यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Saturday, August 8, 2009

भगवान इनकी गरीबी पर रहम कर...

अभी तक आपको जिला पंचायत अध्यक्ष की कई खूबियों से अवगत करा चुके हैं अब आपको इनकी हैसियत से भी अवगत करा दें. यह जानकारी न्यूजपोस्टमार्टम को स्वयं ईमेल द्वारा ही पता चल सकी है. बहुत कम लोगों को पता होगा इनके रहन सहन और जीवनशैली के बारे में... इनकी सबसे बड़ी बदकिस्मती है कि ये काफी गरीब है... काफी गरीब का आशय आप यह न लगा लें ये अति गरीब हैं क्योंकि अभी इनका नाम बीपीएल की सूची में नहीं है. लेकिन इनके पास रहने के लिये स्वयं का घर नहीं है इसलिये आशा गुप्ता के किराये के माकान में रहती है. फिर भी इनका बड़ा दिल देखिये ये पूरी ढाई हजार रुपये के मकान में किराये पर रहती हैं. इनके पास कोई वाहन भी नहीं है इसलिये इन्होंने किसी धनंजय सिंह से वाहन भी ले रखा है जिसका मासिक किराया चौदह हजार रुपये मात्र है. हालांकि जिला पंचायत से ये 246 लीटर डीजल की पात्रता है लेकिन एक माह में इनका डीजल खर्च इसका कई गुना है. इनकी कमजोर माली हैसियत का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि इनके पास कुंआ खुदवाने की स्थिति न होने पर इन्होंने अपने पुत्र के नाम कृषि विभाग की लघुत्तम सिंचाई योजना से वर्ष 2006-07 में इंदारा भी खुदवाया है.

2 comments:

  1. garib hai tabhi to har mah kiraye ke makan ka paisa 2500? aur gadi ka disel aur kiraya tatha ta da zilapanchayat se vasulati hai/

    ReplyDelete
  2. itni bhrast jila panchayat adhyaksh to satna ki jila panchayat ne kabhi dekha hi nahin.bhagwan inke jaisa garib sabko bana de,to is desh ki garibi hi door ho jayegi.koi madam se pooch le ki jo AGRASEN SODH SANSTHAN chala rahi hain,wo bhi janta ki bhalai k liye hi hai na

    ReplyDelete