यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Tuesday, March 3, 2009

3 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
12वीं की परीक्षा शुरू में प्रयुक्त फोटो अत्यंत बड़ी साइज का है. खबर लीड के हिसाब से नहीं थी. होटल में भरहुत की कार्यशाला गरीब तक पहुंचाएं... आधी अधूरी ही सही खबर तो दी गई है. जनपद कार्यालय में शराबी... केवल भास्कर में अच्छी खबर दी गई है. वाटरशेड की गाइड लाइन... संक्षिप्त ठीक खबर है.
आकार लेने लगा मंदाकिनी का सफाई अभियान बेहतरीन फोटो के साथ दी गई खबर है. इन्ट्रो बोर्ड जैसा दिख रहा है. नेताओं से गाड़ियां वापस ... आचार संहिता से जुड़ी अच्छी खबरें दी गई हैं.

नवभारत
अपना शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक आध्यात्मिक आयोजन के स्थान पर रामपुर बाघेलान की खबर विकास के लिये... लीड दी गई है. डम्ब शिराड में .... क्लिस्ट शब्दों के बजाय प्रचलित शब्द मूक अभिनय का प्रयोग शीर्षक में उपयुक्त रहता. गुजरे जमाने का चलन... पुराने चलन के आभूषणों पर अच्छी खबर है. कार्य संतोषजनक नहीं तो बाहर का .... अच्छी खबर है. गर्माने लगा सेमेस्टर का मुद्दा... बढ़िया खबर है. संचालक उच्च शिक्षा से बात कर पुष्टिकारक खबर दी है. जिप की टक्कर शीर्षक अशुद्ध है. जीप होना चाहिए. एसपी समेत ९३ पुलिसकर्मियों... ठीक खबर है. बड़ी हो गई है. किसी चैनल में भी यह खबर दिखाई गई है.

राज एक्सप्रेस
पुस्तक घोटाला... राज पड़ताल की एक्सक्लूसिव खबर बनी है. कुपोषित पुनर्वास केन्द्र शीर्षक सही नहीं है. कार्यालय का साइन बोर्ड सा लगता है. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से मिलेंगे... दुबारा खबर छपी है. कल भी प्रकाशित थी. मीसा बंदियों मानदेय पर लटकी... अच्छी खबर है. हायर सेकेण्डरी की परीक्षा छोटी खबर दी गई है.

नवस्वदेश
जल संग्रहण रक्षा करने में जुट गई जिला पंचायत... खबर अच्छी लेकिन शीर्षक त्रुटिपूर्ण है. जल संग्रहण किया जाता है इसकी रक्षा नहीं. तेंदूपत्ता साख कर्तन हेतु लक्ष्यवार ... शीर्षक के ठीक नीचे फोटो लगाने से गेटअप नहीं बना है. राजेन्द्र सिंह नहीं तो वीणा सिंह ... राजनैतिक अच्छी खबर है. गांव का विकास तभी होगा... में प्रयुक्त फोटो में सफेद गोले के स्पाट भद्दे लग रहे हैं. शंकरलाल सतना लोकसभा के प्रभारी छोटी खबर को नामों को जोड़कर चार कालम में अनावश्यक फैलाया गया है.

दैनिक जागरण
हादसों का सोमवार ... दुर्घटनाओं की सभी खबर जोड़कर एक स्थान पर ठीक दी गई है. सफाई कर्मी की हुई मौत की जांच शुरू... शीर्षक में सफाई कर्मी की मौत की जांच शुरू भी लिखा जा सकता था. शंकरलाल तिवारी प्रभारी नियुक्त ... छोटे स्वरूप की ठीक खबर है. जागरण सिटी में कुश्ती की तारीख ... रोचक खबर दी है. दो नकलची पकड़े गए बड़ी फोटोग्राफ लगाकर स्पेस भरा गया है. नगर निगम की बैठक में प्रयुक्त फोटो भी खबर के लिहाज से बड़ा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तीन संभागों की बैठक का मात्र फोटो दिया गया है. खबर नदारद है. रिपोर्टर को मेहनत करनी चाहिये थी. जिला पंचायत वाटर शेड की बैठक के तीन-तीन फोटो लगाकर उपकृत किया गया है.

देशबन्धु
सतना नगर कम फोटो के उपयोग से संतुलित है. आधे पेज में सीधी की खबरे दी गई हैं. गलत है. नगर दर्णण में चित्रकूट की खबर लीड दी गई है. मातृभूमि की रक्षा ... दो फोटो सहित ठीक खबर है. सतना की खबरें लीड और ऊपर पृष्ठ पर दी जानी चाहिये थी. आंचलिक में चित्रकूट सहित अन्य क्षेत्रों की खबरें ठीक दी गई है.

हरिभूमि
छात्रावासों से संचालित हो रही राजनीति... लोगों के बयान लेकर अच्छी खबर बनाई है. बज गई रणभेरी ... सामयिक राजनैतिक स्वरूप की अच्छी खबर लिखी है. पकड़े गए नकलची खबर से बड़ा शीर्षक लगाया गया है. मातृभूमि की रक्षा और आतंकवाद... दो फोटो सहित ठीक विज्ञप्ति लगी है. फोकस में सतना की खबरों के साथ कटनी की खबर भी कालम भरने लगाई गई है.

No comments:

Post a Comment