
हमें मेल में बताया गया है कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव एसआर मोहन्ती ने विगत दिवस जिला अस्तपताल का औचक निरीक्षण किया. इसके पूर्व उन्होंने मैहर अस्पताल में भी जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण करने तक तो सब कुछ ठीक है लेकिन एक हरकत ऐसी है जो सबके बीच चर्चा में है. यहां आकर प्रोटोकाल के तहत उन्हें सरकारी वाहन की उपलब्धता थी. लेकिन उन्होंने यहां के उद्योगपति पवन अहलूवालिया के वाहन का उपयोग करना ज्यादा बेहतर समझा साथ ही उनके ही साथ सरकारी निरीक्षण में गये. इसके अलावा सरकारी दौरे में वे रेस्ट हाउस में न रुक कर उद्योगपति के यहां ही रुके व अपना समान छोड़ा. यहां चर्चा यह है कि आखिर नेता या मंत्री हो तो उनका निजी वाहन या उद्योगपति या धन्नासेठों के साथ आना जाना निरीक्षण करना समझ में आता है लेकिन प्रमुख सचिव स्तर के विभाग के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी का ऐसा रवैया कही न कहीं गलत संदेश दे रहा है. वहीं उनके आगे पीछे रमेशचन्द्र श्रीवास्तव नामक दलालनुमा .... भी घूमता रहा . मेल में बताया गया कि अस्पताल में तो उसे इतना जोश चढ़ा हुआ था कि वह वार्ड में निरीक्षण के दौरान खुद गार्ड बन जाता था और एक जगह पर तो उसने नर्सिंग स्टाफ को भी अंदर जाने से मना कर दिया. बहरहाल इनकी पीएस से निकटता सतना के किसी जानकार से नहीं छिपी है क्योंकि इनकी ...... सप्लाई का लाभ तत्कालीन तौर पर मोहंती स्वयं उठा चुके हैं. सतना में कलेक्टर के दौरान मोहंती अपनी रंगीन मिजाजी के लिये काफी चर्चित रहे हैं. वहीं मेल में बताया गया है कि मोहंती का शायद सतना की किसी निजी फैक्ट्री में शेयर है. यही वजह है कि वे उद्योगपति के साथ चलते रहे.
No comments:
Post a Comment