Wednesday, October 6, 2010
एनडीटीवी का कथित पत्रकार बिजली चोरी में पकड़ाया
हमें भेजे गये एक मेल में बताया गया है कि विगत दिवस सतना में खुद को एनडीटीवी का रिपोर्टर बताने वाला पत्रकार बिजली चोरी करते पकड़ा गया. मेल में बताया गया है कि बाहर की विद्युत विभाग की टीम ने उनके घर में छापा डाला और व्यापक पैमाने पर विद्युत चोरी पकड़ी। इस पर उनकी पत्रकारिता काम न आयी और विद्युत विभाग ने बिजली चोरी का प्रकरण तैयार कर दिया। मेल में बताया गया है कि प्रकरण दर्ज होते ही पत्रकार को जमानत करानी पड़ी है।
Wednesday, September 8, 2010
लीक हुई स्टार की पालिसी, भास्कर ने शुरू की तैयारी
सतना से शुरू होने को तैयार स्टार समाचार की अखबारी तैयारियां अब लीक होने लगी है. नम्बर वन के स्थान पर काबिज दैनिक भास्कर इस मुहिम में सफल रहा है. भास्कर ने जब यह पाया है कि स्टार के ज्यादातर एजेंट उसके ही पुराने लोग हैं तो उसके मालिकान ने अब इन एजेंटों से संपर्क करना शुरू कर दिया है वहीं भास्कर इस बात में सेंध लगाने में सफल हो गया है कि उसे स्टार समाचार की कॉपी मिलने लगी है इसको देखते हुए उसने भी अपनी साज सज्जा पर बदलाव शुरू कर दिये हैं ताकि पाठको को स्टार में कुछ नया न लगे. हमें भेजे मेल में बताया गया है कि भास्कर सतना में इन दिनों एक बार फिर राकेश अग्रवाल सक्रिय हो चुके हैं और अखबारी रणनीति में उनका मुकाबला कठिन है. वहीं लगातार अखबार शुरू होने में होने वाली देरी का भी खामियाजा स्टार समाचार को उठाना पड़ेगा क्योंकि जो जिज्ञासा लोगों के मन में इस अखबार को लेकर थी वह अब धीरे-धीरे कम होने लगी है.
Tuesday, August 24, 2010
प्रेमी युगल की गिरफ्तारी पर एक लाख का सौदा
इसी तरह कोलगवां में ही एक अन्य घटना में विगत पखवाड़े सिंधी कैम्प में ही एक रईसजादे के नाबालिग पुत्र द्वारा नई कार से दो मजदूरों की कुचलने से मौत मामले में भी कोलगवां टीआई द्वारा लंबी सौदेबाजी की बात कही जा रही है. इस मामले में टीआई ने पैसे लेकर लड़के को बचा कर ड्राइवर बदल दिया है. बताया गया है कि इस मामले में जिस सख्स ने मध्यस्थता की है उसने 25 हजार लिये है तथा टीआई को एक लाख रुपये दिये गये हैं.
Saturday, August 21, 2010
प्रमुख सचिव की सरकारी यात्रा का निजी जलवा
Tuesday, August 10, 2010
पत्रकार का अनैतिक प्रेम प्रसंग
हमें भेजे गये एक मेल में बताया गया है कि इन दिनों शहर के पत्रकार जगत में एक प्रादेशिक न्यूज चैनल के रिपोर्टर का प्रेम प्रसंग चर्चा में बना हुआ है. अभी तक गैर शादीशुदा इस पत्रकार के प्रेम संबंध में जो चर्चा है उसके अनुसार इसके मधुर संबंध किसी पुलिस कर्मी की पत्नी से हैं. एक दूसरे के पड़ोसी होने से अभी यह मामला ज्यादा गरमाया नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इस हरकत की जानकारी मालिक मकान को भी हो चुकी है. बहरहाल लोग इस संबंध को लंबे विवाद के पहले की खामोशी से देख रहे हैं.
