यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Monday, April 25, 2011

साइबर संचालक ने फैलायी नजीराबाद हाट क्लिप

हमें भेजे मेल में बताया गया है कि सतना में एक माह से तहलका मचा रही नजीराबाद हाट के नाम की अश्लील मोबाइल क्लिप जो अब सीडी में उपलब्ध है को फैलाने में एक साइबर संचालक का हाथ है।

इस सीडी में कोर्ट के एक रीडर और एक जैतवारा की महिला के बीच न्यूड व अंतरंग दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है। मेल में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार पन्नीलाल चौक के समीप स्थित एक साइबर कैफे का संचालक जो राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है तथा मीडिया से खुद को जुड़ा बताता है के संबंध पहले जैतवारा की इस महिला से रहे हैं। अपने किसी काम के संबंध में उसके संबंध कोर्ट में रीडर से बने और इन संबंधों को और भुनाने उसने जैतवारा की महिला मित्र (जो कथित रूप से देह व्यापार में संलिप्त बताई जाती है ) का परिचय रीडर से कराया। पहले से महिलाओं में रुचि रखने में बदनाम इस रीडर को इस महिला से अपने संबंध प्रगाढ़ करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और स्थितियां यह हो गई कि महिला के संबंध साइबर संचालक से ज्यादा प्रगाढ़ रीडर अफजल से हो गये। उधर साइबर संचालक व रीडर के बीच इस संबंध की वजह से उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी। लेकिन साइबर संचालक ने महिला से अपने संबंध बरकरार रखे यह अलग बात रही कि महिला का संचालक से मिलना न के बराबर हो गया और वह रीडर के ज्यादा करीब रहने लगी।
उधर दुनियादारी के सभी गुर सीख चुकी इस महिला ने रीडर को अपनी मुट्ठी में करने के लिये उसी से अपने अंतरंग क्षणों की मोबाइल क्लिप बनवा कर अपने ही मोबाइल पर सुरक्षित कर रखी थी। उधर कुछ माह पूर्व उस महिला का साइबर संचालक से मिलना हुआ और पुरानी मित्रता के चलते एसएमएस आदान प्रदान होने लगा इसी बीच साइबर संचालक ने उस क्लिप को भी देख लिया और धीरे से अपने मोबाइल में लेकर पूरे बाजार व नेट में फैला दिया। बताया गया है कि साइबर की आड़ में इसके कई अन्य युवतियों से मित्रता है। उधर एक अन्य जानकारी जो सामने आ रही है उसके अनुसार कोर्ट इस मामले को स्वयं संज्ञान ले रही है और चर्चा है कि न्यायाधीश इस मामले में मुकदमा पंजीबद्ध करने का मन बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment