यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Friday, October 8, 2010

दैनिक भास्कर में श्रम विभाग का छापा

आप को यह जानकर आश्चर्य होगा कि सतना के नम्बर वन दैनिक भास्कर अखबार में मात्र आठ लोग काम करते हैं या कह सकते हैं कि आठ लोग ही इतना बड़ा अखबार सतना से निकालते हैं। जी हां. यह असत्य बयानी हम नहीं खुद दैनिक भास्कर का मैनेजमेंट कर रहा है। यह जानकारी हमें एक मेल से भेजी गई है। इसमें बताया गया है अखबार प्रबंधन यह गलत जानकारी तब दी है जब अपने एक कर्मचारी को नियमविरुद्ध तरीके से निकाल दिया. इस पर उस कर्मचारी ने श्रम विभाग सहित कोर्ट में अखबार प्रबंधन को घसीट लिया और इसी मामले में भास्कर से उसके कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली गई। इस पर जब गलत जानकारी दी गई तो श्रम विभाग के अधिकारियों ने अखबार के दफ्तर में छापे की कार्यवाही कर दी। यहां भी प्रबंधन ने उस दिन अपने कर्मचारियों के आने का समय बढ़ा दिया। इस पर छापा मारने गये अधिकारियों ने जब धमकी दी की अगले दिन मैं अब शाम से लेकर सुबह तक बैठकर देखूंगा की कैसे आठ आदमियों में पूरा अखबार छापते हो तब जाकर प्रबंधन को अपना ऊंट पहाड़ के नीचे नजर आया और उसने सही जानकारी देने की बात कही। मेल में बताया गया है कि अब शायद प्रबंधन ने कर्मचारियों की सही संख्या बता दी है।

1 comment:

  1. भारत प्रश्न मंच कि पहेली का जवाब
    http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/blog-post_8440.html

    ReplyDelete