Thursday, August 5, 2010
महिला पत्रकार की सीडी बनी
सतना की एक महिला पत्रकार की अश्लील सीडी बनाई गई है. जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इंदौर में एक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सतना की एक महिला पत्रकार को स्टिंग आपरेशन के लिए ले गये। बाद में उस लड़की की सीडी बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। बताया यह भी गया है कि इसकी सीडी के काफी अंश भोपाल के पत्रकार जगत में एमएमएस के तौर पर काफी प्रसिद्ध हुआ था. ये लड़की आज एक अखबार में है।
दैनिक भास्कर के संपादक का इस्तीफा
गुरुवार को दैनिक भास्कर समाचार पत्र के सतना संस्करण के स्थानीय संपादक राकेश चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अपनी नियुक्ति दिनांक से ही अलग थलग रहने की अवधारणा लेकर चल रहे श्री चौधरी के इस्तीफे को लेकर मीडिया जगत में कयासों का दौर जारी हो गया है. कुछ लोग इस इस्तीफे को विगत दिवस हुए एक घटनाक्रम से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग उनकी लेखनी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ का मानना है कि लगातार अवकाश पर रहने की वजह से प्रबंधन उनसे नाराज रहा है तो कुछ लोग एक कर्मचारी द्वारा खुद को निकाले जाने से प्रबंधन पर मुकदमा दायर करने से भी जोड़ रहे हैं. वहीं मीडिया वर्ग के एक तबके का मानना है कि उनका जबलपुर के संपादक श्री तिवारी से मतभेद भी इस्तीफे की एक वजह हो सकता है.
Friday, July 23, 2010
दलाली का एनजीओ
जिले में चल रहे कई कमाऊखोर एनजीओ में एक नया एनजीओ शामिल हो गया है. इस मामले में जो जानकारी शुरुआती दौर में आई है उसमें इस एनजीओ का संचालन एक पत्रकार व सीए का पुत्र कर रहे हैं तथा उसमें एक चिकित्सक की पत्नी का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है. हालांकि इस एनजीओ की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन अभी जो जानकारी सामने आई है उसमें खुद को एनडीटीव्ही का रिपोर्टर बताने वाले ज्ञान शुक्ला का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है इसमें पन्नीलाल चौक क्षेत्र के एक सीए का पुत्र भी इनके साथ है. यह जुगलजोड़ी पत्रकारिता के नाम पर एनजीओ के माध्यम से कमाई की राह पर चल पड़ी है तो इसमें बिरला हास्पिटल में कार्यरत एक चिकित्सक के परिजन का नाम भी शामिल है. जबकि अस्पताल के वर्किंग बाइलाज में किसी अधिकारी या कर्मचारी का संस्था में कार्य के दौरान किसी अन्य संस्था में बगैर अनुमति कार्य करना मना है. इस नियम के आधार पर प्रबंधन उस चिकित्सक पर भी कार्यवाही कर सकता है.
Tuesday, June 29, 2010
अबूझमाड़ पीआरओ
जनसंपर्क विभाग का यह दुर्भाग्य है कि इन दिनों जो पीआरओ यहां मौजूद है वह किसी भी तरीके से अपने पद के योग्य नहीं है. न तो इन्हे लिखना आता है न ही सलीके से जानकारी देना. अखबार जगत में इन दिनों चर्चा है कि इनके द्वारा विभिन्न जानकारियों, बैठकों, भ्रमण आदि की जो खबरें भेजी जाती है वह किसी काम की नहीं रहती हैं या फिर सिर्फ एजेण्डे को ही उतार कर भेज देते हैं. ऐसे ही विगत दिवस स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जो जानकारी इनके द्वारा भेजी गई वह पूरी तरह से कलेक्टर के प्रेस नोट की नकल रही. इन्होने जो स्वास्थ्य मंत्री का भ्रमण भेजा है वह पूरी तरह से गलत है और कलेक्टर के भ्रमण की कापी है. कुलमिलाकर शायद इन्हें या तो मुद्दे व विषय की समझ नहीं है या फिर इन्हें लिखना नहीं आता.
