यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Thursday, October 11, 2012

सतना का दलाल इलेक्ट्रानिक मीडिया

हमे भेजे गये हाल के मेल ने एक बार फिर सतना जिले के इलेक्ट्रानिक मीडिया की काली करतूतों से सामना कराया है। मीडिया जगत पर कालिख पोत रहे इन टुटपुंजिहे स्वनामधन्य पत्रकारों ने शहर को लूटने का औजार मीडिया को बना लिया है। जो मेल मिला है उस पर यदि विश्वास किया जाये तो उसके अनुसार विगत १० अक्टूबर को सुबह - सुबह दो इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार, एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी और एक आरक्षक ने एक राज श्री से लदे ट्रकर को रोककर उससे ७० हजार रुपये ऐंठ लिये। इस मामले में जो नाम मेल किये गये हैं उसमें स्थानीय चैनल के  कैमरामैन सोनी, कैमरामैन रिंकू, स्वास्थय विभाग का यादव, पुलिस विभाग के कोलगवां के लंबे आरक्षक का नाम है। मेल में कहा गया है कि शायद यह सब चैनल प्रबंधन की जानकारी में हो रहा है और वह भी इस कमाई का हिस्सा बना हुआ है। क्योंकि चैनल प्रबंधन को भी इस बारे में जानकारी दिये जाने की जानकारी मेल में बताई गई है।
दो प्रादेशिक चैनल के दलाल
इसके अलावा इन दिनों प्रादेशिक चैनल के दो पत्रकार पूरी तरह से दलाली में लगे हुए हैं। हमेशा साथ में रहने वाले इन पत्रकारों द्वारा हमेशा ऐसे मुद्दे तलाशे जाते हैं जिसमें गड़बड़ी मिले। फिर इनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को बुला कर दबाव बनाया जाता है। इसके बाद मामले में लेनदेन कर लिया जाता है। एक मुस्लिम और दूसरा चंदनधारी पत्रकार बताया गया है। 

1 comment:

  1. मैनेँ बी.एड़.मेँ प्रवेश सत्र 2010-11 मेँ शासन के आदेशानुसार ओमश्री
    महाविद्यालय सागर म.प्र. मेँ प्रवेश लिया था जिसकी परीक्षा मैँने उत्तीर्ण
    कर ली है रोल नं. 1346933, स्कालरशिप नं. 1006627 और अंकसूची,टी.सी,
    माइग्रेशन प्रणाम पत्र माँगने पर काँलेज द्रारा फीस की माँग की जा रही है
    जब कि शासन के आदेशानुसार 149/596/164 आयुक्त उच्च शिक्षा/अ.प्र./11
    अनुसूचित जाति के छात्रोँ को प्रवेश के समय एक मुश्त फीस 20,000 भुगतान
    से छूट प्रदान की गई थी और कहाँ गया था कि आदिमजाति कल्याण विभाग सागर
    म.प्र. का प्रमाण पत्र जमा करने पर फीस प्रति पूर्ति शासन के पोस्ट
    मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंर्तगत नियमानुसार अनुसूचित जाति के
    छात्रो की फीस की पूर्ति उनके जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र के आधार पर फीस
    की पूर्ति की जाएगी काँलेज मेँ अंकसूची माँगने पर कहाँ जाता है कि आपकी
    छात्रवृत्ति 9700 पास हुई है और अब आप 10300 की राशि जमा करके अंकसूची
    प्राप्त कर सकते है अगर फीस जमा नही करते है तो आपकी अंकसूची नहीँ दी
    जाएगी।मै क्या करु! 9893775163

    ReplyDelete