यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा मेल है newspostmartem@gmail.com

आपके पास कोई खबर है तो मेल करें newspostmartem@gmail.com आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Tuesday, April 21, 2009

मीडिया दफ्तर में तोड़फोड़ : प्रेस क्लब मौन

पत्रकार जगत में सभी मीडिया बन्धुओं का हितैषी एकता के सूत्र में बांधने और पत्रकारिता के उज्जवल भविष्य के लिये प्रतिबद्ध प्रेस क्लब सतना राज एक्सप्रेस के दफ्तर पर एक प्रत्याशी के पुत्र और समर्थकों के तथाकथित उपद्रव और तोड़फोड़ के मामले में खामोश क्यों है? यह सवाल मीडिया गलियारों में प्रासंगिक बना हुआ है. और तो और राज एक्सप्रेस के दफ्तर में हुए हमले की खबर खुद राज एक्सप्रेस में नहीं छपती. हालांकि उनके द्वारा पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई गई है किन्तु यह खबर सतना में आ रहे एक मात्र अखबार हरिभूमि में ही लगी है शेष में नहीं. यह सवाल भी प्रेसक्लब के औचित्य पर प्रश्न चिन्ह लगाता है. इम मामले में न तो प्रेस क्लब में कोई चर्चा हुई न ही क्लब की ओर से कोई विज्ञप्ति भेजी गई. उपद्रव के कारण चाहे जो रहे हों लेकिन मीडिया राजनैतिक टिप्पणियां, समीक्षाएं अपने विचार से छापने के लिये स्वतंत्र है. निजी स्वार्थ और आपसी संबंधों के खराब होने के डर से मीडिया जगत में रहस्यमय चुप्पी आम पाठकों के मन में सवाल पैदा करते हैं.
हालांकि प्रत्याशी की ओर से अपने बचाव में घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षकों को दो पत्रकारों द्वारा मर्यादाहीन समाचार लगाने और पैसा लेने के लिये ब्लैक मेलिंग करने के आरोप की शिकायत दर्ज कराई है.

5 comments:

  1. sahi hai chaukanna aur uske press meet sathi prabhavit nahi hain. is bar press club ki koi prtikriya nahi aai

    ReplyDelete
  2. झांतु है प्रेस क्लब. चार लोग मिलकर ठेकेदरी कर रहे हैं दलाली का अड्डा है उस्ससे कोई उम्मीद नहीं रखने चाहिय वर्ना और गंद पर पड़ेगी

    ReplyDelete
  3. प्रेस क्लब मात्र चार लोगो का जमावडा है जो अपनी दुकानदारी चलाते है और अपना प्रभाव जमाते है दुनिया जय भाड़ में उन्हें क्या पड़ी उन्होंने तो अपनी कीमत ले ली है पहले ही

    ReplyDelete
  4. प्रेस वाले भी प्रत्यासियो को चील कौवे की तरह नोच रहे है क्या करे सुखलाल भी उसने सभी दैनिक साप्ताहिक चॅनल को उनकी हैसिअत के मुताबिक पैसा सबको दिया लेकिन राज एक्सप .का पेट नहीं भरा वे ढाई लाख रूपया मागने लगे जैसे चुनाव पत्रकार ही जिताते हो

    ReplyDelete
  5. मायावती के सतना दौरे के एक दिन पहले यहाँ के पत्रकारों के फोन ने नाक में दम कर दिया सुखलाल के वो उस दिन केवल पत्रकारों के ही फोन अत्तेंड करता रहा और झल्लाहट में अपने साथी से कहा सबसे बड़े डकैत तो ये है मेरी तो गति ये है की भई गति साप छछूंदर केरी उगलत लिलत पीर घनेरी जैसा हाल मेरा कर दिया है प्रेस वालो ने !

    ReplyDelete