इसी तरह कोलगवां में ही एक अन्य घटना में विगत पखवाड़े सिंधी कैम्प में ही एक रईसजादे के नाबालिग पुत्र द्वारा नई कार से दो मजदूरों की कुचलने से मौत मामले में भी कोलगवां टीआई द्वारा लंबी सौदेबाजी की बात कही जा रही है. इस मामले में टीआई ने पैसे लेकर लड़के को बचा कर ड्राइवर बदल दिया है. बताया गया है कि इस मामले में जिस सख्स ने मध्यस्थता की है उसने 25 हजार लिये है तथा टीआई को एक लाख रुपये दिये गये हैं.
Tuesday, August 24, 2010
प्रेमी युगल की गिरफ्तारी पर एक लाख का सौदा
इसी तरह कोलगवां में ही एक अन्य घटना में विगत पखवाड़े सिंधी कैम्प में ही एक रईसजादे के नाबालिग पुत्र द्वारा नई कार से दो मजदूरों की कुचलने से मौत मामले में भी कोलगवां टीआई द्वारा लंबी सौदेबाजी की बात कही जा रही है. इस मामले में टीआई ने पैसे लेकर लड़के को बचा कर ड्राइवर बदल दिया है. बताया गया है कि इस मामले में जिस सख्स ने मध्यस्थता की है उसने 25 हजार लिये है तथा टीआई को एक लाख रुपये दिये गये हैं.
Saturday, August 21, 2010
प्रमुख सचिव की सरकारी यात्रा का निजी जलवा
Tuesday, August 10, 2010
पत्रकार का अनैतिक प्रेम प्रसंग
हमें भेजे गये एक मेल में बताया गया है कि इन दिनों शहर के पत्रकार जगत में एक प्रादेशिक न्यूज चैनल के रिपोर्टर का प्रेम प्रसंग चर्चा में बना हुआ है. अभी तक गैर शादीशुदा इस पत्रकार के प्रेम संबंध में जो चर्चा है उसके अनुसार इसके मधुर संबंध किसी पुलिस कर्मी की पत्नी से हैं. एक दूसरे के पड़ोसी होने से अभी यह मामला ज्यादा गरमाया नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इस हरकत की जानकारी मालिक मकान को भी हो चुकी है. बहरहाल लोग इस संबंध को लंबे विवाद के पहले की खामोशी से देख रहे हैं.
Thursday, August 5, 2010
महिला पत्रकार की सीडी बनी
सतना की एक महिला पत्रकार की अश्लील सीडी बनाई गई है. जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इंदौर में एक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सतना की एक महिला पत्रकार को स्टिंग आपरेशन के लिए ले गये। बाद में उस लड़की की सीडी बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। बताया यह भी गया है कि इसकी सीडी के काफी अंश भोपाल के पत्रकार जगत में एमएमएस के तौर पर काफी प्रसिद्ध हुआ था. ये लड़की आज एक अखबार में है।
दैनिक भास्कर के संपादक का इस्तीफा
गुरुवार को दैनिक भास्कर समाचार पत्र के सतना संस्करण के स्थानीय संपादक राकेश चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अपनी नियुक्ति दिनांक से ही अलग थलग रहने की अवधारणा लेकर चल रहे श्री चौधरी के इस्तीफे को लेकर मीडिया जगत में कयासों का दौर जारी हो गया है. कुछ लोग इस इस्तीफे को विगत दिवस हुए एक घटनाक्रम से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग उनकी लेखनी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ का मानना है कि लगातार अवकाश पर रहने की वजह से प्रबंधन उनसे नाराज रहा है तो कुछ लोग एक कर्मचारी द्वारा खुद को निकाले जाने से प्रबंधन पर मुकदमा दायर करने से भी जोड़ रहे हैं. वहीं मीडिया वर्ग के एक तबके का मानना है कि उनका जबलपुर के संपादक श्री तिवारी से मतभेद भी इस्तीफे की एक वजह हो सकता है.
Subscribe to:
Posts (Atom)