Wednesday, June 16, 2010
कृषि उपसंचालक अमिताभ तिवारी, डीईओ सिंह सहित कई का तबादला
कृषि विभाग के उपसंचालक अमिताभ तिवारी सतना से सागर तथा आईपी पटेल सागर से सतना, डिप्टी कलेक्टर गजेन्द्र सिंह नागेश सतना से सिवनी, सहकारिता विभाग में संजय नायक मुख्यालय भोपाल से सतना, जिला शिक्षा अधिकारी टीपीसिंह सतना से प्राचार्य कटनी, बीपीमिश्रा डीईओ रीवा से सतना, पंजीयन एवं मुद्रांक की उपपंजीयक सरला तिवारी सतना से रामपुर बाघेलान, लेखा सेवा के चंद्रप्रकाश तिवारी सिंगरौली से सतना, तहसीलदार रमाकांत श्रीवास्तव राजगढ़ से सतना, सत्यनारायण मिश्रा सतना से शहडोल के लिये तबादला किया गया है.
सीएमएचओ के वसूली के खेल में पुत्र भी शामिल
मेल में बताया गया है कि प्रिज्म सीमेन्ट में कर्मचारियों को मेडिकल की पात्रता है और इसकी मेडिकल की स्वीकृति सीएमएचओ द्वारा मान्य की जाती है. अब सीएमएचओ डॉ.आर.एस. दण्डोतिया के पुत्र वहां से मामले लेकर आते हैं और पिता द्वारा इन केसों का मेडिकल बनाया जाता है. इस प्रक्रिया में 3 से 5 हजार रुपये की वसूली की जाती है. कुल मिलाकर पद की कमाई में पिता ने अपने पुत्र को भी शामिल कर लिया है.
Monday, June 14, 2010
जिपं अध्यक्ष ने उतारी दो कर्मचारियों की लू
जिला पंचायत के कर्मचारियों की आजाद व लापरवाह कार्यशैली ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र सिंह को अपनी पद गरिमा छोड़ने को मजबूर कर दिया. कर्मचारियों द्वारा आराजकता की स्थिति से आजिज आकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी समझाने वाली नीति को छोड़ते हुए लगभग 12 बजे जिपं कार्यालय पहुंच कर दो कर्मचारियों की न केवल जमकर मां-बहन याद की बल्कि 22 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. मेल में बताया गया है कि भोला प्रसाद नापित नामक कर्मचारी के पास पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने उसे जमकर फटकार लगाई. बताया गया है कि उसे अध्यक्ष द्वारा जो कार्य कहा गया था उसको अनसुना किया गया था. इस पर अध्यक्ष ने श्री नापित पर बरसने वाले अंदाज में कहा कि इतना बड़ा रहीस हो गया है कि मुझसे बात नहीं कर सकता है. ये जो पेट बढ़ गया है सब छंट जायेगा. इसके बाद लिपिक संतोष कुमार पयासी को बुलाकर कहा कि तुमने अभी चार्ज नहीं दिया. मसीहा बनते हो... राजनीति करते हो... मैने कहा था जो भी परेशानी हो मुझसे कहना... विधायक से फोन करवाते हो....
इसके बाद एसीओ को बुलाकर जिन्होने चार्ज नहीं दिया सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. मेल में कहा गया है कि अब नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है. उधर इस घटना क्रम से कर्मचारियों में सनाका खिंचा हुआ है और अध्यक्ष के बदले अंदाज की चर्चा जोरो पर है.
इसके बाद एसीओ को बुलाकर जिन्होने चार्ज नहीं दिया सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. मेल में कहा गया है कि अब नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है. उधर इस घटना क्रम से कर्मचारियों में सनाका खिंचा हुआ है और अध्यक्ष के बदले अंदाज की चर्चा जोरो पर है.
Subscribe to:
Posts (Atom)