
हमें भेजे मेल में बताया गया है कि सतना स्थित स्टार ग्रुप के हेड आफिस सहित इसके कई प्रतिष्ठानों में सेल्स टैक्स डिपार्टमेन्ट ने छापे की कार्यवाही की है। सतना, रीवा, सिंगरौली, भोपाल, सागर व छतरपुर के कार्यालयों में एक साथ मारे गये छापे के पीछे बड़ी कर चोरी की शिकायत को देखा जा रहा है। हालांकि इस मामले में विभाग व संबंधितों द्वारा शुरुआत में काफी खामोशी बरती जा रही है। कितनी कर चोरी उजागर हुई है अभी यह पता नहीं चल सका है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इस कार्रवाई में लगभग विभाग के आधा सैकड़ा अधिकारी एक साथ कार्यवाही कर रहे हैं और इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। सेल्स टैक्स के एण्टी एविजन ब्यूरो द्वारा इस कार्यवाही को लेकर जिले के व्यापारिक वर्ग में असमंजस व अफरातफरी की स्थिति बनी रही है।
No comments:
Post a Comment