्ण माहेश्वरी पर कुछ दिनों पहले दैनिक भास्कर ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला था। इसमें शिव के राज में श्रीकृष्ण लीला  के नाम से जो खबर की सिरीज चलाई गई थी उसमें श्रीकृष्ण माहेश्वरी की असलियत सामने आ गई थी। हालांकि इस खबर पर चुप्पी साधे बैठे माहेश्वरी का गुबार रविवार को रामवन में उस समय फूटा जब यहां बाबू शारदा प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण हो रहा था।
दैनिक भास्कर से खार खाये बैठे माहेश्वरी ने अपने भाषण में कहा कि
'' अच्छे काम व अच्छे लोगों के सामने बाधाएं हमेशा आती हैं। देवता हैं तो राक्षस भी होंगे। नकारात्मक शक्तियां हमेशा रही हैं। अभी कुछ दिनों से समाचार पत्र ने मेरे बारे में काफी कुछ लिखा। एक अभियान चलाया। मैं यहां खड़ा हूं जिसे जो पूछना है मेरे व्यापार के बारे में, मेरे काम के बारे में ... पूछे। बाधाएं आती हैं अच्छे कामों में। डरे नहीं। नकारात्मक लोग जो समाज के शत्रु हैं उनकी पहचान करें भय खाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे लोग कुछ कर सकते हैं तो समाज के लिये कुछ करें। उन्हें भी सद् बुद्धि आयेगी।''

No comments:

Post a Comment