
इन दिनों सतना शहर से प्रकाशित एक अखबार के आला अधिकारी का अपने ही अखबार में काम कर रही महिला कर्मचारी का काम ज्यादा पसंद आ गया है. अब तो हालात यहां तक हो गये हैं कि साहब जब कभी बाहर जाते हैं तो उसकी कार्यक्षमता को देखते हुए अपने साथ ले जाना नहीं भूलते. बहरहाल हमेशा मर्यादित रहने वाले इस अखबार में अधिकारी कर्मचारी का यह स्नेह जहां चर्चा का विषय बना है वहीं उस अखबार के कर्मचारी इस कथा को कुछ और ही बता रहे हैं.
yeh koi aur nahi navbharat satna ka GM hi hoga vahi kai bar apani karmchari ke sath zile se bahar ja chuka hai.
ReplyDelete