यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Thursday, October 27, 2011

बिरला सीमेन्ट और ननि पर विजिलेंस का छापा

अवैध रूप से हो रहा था बिजली का उपयोग
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने सतना नगर निगम व बिरला सीमेंट फैक्टरी द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया है। विजिलेंस हैड एके कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई है। कार्रवाई के सबब में बताया गया है कि सतना नगर निगम द्वारा जनता को सुविधाएं देने बिजली का कनेक्शन लिया गया था, लेकिन इस कनेक्शन से 90 एचपी की एक मोटर लगाकर बिरला फैक्टरी को पानी की सप्लाई की जा रही थी। टीम ने बताया कि बिजली का उपयोग किसी तीसरे द्वारा किये जाने की भी कोई परमीशन बिजली विभाग से नहीं ली गई थी, वहीं निगम तो बिजली भुगतान करता था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि फैक्टरी और निगम के बीच कोई अनुबंध था या नहीं, अगर था तो भी गलत है और अगर निगम अपने खाते से भुगतान कर रहा था तो यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है। फिलहाल विजिलेंस टीम ने अवैध बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर सतना ननि और बिरला फैक्टरी पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व बिलिंग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment