यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Tuesday, June 2, 2009

16 मई के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
24 के बाद होगी कार्यवाही... अर्चना चिटनीस शिक्षामंत्री से बातचीत की अच्छी खबर बनाई है. जनसम्पर्क मंत्री गाड़ी के अन्दर... स्पष्ट खबर नहीं है क्या कहना चाहते है रिपोर्टर. वहीं खबर में जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रभारी मंत्री के साथ आना बताया गया है. जेडी ने किया एसएनसीयू का निरीक्षण ठीक
खबर है. इन्तजार की घड़ियां खत्म, नए सांसद ... बढ़िया खबर है. पकड़ा गया बिहार का गेहूं... अच्छी खबर है.

नवभारत
मंदाकिनी का 30 लाख में होगा कायाकल्प... लीड खबर दी गई है शायद नवभारत का इम्पैक्ट बनाने की कोशिश है. मतगणना की उल्टी गिनती शुरू... ठीक खबर है. चोरी गई कैश बुक का सुराग... जनपद पंचायत नागौद और नगर निगम की रसीद बुक चोरी को मिला दिया गया है. स्कूल शिक्षा की सर्जरी 24 के बाद ... ठीक खबर है. मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा फोटो सहित ठीक खबर है.

राज एक्सप्रेस
इन्तजार खत्म नतीजा आज... मशीनों के हैंग होने का खतरा हाईलाइट कर सनसनी फैलाने की कोशिश की गई है. हालांकि ईव्हीएम के हैंग होने का कभी कोई समाचार नहीं मिला है. खबर में उल्लेख किया है कि मशीनों के कम समय में काम करने से हैंग का खतरा नहीं है. खबर अनावश्यक है. शोपीस बन गए
विद्यालयों के कम्प्यूटर... ठीक खबर है. शाम को नहीं बैठते डॉक्टर... ठीक खबर है.

जागरण
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना आज... फोटो सहित बढ़िया खबर है. कुण्डली में गणेश सिंह के सितारे कमजोर बताये गए है. वहीं सितारे बसपा और मायावती से साथ बताए गए हैं. रोजी रोटी के लिये 22 युवकों का पलायन और जेडी ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा ठीक खबर है लेकिन जेडी के निरीक्षण को जबरन जागरण इम्पैक्ट बनाया गया है.

नई दुनिया
आज सामने आएगा मतदाताओं का फैसला... व्यवस्था की अच्छी खबर बनी है. लेकिन फोटो कैप्शन में खाली बक्सों को रखी ईव्हीएम मशीनें बताया गया है. जो गलत है. ईव्हीएम कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रहती है. इस तरह खुली नहीं पड़ी रहती है. रात भर चला पूजा पाठ का दौर तो ठीक है लेकिन तांत्रिक
अनुष्ठान लिखना गलत है. आज पूरी हो जाएगी इनकी ड्यूटी... गणना केन्द्र की चौकसी करते पार्टी कार्यकर्ता की खबर सिर्फ नई दुनिया ने दी है. अब कहां खर्च होगें डेढ़ करोड़... अति वृष्टि के इंदिरा आवास योजना पर अच्छी खबर है.

No comments:

Post a Comment