इसी तरह कोलगवां में ही एक अन्य घटना में विगत पखवाड़े सिंधी कैम्प में ही एक रईसजादे के नाबालिग पुत्र द्वारा नई कार से दो मजदूरों की कुचलने से मौत मामले में भी कोलगवां टीआई द्वारा लंबी सौदेबाजी की बात कही जा रही है. इस मामले में टीआई ने पैसे लेकर लड़के को बचा कर ड्राइवर बदल दिया है. बताया गया है कि इस मामले में जिस सख्स ने मध्यस्थता की है उसने 25 हजार लिये है तथा टीआई को एक लाख रुपये दिये गये हैं.
Tuesday, August 24, 2010
प्रेमी युगल की गिरफ्तारी पर एक लाख का सौदा
इसी तरह कोलगवां में ही एक अन्य घटना में विगत पखवाड़े सिंधी कैम्प में ही एक रईसजादे के नाबालिग पुत्र द्वारा नई कार से दो मजदूरों की कुचलने से मौत मामले में भी कोलगवां टीआई द्वारा लंबी सौदेबाजी की बात कही जा रही है. इस मामले में टीआई ने पैसे लेकर लड़के को बचा कर ड्राइवर बदल दिया है. बताया गया है कि इस मामले में जिस सख्स ने मध्यस्थता की है उसने 25 हजार लिये है तथा टीआई को एक लाख रुपये दिये गये हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सही पोस्टमार्टम है.
ReplyDelete