यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Saturday, April 23, 2011

जुलाई के बाद होगा अखबार संग्राम

प्रदेश की राजधानी में इन दिनों दैनिक भास्कर व पत्रिका अखबार के मालिकानों व मैनेजमेंट की बैठकों का दौर शुरू हो गया है और यह बैठक सतना जिले को लेकर केन्द्रित है। इसका मतलब अब सतना में पत्रिका की आने की तैयारी को अंतिम रूप देना है तो दैनिक भास्कर को इसके बचाव की तैयारी करना है। दैनिक भास्कर प्रबंधन के अनुसार वे पत्रिका की आमद सतना में जुलाई के बाद मान रहे हैं और इसी को आधार मानकर सतना में अपनी तैयारियां प्रारंभ कर चुके हैं। उनकी नई मशीन आ चुकी है तो पेज बढ़ना लगभग तय है। टाइम मैनेजमेंट के नजरिये से भी मशीन के साथ पेस्टिंग विभाग का आधुनिकी करण किया जा रहा है और यहां सीधे डीटीपी से प्लेट (सीटीपी अर्थात कम्प्युटर टू प्लेट) बनाने की सुविधा होगी। अब उनका जोर संपादकीय को मजबूत करना होगा और उनका वेतन भत्ता सुधारना भी चुनौती होगी। राजधानी में कुछ दिन पहले हुई बैठक में इस पर चर्चा के बाद सतना के कर्मचारियों की सूची मंगाई गई है। इस सूची के बाद इनके वेतन में और सुधार की गुंजाइश है। वहीं पत्रिका भी इसके लिये तैयार हो चुका है और जिले के पत्रकारों के बारे में नब्ज लेना शुरू कर चुका है।

No comments:

Post a Comment