यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Thursday, March 18, 2010

फिर की इलेक्ट्रानिक मीडिया ने सौदेबाजी

विगत दिवस महावीर ज्वेलर्स में हुए आभूषणों को लेकर हुए विवाद में गंभीर हुई महिला और ज्वेलर्स पर संगीन आरोप के बाद एक बार फिर सतना का इलेक्ट्रानिक मीडिया खबरों की सौदेबाजी में जुट गया है. न्यूजपोस्टमार्टम को भेजे मेल में बताया गया है कि इस खबर को रोकने के लिये किसी न्यूज चैनल के फारुख, एसएमएस सेवा के राज, ईटीव्ही के संजय तथा ज्ञान शुक्ला का नाम चर्चा में है. चर्चा है कि इनके द्वारा खबर रोकने के लिये सामूहिक रूप से दस हजार रुपये लिये गये है लेकिन शुरुआती दौर में इनकी डिमांड चालीस हजार रुपये थी. आमतौर पर छोटी छोटी बातों में खबर देने वाले इन रिपोर्टरों ने लेनदेन होने के बारे इस खबर से परहेज किया. हालांकि दूसरे दिन ईटीव्ही के दूसरे रिपोर्टर ने बाद इस खबर को बनाया है. वहीं इस सौदेबाजी में सहारा के नितिन गुरुदेव अलग रहे लेकिन उनकी खबर प्रसारित नहीं हो पायी.

1 comment:

  1. ye sabhi chorkat hain. gyan to kahata hi hai ki o patrakar bana hi kamai ke liye hai.

    ReplyDelete