यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Friday, February 27, 2009

27 फरवरी के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
सरकारी दफ्तरों की बिजली गुल बेहतरीन खबर फोटो सहित प्रकाशित है. कार्य न करने पर निरस्त होंगे जाब कार्ड ... रोगायो की अच्छी खबर है. परीक्षा शुरू मूल्यांकन कब बड़े साइज की हेडिंग है. बेलगाम रेलवे विभाग पर ... शंभू चरण दुबे की विज्ञप्ति फिर एक बार मजबूरी के चलते लगाई गई है. शायद रंगीन फोटो लगाना भूल गए हैं. सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत... फोटो सहित अच्छी खबर नहीं बनी है. घटना का कारण छुपा लिया है. संदिग्ध हालातों में दो युवतियों... पूरी खबर देने की कोशिश की है. पृष्ठ 16 धर्म अध्यात्म की खबरों के साथ अन्य खबरे भी दी गई हैं. पालीथिन की कई दुकानों में छापा सिटी मजिस्ट्रेट को प्रमुखता देते हुए बड़ी फोटो और इन्ट्रो लगाया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कितने छापे दुकानों में मारे गए जानने की कोशिश की गई है.

नवभारत
२२७ शालाओं में पीने के पानी को तरस रहे... अच्छी खबर बनी है. रिपोर्टर ने खबर ठीक बनाई है, लेकिन शीर्षक अशुद्ध हो गया है. पीने की जगह पाने लिखा है. अन्ततः जिला चिकित्सालय में की गई... लम्बा शीर्षक है. आधा दर्जन प्रतिष्ठानों.... खबर में लगा बाक्स हकीकत को बयां कर रहा है. लोगों के मंतव्य को बताया गया है. लगे हाथ प्रशासनिक अधिकारी से भी पूछा जाना चाहिये था. एक आवेदक की वजह से बढ़ी साक्षात्कार ... कारण सहित बेहतरीन खबर रिपोर्टर ने बनाई है. प्रशासनिक पक्ष भी लेना था. वाहन चेकिंग के दौरान ... अच्छी खबर है. मास्टर प्लान में छापा... अधूरी खबर दी गई है. लड़कियां सूने मकान में घुस गई युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. खबर यहीं समाप्त कर दी है. आरोपियों के नाम से क्यों परहेज किया गया समझ से परे है. मोबाइल दल ने गांम में जाकर... शीर्षक में गांम की जगह शायद गांव होना चाहिये. विद्युत विभाग की खबरें नहीं रहती हैं. अखबार में आज केवल एक लगी है फिर भी यह बेहतर लिखी गई है.

राज एक्सप्रेस
जैतवारा की खबर ये कैसा नोट? फोटो सहित अच्छी खबर है. शू शाप पर... फोटो सहित ठीक खबर है. कमीशन के खेल में योजना फेल... आकर्षक हेडिंग के साथ रोगायो की बेहतरीन उपयुक्त ढंग की है. कोटर तहसील के स्थानान्तरण ... अन्य की तुलना में नई है. छिबौर सड़क निर्माण में फोटो उपयुक्त ढंग का नहीं है. छिबौर के स्थान पर छिबौरा होना चाहिए था. ग्रामीण छात्रों पर बिजली संकट का कहर सामयिक समस्या पर अच्छी खबर बन पड़ी है. दबंगई के आगे प्रशासन नतमस्तक ... एक्सक्लूसिव है. शिशु गहन चिकित्सा ईकाई ... फोटो सहित चयन कार्रवाई की रुचिकर खबर है. प्रतिभा किरण योजना हकीकत बयां
करती खबर है. नई खबरें ढूढं कर बनाने की प्रक्रिया राज एक्सप्रेस की पहचान बनती जा रही है. पृष्ठ 3 में राजनीतिक खबर समीक्षा भी अच्छी जा रही है.

हरिभूमि
स्कूल खाली सिर पर परीक्षाएं... बेहतरीन खबर है. रेस्ट हाउस में पकड़े ... ठीक खबर लिखी गई है. कई दुकानों में प्रशासन का छापा उपयुक्त खबर है. पेज आकर्षक बना है.

देशबन्धु
ट्रक से भिड़ी मोटरसाइकिल... शीर्षक बाहर है. खबर में बाक्स लगाना उचित नह ीं है. जहां मन हुआ सड़क... सामयिक अच्छी खबर है. आंचलिक पृष्ठ में उपयुक्त खबरे हैं.

जागरण
सिटी मजिस्ट्रेट को फिर हीरो बनने का खुलासा करती सिटी में आधा दर्जन दुकानों में छापामारी... खबर दी गई है. लालता चौक का प्रयुक्त फोटो साइज में बड़ा है. बंद कमरे में लड़कियों के साथ खबर ठीक दी गई है. लेकिन बड़े-बड़े फोटो उपयोग कर खबर को ज्यादा स्पेश में फैलाया गया है. सतना शहर का पृष्ठ
विट्स कालेज के क्रिकेट टूर्नामेंट की खबर में ग्रुप फोटो लगाकर बड़ा किया गया है. ट्रक में घुसी बाइक... शीर्षक रुचिकर नहीं है. अपील समिति की बैठक आज खबर के लिहाज से शीर्षक बन पड़ी है.

विन्ध्य भारत
दुष्कर्मः विधायक ने कराया समझौता राज एक्सप्रेस के बाद इसी अखबार में यह तथ्य दिखे हैं. बाकी अखबारों ने छुपा दिया है. भाजशपा ने बदला जिलाध्यक्ष दुबारा छापी गई खबर है. ट्रक के नीचे बाइक समेत जा घुसा युवक ... शीर्षक और खबर तथ्यों को उजागर करती हूई है. जिला प्रशासन का छापा सिर्फ फोटो कैप्शन ही दिया है.

नवस्वदेश
जिला स्वास्थ्य मेला आयोजन की फोटो सहित उम्दा प्रकाशित की गई है. प्लास्टिक एवं किराना दुकानों में छापा खबर ज्यादा खुलासा नहीं कर पा रही है. शिक्षा मंडल सेकेट्री ने ली... वीडियो कान्फेन्सिंग की अच्छी विकासात्मक खबर है. ट्रक मोटर साइकिल दुर्घटना की खबर औचित्य कारण दर्शाते हुए लगी है.
पृष्ठ 2 ज्यादा फोटो के उपयोग से अरुचिकर हुआ है. पहाड़ी शिविर का समाचार अच्छा लगा है. मास्टर प्लान में गेस्ट हाउस... खबर में घटनाक्रम अच्छी तरह से लिखा गया है. स्वदेश को छोड़कर सभी अखबारों में सिटी मजिस्ट्रेट के छापे की असलियत खोलती खबर दी गई है.

No comments:

Post a Comment