यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Friday, March 6, 2009

5 मार्च के अंक में समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार

दैनिक भास्कर
औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की शपथ ... खबर जैसा नहीं विज्ञापन परिशिष्ट जैसा लग रहा है. चेन खींचते ही पकड़ा स्नेचर... शीर्षक पूर्ण नहीं है. श्री और श्रीमती गंगेले की फोटो जिस तरह लगाई है आवश्यक नहीं थी. फोटो से खबर का ताल्लुक जम नहीं रहा है. जल संकट से रुके आपरेशन ठीक खबर है लेकिन शीर्षक से अतिशंयोक्ति झलकती है. परिषद के सम्मेलन में टकराव जैसे हालात तो नहीं दिख रहे. बन्दरों ने परीक्षा में मचाया उत्पात खबर ठीक है लेकिन उतनी महत्वपूर्ण नहीं थी जितनी जगह दी गई है. फोटो अच्छे लगाए गये हैं.

नवभारत
मंदाकिनी में नहीं छोड़ा जाए सीवर का पानी.. प्रेस नोट ठीक तरह प्रकाशित है. विकलांग ने दिखाई जीविटता लिखा गया है जबकि जीवटता सही शब्द है. विकलांग छात्र का पूरा नाम नहीं है. श्री सोनी लिखा गया है. तालाब गहरीकरण में लगी जेसीबी... खबर में नगर दण्डाधिकारी को ग्राम पंचायत क्षेत्र में छापा मारने की खबर दी गई है. जबकि नगर दण्डाधिकारी का कार्यक्षेत्र नगर तक सीमित है. रिपोर्टर ने जानने की कोशिश नहीं की. मार्केटिंग के मायाजाल में उलझे शिक्षक... और आजाक में अश्लील वेबसाइट देखते .... अच्छी खोज खबर है. कम्प्यूटर का चित्र मौके पर लिया है. सरल क्रमांक के लिये नहीं भटकेंगे
कर्मचारी.... राज एक्सप्रेस की खबर पर निर्वाचन का बचाव ज्यादा लगता है. भोपाल के निर्देश पर संविदा शाला... में कार्यवाही रोक देने की खबर दी है कि जिला पंचायत द्वारा यथा स्थिति स्थगित कर दिया है. लेकिन आवेदन लेने की कार्यवाही अभी तक जारी है. खदान में कोहराम ... अच्छी खबर लिखी है.
पदोन्नत कर्मचारी में सुरक्षा समिति की फोटो लगाई गई है.

राज एक्सप्रेस
कुंवर-दादा की मित्रता... सियासत की अच्छी खबर है. आस्था का केन्द्र करिश्माई मजार... अच्छी खोज खबर है. छात्राओं पर वानरों का हमला खबर में बन्दरों ने रसोई को नहीं छोड़ा.. फोटो कैप्शन के हिसाब से उपयुक्त फोटो नहीं है जबकि भास्कर में उपयुक्त है. घायल छात्रा का इ नसेट ठीक नहीं है. इन्टरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस पर एक्सक्लूसिव खबर है. जीएस १५० मोटर बाईक लांच... विज्ञापन जैसा है. आईसीयू में स्वास्थ्य विभाग फोटो फीचर युक्त खबर है. खबर में कई कमियां है मसलन गर्मियां आते ही स्वास्थ्य विभाग योजना नहीं बनाता, प्रशिक्षण केन्द्र का उपयोग केवल स्वास्थ्य विभाग ही करता है. खबर में लिखा है कि अन्य विभाग के प्रशिक्षण होते हैं और क्राकरी उपलब्ध नहीं कराई जाती. सीएमओ का वर्सन ठीक नहीं लगा है.

नवस्वदेश
पृष्ठ २ सतना सीमेन्ट, यूसीएल, प्रिज्म सीमेन्ट के सुरक्षा दिवस और सुजुकी जीएस १५० आर की खबरों में आधे से ज्यादा पेज भरा गया है. विज्ञापन परिशिष्ट की तरह दिख रहा है. लोक शिक्षण संचालनालय ने किया आचार संहिता का उल्लंघन .... अच्छी खबर है. वीणा सिंह का नाम आने से कांग्रेसी निराश...
सामयिक है. आग से झुलसे दम्पति में पत्नी की मौत... कालम फैलाए गये है. सेटिंग ठीक नहीं है.

विन्ध्य भारत
भाजपा झुझो प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक झुग्गी झोपड़ी का संक्षिप्त रूप झुझो दिया गया है. आदर्श ग्रामों में पेयजल संकट कलेक्टर का वर्सन कोई ब्लाक हिन्दुस्तान में निर्मल नहीं अच्छी स्वीकारोक्ति है. आचार संहिता को ठेगा दिखा बांटी गई साइकिल... एक्सक्लूसिव है. बदहाली की गिरफ्त में शहर रक्षक...
पुलिस आवास की वस्तु स्थिति बयान करती अच्छी खबर है.

दैनिक जागरण
जागरण सिटी में ये प्रभारी की वो प्रभारी ... प्रभारियों की खींचतान पर ठीक खबर लिखी है. बिना एनओसी के बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ... एक्सक्लूसिव है. फोटो लगाने से रुचिकर हुई है. एमएलबी स्कूल में बन्दरों का धमाल सही स्पेस में दी है.फोटो जरूर अत्यंत बड़ा लगा है. पेज २ में नागौद एसडीएम को ज्ञापन देते रिक्शा चालक ... फोटो कैप्शन गलत है. एसडीएम की फोटो नहीं है. दीवारें रंगना शूरू एक्सक्लूसिव फोटो है. जीएस १५० आर बाइक ... व्यापार पृष्ट की खबर है.

हरिभूमि
आचार संहिता का उल्लंघन फोटो सबूत सहित उम्दा खबर प्रकाशित है. अन्य दूसरे अखबारों में नहीं है. दौरे पर ही मंथन... कलेक्टर का इन्टरव्यू सामयिक नहीं है. पाकिस्तान में क्रिकेट शर्मसार हेडिंग गलत है. क्रिकेट शर्मशार नहीं हुआ है. अन्ततः चल बसा पप्पू... मार्मिक खबर है. फोकस में कटनी नरसिंहपुर की जगह सतना से ही अन्त में प्रकाशित है. सुधार किया है. सतना आस-पास में आंचलिक खबरें भी दी गई

No comments:

Post a Comment