
सतना से भारतीय जनता पार्टी से महापौर टिकट के दावेदार तथा शुरुआती दौर पर तय माने जाने वाले रामोराम गुप्ता ने अपनी टिकट कटने पर सह संगठन महामंत्री अरविंद मेनन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आरोप की यह चिट्ठी उन्होंने ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित प्रदेश भाजपा प्रभारी अनंत कुमार को भेजी है. इससे पार्टी में ऊहापोह की स्थिति मची है तो इस मामले को दबाने के प्रयास भी तेजी से शुरू हो गये हैं. चिट्ठी के संबंध में जो पता चला में उसमें बताया गया है कि मेनन पर टिकट वितरण को लेकर लेनदेन जैसे गंभीर आरोप हैं. उधर इस चिट्ठी के लीक होते ही भाजपा का डिजास्टर मैनेजमेन्ट भी प्रारंभ हो गया है. इस मामले में पार्टी ने अपने खजांची रामोराम गुप्ता को जहां पार्टी लाइन में चलने की नसीहत दी है वहीं उनका तबादला बतौर चुनाव प्रभारी दूसरे जिले में कर दिया गया है.
No comments:
Post a Comment