यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Friday, May 1, 2009

25 अप्रैल के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सब कर रहे अपनी अपनी जीत के दावे... प्रमुख प्रत्याशियों का साक्षात्कार अच्छा है. बस मालिकों की मनमानी पर अब लगेगी लगाम.... अच्छी खबर है. कम दिखे डॉक्टर, मास्टर ... चुनाव बाद सभी कार्यालयों का हाल यही है.

नवभारत
मतदान के बाद प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे... अच्छी स्टोरी है. चुनाव कार्यालयों में अब आरामतलबी ... प्रमुख प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय की ठीक खबर है. महिलाओं ने बनाई एप्पल रबड़ी... फोटो सहित प्रमुखता से छापी खबर है. उपकृत करने का मामला है. 5 माह में 13 फीसदी घट गया मतदान... विश्लेषणात्मक खबर अच्छी है. पेज 3 और 12 आकर्षक है.

स्वदेश
90 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी से मुक्त... और मतदान करना अनिवार्य किया जाये अच्छी खबरें हैं. जिले के 6 लाख 59 हजार मतदाताओं ने किया मतदान... अच्छी है. पोलिंग बूथ पर बैठे युवक... ठीक खबर है.

जागरण
स्ट्रांग रूम सील... मतगणना स्थल की गतिविधि और मतदान की फोटो सहित अच्छी खबर है. वहीं बटन नहीं बदल सकते वोट... नई और सफाई देती खबर है. प्रत्याशियों के घरों में अब गुणा भाग का खेल... सचित्र खबर बढ़िया है. निर्वाचन कार्यालय में दिनभर रहा सन्नाटा... सामयिक है. पेज 4 सिटी में इंजन पटरी से उतरा और करन तोता ... फिलर टाइप स्पेस भरा गया है.

हरिभूमि
अब शिकवा शिकायतों का दौर और कहां कितना हुआ मतदान आंकड़े सहित ठीक खबर है. शेष क्राइम की खबरें हैं. गुप्त रोग जांच केन्द्र का नाम बदला... अच्छी खबर है.

विन्ध्य भारत
पृष्ठ 10 पर देर रात जमा होती रही ईव्हीएम... फौजी ने एक परिवार को लाठी से पीटा... ठीक खबर है. पृष्ट 8 पर आंचलिक की अच्छी खबरें हैं.

नई दुनिया
किसी ने बच्चों को दुलारा तो किसी ने सोने में दिन गुजारा... प्रत्याशियों की मतदान बाद दिनचर्या फोटो सहित बढ़िया दी है. यातायात सुधारने फूंके सवा करो़ड़ ... आंकड़े सहित अच्छी खबर है. पुलिस कालोनी के मकानों की स्थिति पर सुरक्षा करने वाले ही असुरक्षित ... ठीक स्टोरी है.

No comments:

Post a Comment