मेल में बताया गया है कि प्रिज्म सीमेन्ट में कर्मचारियों को मेडिकल की पात्रता है और इसकी मेडिकल की स्वीकृति सीएमएचओ द्वारा मान्य की जाती है. अब सीएमएचओ डॉ.आर.एस. दण्डोतिया के पुत्र वहां से मामले लेकर आते हैं और पिता द्वारा इन केसों का मेडिकल बनाया जाता है. इस प्रक्रिया में 3 से 5 हजार रुपये की वसूली की जाती है. कुल मिलाकर पद की कमाई में पिता ने अपने पुत्र को भी शामिल कर लिया है.
Wednesday, June 16, 2010
सीएमएचओ के वसूली के खेल में पुत्र भी शामिल
मेल में बताया गया है कि प्रिज्म सीमेन्ट में कर्मचारियों को मेडिकल की पात्रता है और इसकी मेडिकल की स्वीकृति सीएमएचओ द्वारा मान्य की जाती है. अब सीएमएचओ डॉ.आर.एस. दण्डोतिया के पुत्र वहां से मामले लेकर आते हैं और पिता द्वारा इन केसों का मेडिकल बनाया जाता है. इस प्रक्रिया में 3 से 5 हजार रुपये की वसूली की जाती है. कुल मिलाकर पद की कमाई में पिता ने अपने पुत्र को भी शामिल कर लिया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment