यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Thursday, February 21, 2013

अखण्ड के लिये स्टार ने छेड़ी मुहिम

इन दिनों स्टार समाचार और दैनिक भास्कर में एक खबर को लेकर वाद प्रतिवाद चल रहा है। मुद्दा है शहर के विकास के एक प्रस्ताव का जिसमें कलेक्टर ने सिविल लाइन्स को सतना नदी के किनारे ले जाने का प्रस्ताव दिया है। भास्कर ने इसे काफी सकारात्मक लेते हुए शहर के विस्तार को फैलाने की गरज से खबरों का रूप दे रहा है तो कुछ दिनों से स्टार समाचार को बगहा में सिविल लाइन्स ले जाने का फितूर सवार हुआ है। लेकिन खबरचियों का कहना है कि इसके पीछे की कहानी कुछ और है। यहां बगहा की जिस जमीन पर स्टार समाचार सिविल लाइन्स ले जाने की बात कह रहा है वहां पर हाल ही में स्टार ग्रुप के मालिकान से रिश्तेदारी जोड़ने वाले अखण्ड प्रताप सिंह को लाभ पहुंचाना है। खबर है कि यहां की जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। अब उद्योग विभाग इसका उपयोग अपने तरीके से करने की मंशा में है लेकिन लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष की नजर इस बेशकीमती जमीन पर लगी हुई है। वे चाहते हैं यह जमीन उन्हें हस्तांतरित हो जाये तो वे इसका लाभ उठा सकें। सो इस तरीके से स्टार समाचार में खबरों का प्रस्तुतिकरण करने से जिला प्रशासन पर बने दबाव का असर यह होगा कि वह जमीन को लउनि को दे देगा। दूसरी खबर यह भी है कि पुष्कर सिंह महापौर और कलेक्टर में ठनी हुई है और स्टार समाचार पुष्कर के हितलाभों का संरक्षक ज्यादा है। मुख्यमंत्री की बैठक में पुष्कर को जिला प्रशासन के विकास का खाका कांटे की तरह चुभा था सो वह भी इससे प्रसन्न नहीं थे। हालांकि दैनिक भास्कर का मुद्दा इस पर भारी नजर आ रहा है। सिविल लाइन्स आम एरिया नहीं है इसलिये कहीं भी रहे इससे जनता का हित नहीं है। यह सही है कि इस खबर से जमीनों के दाम बढ़े हैं तो इसमें बुराई क्या है। आखिर जमीनों के दाम तो बगहा में भी बढ़ेगे। लगे रहो मुन्ना भाई...

No comments:

Post a Comment