यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Monday, October 18, 2010

बी.टीव्ही के भूप सिंह ने खबर पर की सौदेबाजी

पत्रकारिता के नाम पर सौदेबाजी के लिये बदनाम सतना के स्थानीय चैनल में एक नया खुलासा हुआ है। इसमें हमें भेजे मेल में बताया गया है कि सिविल लाइन के समीप स्थित बीटीवी चैनल के संचालक और सरकारी शिक्षक भूप सिंह ने एक खबर रोकने के नाम पर पतेरी के मेडिकल स्टोर संचालक से 6 हजार रुपये की सौदेबाजी की है. बताया गया है पतेरी चौराहे में स्थित ऋतुराज मेडिकल स्टोर के संचालक राजकुमार पाण्डेय से खफा कुछ पतेरी के ही लड़कों ने बीटीवी के कैमरामैन हीरेन्द्र सिंह से सांठगांठ कर कोरेक्स की खरीदी की वीडियोग्राफी करवाई। इसके बाद हीरेन्द्र ने सौदेबाजी शुरू की 10 हजार से बात शुरू हुई थी तभी इस मामले में संचालक ने राजू गढ़िया नामक पत्रकार से चर्चा की यहां से बात बनती न देख उसने धवारी के पालन चतुर्वेदी से इस मामले को सुलझाने की बात कही। बताया गया है पालन ने बीटीवी के संचालक भूप सिंह से जब बात की आशा के विपरीत भूप सिंह भी सौदेबाजी की बात पर उतर आये। मेल में बताया गया है कि इसके बाद राजकुमार पाण्डेय को बीटीवी के आफिस में बुलाया गया। जहां उससे कहा गया कि कैमरामैन और रिपोर्टरों को पेट्रोल मोबाइल और वेतन देना पड़ता है। उनकी जरूरत के अनुरूप आप देख ले। तमाम चर्चा के बाद सौदा 6 हजार में टूटना बताया जा रहा है। बताया गया है कि भूप सिंह ने अंत में 6 हजार रुपये राजकुमार पाण्डेय से बसूल कर खबर का प्रसारण गायब करवा दिया।

No comments:

Post a Comment