दैनिक भास्कर
हांफ गए हैण्डपम्प ... ठीक खबर है. विमला पाण्डेय के वर्सन में हापौर लिखा गया है. पांच एकड़ की आराजी अतिक्रमण कारियों से मुक्त फोटो फीचर के साथ रुचिकर खबर बन पड़ी है. निलंबित किये गये शाखा प्रबंधक ने की मझगवां थाने में शिकायत में प्रयुक्त फोटो उपयुक्त नहीं है. अनावश्यक तरीके से उपयोग हुआ है. लेन-देने के विवाद में मारपीट दो घायल फोटो के साथ उपयुक्त खबर है. पेंशनरों की मांग छठवां वेतनमान खबर में इन्ट्रों के बाद डेटलाइन सतना का प्रयोग गलत है.
नवभारत
पतेरी में दो गुटों में संघर्ष तीन घायल में शीर्षक का उचित चयन नहीं है. खबर से लगता है गुटीय संघर्ष नहीं हुआ है बल्कि दो व्यक्तियों के बीच मारपीट का मामला है. नर्सिंग होम व पैथालाजी पर दर्ज होगी एफआईआर में वाहन के अभाव में नहीं हो रहा स्थल निरीक्षण अस्वीकार्य तथ्य है. स्वास्थ्य अधिकारियों के पास वाहन है. रिपोर्टर ने स्थल निरीक्षण नहीं होने में बचाव करने का प्रयास किया है. रसायन की प्रायोगिक परीक्षा में पूछे जाएंगे आर्ट के सवाल शीर्षक में प्रश्न चिन्ह होना था. शीर्षक से लगता है नई व्यवस्था दी गई है. खबर नयापन लिये हुए संतुलित है. मानवी का उद्देश्य परिवारों को बिखरने से बचाया जाएः सुखबीर त्रुटिपूर्ण शीर्षक है. बिखरने से बचाना है होना चाहिये. खबर में फोटो भी लग सकती थी. सुरेन्द्र सबसे कम व अधिक खर्च कर रामलखन जीते अच्छी खबर है लेकिन समय के हिसाब से विलम्ब की खबर है. ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने किया ... अन्य की तुलना में नई है.
राज एक्सप्रेस
राज एक्सप्रेस का पृष्ठ 20 राज विशेष चूंद गांव के शहीदों को समर्पित किया है. प्रयुक्त फोटो से खबर की साज सज्जा में चार चांद लग गए है. चूंद के शहीदों की खबर में सामग्री और बढ़ानी थी फिलर जैसी स्थिति है. उजाड़ दिये गए गरीब के घर शीर्षक में स्थान और रंग का चुनाव उचित नहीं है. शीर्षक से आधा फोटो ढक गया है. मंत्री ने खाई नौकरी... उचित खबर है. संबंधित व्यक्तियों का पक्ष जानकर संतुलित जानकारी दी है. खबरों में पक्ष जानने इनका कहना है ब्लाक अच्छी और स्वस्थ परंपरा का हिस्सा है. कमाई का जरिया बनी परीक्षा ड्यूटी और पालीथिन ने घोला ... अच्छी खबर है. कार्टून फोटो का कम मात्रा में उपयोग होना चाहिये था. प्रदूषण की खबर में प्रदूषण नियंत्रण, नगरीय निकाय के अधिकारियों या वैज्ञानिक के वक्तव्य लिये जाने चाहिये थे. रिटायर्ड फौजी ने चबा डाली नाक ... अपूर्ण खबर दी गई है.
दैनिक जागरण
जागरण सिटी में वाइस ऑफ मध्यप्रदेश का फोटो कैप्शन में मंचासीन अतिथियों का नाम लिखा गया है, जबकि ये दर्शक दीर्घा में है. फोटो के साथ खबर भी लगानी चाहिये थी. पदोन्नति न होने से अध्यापक नाराज खबर की फोटो को अनावश्यक इनलार्ज किया गया है. पेज क्रमांक 2 एवं तीन अरुचिकर है. सतना जागरण में रविदास जयंती कार्यक्रम प्रारंभ त्रुटिपूर्ण शीर्षक है.
नवस्वदेश
टीवीएस कम्पनी में आग लगाने का प्रयास नाकाम शीर्षक में नाकाम प्रयास होना चाहिये. अपने परिवार और गांव के आपसी झगड़ों से मुक्त बनाए शीर्षक में गांव को होना चाहिए. मुझ को यारों माफ करना मैं नशे में... अच्छा शीर्षक बनाया गया है. अतिक्रमण हटाने की खबर गतिशील फोटो के उपयोग से ऐसा
लगता है रिपोर्टर घटना स्थल पर मौजूद थे. अच्छी खबर है.
विन्ध्य भारत
विन्ध्य भारत में सतना के लोक निर्माण मंत्री और पीएचई मंत्री के पुराने प्रेस नोट प्रकाशित किये गये है. सतना शहर के पेज में अतिक्रमण हटाने के फोटो अस्पष्ट और घटिया है.
देशबन्धु
मात्र प्रेस विज्ञप्तियों से अखबार भरा गया है. रिपोर्टर को मेहनत कर खबरे ढूंढ़नी चाहिये.
हरिभूमि
प्रकाशित खबरों में ऐसा प्रतीत होता है कि रिपोर्टर ज्यादातर खबरों की स्पाट रिपोर्टिंग पर भरोसा करते हैं. साज सज्जा में कुछ सुधार हुआ है. खबरे और बढ़ाई जा सकती हैं.
No comments:
Post a Comment