यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Monday, December 7, 2009

वन विभाग के छापे पर मीडिया की सौदेबाजी

काफी अरसे के बाद शहर के मीडियाकर्मियों को खबर की सौदेबाजी का मौका मिला है. वह मौका मिला है वन विभाग के अमले द्वारा एक आरामशीन में छापे के बाद. यहां छापा डलने के बाद भी हर बात को खबर बताने वाले मीडियाकर्मियों को यह खबर दिखाई नहीं दी. न्यूजपोस्टमार्टम को मिले मेल में कहा गया है कि इस खबर पर तीन अखबार कर्मियों और दो इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार लाभान्वित हुए है.
मामले के अनुसार बिरला रोड स्थित प्रेम टिम्बर में वन विभाग की टीम ने नियमविरुद्ध लकड़ी का भण्डारण पाया. इसका संचालक मुन्नीलाल चौरसिया बताया गया है. यहां वन दस्ते ने सुबह कार्यवाही की लेकिन दूसरे दिन ज्यादातर खबरनवीसों को इस खबर से परहेज देखने को मिला इनमें से वे लोग भी शामिल रहे जो अभी कहुआ और कत्था के पेड़ों की कटाई की खबरे प्रमुखता से प्रकाशित करने में जुटे थे.

No comments:

Post a Comment