यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Saturday, September 15, 2012

दैनिक भास्कर में घमासान, कईयों की होगी छुट्टी

दैनिक भास्कर अखबार का सतना संस्करण इन दिनों अपनी आंतरिक उथल-पुथल से जूझ रहा है। विश्वतारा दूसरे के सतना का संपादकीय दायित्व संभालने के बाद से जैसे ही यहां का मनमानीराज खत्म हुआ वहीं नाकारा लोगों की भी पहचान हो गई है। इसके बाद शुरू हुआ है इनके बाहर करने का खेल। हमें लगातार भेजे जा रहे मेल में बताया गया है कि जल्द ही सतना से कई लोगों की छुट्टी हो सकती है। इस मामले में सफेद हाथी साबित हो रहे सुदामा शरद को सिंगरौली में शुरू होने जा रहे संस्करण में भेजा जाये इसी तरह से अब तक विंदास मस्त मौला रहने वाले जीएम को भी बाहर के रास्ते के लिये यहां से अन्यत्र भेजे जाने की बात लिखी गई है। नाकामियत का ठप्पा लगाकर बाहर करने की जिसकी बात कही गई है उसमें राजेश धामी, विष्णु वर्मा, राबिन सिंह हैं। लिखा गया है कि राबिन सिंह योग्यता के मापदण्ड में ठीक हैं लेकिन उनकी निकटस्थता यहां के अब तक के भारी रहे कमलेश चौबे से है और यह लक्ष्मी यादव के पैनल को पसंद नहीं है कि कोई सुधीर सिंह का समर्थक यहां ज्यादा पावर में अब रहे। इस लिये कमलेश को हलका करने राबिन की बली लेने की तैयारी है साथ ही आगे जाकर कमलेश को भी बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। इसके साथ ही इस पारी में राकेश त्रिपाठी और पाठक मजबूत होकर उभरे हैं जिसमें पाठक की योग्यता तो महज चम्मच गीरी की बताई जा रही है। हालांकि विश्वतारा दूसरे भी जांच के दायरे में आ चुके हैं। इनकी कुछ ऐसी शिकायते हैं जो इन पर बड़े सवाल उठा रही है। इसकी जांच भी चल रही है। मेल में कहा गया है कि कुछ दिन पहले ही यहां जबलपुर से कोई आये थे। इसके पीछे वजह जो सामने आई है उसमें विश्वतारा और पुष्पराज की आपसी खुन्नस है क्योंकि दोनों एक दूसरे को बढ़ते नहीं देखना चाहते और स्वयं को भारी दिखाना चाहते हैं। हालांकि विश्वतारा इस समय अपना भारीपन सिद्ध कर चुके हैं और राकेश अग्रवाल की आंख के तारे बन गये हैं। यहां से राशि इक्कठा करके राकेश को भेज कर इन्होंने संजय गौतम का स्थान लगभग पा लिया है। अब संतोष पाण्डेय की दैनिक भास्कर में इंट्री तय मानी जा रही है और वे दूसरी पारी के लिये तैयार भी हैं.

No comments:

Post a Comment