यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Saturday, October 1, 2011

शिवसेना के सामना की तरह नगर निगम का मुखपत्र है स्टार समाचार

सबसे सरोकार खबरें धारदार का दावा करने वाला अखबार नगर निगम का मुखपत्र बन कर रह गया है। इसमें नगर निगम की भाठ गिरी के अलावा कुछ और देखने को नहीं मिलता है। अभी सफाई अभियान पर लगातार खबरे आ रही हैं लेकिन इनके रिपोर्टरों और फोटोग्राफरों को शहर में फैली गंदगी नजर नहीं आ रही क्योंकि इन्हें चरण चुंबन से मतलब है। स्टेशन रोड मार्तण्ड काम्पलेक्स के सामने सफाई का बड़ा श्रेय लेते हैं लेकिन जनता को यह नहीं बताते कि सड़के के नाम पर स्वीकृत एक करोड़ से कमाई का जरिया किसका होगा। गरीबों की गुमटियां जो स्टेशन में हैं इससे शहर पर धब्बा लगता है लेकिन पूरे बाजार का अतिक्रमण स्टार समाचार की आंखों में नजर नहीं आता है न ही उसे डिग्री कालेज के सामने का अतिक्रमण नजर आता है।
हालात यह है कि
अतिक्रमण खुद नगर निगम का अमला कराता है फिर उनसे अवैध वसूली करता है।
शहर में गंदगी का साम्राज्य है सफाई कर्मी वहीं सफाई करते हैं जहां पार्षद कहते हैं या जहां से पैसा मिलता है।
पूरी गरमी वाटर हार्वेस्टिंग चिल्लाते रहे लेकिन अब कोई बताएगा कि कहा पूरा काम हुआ है।
नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग की राशि लेकर उससे कितनी संरचनाएं बनवाया है।
जल संरक्षण की बात तो खूब की लेकिन इस बारिश में जगतदेव तालाब का जल स्तर देख लीजिये।
स्ट्रीट लाइटों की हालत मुख्य सड़कों के अलावा सभी जगह खराब है।
कहीं भी कचरा पेटी सही जगह पर नहीं रखा है।
कचरा रिक्शे की घंटी सिर्फ स्टार समाचार को सुनाई देती है।
फिर भी स्टार समाचार में नगर निगम की जय हो............

No comments:

Post a Comment