न्यूजपोस्टमार्टम को मिले मेल में बताया गया है कि इन दिनों एक एमएमएस शहर में देखने को मिल रहा है जो शहर के एक प्रतिष्ठित कम्प्यूटर कॉलेज की छात्रा का है. इस एमएमएस के बारे में जो बताया जा रहा है उसमें सिर्फ छात्रा को ही फिल्माया गया है और ऐसा भी नहीं है कि एमएमएस को छात्रा की जानकारी के बिना फिल्माया गया है. एमएमएस के संबंध मे बताया जा रहा है कि उसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि छात्रा को मालूम है कि उसका एमएमएस बनाया जा रहा है. क्योंकि इसमें लड़की यह कह रही है कि किसी को दिखाया तो बहुत मारूंगी. मेल में यह भी बताया गया है कि इसकी जानकारी कालेज के संचालक को भी हो चुकी है लेकिन उनके द्वारा इसे छुपाने की काफी कोशिश की जा रही है. मेल में यह भी बताया गया है कि इस कालेज संचालक के एक भाई के कालेज में काम करने वाली महिला कर्मी से संबंधो की भी काफी चर्चा है और कई बार कालेज के कर्मचारी भी इन्हे देख चुके है लेकिन नजरअंदाज करना उनकी मजबूरी बनता जा रहा है.
Sunday, December 13, 2009
कम्प्यूटर कॉलेज की छात्रा का एमएमएस
न्यूजपोस्टमार्टम को मिले मेल में बताया गया है कि इन दिनों एक एमएमएस शहर में देखने को मिल रहा है जो शहर के एक प्रतिष्ठित कम्प्यूटर कॉलेज की छात्रा का है. इस एमएमएस के बारे में जो बताया जा रहा है उसमें सिर्फ छात्रा को ही फिल्माया गया है और ऐसा भी नहीं है कि एमएमएस को छात्रा की जानकारी के बिना फिल्माया गया है. एमएमएस के संबंध मे बताया जा रहा है कि उसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि छात्रा को मालूम है कि उसका एमएमएस बनाया जा रहा है. क्योंकि इसमें लड़की यह कह रही है कि किसी को दिखाया तो बहुत मारूंगी. मेल में यह भी बताया गया है कि इसकी जानकारी कालेज के संचालक को भी हो चुकी है लेकिन उनके द्वारा इसे छुपाने की काफी कोशिश की जा रही है. मेल में यह भी बताया गया है कि इस कालेज संचालक के एक भाई के कालेज में काम करने वाली महिला कर्मी से संबंधो की भी काफी चर्चा है और कई बार कालेज के कर्मचारी भी इन्हे देख चुके है लेकिन नजरअंदाज करना उनकी मजबूरी बनता जा रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment