यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Wednesday, July 15, 2009

सीएम की घोषणा और योजना की गाइड लाइन

रिक्शा चालक, हाथ ठेला सम्मेलन में सीएम साहब ने १० हजार ऋण अनुदान पर रिक्शा उपलब्ध कराने की योजना से डेढ़ हजार रुपये के अनुदान को बढ़ाकर सा़ढ़े तीन हजार करने की घोषणा तो कर दी लेकिन अब मुश्किल यह खड़ी हो गई है कि स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में वित्तपोषित हितग्राही को १५ प्रतिशत ही सब्सिडी का प्रावधान है. अब इससे ३५ प्रतिशत सब्सिडी कैसे दी जा सकेगी. नगरीय निकाय, नगर निगम और बैंक के अधिकारियों के लिये सतना जिले में शुरू की गई यह योजना सिरदर्द बन गई है. बैंक और नगरीय निकाय के अधिकारियों का कहना है कि बैसे भी हितग्राही ५ प्रतिशत अंशदान जमा तो कर नहीं पाते हैं अन्य योजनाओं के मद से उनके अंशदान की राशि भरकर जैसे तैसे २०० रिक्शे स्वीकृत किये हैं अब शेष २ हजार सब्सिडी की वृद्धि किस मद से जमा करेंगें यह यक्ष प्रश्न है.

No comments:

Post a Comment