यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Wednesday, November 21, 2012

मेगा वीकली ब्रेकः जेल कानून के उल्लंघन में फंसे जेल मंत्री

जिसे गोपनीय तरीके से कसाब को फांसी देकर सरकार ने मीडिया को बता दिया कि वह कितना लाचार है कि सरकार न चाहे तो उसे खबर नहीं मिल सकती, ठीक उसी तरह से जागरण ने सतना मीडिया को कुछ ऐसा ही तमाचा मारा है। २२ नवंबर गुरुवार को एक सप्ताह बाद उसने एक खबर ब्रेक की जो शायद इस सप्ताह की सबसे बड़ी ब्रेक है। इसमें सप्ताह भर पहले जेल में भ्रमण करने पहुंचे जेल मंत्री के साथ उनके समर्थक भी जेल में बगैर अनुमति बिना रजिस्टर में हस्ताक्षर के पहुंचे। लेकिन कोई रिपोर्टर इस खबर को पकड़ नहीं पाया। कई अखबारों और चैनलों के रिपोर्टर तो सीना तान कर मंत्री के आगे पीछे ही घूमते रहे होंगे लेकिन खबर दी जागरण है। एक बार फिर जागरण ने सभी अखबारों को अपनी पैनी नजर से रिपोर्टिंग की औकात दिखा दी।

No comments:

Post a Comment