यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Wednesday, November 25, 2009

सतना महापौर के सारे पत्ते खुले

काफी कश्मकश के बाद अंततः सतना नगर निगम के महापौर पद के लिये भाजपा और कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिये. हालांकि इसमें बाजी पहले भाजपा ने मारी और देर शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष रहे राजकुमार मिश्रा को अपना महापौर प्रत्याशी अधिकृत तौर पर घोषित कर दिया. उधर काफी ऊहापोह के बीच देर रात को लगभग 2 बजे कांग्रेस ने भी सतना से मनीष तिवारी को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. हालांकि रात को इसकी अधिकृत सूची जारी नहीं की गयी है. लेकिन यह तय है कि मनीष कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. उधर भाजपा महापौर प्रत्याशी के लिये जो खबरे छन कर आ रही है उसमें रामोराम के प्रत्याशी घोषित होने के बाद संघ लाइन ने उसपर आपत्ति जताई और श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने उनका नाम हटा कर राजकुमार की सिफारिश की वहीं एक खेमे की माने तो यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि साजिश के तहत सांसद गणेश सिंह ने राजकुमार मिश्रा को अपने टिकट का विरोध जताने वाले राजकुमार को उसका बदला पूरा करने इन्हे टिकट दिलायी है और चर्चा है कि गणेश सिंह इन्हें हरवा कर अपने उस विरोध का बदला लेना चाहते हैं.

No comments:

Post a Comment