यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Wednesday, July 15, 2009

जनप्रतिनिधि का अश्वमेध यज्ञ

जिले के एसपी पाराशर की सत्ता अभी छिनी ही थी कि अमरपाटन एसडीएम मिश्रा को भी गद्दी से हटा कर दूसरी जगह भेज दिया गया. अब निगमायुक्त अभय मिश्रा के साम्राज्य पर भी दूसरे का कब्जा हो गया. लगातार एक के बाद एक एक जातिविशेष के अधिकारियों पर गिर रही गाज ने जिले में जो संदेश देना शुरू किया है निश्चित तौर पर उसे सकारात्मक संदेश नहीं ही कहा जाएगा. इन सभी सत्ता परिवर्तनों के पीछे जो कारण गिनाए जा रहे है उनमें जिले के एक जनप्रतिनिधि का हाथ होना ही बताया जा रहा है. पावर हाउस के नाम पर जिले के हर क्षेत्र में कब्जे के लिये छोड़ा गया अश्वमेध यज्ञ का यह घोड़ा अब किसके साम्राज्य पर हमला बोलेगा यह तो भविष्य ही बतायेगा लेकिन हार के निकट पहुंच कर जीतने वाले इस जनप्रतिनिधि की कार्यप्रणाली से जिले में जबर्दस्त नकारात्मक संदेश तो जा ही रहा है साथ ही उनके खिलाफ आक्रोश भी पैदा हो रहा है. जिले भर की राजनीतिक की जिम्मेदारी निभाने वाले इस जनप्रतिनिधि को अपने मात्र से संतोष नहीं हुआ तो वे विधानसभा की राजनीति में भी अपना कब्जा जमाने का प्रयास करने लगे और इसमें लगभग सफल होने के बाद अब उन्होंने नगर निगम के सिंहासन पर भी अपना प्यादा बैठाने में लगभग सफल हो चुके है. अब देखना यह है अश्वमेध यज्ञ में अब कितने जातिविशेष के तथा विरोधी अधिकारियों की आहुति दी जाएगी. वैसे लगभग कब्जे लायक परिवर्तन हो ही चुका है तथा शेष ने सत्ता स्वीकार ली है.
वहीं दूसरी ओर निगमायुक्त स्थानान्तरण मामले में कलेक्टर ने भी अपना दामन दागदार कर लिया है. अब तक स्वतंत्र छवि बनाने वाले कलेक्टर की कल की आनन फानन में ज्वाइनिंग की कराई गई कार्रवाई ने उन्हे में कटघरे में खड़ा कर दिया है साथ ही लोगों को यह कहने का मौका दे दिया है कि उन्होने ने भी अश्वमेध यज्ञ के घोड़े के सामने हाथ जोड़ लिये है. हालांकि उन्हे शायद यह मालूम होगा कि इसी जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री से जिले के दोनो आला अधिकारियों को यहां से हटाने की बात कही थी लेकिन सीएम ने उनकी एक ही मांग पूरी की.
इसके अलावा जनता को एक बार फिर याद आने लगा है
तत्कालीन एसपी का गांजा गिरोह पर धावा व मुखिया की गर्दन पर शिकंजा
एसडीएम अमरपाटन का एक समारोह में एक जिले के जनप्रतिनिधि की अनदेखी
निगमायुक्त का इज्जत की बात बनी नई बस्ती की पानी टंकी का उद्घाटन किसी अन्य जनप्रतिनिधि से कराना

2 comments:

  1. उपर की पोस्ट से अश्लील शब्द हटा कर यहा दिया जा रहा है-
    ye kuch nahin,navbharat k dalal patrakar RAMASHANKAR SHARMA KI KUNTHA HAI.JAB GANESH SINGH NE IS xxxx KO xxxx MAUKA NAHIN DIYA TO YE MAJBOOR HO KAR JATI K AADHAR PAR USKA VIRODH KARNE LAGA.

    ReplyDelete
  2. रमाशंकर की पोस्ट अश्लीलता की वजह से हटा कर यहां अश्लील शब्द हटाकर पुनः प्रकाशित कर रहे है.
    सभी धुरंधरों की xxxx रही है तो अब मेरा विरोध कर के अपनी भड़ास निकाल रहे हो. कुछ नहीं कर पाओगे यहीं चिल्लाते रहोगे क्योंकि तुम लोगो की औकात तो है नहीं कि सामने आकर कुछ कह सको पीछे से पकर पकर बस कर सकते हों. बाकि मुझे मालूम है तुम लोगो कि औकात कितनी है.

    ReplyDelete